जमीन की तरमीम कैसे कराये - Jameen Ke Tarmeen Kaise Karaye - Form PDF, डाक्यूमेंट्स व खर्च कितना आयेगा की पूरी जानकारी
Jameen Ke Tarmeen Kaise Karaye - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी जमीन की तरमीम के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है में आपको इस लेख में जमीन की तरमीम कैसे कराये, डाक्यूमेंट्स व खर्च कितना आयेगा की पूरी जानकारी बताने वाला हूँ, दोस्तों जैसा हम सभी जानते है की जब भी हमारे माता-पिता की जमीन को हमारे नाम पर किया जाता है या जमीन को बेचा जाता है तो ऐसे में जमीन के भूमि अभिलेखों और नक़्शे (भू-नक्शा) में सुधार होते है इन्हें ही जमीन की तरमीम करना बोला जाता है.

जमीन की तरमीम तब आवश्यक होती है जब जमीन का मालिक बदलता है, या जमीन को कानूनी उत्तराधिकारियों के बीच बांटा जाता है. तरमीम को कुछ जगहों पर बटांकन या बटकन भी कहा जाता है. जब जमीन किसी नए व्यक्ति के नाम होती है, तो पुराने मालिक का नाम हटाकर नए मालिक का नाम दर्ज करने के लिए तरमीम की जाती है. जब किसी जमीन का कानूनी रूप से उसके हिस्सों में बंटवारा होता है, तो नए बँटवारे के आधार पर जमीन के नक़्शे में बदलाव किया जाता है. भूमि अभिलेखों में किसी भी प्रकार का सुधार या अपडेट करने के लिए तरमीम की आवश्यकता पड़ती है.
जमीन की तरमीम कैसे कहते है?
जब भी कोई जमीन का बंटवारा किया जाता है या जमीन के कागजातों में विवरण सुधारने पर और जमीन को बेचने पर जो भूमि अभिलेखों और नक़्शे (भू-नक्शा) में सुधार होते है उन्हे जमीन की तरमीम कहा जाता है. जमीन के बंटवारे पर, स्वामित्व बदलने पर और विवरण सुधारने पर जमीन तरमीम की ज़रूरत पड़ती है. आप अपनी जमीन के नक्शे में तरमीम कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या अपने तहसील ऑफिस में जाकर मैनुअल फॉर्म भर सकते हैं.
तहसील या संबंधित सरकारी विभाग के अधिकारी आपके आवेदन के आधार पर जमीन के मौजूदा नक़्शे में बदलाव करेंगे और फिर आपको अपडेट किये गया नक़्शा प्रदान किया जाएगा. आपको मेने निचे जमीन की तरमीम कैसे कराये, Jameen Ke Tarmeen Kaise Karaye, Form PDF, डाक्यूमेंट्स व खर्च कितना आयेगा की पूरी जानकारी को बाते है.
जमीन की तरमीम कैसे कराये - Jameen Ke Tarmeen Kaise Karaye
जमीन की तरमीम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से की जा सकती है इसमें आप ऑफलाइन जमीन की तरमीम करवाने के लिए निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें -
- आप अपनी जमीन के नक्शे में तरमीम कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- इसके अलावा आप अपने तहसील कार्यालय में जाकर ऑफलाइन जमीन तरमीम हेतु आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
- आपको आवेदन के साथ आपको जमीन के खसरा और नक्शे की कॉपी जैसे दस्तावेज़ जमा करने होंगे.
- तहसील या संबंधित सरकारी विभाग के अधिकारी आपके आवेदन के आधार पर जमीन के मौजूदा नक़्शे में बदलाव करेंगे और फिर आपको अद्यतन नक़्शा प्रदान किया जाएगा.
नक्शा या जमीन तरमीम करने हेतु डॉक्यूमेंट
- जमीन का खसरा नंबर
- जमीन का खतौनी नंबर
- जमीन का नक्शा
- दोनों हिस्सेदार का आधार कार्ड नंबर
- बंटवारे का आदेश स्टांप पेपर
Jameen Ke Tarmeen Kaise Karaye - Important Links
Documents | Links |
---|---|
Jameen Tarmeen Form PDF | https://mpedistrict.gov.in/MPL/DisplayServiceForm.aspx?ParamDownloadForm=VhW7gSuAGQ0= |
Official Website | https://mpedistrict.gov.in/ |
नक्शा या जमीन तरमीम, जमीन की तरमीम कैसे कराये, तरमीम के नियम rajasthan, भू नक्शा राजस्थान, सैटेलाइट भू नक्शा राजस्थान, भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड, Jameen Ke Tarmeen Kaise Karaye, Jameen Tarmeen Form PDF, जमीन की तरमीम कैसे कराये, Jameen Ke Tarmeen Kaise Karaye, Form PDF, डाक्यूमेंट्स व खर्च कितना आयेगा की पूरी जानकारी