Jharkhand Ration Card List 2025 - झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में अपने नाम कैसे देखें - Aahar Jharkhand List (PDS)
Jharkhand Ration Card List 2025 - झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के राशन कार्ड धारकों की नई झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट 2025 को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है. राज्य के वो सभी परिवार जिनका राशन कार्ड बना हुआ है या जिन्होंने नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर दिया है वो सभी परिवार अब आहार झारखण्ड पोर्टल पर जाकर के Jharkhand Ration Card List 2025 में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है.

इसके आलावा आप ई-आहार पोर्टल पर झारखंड जिले का ग्राफिकल व्यू के जरिये किसी भी जिले के सभी राशनकार्ड तथा आबंटन वितरण का विवरण देख सकते हैं. साथ ही नागरिक अधिकारिता पहल UID आधारित (UID Based ERCMS) में कुछ प्रमुख सुविधाएँ दी गई है जिसके द्वारा लाभार्थी स्वयं अपने राशनकार्ड का अवलोकन कर उसमे सुधार कर OTP के माध्यम से परिवर्तन कर सकते है.
Jharkhand Ration Card List 2025
झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को हर महीने कम मूल्य में राशन सामग्री जैसे चावल, गेहूं, चीनी, केरोसिन, चना दाल और नमक आदि का वितरण किया जाता है. लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड का होना जरुरी है. अगर आप झारखण्ड राज्य के मूल निवासी है तो आप अपने परिवार के मुखिया के नाम पर Jharkhand Ration Card बना सकते है.
अगर आपका नाम भी झारखण्ड सरकार द्वारा जारी नई आहार झारखण्ड राशन कार्ड सूची 2025 में शामिल है तो आपको हर महीने नजदीकी उचित मूल्य की दुकान से कम मूल्य में राशन सामग्री का वितरण चालू रहेगा. हम इस आर्टिकल में आपको झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में अपने नाम कैसे देखें, झारखण्ड राशन कार्ड स्टेटस, झारखण्ड राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें आदि से जुडी जानकारी को देने वाले है.
Jharkhand Ration Card List 2025 - झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में अपने नाम कैसे देखें
झारखण्ड राज्य की नई राशन कार्ड लिस्ट 2025 ई आहार पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट ऑनलाइन उपलब्ध है. आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके झारखंड पीडीएस राशन कार्ड लिस्ट 2025 में अपना नाम देख सकते है.
- सबसे पहले झारखण्ड ई आहार पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आपको वेबसाइट के होम पेज पर "लाभूक के कार्ड की जानकारी" का सेक्शन दिखाई देगा.

- आपको इसमें दिए गए "पात्रता सूची (मासिक)" के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर आगे का नया पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- नए पेज में आपको मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा जैसे:
- District, Block, Dealer, Cardtype, Month Year और केप्चा कोड को भरना है.
- इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है.

- इसके बाद आपके सामने झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट 2025 खुलकर के आ जाएगी.
- यहाँ पर आप अपना नाम राशन कार्ड सूची झारखण्ड में चेक कर सकते है.
Jharkhand Ration Card Download - झारखण्ड राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
झारखण्ड राशन कार्ड डाउनलोड करने की लिए आपके पास राशन कार्ड का नंबर होना जरुरी है, अगर आपके पास राशन कार्ड नंबर है तो आप निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके Jharkhand Ration Card Download कर सकते है.
- सबसे पहले झारखण्ड ई आहार पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आपको वेबसाइट के होम पेज पर "लाभूक के कार्ड की जानकारी" का सेक्शन दिखाई देगा.
- आपको इसमें दिए गए "राशनकार्ड विवरण" के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर आगे का नया पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- अब आपको नए पेज में Rationcard No और केप्चा कोड डालकर के Submit कर देना है.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका राशन कार्ड आ जाएगा, यहाँ से आप राशन कार्ड सीधे Print Out निकाल सकते है.
Jharkhand Ration Card Status Check Online - झारखण्ड राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
- सबसे पहले झारखण्ड ई आहार पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आपको वेबसाइट के होम पेज पर "ऑनलाइन" का सेक्शन दिखाई देगा.
- आपको इसमें दिए गए "आवेदन की स्थिति" के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर आगे का नया पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- यहाँ पर अपना राशन कार्ड नंबर या एप्लीकेशन नंबर को भरें.
- इसके बाद निचे Requested Mobile No और केप्चा कोड को दर्ज करें.
- इसके बाद Check Status पर क्लिक करना है, अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति आ जाएगी.
- इस प्रकार से आप अपने राशन कार्ड के आवेदन की स्तिथि को जाँच कर सकते है.
दोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल में Jharkhand Ration Card List 2025 - झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में अपने नाम कैसे देखें - Aahar Jharkhand List (PDS) से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से आहार झारखंड राशन कार्ड लिस्ट 2025 में अपना नाम चेक कर सकते है. अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें.
राशन कार्ड चेक, राशन कार्ड झारखण्ड, झारखंड पीडीएस आवंटन रिपोर्ट, आहार झारखंड राशन कार्ड, पीडीएस झारखंड मासिक वितरण, PDS झारखंड, Jharkhand ration card list pdf, ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची