KCC Loan Mafi List Rajasthan 2025 - राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट 2025 में अपना नाम कैसे देखें
KCC Loan Mafi List Rajasthan 2025 - नमस्कार दोस्तों, राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानों को फसली ऋण पर बड़ी घोषणा करते हुए नई योजना की शुरुआत की गई है इस योजना का नाम राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना रखा गया है. इस योजना के तहत राज्य के ऐसे छोटे और सीमांत किसानों का 50000 रुपए का कर्ज माफ़ किया जाएगा, जिन किसानों ने बैंक से फसली ऋण लिया है.

और वो बैंक द्वारा डिफ़ॉल्टर घोषित कर दिए गए है ऐसे किसानों को खासकर के इस योजना के तहत केसीसी लोन माफी का लाभ मिलेगा. राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट को ऑनलाइन जन सूचना पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जिन किसानों का कर्ज माफ़ किया गया है वो सभी किसान अब अपना नाम KCC Loan Mafi List Rajasthan 2025 में चेक कर सकेगें.
KCC Loan Mafi List Rajasthan 2025
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के ऐसे किसान जिन्होंने खेती बाड़ी के लिए बैंकों से केसीसी कर्ज ले रखा है और अपनी वित्तीय स्थिति के चलते बैंक से लिए गए ऋण का ब्याज भी समय पर चुकाने में असमर्थ है उन किसनों को फसली ऋण पर राहत देने के उदेश्य से राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना 2025 चालू की गई है. अब राज्य के सभी छोटे और सीमांत किसानों का 50000 रुपए का KCC Loan Maaf किया जाएगा.
इस योजना की पहली श्रेणी में उन किसानों को रखा गया है जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की कृषि भूमि है. राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी छोटे व सीमांत किसानों को 200000 रूपये तक के कर्ज माफी प्रदान करने की योजना बनाई है. लेकिन अभी तक सरकार ने 50000 रुपए का केसीसी लोन माफ़ किया है बाकि बचा हुआ कर्ज माफ़ बाद में अगलें चरण में किया जाएगा.
Rajasthan KCC Loan Mafi List 2025 - राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट 2025 में अपना नाम कैसे देखें
राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना की लाभार्थी सूची 2025 को ऑनलाइन जन सूचना पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिया गया है आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके कर्ज माफी लिस्ट राजस्थान में अपना नाम देख सकेगें.
- राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट 2025 में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें - यहाँ क्लिक करें.
- अब आपके सामने जन सूचना पोर्टल पर "राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना" का पेज खुलेगा.

- यहाँ पर आपको "Know About Kisan Loan Waiver Information in your Area" के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- नए पेज में आपको वर्ष का चयन करना है और सामने दिए गए "खोजें" के लिंक पर क्लिक करना है.
- नए पेज में आपको KCC Loan Mafi List Rajasthan 2025 PDF Download करने का लिंक मिलेगा.
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट PDF प्रारूप में खुलकर के आयेगी.
- यहाँ पर आप अपना नाम राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट 2025 में अपना नाम देख सकते है.
राजस्थान कर्ज माफी योजना लाभार्थी जिलेवार सूची 2025
राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना की जिलेवार सूची 2025 ऑनलाइन उपलब्ध है आप जन सूचना पोर्टल पर निचे दिए गए जिलों की केसीसी कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.
अजमेर | अलवर | बांसवाड़ा |
बारां | बाड़मेर | भरतपुर |
भीलवाड़ा | बीकानेर | बूंदी |
चुरू | चित्तौड़गढ़ | दौसा |
धौलपुर | डूंगरपुर | श्री गंगानगर |
हनुमानगढ़ | जयपुर | जैसलमेर |
जालोर | झालावाड़ | झुंझुनूं |
जोधपुर | करौली | कोटा |
नागौर | पाली | प्रतापगढ़ |
KCC Loan Mafi List Rajasthan 2025 PDF Download
राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए कर्ज माफी की घोषणा वर्ष 2018-19 में की थी इसके बाद अब तक राज्य में कोई नई कर्ज माफी योजना की शुरुआत नही की गई है इसी लिए आप जन सूचना पोर्टल से ऑनलाइन पुरानी KCC Loan Mafi List Rajasthan PDF Download कर सकते है. पिछले विधानसभा चुनाव में राहुल गाँधी ने किसानों का पूरा कर्ज माफ़ करने की घोषणा की थी लेकिन चुनाव में सरकार बनने के बाद इस योजना को लागु नही किया गया था ओर अब वर्तमान में बीजेपी की सरकार बनी हुई है जिसने किसानो को कर्ज माफी को लेकर कोई घोषणा नही की है.
राजस्थान किसान कर्ज माफी की ताजा खबर
वर्तमान में राजस्थान के किसान गूगल और अन्य सर्च इंजन पर बार बार राजस्थान किसान कर्ज माफी की ताजा खबर और किसान कर्ज माफी लिस्ट राजस्थान के बारे में खोज रहें है लेकिन आपको बता दें, अभी तक राजस्थान में 2018-19 के बाद नई कर्ज माफी करने की घोषणा नही की गई है. जैसे ही सरकार द्वारा किसानों के फसली ऋण को माफ़ करने के लिए नई कर्ज माफी की घोषणा की जाएगी, हम आपको इस आर्टिकल को अपडेट करके सबसे पहले जानकारी देगें.
KCC Loan Mafi List Rajasthan 2025 Important Download & Links
Action Name | Download & Links |
---|---|
KCC Loan Mafi List Rajasthan 2025 | https://jansoochna.rajasthan.gov.in/Services/DynamicControls |
KCC Loan Mafi List Rajasthan Official Website | http://lwa.rajasthan.gov.in/ |
राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट 2025, KCC Loan Mafi online Registration Rajasthan, राजस्थान सरकार किसान कर्ज माफी लिस्ट, KCC Loan Mafi List, KCC Loan Mafi Rajasthan 2025, Kcc Loan Mafi List Rajasthan, राजस्थान किसान कर्ज माफी की ताजा खबर, सोसायटी कर्ज माफी लिस्ट