Join Indian Army Portal 2025 Login | Registration | Results and Notification @joinindianarmy.nic.in 2025 - ज्वाइन इंडियन आर्मी

by: Lalchand » Published: 2025-07-21

www.join indian army.nic.in 2025 Registration And Login - नमस्कार दोस्तों, अगर आपका भी इंडियन आर्मी में जाने का सपना है तो आपको ज्वाइन इंडियन आर्मी पोर्टल के बारे में जानना बहुत जरुरी है, क्योंकि आर्मी भर्ती 2025 से जुडी सभी नई अपडेट इसी पोर्टल पर जारी की जाती है. यह भारतीय थल सेना द्वारा विकसित किया गया एक सरकारी पोर्टल है इस पर आर्मी भर्ती से जुडी सभी जानकारी उपलब्ध है.

Join Indian Army Portal

अगर आपको नई अग्निवीर आर्मी भर्ती 2025 का फॉर्म भरने, नोटिफिकेशन चेक करने, रिजल्ट चेक करने और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए www.join indian army.nic.in 2025 पोर्टल पर जाना पता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको Join Indian Army Portal 2025, join indian army.nic.in Login, Registration, Results, join indian army.nic.in Notification PDF, Admit Card, ARO Wise Merit List आदि चेक करने के बारे में बताने वाले है. 

Join Indian Army Portal 2025

भारतीय सेना भर्ती मुख्यालय द्वारा हर साल सेना में भर्ती कराने के लिए अग्निवीर आर्मी भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता है और आर्मी भर्ती के लिए देश के लाखों युवा आवेदन करते है अब इन सभी युवाओं को आर्मी भर्ती से जुडी सभी जानकारी और सेवाएं एक मंच पर ही उपलब्ध करवाने के लिए Join Indian Army Portal 2025 लांच किया गया है. 

युवाओं को अब Join Indian Army Portal 2025 पर आर्मी भर्ती 2025 से समन्धित सभी जानकारी एक ही जगह मिलेगी, चाहे फिर आर्मी भर्ती के लिए फॉर्म भरना हो या रिजल्ट चेक करना, सिर्फ एक पोर्टल पर ही सारी सुविधा मिलेगी. Join Indian Army Portal पर युवाओं को Army Bharti 2025 Online Form भरने के लिए एक बार स्वय का पंजीकरण करना होता है इसके बाद वह उस लॉग इन आईडी से लॉग इन करके आने वाली भर्तियों के फॉर्म भर सकते है.

Agniveer Result 2025: आर्मी अग्निवीर रिजल्ट कब आएगा 

दोस्तों अगर आप भी अग्निवीर रिजल्ट 2025 कब आएगा ? के बारे में खोज रहें है तो आपको बता दे, वर्तमान में चल रही अपडेट के मुताबिक अग्निवीर का रिजल्ट 21 से 23 जुलाई के बिच में जारी होने की संभावना है. इंडियन आर्मी अग्निवीर रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जारी किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया है, वे परिणाम घोषित होने के बाद अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप 2025 : Central Sector Scholarship Apply Online Last Date, Eligibility Criteria, Documents, Status Check @scholarships.gov.in

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप 2025 : Central Sector Scholarship Apply Online Last Date, Eligibility Criteria, Documents, Status Check @scholarships.gov.in

Army Agniveer Result 2025 Release Date - अग्निवीर आर्मी भर्ती का रिजल्ट कब आएगा 2025

सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आर्मी अग्निवीर भर्ती रिजल्ट (Army Agniveer CEE Result 2025) 22 या 23 जुलाई को जारी किया जा सकता है.

joinindianarmy.nic.in login 2025 Online Registration - Key Details

Portal NameJoin Indian Army 2025
इनके द्वारा लांचभारतीय सेना द्वारा
उदेश्यसेना में युवाओं की भर्ती के लिए एक ऑनलाइन मंच प्रदान करना
लाभार्थीदेश के युवा
लाभभारतीय सेना में भर्ती की सभी जानकारी एक ही पोर्टल पर मिलेगी
आवेदन प्रकिर्याऑनलाइन
Official Websitehttps://joinindianarmy.nic.in/index.htm

Join Indian Army Portal 2025 का उदेश्य 

सेना द्वारा Join Indian Army Portal 2025 को लांच करने का उदेश्य आर्मी भर्ती से जुडी सभी जानकारी और सुविधाओं को एक पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करवाना है, जिससे भर्ती से समन्धित सभी सुविधाएँ जैसे आवेदन, एडमिट कार्ड, रिजल्ट और मेरिट लिस्ट चेक करना आदि सुविधाएँ इस पोर्टल पर मौजूद है. इसके आलावा आप नई आर्मी अग्निवीर भर्ती 2025-26 के बारे में अधिसूचना इसी पोर्टल पर आएगी.

यहाँ पर अलग अलग ARO के लिए अधिसूचना और मेरिट लिस्ट देखने की सुविधा दी गई है. Join Indian Army Portal 2025 पर भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती के सभी फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है और बाद में एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते है. ज्वाइन इंडियन आर्मी पोर्टल पर आपको रजिस्ट्रेशन, लॉग इन, डाक्यूमेंट्स आदि अपलोड करने के बारे में वीडियो भी उपलब्ध करवाए गए है, जिन्हें देखकर के आप आसानी से आर्मी भर्ती 2025 ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है.

Maharashtra Berojgari Bhatta Yojana 2025 Apply Online, Documents, Eligibility - बेरोजगारी भत्ता योजना महाराष्ट्र Last Date

Maharashtra Berojgari Bhatta Yojana 2025 Apply Online, Documents, Eligibility - बेरोजगारी भत्ता योजना महाराष्ट्र Last Date

कौन-कौन भर्ती इस पोर्टल पर जारी होती है?

  • Soldier General Duty (GD)
  • Soldier Technical
  • Soldier Clerk/Store Keeper
  • Army Nursing Assistant
  • JCO Religious Teacher
  • NCC Special Entry
  • SSC/TGC Officer Entry

Join Indian Army Portal 2025 मिलने वाली सुविधाएँ व लाभ 

ज्वाइन इंडियन आर्मी पोर्टल पर सेना में भर्ती होने के लिए इन्च्छुक उम्मीदवारों को अनेक प्रकार की सेवाएं और सुविधाएँ उपलब्ध करवाई गई है जो इस प्रकार से है.

  • नई आर्मी भर्ती का नोटिफिकेशन सबसे पहले इसी साईट पर देखने को मिलेगा.
  • आर्मी भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है.
  • अग्निवीर आर्मी भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की Start और Last Date की Letatst Update यहाँ मिलेगी 
  • आर्मी भर्ती के लिए एग्जाम डेट और पूरा शेड्यूल यहाँ देख सकेगें.
  • अग्निवीर भर्ती एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
  • अग्निवीर भर्ती एग्जाम का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट दोनों देख सकते है वो भी ARO Wise
  • आर्मी भर्ती के लिए फिजिकल कब होगा इसका ARO Wise पूरा शेड्यूल देखने को मिलेगा 
  • आर्मी की मेरिट लिस्ट ARO/ZRO Wise यहाँ पर देख सकते है.
  • joinindianarmy.nic.in पोर्टल पर आप Eligibility / पात्रता की जाँच कर सकते है.
  • joinindianarmy.nic.in पोर्टल पर Medical Examination के बारे में जानकारी कर सकते है.
  • यहाँ पर Online CEE Practice Test चेक कर सकते है.
  • Typing Test Practice के बारे में जान सकते है.

Join Indian Army Portal पर रजिस्ट्रेशन की पात्रता 

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए. 
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए.

Join Indian Army Portal 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • 10वीं/12वीं की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • हस्ताक्षर (साफ JPG में)
  • NCC प्रमाणपत्र (यदि हो)
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी

Join Indian Army Portal पर Online Registration कैसे करें

जब भी आप किसी आर्मी भर्ती का फॉर्म भरेगें तो आपको Login करना होगा, इसी लिए आपको पोर्टल पर Login करने से पहले Registration करना होगा, इसके बाद आपको आईडी पासवर्ड मिलेगा, जिससे आप भविष्य में अपने आईडी पासवर्ड से Login करके एप्लीकेशन फॉर्म सकते है. आप हमारे द्वारा निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके Join Indian Army Portal पर Online Registration कर सकेगें.

  • सबसे पहले ज्वाइन इंडियन आर्मी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
Join Indian Army Portal
  • आपको वेबसाइट के होम पेज पर "JCO / OR / Agniveer Enrolment" का सेक्शन दिखाई देगा. 
  • इसमें आपको "JCO / OR / Agniveer Apply / Login" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
Join Indian Army Portal
  • आगे के नये पेज में आपको "New Register(नया पंजीकरण)" का सेक्शन दिखाई देगा.
  • इसमें आपको दिशानिर्देश पढ़ने है और निचे दिए गए "Registration" के बटन पर क्लिक करना है.
Join Indian Army Portal
  • अब आपके सामने ज्वाइन इंडियन आर्मी पोर्टल पर पंजीकरण की लिए महत्वएपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए है. 
  • आपको इन्हें पूरा पढना है और निचे दिए गए "Continue" के बटन पर क्लिक करना है.
Join Indian Army Portal
  • यहाँ पर अगर आपके पास अगर Aadhaar No है तो पहला चुने और Matriculation Certificate है तो इस पर क्लिक करें. यानि दोनों में से एक जरुरी है.
  • इसके बाद "Confirm to Fetch from DigiLocker" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
Join Indian Army Portal
  • यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना हैं और केप्चा कोड को भरें.
  • इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है.
Join Indian Army Portal
  • अब आपके आधार से लिंक मोबाईल नंबर पर OTP भेजा गया है. 
  • आपको यहाँ पर OTP दर्ज करना है और "Continue" के बटन पर क्लिक करना है.
Join Indian Army Portal
  • नए पेज में अगर आप Allow पर क्लिक करेगें तो अपने आप आपके DigiLocker अकाउंट से आपका नाम और जन्मतिथि अपने आप भर जाएगी.
  • जैसे आप उपेर फोटो में देख सकते है. 
Join Indian Army Portal
  • लेकिन अगर आपके आधार में जन्म तिथि या नाम गलत है तो पहले आपको अपने आधार में नाम व जन्म तिथि को सही करना चाहिए.
Join Indian Army Portal
  • अब आपको यहाँ पर बैलेंस सिट में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है. 
  • निचे दिया गया केप्चा कोड को दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें.
Join Indian Army Portal
  • अब आपकी ईमेल आईडी पर एक OTP भेजा गया है, उस OTP को यहाँ दर्ज करें. 
  • इसके बाद केप्चा कोड डालकर के Submit पर क्लिक करना है.
Join Indian Army Portal
  • नए पेज में आपको अब आपको अपना व्यक्तिगत विवरण, संपर्क विवरण और सिक्षा विवरण दर्ज करना होगा.
  • आपकी इमेल आईडी ही आपका यूजरनेम होगा, और आपको निचे बताये गए तरीके से अपना पासवर्ड तैयार कर लेना है.
Join Indian Army Portal
  • इसके बाद अपना पासवर्ड दोबारा दर्ज करके की कन्फर्म करें और केप्चा कोड दर्ज करें.
  • अब निचे दिए गए Save के बटन पर क्लिक करना है.
  • इस तरह से Join Indian Army Portal पर New Registration करने की प्रकिर्या सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.

Note - अगर आपको अभी भी आईडी और पासवर्ड के बारे में समझ में नही आया है तो फिर से बता दूँ, आपने जो ईमेल आईडी पंजीकरण के दौरान यूज की है वो आपका यूजर नेम / उपयोगकर्ता नाम है और पासवर्ड अपने जो खुद से बनाया था वो है. 

joinindianarmy nic in login कैसे करें - ज्वाइन इंडियन आर्मी पोर्टल Login 

  • सबसे पहले ज्वाइन इंडियन आर्मी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • आपको वेबसाइट के होम पेज पर "JCO / OR / Agniveer Enrolment" का सेक्शन दिखाई देगा. 
  • इसमें आपको "JCO / OR / Agniveer Apply / Login" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
joinindianarmy nic in login
  • आपके सामने लॉग इन फॉर्म खुलकर के आएगा, जो उपर फोटो में देख सकते है. 
  • इसमें आपको Username (उपयोगकर्ता नाम) और Password (पासवर्ड) दर्ज करके केप्चा कोड भरें.
  • अब आपको निचे दिए गए "Login to confirm" के बटन पर क्लिक करना है.
  • इस तरह से ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर लॉग इन करने की प्रकिर्या पूरी हो जाएगी.

Join Indian Army Portal पर नई भर्तियों के Notification देखने की प्रकिर्या 

  • सबसे पहले ज्वाइन इंडियन आर्मी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • आपको वेबसाइट के होम पेज पर "JCO / OR / Agniveer Enrolment" का सेक्शन दिखाई देगा. 
  • इसमें आपको "Rally Notifications" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
Join Indian Army Portal पर नई भर्तियों के Notification
  • अब आपकी स्क्रीन पर आर्मी भर्ती 2025 नोटिफिकेशन दिखाई देगा.
  • इसमें आपको अलग अलग ARO Wise - ZRO, ARO, Subject की जानकारी दी गई है. 
  • आप सामने Download पर क्लिक करके Notification Download कर सकते है.

Join Indian Army Portal पर CEE Results Check करने की प्रकिर्या 

  • सबसे पहले ज्वाइन इंडियन आर्मी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • आपको वेबसाइट के होम पेज पर "JCO / OR / Agniveer Enrolment" का सेक्शन दिखाई देगा. 
  • इसमें आपको "CEE Results" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
Join Indian Army Portal पर CEE Results Check
  • अब आपकी स्क्रीन पर आर्मी अग्निवीर भर्ती रिजल्ट 2025 ARO Wise आ जाएगा.
  • आप सामने Download पर क्लिक करके CEE Results Download कर सकते है.

Note - अग्निवीर आर्मी भर्ती 2025 का रिजल्ट 18 जुलाई से 23 जुलाई के बिच में आएगा, आप उपर बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके अपना अपना रिजल्ट चेक कर सकेगें.

Join Indian Army Portal पर Final Results Check करने की प्रकिर्या 

  • सबसे पहले ज्वाइन इंडियन आर्मी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • आपको वेबसाइट के होम पेज पर "JCO / OR / Agniveer Enrolment" का सेक्शन दिखाई देगा. 
  • इसमें आपको "Final Results" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
Join Indian Army Portal पर Final Results Check
  • अब आपकी स्क्रीन पर आर्मी अग्निवीर भर्ती रिजल्ट 2025 ARO Wise आ जाएगा.
  • आप सामने Download पर क्लिक करके Final Results PDF Download कर सकते है.

Join Indian Army Portal पर Eligibility Check करने की प्रकिर्या 

  • सबसे पहले ज्वाइन इंडियन आर्मी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • आपको वेबसाइट के होम पेज पर "Check Eligibility" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
Join Indian Army Portal पर Eligibility Check
  • यहाँ पर आपके सामने पात्रता जांचने के लिए फॉर्म खुलेगा, इसमें सभी मांगी गई जानकारी को भरना है. 
  • इसके बाद आपको Check Eligibility" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब आप पात्र है या नही, इसके बारे में पूरी डिटेल्स आ जाएगी.

Join Indian Army Portal 2025 पर Latest Update देखने की प्रकिर्या

  • सबसे पहले ज्वाइन इंडियन आर्मी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • इसमें आपको "What's New" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • यहाँ पर जो भी भर्ती के बारे में नई अपडेट होगी, इसके बारे में अपडेट मिलेगी. 
  • जल्द ही आर्मी भर्ती का रिजल्ट जारी होगा, उसके बारे में नई अपडेट आप यहाँ से चेक कर सकते है.

Join Indian Army Portal 2025 Contact us

Helpline For Queries related to Online CEE-2025

  • Phone No: 022-61087515
  • Email Id: ONLINECEEHELPDESK@GMAIL[dot]COM

Contact Us for Officers Selection Only

  • Contact us if you are facing problems in registration (except for TA and MNS), on the following Telephone Numbers:- 011-20862673 and011-20867480 (9.30 AM to 5 PM on every working day).

Contact Us for Agniveers and JCOs/OR

  • For Registration and Login Issues contact us from 0900h to 1700h with a break of half hour wef 1330h to 1400h everyday except on Sundays and National Holidays.Phone No: 011-25686451

For payment failure related queries contact the payment gateway helpline atcollectnow-service@razorpay.com

ARO Wise Help - Click Hare

दोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल में Join Indian Army Portal 2025 Login, Registration, Results and Notification, joinindianarmy.nic.in 2025, ज्वाइन इंडियन आर्मी Login से जुडी जानकारी को बताया है जिससे आप अब आसानी से Join Indian Army Portal 2025 के बारे में समझकर इसका उपयोग कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई Join Indian Army Portal 2025 से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

Join Indian Army, www.join indian army.nic.in 2025, joinindianarmy.nic.in login result, joinindianarmy.nic.in login 2025, join indian army.com online, joinindianarmy.nic.in admit card, Join Indian Army Rally Notification, www.joinindianarmy.nic.in 2025 apply online