किसान ई-मित्र पोर्टल 2025 : किसान ई-मित्र चैटबॉट कैसे यूज करें, तुरंत पाएं अपने सवालों के जवाब @kisanemitra.gov.in
Kisan e-Mitra Portal 2025: नमस्कार किसान भाईयों, अगर आप भी खेती बाड़ी या सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के बारे में कुछ पूछना चाहते है लेकिन आपको योजनाओं व अपनी समस्यों का उत्तर कहाँ मिलेगा के बारे में खोज रहें है तो आप सही वेबसाइट पर आये है, में आपको बताने वाला हूँ केंद्र सरकार द्वारा लांच किये गए किसान ई-मित्र पोर्टल 2025 के बारे में.

इस पोर्टल को सिर्फ किसानों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो विभिन्न कृषि योजनाओं के लिए आपका डिजिटल सहायक है. किसान ई-मित्र चैटबॉट से आप केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जान सकते है. यह पोर्टल पूरी तरह से निशुल्क है और ऑनलाइन उपलब्ध है आप kisanemitra.gov.in की वेबसाइट पर जाकर अपने सभी सवालों के जवाब पूछ सकते है.
किसान ई-मित्र पोर्टल 2025 क्या है ?
किसान ई-मित्र पोर्टल 2025 केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू किया गया एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिस पर किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में सवाल पूछ सकते है और यह तुरंत प्रभाव से आपके प्रशन का उत्तर देगा. सरकार ने इस पोर्टल को मुख्य रूप से सरकारी योजनाओं के लाभ लेने व उनके बारे में जानने हेतु कुछ भी पूछने की लिए इस पोर्टल को लांच किया है.
Kisan e-Mitra Chatbot पर किसान सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड या प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित अपने प्रश्न के जवाब मिनटों मे प्राप्त कर सकते है लेकिन आपको बता दूँ, किसान ई-मित्र पर आपको कोई भी सवाल का जवाब पूछने के लिए किसी भी तरह की जानकारी नही चाहिए, इसी लिए इस पोर्टल पर मांगे जाने तक अपना नाम/आधार नंबर/फोन नंबर या कोई अन्य व्यक्तिगत विवरण दर्ज न करें.
Kisan E-Mitra Chatbot 2025 - Key Details In Hindi
योजना का नाम | किसान ई-मित्र पोर्टल 2025 |
---|---|
इनके द्वारा शुरू | भारत सरकार द्वारा |
कब शुरू हुई | 26 जून 2025 |
उदेश्य | किसानों को खेती बाड़ी से जुड़े प्रशनो के जवाब देने हेतु डिजिटल प्लेटफोर्म उपलब्ध करवाना |
लाभार्थी | देश के सभी किसान |
चैटबॉट पर भाषा | 11 भाषाओँ में उपलब्ध |
स्टेटस | 24x7 उपलब्ध |
आवेदन प्रक्रिया | Online |
Official Website | https://kisanemitra.gov.in/Home/Index |
किसान ई मित्र चैटबॉट क्या है ?
भारत सरकार ने देश के सभी किसानों की मदद के लिए ऑनलाइन किसान ई-मित्र चैटबॉट लॉन्च किया है. यह चैटबॉट किसानों को कृषि मंडी रेट, मौसम की जानकारी और पीएम किसान सम्मान निधि जैसी अपडेट्स उनके मोबाइल पर ही उपलब्ध कराता है. आपको Kisan e-Mitra chatbot से प्रशन पूछने के लिए बॉक्स में अपना प्रशन टाइप करके सबमिट कर देना है. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर प्रश्नों का उत्तर आ जाएगा.
किसान ई-मित्र चैटबॉट देगा किसानों को उनके सवालों का जवाब
किसानों को चाहे कृषि मंडी का रेट जानना हो या मौसम का हाल लेना है या फिर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बिमा योजना या किसान क्रेडिट कार्ड योजना की कोई जानकारी लेनी है, उन सभी सवालों और जिज्ञाषाओं का जवाब मिल जाएगा.
Kisan e Mitra Chatbot Whatsapp Number
किसान-ई-मित्र चैटबॉट किसानों को कृषि मंडी रेट, मौसम की जानकारी और पीएम किसान सम्मान निधि जैसी अपडेट्स उनके मोबाइल पर ही उपलब्ध कराता है. किसान व्हाट्सएप के माध्यम से 99915 22222 पर सवाल पूछ सकते हैं.
किसान ई-मित्र चैटबॉट देगा 11 भाषाओँ में सवालों के जवाब
सरकार ने किसान ई-मित्र चैटबॉट (Kisan e-Mitra chatbot) पर 11 अलग अलग भाषाओ को उपलब्ध करवा दिया गया है जो हिंदी, बंगाली, मराठी, तमिल समेत 11 भारतीय भाषाओं में काम करता है. जिससे किसान अपनी भाषा के अनुसार किसान ई-मित्र चैटबॉट से सवालों के जवाब मिलेगा. आप पोर्टल पर 24x7 अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकेगें.
किसान ई-मित्र चैटबॉट ने दिया अब तक 10 लाख सवालों के जवाब
अबतक दस लाख से ज्यादा प्रश्नों का उत्तर दे चुका है. चैटबाट भाषा या वर्तनी की गलतियों को दरकिनार कर सवालों का भाव समझता है. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने AI के माध्यम से किसानों को डिजिटल मदद देने की दिशा में इसे सरकार की बड़ी पहल बताई है. किसान इसकी मदद से दिन-रात कभी भी अपनी समस्याओं पर विमर्श कर सकते हैं और सुझाव प्राप्त कर सकते हैं.
Kisan e Mitra Chatbot - किसान ई-मित्र चैटबॉट कैसे यूज करें
- सबसे पहले आपको किसान ई-मित्र पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. - यहाँ क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा.

- अब आपको निचे बॉक्स में "अपना प्रशन पूछे" लिखा हुआ दिखाई देगा, इसमें अपना प्रशन टाइप करना है.
- अगर आपको लिखना नही आ रहा है तो आप आगे माइक के आइकन पर क्लिक करके अपना सवाल बोल कर बता सकते है.
- अब आपको इंटर पर क्लिक करना है, अब आपके सामने आपके सवाल का जवाब आ जाएगा.
- आप यहाँ पर माइक के आइकन पर क्लिक करके अपना सवाल सुन भी सकते है.
- इस तरह से बहुत आसन है किसान ई-मित्र चैटबाट का उपयोग करना.
Kisan E-Mitra Chatbot पर उपलब्ध सेवाएं
- किसान ई-मित्र चैटबॉट पर किसान खेती, योजना, लाभ की जानकारी प्राप्त कर सकता है.
- वर्तमान में किसान ई-मित्र चैटबॉट 11 भाषाओं में उपलब्ध है.
- किसानों को किसान ई-मित्र चैटबॉट की सेवाए 24x7 उपलब्ध करवाई गई है.
- किसान ई-मित्र चैटबॉट पर किसानों को प्रश्नों का जवाब सरल, सुरक्षित और भरोसेमंद मिलेगा.
- किसान ई-मित्र चैटबॉट सरकार द्वारा किसान-हित में तकनीक का उपयोग के लिए बनाया गया है.
- अब किसानों को किसान ई-मित्र चैटबॉट से हर योजना की जानकारी और उसके बारे में सभी सवालों के जवाब मिलेगें.
दोस्तों आपको मेने इस आर्टिकल में भारत सरकार द्वारा लांच किये गए किसानों के लिए किसान ई-मित्र चैटबॉट के बारे में पूरी जानकारी बताई है जिससे आपको पता चल जाएगा की किसान ई-मित्र चैटबॉट क्या है और यह किसके लिए बनाया गया है. अगर आपको मेरे द्वारा इस आर्टिकल में दी गई किसान ई-मित्र चैटबॉट से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर श्येर करें.
Kisan e Mitra app Download, Kisan e mitra status, Kisan e mitra app, Kisan e Mitra chatbot, Kisan e mitra English, Kisan e mitra up, PM Kisan, Kisan e mitra chatbot whatsapp number, किसान ई-मित्र पोर्टल 2025, किसान ई-मित्र चैटबॉट कैसे यूज करें, @kisanemitra.gov.in, Kisan e mitra chatbot login, Kisan e mitra chatbot registration,