MAHABOCW Portal : Online Registration | Renewal | बांधकाम कामगार योजना 2025 @www.mahabocw.in

by: Lalchand » Published: 2025-07-18

MAHABOCW Portal Online Registration 2025 - नमस्कार दोस्तों, महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के गरीब और असंगठित क्षेत्र की श्रेणी में आने वाले मजदूरो के लिए नई योजना शुरू की गई है इस योजना का नाम - बांधकाम कामगार योजना 2025 रखा गया है. इस योजना के तहत श्रमिकों को MAHABOCW Portal पर अपना Online Registration करना होता है इसके बाद आपको एक यूनिक आईडी मिलती है.

MAHABOCW

जिसे श्रमिक कार्ड / लेबर कार्ड / मजदुर कार्ड के नाम से जाना जाता है. इस कार्ड को बोर्ड में पंजीकृत मजदूरो को एक निश्चित  वैधता के लिए मिलता है इसके बाद फिर से उन्हें अपना MAHABOCW in पर जाकर के Online Renewal करना होता है. इस आर्टिकल में हम आपको बांधकाम कामगार योजना ऑनलाइन फॉर्म, www mahabocw in Renewal Online, Status Check, Online Registration, Login, Scheme List आदि के बारे में जानकारी को बताया गया है.

MAHABOCW Portal 2025

महाराष्ट्र इमारत व बांधकाम कामगार कल्याण मंडल द्वारा 18 अप्रैल को mahabocw.in पोर्टल लांच किया था. अब श्रमिकों को इस पोर्टल के माध्यम से महाराष्ट्र बांधकाम विभाग के सभी लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा को चालू कर दिया गया है. राज्य के सभी श्रमिक नागरिको को 2000 से 5000 रूपए तक की आर्थिक सहायता महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना के माध्यम से प्रदान की जाएगी.

अगर आप भी बांधकाम कामगार योजना 2025 का लाभ उठाना चाहते है तो आपको सबसे पहले MAHABOCW Portal पर ऑनलाइन फॉर्म भरके खुद का पंजीकरण करना होगा, इसके बाद आप इसी पोर्टल के माध्यम से बांधकाम कामगार योजना 2025 का ऑनलाइन फॉर्म भर सकेगें. हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बताई गई बांधकाम कामगार योजना 2025 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें की प्रकिर्या को फॉलो करके लाभ उठा सकते है.

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Apply Online 2025: वयोश्री योजना फॉर्म PDF, कागदपत्रे, Last Date @cmvayoshree

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Apply Online 2025: वयोश्री योजना फॉर्म PDF, कागदपत्रे, Last Date @cmvayoshree

Bandhkam Kamgar Yojana Online Form 2025 - Key Details

योजना का नामBandhkam Kamgar Yojana 2025
इनके द्वारा शुरूमहाराष्ट्र सरकार द्वारा
उदेश्यश्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थीमहाराष्ट्र के निर्माण श्रमिक
लाभश्रमिकों को 2000 से 5000 रूपए तक की आर्थिक सहायता
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mahabocw.in/

www.mahabocw.in Online Registration का उदेश्य 

महाराष्ट्र सरकार द्वारा MAHABOCW Portal को लांच करने का उदेश्य राज्य के असंगठित क्षेत्र की श्रेणी में आने वाले मजदूरो का श्रम विभाग में पंजीकरण करवाके, उन्हें श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ प्रदान करना है. पोर्टल पर पंजीकृत सभी जरूरतमंद श्रमिक नागरिको को महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इसके आलावा भी श्रम विभाग, महाराष्ट्र द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता है. 

लेकिन श्रमिकों को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए MAHABOCW Portal पर Online Registration कराना होगा, इसके बाद जो श्रमिक इस पोर्टल पर पंजीकृत होगें, उन्हें मिली श्रमिक कार्ड आदि से श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. लेकिन पंजीकृत श्रमिको को mahabocw.in पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित की गई उनकी अलग से पात्रता को पूरा करना होगा.

Maharashtra Berojgari Bhatta Yojana 2025 Apply Online, Documents, Eligibility - बेरोजगारी भत्ता योजना महाराष्ट्र Last Date

Maharashtra Berojgari Bhatta Yojana 2025 Apply Online, Documents, Eligibility - बेरोजगारी भत्ता योजना महाराष्ट्र Last Date

MAHABOCW Portal Lateast Update - आवेदन के दस्तावेज सत्यापन की बारे में

बोर्ड के आदेशानुसार, 5 फरवरी, 2025 से तालुका सुविधा केंद्र पर डाटा एंट्री का कार्य बंद किया जा रहा है. निर्माण श्रमिक अपने पंजीकरण, नवीनीकरण और लाभ आवेदन पत्र अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन भर सकेंगे. आवेदन पत्र भरने के बाद, श्रमिकों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए अपनी सुविधाजनक तिथि चुननी होगी. इन तारीखों को चुनने की सुविधा 6 फरवरी, 2025 से प्रदान की गई है. चयनित तिथि पर उन्हें मूल दस्तावेजों के साथ चयनित सुविधा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. निर्धारित तिथि और स्थान पर उपस्थित नहीं होने पर आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा.

लाभ दस्तावेजों के सत्यापन के लिए स्थान और तारीख का चयन करने के बारे में सूचना 

जिन लोगों ने IWBMS प्रणाली में दस्तावेजों के सत्यापन के लिए पहले ही तिथि बुक कर ली है, वह तिथि रद्द कर दी गई है. अब वे श्रमिक भरे हुए लाभ आवेदन के दस्तावेजों के सत्यापन के लिए दिए गए लिंक से नई तिथि चुन सकते हैं.

रद्द तिथि के स्थान पर New Date चुनने के लिए, "दावा नियुक्ति डेट बदलें" बटन पर क्लिक करें. सिस्टम आपसे आपका पंजीकरण नंबर मांगेगा. पंजीकरण संख्या दर्ज करने के बाद, आपके पंजीकृत मोबाइल पर एक OTP आएगा. OTP सत्यापित करने के बाद, आपको उस लाभ आवेदन की पावती संख्या दर्ज करनी होगी जिसकी तिथि आप बदलना चाहते हैं. इसके बाद, आप दस्तावेज़ सत्यापन के लिए स्थान और तिथि चुन सकते हैं. इसके बाद, आप सिस्टम में आवेदन जमा कर सकते हैं.

Maharashtra Labour Card List 2025 - महाराष्ट्र लेबर कार्ड लिस्ट 2025 में अपना नाम कैसे देखें

Maharashtra Labour Card List 2025 - महाराष्ट्र लेबर कार्ड लिस्ट 2025 में अपना नाम कैसे देखें

MAHABOCW Portal Registration 2025 के लाभ 

  • महाराष्ट्र सरकार के MAHABOCW Portal पर पंजीकृत श्रमिकों को एक यूनिक आईडी दी जाएगी, जिससे वो श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सकते है. 
  • पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को बांधकाम कामगार योजना के तहत हर महीने 2000 से 3000 रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
  • MAHABOCW Portal के माध्यम से सभी श्रमिक ऑनलाइन अपने घर बैठे पंजीकरण कर सकते है. 
  • श्रम विभाग, महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की लाभकारी ओर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
  • पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को मिलने वाली आर्थिक सहयता राशी का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में DBT के माध्यम से किया जाएगा.
  • mahabocw.in पोर्टल पर राज्य के असंगठित क्षेत्र की श्रेणी में आने वाले सभी मजदुर पंजीकरण कर सकते है.
  • mahabocw.in पोर्टल पंजीकरण करने वाले मजदूर को 2 साल और 5 साल की वैधता के साथ में श्रमिक कार्ड दिया जाएगा, जो उनके पहचान पत्र के रूप में काम करेगा.
  • जिन श्रमिकों का लेबर कार्ड वैधता सीमा को पार कर गया है वो अब www.mahabocw.in पर online renewal कर सकते है.
  • इस पोर्टल के राज्य में आरंभ होने से राज्य के किसी भी नागरिक को किसी भी सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते है.
  • इस योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली आर्थिक सहायता राशि का लाभ प्राप्त करके राज्य के सभी निर्माण श्रमिकों के जीवन स्तर में बेहतरी होगी.

MAHABOCW Online Registration 2025 के लिए पात्रता 

  • आवेदक महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बिच में होनी चाहिए.
  • सभी श्रमिको को कम से कम 90 दिनों के लिए काम करने का प्रमाण पत्र देना होगा.
  • आवेदक श्रमिक का बैंक खाता होना चाहियी, जो उसके आधार से लिंक हो.

MAHABOCW Portal Online Registration 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक व परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड 
  • आवेदक की बैंक खाता की पासबुक 
  • चालू मोबाइल नंबर 
  • आवेदक पहचान पत्र
  • 90 दिन का वर्किंग सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड 

आप उपर दिए गए दस्तावेज के माध्यम से MAHABOCW Portal पर Online Registration कर सकते है. लेकिन अभी कुछ नए दस्तावेज की मांग भी की जा सकती है.

महाराष्ट्र नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2025 - Maharashtra NREGA Job Card List 2025 District Wise PDF Check

महाराष्ट्र नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2025 - Maharashtra NREGA Job Card List 2025 District Wise PDF Check

MAHABOCW Portal पर Online Registration करने की प्रक्रिया

महाराष्ट्र राज्य के ऐसे नागरिक जो Bandhkam Kamgar Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है, उन सभी नागरिको के द्वारा सबसे पहले mahabocw.in पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके MAHABOCW Portal पर Online Registration कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको MAHABOCW Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के सामने आएगा.
MAHABOCW Portal

  • वेबसाइट के होम पेज पर निचे "Workers" के सेक्शन में "Workers Registration" का लिंक दिखाई देगा.
  • इस लिंक पर क्लिक करना है, अब आपके सामने नया पेज खुलकर के आएगा.
MAHABOCW Portal

  • इस पेज पर आपको पूछी गई पात्रता संबंधी जानकारी को दर्ज कर देना है, इसके बाद आपको Check Your Eligibility के लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने नये पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
MAHABOCW Portal

  • अब आपके सामने एक फॉर्म में अपना आधार नंबर और वर्तमान में चालू मोबाइल नंबर दर्ज करना है.
  • इसके बाद Proceed to Form के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर MAHABOCW Portal Online Registration Form खुलकर के आएगा. 
  • आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा. 
  • इसके बाद जरुरी दस्तावेज को अपलोड करे और अंशदान का भुगतान करें.
  • अब आपको Submit पर क्लिक करके फॉर्म को ऑनलाइन जमा कर देना है. 
  • इस तरह से आप MAHABOCW Portal पर Online Registration करने की प्रक्रीया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.

MAHABOCW Portal Login कैसे करें 

  • सबसे पहले आपको MAHABOCW Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Login के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
MAHABOCW Portal Login

  • अब आपको लॉग इन फॉर्म में Email ID और पासवर्ड को दर्ज करना है.
  • अब निचे दिए गए Login बटन पर क्लिक करें. 
  • इस प्रकार से MAHABOCW Portal पर Login करने की सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.

www.mahabocw.in Renewal Online कैसे करें 

  • सबसे पहले आपको MAHABOCW Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Construction Worker Online Renewal के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर के आएगा, जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.
www.mahabocw.in Renewal Online

  • नए पेज में आपको Selact Action के सेक्शन में New Renewal का चयन करें।
  • इसके बाद निचे Registration Number दर्ज करना है और Proceed to Form के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर MAHABOCW Portal Online Renewal Form खुलकर के आएगा. 
  • आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरके अंशदान का भुगतान करें.
  • अब आपको Submit पर क्लिक करके फॉर्म को ऑनलाइन जमा कर देना है.

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में हमने MAHABOCW Portal : Online Registration | Renewal | बांधकाम कामगार योजना 2025 @www.mahabocw.in से जुडी जानकरी को बताया गया है जिससे आप आसानी से MAHABOCW Portal पर Online Registration कर सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई बांधकाम कामगार योजना 2025 से जुडी जानकरी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

E Shram Card List 2025 - ई श्रम कार्ड लिस्ट 2025 में अपना नाम कैसे देखें

E Shram Card List 2025 - ई श्रम कार्ड लिस्ट 2025 में अपना नाम कैसे देखें

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें @pmayg.nic.in PM Awas List 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें @pmayg.nic.in PM Awas List 2025

www.mahabocw.in renewal status, www.mahabocw.in renewal online, Mahabocw scholarship Status check, Mahabocw profile Login, Mahabocw payment status, Www MAHABOCW in Renewal online Login, Mahabocw Mobile Number change online, Mahabocw payment receipt, बांधकाम कामगार योजना ऑनलाइन फॉर्म, बांधकाम कामगार योजना फॉर्म, महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना, बांधकाम कामगार नोंदणी फॉर्म pdf