झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, List, Last Date, eKYC @jrfry.jharkhand.gov.in Login

by: Lalchand » Published: 2025-07-07

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana 2025 Online Registration - झारखण्ड सरकार राज्य के सभी किसानों के लिए नई योजना शुरू करने जा रही है इसका नाम सरकार ने झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना 2025 रखा है. यह एक फसल बिमा की योजना है जिसमे प्राकृतिक आपदा और प्राकृतिक दुर्घटनाओं के कारण फसल का नुकसान होने की स्थिति में किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके.

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना 2025 के तहत आप अपनी फसलों का बिमा करवा सकते है इसके बाद अगर किसी कारणवश फसल का नुकसान हो जाता है तो सरकार बिमा होने पर क्लेम के रूप में आपको आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. इस आर्टिकल में हम आपको झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना 2025 रजिस्ट्रेशन, लाभार्थी सूचि, उदेश्य, विशेषताए, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, Form PDF, eKYC, Portal Login आदि से जुडी जानकारी बताया गया है.

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना 2025

झारखण्ड सरकार राज्य के किसानों की आय को बढाने के उदेश्य से विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है जिसमें झारखण्ड सरकार ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना की जगह पर Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana 2025 की शुरुआत की गई है. यह किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण फसल नुकसान के मामले में सुरक्षा कवच प्रदान करने तथा एक निश्चित आर्थिक सहायता प्रदान करने उदेश्य को पूरा करेगी. 

अगर आप भी झारखण्ड राज्य की किसान है तो आप रबी और खरीफ दोनों फसलों के बिमा स्वय कर सकते है इसके लिए सरकार ने झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना का अधिकारिक पोर्टल jrfry.jharkhand.gov.in लांच किया है. Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana Portal पर एक बार किसान को स्वय पंजीकरण करना होता है इसके बाद किसान सीधे Login करके हर बार अपनी फसलों का बिमा स्वय कर सकता है.

Jharkhand Ration Card List 2025 - झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में अपने नाम कैसे देखें - Aahar Jharkhand List (PDS)

Jharkhand Ration Card List 2025 - झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में अपने नाम कैसे देखें - Aahar Jharkhand List (PDS)



झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना 2025 के बारे में जानकारी

योजना का नामJharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana 2025
इनके द्वारा शुरूझारखण्ड सरकार द्वारा
उदेश्य किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण फसल नुकसान के मामले में सुरक्षा कवच प्रदान करना
लाभार्थीझारखण्ड राज्य के किसान
आवेदन की प्रकिर्याऑनलाइन और ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://jrfry.jharkhand.gov.in/hi/

Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2025 का उदेश्य 

झारखण्ड सरकार द्वारा Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2025 को शुरू करने का मुख्य उदेश्य राज्य में किसानों की फसलो का बिमा करना है ताकि भविष्य में किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण फसल नुकसान के मामले में सुरक्षा कवच प्रदान किया जा सके. क्योंकि बहुत बार कम बारिश या बाढ़ के कारण किसानों की फसले खराब हो जाती है और किसान के पास आय का जरीय सिर्फ खेती बाड़ी ही होती है. अगर किसान की फसल ही खराब हो जाती है तो किसानों की आर्थिक और वित्तीय स्थिति ही खराब हो जाएगी, इसी लिए झारखण्ड सरकार किसानों के हित के लिए फसल राहत योजना चालू की है.

नरेगा मेट कैसे बनें 2025 - नरेगा मेट आईडी, सैलरी, कार्य, पात्रता और फॉर्म PDF की जानकारी - Nrega Mate ID Form PDF

नरेगा मेट कैसे बनें 2025 - नरेगा मेट आईडी, सैलरी, कार्य, पात्रता और फॉर्म PDF की जानकारी - Nrega Mate ID Form PDF



फसल राहत योजना में शामिल की गई रबी की फसले

झारखण्ड सरकार की झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना के अंतर्गत मुख्य ये चार गेहू, आलू, चना एवं सरसो की फसलों को शामिल किया गया है और इसमें सरकार आगे अन्य फसलों को भी जोडने का काम कर रही है.

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना के लाभ

  • झारखण्ड के किसानों की फसलों का बिमा सरकार द्वारा किया जाएगा. 
  • किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण फसल नुकसान की स्थिति में सरकार द्वारा नुकसान की भरपाई की जाएगी. 
  • इस योजना के अंतर्गत किसान को 30 से 50% तक नुकसान पर 3000 रुपए प्रति एकड तथा 50% से अधिक नुकसान पर 4000 रुपये की दर से सहायता राशि दी जाएगी.
  • झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना के तहत आवेदन करने के लिए किसान कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा.
  • अगर किसी किसान की फसल खराब होती है तो सरकार द्वारा नुकसान की भरपाई के रूप में दी जाने वाली सहायता राशी सीधे किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. 
  • किसानों को इस योजना के लागु होने से भविष्य में फसल नुकसान की चिंता से मुक्त कर दिया गया है. 

झारखण्ड फसल राहत योजना 2025 के लिए पात्रता 

  • इस योजना का लाभ सिर्फ किसानों को दिया जाएगा. 
  • योजना के लिए आवेदन सिर्फ झारखंड राज्य के मूल निवासी किसान कर सकते है. 
  • आवेदक किसान की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए. 
  • आवेदक किसान किसी भी में सरकारी नौकरी या पेंशनधारी नहीं होना चाहिए. 
  • किसान के पास स्वयं की भूमि होनी चाहिए. 
  • आवेदक का बैंक में खाता होना चाहिए, साथ में बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.

Note - अगर आप उपर दी गई सभी पात्रता मापदंड को पूरा करते है तो ही झारखण्ड फसल राहत योजना का लाभ लेने की लिए आवेदन कर सकते है साथ में सरकार के जारी किये गए नए दिशानिर्देश जरुर पढ़ें.

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • किसान का आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता की पासबुक 
  • मोबाइल नंबर 
  • भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र या राजस्व रसीद 
  • घोषणा पत्र (रैयत और बटाईदार किसान द्वारा) 
  • अपडेटेड भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र या राजस्व रसीद 
  • रजिस्टर्ड किसानों के चयनित फसल तथा भूमि की जानकारी

आप उपर बताये गए सभी जरुरी दस्तावेज के साथ में झारखण्ड सरकार की फसल राहत बिमा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.

Pm Kisan Helpline Number 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है और पैसा नही मिलने पर शिकायत कैसे करें

Pm Kisan Helpline Number 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है और पैसा नही मिलने पर शिकायत कैसे करें



झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें 

sझारखण्ड राज्य फसल राहत योजना पोर्टल पर किसान पंजीकरण करना जरुरी होता है इसके बाद आप रबी या खरीफ की फसल के लिए बिमा कर सकते है. आप निचे बताई गई प्रकिर्या को फोल्लो करके फसल राहत योजना के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

  • सबसे पहले झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "पंजीकरण" का सेक्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें. 
Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana 2025

  • अब आपको इसमें दिए गए "किसान पंजीकरण करे" के लिंक पर क्लिक करना है. 
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.
Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2025

  • इस पेज में आपको सबसे पहले आपके आधार कार्ड पर जो नाम है किसान का, वही नाम आपको यहाँ दर्ज करना है. 
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके Get OTP पर क्लिक करना है.
  • आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को यहाँ दर्ज करें और इसके बाद निचे दिए गए केप्चा कोड को भरना है. 
  • अब आपको निचे दी गई घोषणा को पढ़ना है और टिक कर देना है.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण नंबर मिल जाएगा, इस स्क्रीनशॉट लेकर के रखना है.

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना 2025 पर रबी फसल के लिए आवेदन करने की प्रकिर्या 

वैसे किसान जिन्होंने पिछले वर्ष खरीफ या रबी फसल मौसम में पंजीकरण या आवेदन कर रखा है, वह लॉगिन करके रबी 2023-24 में आवेदन करेंगे. लॉगिन करते समय फसल मौसम रबी 2023-24 के चयन करें.

  • सबसे पहले झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "पंजीकरण" का सेक्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें. 
  • अब आपको इसमें दिए गए "आवेदन करे रबी 2023-24" के लिंक पर क्लिक करना है. 
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.
Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2025

  • अब आगे आपसे आवेदन पत्र में कुछ जरुरी जानकारी मांगी गई है जिससे आप पोर्टल पर लॉग इन कर सकेगें. 
  • इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, आधार संख्या भरकर OTP के माध्यम से लॉगिन करे.
  • सफल लॉगिन होने के बाद आपके सामने झारखण्ड फसल राहत योजना का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2025

  • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड में अंकित नाम, मोबाइल नंबर, पिता का नाम, जन्म तिथि, लाभार्थी का पता, श्रेणी और बैंक खाते का विवरण आदि भरना है.
Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2025

  • आगे फॉर्म के नए चरण में आप अपनी भूमि का विवरण में संशोधन कर सकते है व नया भूमि का विवरण भी जोड़ सकते है.
  • यहाँ पर आप अपने जिले का नाम, हल्का, मोजा, प्लाट नंबर और खेत का रकबा आदि जानकारी दर्ज कर सकते है.
  • इसके बाद आपको जरुरी दस्तावेज को अपलोड करने के बाद Submit पर क्लिक करना है. 
  • अब आपके समाने फॉर्म जमा होने की ऑनलाइन रसीद आ जाएगी, जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगी.
Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2025

  • इस रसीद का स्क्रीनशॉट लेकर के रखें, ताकि भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति जांचने और दावा करने के लिए आसानी हो. 
  • इस प्रकार से आप झारखण्ड फसल राहत योजना के तहत अपनी फसलो का बिमा करवा सकते है.

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना पावती डाउनलोड करें

  • सबसे पहले झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  •  वेबसाइट के होम पेज पर आपको "पावती डाउनलोड करें" का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना पावती डाउनलोड करें

  • इसके बाद नए पेज में आपको जरुरी जानकारी जैसे फसल मौसम चयन करे, रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर या मोबाइल नंबर भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर पावती आ जाएगी, आप यहाँ से सीधे डाउनलोड या प्रिंट आउट भी निकाल सकते है.

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना List 2025 में अपना नाम कैसे देखें 

  • आपको सबसे पहले झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए "रबी 2023-24 योग्य ग्राम पंचायत की सूची" के लिंक पर क्लिक करना है.
झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना List 2025

  • अब आपके सामने नए पेज में JRFRY अन्नतर्गत फसल मौसम रबी 2022-23 के लिए योग्य ग्राम पंचायत की सूची की PDF का लिंक दिया गया है. 
  • अगर आप इस लिस्ट को देखना चाहते है तो आपको आगे दिए गए "देखें" के लिंक पर क्लिक करना है.
  • अगर आप लिस्ट PDF Download करना चाहते है तो Download पर क्लिक करें.
झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना List 2025

  • अब आपकी स्क्रीन पर झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना List 2025 PDF में आ जाएगी. 
  • आप यहाँ पर ग्राम पंचायत में लाभार्थी किसानों की सख्या और अन्य जरुरी जानकारी को देख सकते है.

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना 2025 Form PDF Download Link

Header 1फॉर्म के नामDownload Link
घोषणा पत्र - रैयतDownload
सहमति पत्र बटाईदारDownload
घोषणा पत्र - बटाईदारDownload
लाभार्थी सूचिDownload
Portal LoginClick Hare
Kisan RegistrationClick Hare
Bima ApplyClick Hare

हमने आपको इस आर्टिकल में झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, List, Last Date, eKYC @jrfry.jharkhand.gov.in Login आदि के बारे में पूरी जानकारी दी है जिससे आप झारखण्ड सरकार की फसल राहत योजना का लाभ लेने के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है अगर इस आर्टिकल में दी गई जानकरी आपको पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.