Jharkhand Labour Card List 2025 - लेबर कार्ड लिस्ट झारखण्ड - झारखण्ड श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
Jharkhand Labour Card List 2025 - झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य में असंगठित क्षेत्र की श्रेणी में आने वाले श्रमिकों के लिए लेबर कार्ड योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत मजदूरो को सबसे पहले श्रमाधान पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होता है इसके बाद श्रमिक विभाग में पंजीकृत मजदूरो के लिए लेबर कार्ड जारी किया जाता है. जिन मजदूरो का झारखण्ड लेबर कार्ड बना हुआ होता है.

उन मजदूरो को श्रम विभाग की अनेक प्रकार की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता है. अगर आपका श्रमिक कार्ड बना हुआ है या आपने झारखण्ड लेबर के लिए नया रजिस्ट्रेशन किया है तो ऐसे में आप सरकार द्वरा जारी Jharkhand Labour Card List 2025 में अपना नाम चेक कर सकते है अगर आपका नाम Jharkhand Labour Card List 2025 में शामिल है तो आप श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
Jharkhand Labour Card List 2025
झारखण्ड सरकार द्वारा हर साल श्रमिक विभाग में पंजीकृत मजदूरों की लेबर कार्ड लिस्ट झारखण्ड जारी की जाती है इस लिस्ट में उन श्रमिकों का नाम आता है जिनका लेबर कार्ड विभाग द्वारा जारी किया जा चूका है. श्रमाधान पोर्टल पर लेबर कार्ड लिस्ट 2025 Jharkhand ऑनलाइन चेक करने के लिए उपलब्ध है. अगर आपका नाम अभी नई नई Jharkhand Labour Card List 2025 में है.
तो ऐसे में आप श्रमिक विभाग की श्रामिक औजार सहायता योजाना, साईकिल सहायता योजाना, झारखण्ड असंगठित कर्मकार मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, पेंशन और आवास योजना आदि का लाभ मिलता है. लेकिन श्रम विभाग की इन योजनाओं की अलग अलग पात्रता निर्धारित की गई है इसी लिए आप इन योजना की पात्रता को पूरा करते है तभी लाभ लेने के लिए स्वय श्रम विभाग की वेबसाइट के द्वारा आवेदन कर सकते है.
Jharkhand Labour Card List 2025 - झारखण्ड श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
झारखण्ड सरकार के श्रमाधान पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर लेबर कार्ड लिस्ट झारखण्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए उपलब्ध है. आप निचे दिए बताये गए आसान से स्टेप्स को फोल्लो करके झारखण्ड श्रमिक कार्ड लिस्ट 2025 में अपना नाम देख सकते है.
- सबसे पहले झारखण्ड सरकार के श्रमाधान पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा, जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Dashboard" का सेक्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- इसमें आपको "BOC Worker Report" के लिंक पर क्लिक करना है.

- अब नए पेज में आपको Select BOC Option और आगे डेट चुने.
- इसके बाद Generate Report के बटन पर क्लिक करें.

- अब आपकी स्क्रीन पर District-wise Data आ जाएगा, यहाँ चेक करें आपकी जिले में कितनी श्रमिक पंजीकृत है.
- यहाँ पर जिले का नाम और उसमे पंजीकृत मजदूरो की सख्या आदि की डिटेल्स चेक कर सकते है.
Note - श्रमिकों के नाम की सूचि जल्द यही अपडेट होगी, इसके बाद आप यहाँ पर अपने जिले के नाम पर क्लिक करने के बाद झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट 2025 में अपना नाम चेक कर सकेगें.
झारखण्ड लेबर कार्ड की योजनाएं - shramadhan.jharkhand.gov.in Scheme List
अगर आपका झारखण्ड श्रमिक कार्ड बना हुआ है तो ऐसे में आप श्रमिक विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है. हमने आपको निचे झारखण्ड श्रम विभाग की योजनाओं की सूचि को दिया है.
- श्रमिक औजार सहायता योजना
- साईकिल सहायता योजना
- झारखण्ड निर्माण कर्मकार मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजना
- मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना
- चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना
- चिकित्सा सहायता योजना
- मातृत्व प्रसुविधा योजना
- अंत्येष्टि सहायता योजना
- विवाह सहायता योजना
- पेंशन योजना
- निःशक्तता पेंशन योजना
- परिवार पेंशन योजना
- अनाथ पेंशन योजना
- निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना
Note - इन सभी योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास श्रमिक कार्ड के आलावा इन स्कीम्स की पात्रता को पूरा करना होता है क्योंकि सरकार ने इन योजनाओं की अलग से पात्रता निर्धारित की है.
Jharkhand e-shram Card List 2025 - झारखण्ड ई श्रम कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
झारखण्ड मे वो सभी श्रमिक जो केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही ई श्रम कार्ड योजना के तहत पंजीकृत है उन मजदूरो की लिस्ट राज्यवार जारी कर दी गई है आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके झारखण्ड ई श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख पाएगें.
- सबसे पहले E Shram Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज में श्रमिक सूचि के लिंक पर क्लिक करना है.
- आगे के नए पेज में अपना राज्य, जिला, तहसील, वर्ष, क्षेत्र का चयन करके Submit करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर Jharkhand e-Shram Card List 2025 आ जाएगी.
- यहाँ से आप अपना नाम ई श्रम कार्ड लिस्ट 2025 में अपना नाम चेक कर सकते है.
दोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल मी झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट 2025 में अपना नाम कैसे चेक करें के बारे में पूरी जानकारी को बताया है जिससे आप मिनटों में आसानी से Labour Card List Jharkhand में अपना नाम चेक कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई Jharkhand Shramik Card List 2025 से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.