खादी कारीगर जनश्री बीमा योजना 2025 : आवेदन कैसे करें - दस्तावेज व पात्रता जानें - Khadi Karigar Janshree Bima Yojana

by: Lalchand » Published: 2025-07-25

Khadi Karigar Janshree Bima Yojana 2025 - नमस्कार दोस्तों, भारत सरकार द्वारा खादी कारीगरों के लिए नई बिमा स्कीम की शुरुआत की गई है इस योजना का नाम सरकार ने खादी कारीगर जनश्री बीमा योजना 2025 रखा है. यह योजना मुख्य रूप से M.O.M.S.M.E. द्वारा खादी कारीगरों (स्पिनरों और बुनकरों) के लिए तैयार की गई है. यह योजना बीमित कारीगर की सामान्य मृत्यु, आकस्मिक मृत्यु, स्थायी या आंशिक दिव्यांगता पर बीमा कवर प्रदान करती है.

Khadi Karigar Janshree Bima Yojana

खादी कारीगर जनश्री बीमा योजना 2025 के तहत सरकार द्वारा बीमाकर्ता के 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. यह योजना खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के सहयोग से बनाई गई थी. जनश्री बीमा योजना बीमित कारीगर की सामान्य मृत्यु, आकस्मिक मृत्यु, स्थायी या आंशिक दिव्यांगता पर बीमा कवर प्रदान करती है.

खादी कारीगर जनश्री बीमा योजना 2025 क्या है ?

केंद्र सरकार द्वारा खादी कारीगरों (स्पिनरों और बुनकरों) को बिमा प्रदान करने के उदेश्य से खादी कारीगर जनश्री बीमा योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत बीमित कारीगर की सामान्य मृत्यु, आकस्मिक मृत्यु, स्थायी या आंशिक दिव्यांगता पर बीमा कवर प्रदान करती है. 18 से 59 साल के बीच की आयु सीमा वाली सभी खादी कारीगर इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकेगें.

सरकार ने देश के सभी राज्यों में इस योजना को सम्मान रुप से लागू किया है योजना के तहत प्राकृतिक कारण से खादी कारीगर की मृत्यु होने पर 20,000 रुपए और दुर्घटना होने की स्थिति में 50,000 रुपए की बिमा राशी दी जाएगी. इस आर्टिकल में आपको में खादी कारीगर जनश्री बीमा योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, दस्तावेज, पात्रता, Khadi Karigar Janshree Bima Yojana Form PDF, लाभ, उदेश्य, हेल्पलाइन नंबर आदि से जुडी जानकारी को बताया गया है.

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2025: MGNREGA Payment List ऑनलाइन कैसे देखें, PDF Download State Wise

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2025: MGNREGA Payment List ऑनलाइन कैसे देखें, PDF Download State Wise

Khadi Karigar Janshree Bima Yojana 2025 - Key Details in Hindi

योजना का नामखादी कारीगर जनश्री बीमा योजना 2025
इनके द्वारा शुरूकेंद्र सरकार द्वारा
कब शुरू हुई10 अगस्त 2000
उदेश्यखादी कारीगरों की सामान्य मृत्यु, आकस्मिक मृत्यु, स्थायी या आंशिक दिव्यांगता पर बीमा कवर प्रदान करना
लाभार्थीखादी कारीगर
समन्धित विभागसूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
बिमा कवर50000 रुपए तक
आवेदन प्रकियाऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://my.msme.gov.in/

खादी कारीगर जनश्री बीमा योजना 2025 की पात्रता 

खादी कारीगर जनश्री बीमा योजना 2025 आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • आय का प्रमाण 
  • व्यवसाय का प्रमाण
  • आयु का प्रमाण 
  • बैंक खाता की पासबुक
  • मृत्यु प्रमाण पत्र / नि:शक्तता प्रमाण पत्र ( विशिष्ट मामले में)
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज की फोटो

खादी कारीगर जनश्री बीमा योजना 2025 के लाभ 

  • अगर किसी खादी कारीगर की प्राकृतिक कारण से मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में 20,000 रुपए और दुर्घटना होने की स्थिति में 50,000 रुपए का बिमा कवर किया जाएगा.
  • स्थायी दिव्यांगता पर (दोनों आंखों या दो अंगों (लिंब) का काम न करना) पर 50,000 रुपए का बिमा कवर किया जाएगा.
  • आंशिक दिव्यांगता (एक आंख या एक अंग (लिंब) का काम न करना) की स्थिति में 25,000 रुपए का बिमा कवर किया जाएगा.
  • खादी कारीगर के 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के लिए 300 रुपए की प्रति तिमाही छात्रवृत्ति, जो कि प्रति परिवार अधिकतम 2 बच्चों के अधीन है.
  • योजना के तहत मिलने वाली बिमा कवर राशी और छात्रवृत्ति राशी को सीधे लाभार्थी की बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांस्फार की जाएगी.
    प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, Last Date - PM Scholarship Scheme

    प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, Last Date - PM Scholarship Scheme

खादी कारीगर जनश्री बीमा योजना 2025 आवेदन प्रकिया - How to Apply 

खादी कारीगर जनश्री बीमा योजना 2025 के अंतर्गत आवेदन करने की लिए दिवंगत व्यक्ति द्वारा चयनित नॉमिनी या नामिती को निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा:

  • लाभार्थी को दिवंगत व्यक्ति का मूल मृत्यु प्रमाण पत्र भारतीय जीवन बीमा निगम के पेंशन समूह योजना विभाग को उस खादी संस्था के माध्यम से जमा करना होगा जिसके तहत दिवंगत व्यक्ति सदस्य था.
  • आकस्मिक मृत्यु के मामले में आवेदन के साथ-साथ पुलिस जांच रिपोर्ट भी जमा करनी होगी.
  • एजेंसी क्लेम रिकॉर्ड/दस्तावेज के साथ-साथ दस्तावेजों को LIC को उस शाखा के रूप में अग्रेषित करेगी जिसे मूल रूप से बीमा कवर में चयनित किया गया है.
  • जीवन बीमा निगम सीधे लाभार्थी को अकाउंट पेयी चेक भेजकर सभी दावों का निपटारा करेगा. इसकी सूचना संबंधित राज्य सरकार को देनी होगी.

Khadi Karigar Janshree Bima Yojana - Important Download & Links

Download NameDownload Links
Khadi Karigar Janshree Bima Yojana GuidelinesClick Hare
Khadi Karigar Janshree Bima Yojana Official WebsiteClick Hare
Khadi Karigar Janshree Bima Yojana PDFClick Hare

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में खादी कारीगर जनश्री बीमा योजना 2025 आवेदन कैसे करें, दस्तावेज, पात्रता, Khadi Karigar Janshree Bima Yojana Apply Online से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से खादी कारीगर जनश्री बीमा योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई Khadi Karigar Janshree Bima Yojana Form PDF से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.