Mahila Rojgar Yojana 2nd Installment Date - मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की दूसरी किस्त का पैसा कब मिलेगा

by: Lalchand » Published: 2025-09-28

Mahila Rojgar Yojana 2nd Installment Date | Paymant List | Paymant Status Check - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी बिहार से है और आपने बिहार सरकार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए आवेदन कर दिया है लेकिन आपको अभी तक मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जारी पहली क़िस्त के 10000 हजार रूपये नही मिलें है तो चिंता करने की आवश्यकता नही है.

Mahila Rojgar Yojana 2nd Installment

अब 3 अक्टूबर 2025 को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की दूसरी किस्त का पैसा लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में जमा किया जाएगा, लेकिन आपको बता दूँ, इस क़िस्त का पैसा उन्ही महिलाओं को मिलेगा, जो पहली क़िस्त से वंचित रह गई थी. एक तरह से माने तो यह भी पहली ही क़िस्त है सिर्फ जिसमे योजना के पहले चरण में जिन महिलाओ को पैसा नही मिला है उन्हें अब 3 अक्टूबर 2025 को पैसा भेजा जाएगा.

Mahila Rojgar Yojana 2nd Installment Date - मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की दूसरी किस्त का पैसा कब मिलेगा 

26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त जारी की थी जिसके पहले चरण में 75 लाख महिलाओं के खाते में डीबीटी के जरिए 10-10 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की गई और कुल मिलाकर 7500 करोड़ रुपये की रकम सीधे लाभार्थियों तक पहुंची. लेकिन अभी भी बहुत सारी महिलाएं पहली क़िस्त से वंचित रह गई थी. उन महिलाओं के लिए बिहार सरकार ने Mahila Rojgar Yojana 2nd Installment Date के रूप में 3 अक्टूबर 2025 को चुना है. 3 अक्टूबर को अगली किस्त जारी होगी, जिसमें बाकी पात्र महिलाओं के खाते में भी यह राशि भेजी जाएगी. 

Mahila Rojgar Yojana 2nd Installment Kab Aayega?

बिहार सरकार ने घोषणा की है कि 3 अक्टूबर 2025 को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की दूसरी किस्त का पैसा महिलाओं के बैंक खाते में जमा किया जाएगा. अगर आपने भी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए आवेदन कर दिया है लेकिन अभी तक आपको योजना की पहली किस्त के 10,000  रुपये प्राप्त नहीं हुए हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नही है आपको 3 अक्टूबर की तारीख को Mahila Rojgar Yojana 2nd Installment का पैसा मिल जाएगा.

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 200000 कैसे मिलेगा?

अगर आपको मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली क़िस्त में 10000 रूपये मिल चुके है तो ऐसे में आपको योजना के मुताबिक अपना व्यवसाय शुरू करना होगा, इसके बाद सरकार द्वारा टीम बनाकर के आपके व्यवसाय का निरक्षण किया जाएगा, इसमें अगर आपका व्यवसाय अच्छे से चल रहा है तो आपको व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए अलग से 200000 रूपये दिए जायेगें, लेकिन अगर आपका व्यवसाय चलने वाला नही है तो ऐसे में आपको 200000 रूपये नही मिलेगा.

Mahila Rojgar Yojana 2nd Payment List - मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की दूसरी किस्त का पैसा कैसे चेक करें 

  • SMS चेक करें – अगर आपका बैंक अकाउंट आधार और मोबाइल नंबर से लिंक है, तो पैसा आने का मैसेज अपने आप आपके मोबाइल पर आ जाएगा.
  • UPI Apps से चेक करें – PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे ऐप से बैलेंस चेक करके पता कर सकती है की पैसा मिला या नही.
  • ATM मशीन से चेक करें – नजदीकी एटीएम जाकर भी आप अपने खाते का बैलेंस और लेनदेन देख सकती हैं.
  • नेट बैंकिंग – अगर आप नेट बैंकिंग यूज़ करती हैं, तो लॉगिन करके अपना बैलेंस चेक करें.

Mahila Rojgar Yojana 2nd Installment Payment List - Important Links

NameLink
Mahila Rojgar Yojana 1st Installment Payment ListCheck Hare
Mahila Rojgar Yojana 2nd Installment Payment ListCheck Hare
Mahila Rojgar Yojana Official Websitehttps://mmry.brlps.in/

Mahila Rojgar Yojana 2nd Installment Date, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की दूसरी किस्त का पैसा कब मिलेगा, Mahila Rojgar Yojana 2nd Installment Payment List, Mahila Rojgar Yojana 2nd Installment Status, Mahila Rojgar Yojana 2nd Installment Check Online, Mahila Rojgar Yojana 2nd Installment List, Mahila Rojgar Yojana 2nd Payment List, Mahila Rojgar Yojana 2nd Installment Kab Aayega, 10000 की दूसरी इंस्टॉलमेंट, Mahila Rojgar Yojana 2nd Installment Release Date