Lado Lakshmi Yojana List Download 2025: Check Village Wise District Wise List PDF

by: Lalchand » Published: 2025-09-26

Lado Lakshmi Yojana List Download 2025 : हरियाणा सरकार ने दीनदयाल Lado Lakshmi Yojana के लिए 25 सितम्बर से एप्प लांच करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए है साथ ही जिन महिलाओं ने Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana के लिए आवेदन किया है और जिनका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है, उन महिलाओं की Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana Beneficiary List 2025 को ऑनलाइन App पर जारी कर दिया गया है.

Lado Lakshmi Yojana List Download

महिलाएं अब Lado Lakshmi Yojana APP पर जाकर के अपने जिले और ग्राम पंचायत वार दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की लिस्ट देख सकती है जिन महिलाओं का नाम Lado Lakshmi Yojana List PDF में शामिल किया गया है, उन सभी लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में 1 नवंबर को Lado Lakshmi Yojana 1st installment के 2100 रूपये सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए जायेगें. 

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana List 2025

हरियाणा सरकार द्वारा दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं की लाभार्थी सूची को ऑनलाइन ऑफिसियल App पर जारी कर दी गई है, जिन महिलाओं ने लाडो लक्ष्मी योजना के तहत आवेदन किया है वो अब दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना App पर जाकर के अपने जिले, तहसील, क्षेत्र, ग्राम पंचायत व वार्ड का चयन करके Lado Lakshmi Yojana List 2025 में अपना नाम चेक कर सकती है.

यानि महिलाओं को Lado Lakshmi Yojana List PDF में अपना नाम देखने के लिए मामूली सी जानकारी जैसे जिले, तहसील, ग्राम पंचायत और क्षेत्र का प्रकार सिल्केट करना होगा, इसके बाद स्क्रीन पर दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की लिस्ट आ जाएगी, इसमें महिलाएं अपना नाम चेक कर सकेगी. साथ ही Download PDF पर क्लिक करके अपने गाँव की Lado Lakshmi Yojana List Download 2025 कर सकेगी.

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना App Download करके Login करें. 
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए "लाभार्थी महिलाओं की सूची देखें" के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब सबसे पहले अपने जिले, तहसील, क्षेत्र का प्रकार, ग्राम पंचायत / वार्ड का चयन करे.
  • अब "लाभार्थी सूची" के बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की लाभार्थी सूची आ जाएगी.
  • अब आप अपना नाम दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना लिस्ट में चेक करें और लिस्ट Download करें.

Lado Lakshmi Yojana List PDF Download कैसे करें 

हरियाणा सरकार ने Lado Lakshmi Yojana List Download करने के लिए ऑनलाइन इसके ऑफिसियल APP पर उपलब्ध करवा दी गई है आप निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक व Lado Lakshmi Yojana List Download कर सकती है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में डाउनलोड लाडो लक्ष्मी योजना एप्प पर लॉग इन करें.
Lado Lakshmi Yojana List Download

  • एप्प के होम पेज पर दिए गए " ग्राम पंचायत व वार्ड वार लाभार्थी सूची " के लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब आपको अपने जिले और तहसील का चयन कर लेना है.
  • इसके बाद क्षेत्र का प्रकार ओर क्षेत्र के हिसाब से ग्राम पंचायत या वार्ड का चयन करें.
  • इसके बाद निचे दिए गए "लाभार्थी सूची देखें " के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की लाभार्थी सूची PDF प्रारूप में खुलकर के आ जाएगी.
  • यहाँ पर नाम चेक करने के बाद Download पर क्लिक करके Lado Lakshmi Yojana List Download कर सकते है.

Lado Lakshmi Yojana Haryana Reject List 2025 कैसे देखें

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में डाउनलोड लाडो लक्ष्मी योजना एप्प पर लॉग इन करें.
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए "अस्वीकृत आवेदनों की सूची देखें" के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब सबसे पहले अपने जिले, तहसील, क्षेत्र का प्रकार, ग्राम पंचायत / वार्ड का चयन करे.
  • इसके बाद निचे दिए गए " सूची खोजें " के बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Lado Lakshmi Yojana Haryana Reject List आ जाएगी.
  • अगर आपका नाम दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना रिज्केट लिस्ट में शामिल है तो आपका आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया है.

Lado Lakshmi Yojana List Download 2025 - District Wise List PDF

District NameDistrict Name
Lado Lakshmi Yojana List AmbalaLado Lakshmi Yojana List Bhiwani
Lado Lakshmi Yojana List Charkhi DadriLado Lakshmi Yojana List Faridabad
Lado Lakshmi Yojana List FatehabadLado Lakshmi Yojana List Gurugram
Lado Lakshmi Yojana List HisarLado Lakshmi Yojana List Jhajjar
Lado Lakshmi Yojana List JindLado Lakshmi Yojana List Kaithal
Lado Lakshmi Yojana List KarnaLado Lakshmi Yojana List Kurukshetra
Lado Lakshmi Yojana List MahendragarhLado Lakshmi Yojana List Nuh
Lado Lakshmi Yojana List PalwalLado Lakshmi Yojana List Panchkula
Lado Lakshmi Yojana List PanipatLado Lakshmi Yojana List Rewari
Lado Lakshmi Yojana List RohtakLado Lakshmi Yojana List Sirsa
Lado Lakshmi Yojana List SonipatLado Lakshmi Yojana List Yamunanagar

Lado Lakshmi Yojana Haryana List Pdf, Lado Lakshmi Yojana official website, Deen dayal lado lakshmi yojana list, Deen dayal lado lakshmi yojana app download, Lado Lakshmi Yojana list, Deen dayal lado lakshmi yojana list pdf, Lado Lakshmi Yojana Haryana List pdf, Lado Lakshmi Yojana List Download 2025, दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना रिज्केट लिस्ट, Lado Lakshmi Yojana List Download Haryana, लाडो लक्ष्मी योजना लिस्ट, लाडो लक्ष्मी योजना लाभार्थी सूची, लाडो लक्ष्मी योजना सूची, लाडो लक्ष्मी योजना लिस्ट कैसे देखें, लाडो लक्ष्मी योजना में अपना नाम कैसे देखें,