जमाबंदी कैसे निकाले राजस्थान - Jamabandi Kaise Nikale Online - @Apna Khata Rajasthan gov in
Jamabandi Kaise Nikale Online - नमस्कार किसान भाइयों, अगर आप भी राजस्थान राज्य के रहने वाले किसान है तो ऐसे में आपको जमाबंदी की जरूरत अक्सर पड़ती है चाहे फसल का बिमा करवाना हो या सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करना हो. राजस्थान सरकार ने जमाबंदी नकल को ऑनलाइन Apna Khata Rajasthan gov in पर उपलब्ध करवा रखा है.

यानि आप राजस्थान के किसी भी जिले या गाँव के रहने वाले हो, ऑनलाइन जमाबंदी / नामांतरण प्रतिलिपि डाउनलोड कर सकते है आपको Apna Khata Rajasthan gov in पर दो प्रकार की जमाबंदी नकल निकालने के विकल्प मिलते है जिसमे आप साधारण उपयोग के लिए फ्री वाली जमाबंदी देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है लेकिन ई-हस्ताक्षरित अधिकृत नकल निकालने के लिए मामूली शुल्क का भुगतान करना होगा.
जमाबंदी कैसे निकाले राजस्थान
जमाबंदी नकल राजस्थान ऑनलाइन देखने व डाउनलोड करने की सुविधा को सरकार ने अपना खाता पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट apnakhata.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करवाया है आप सिर्फ अपने जिले, तहसील, ग्राम पंचायत, गाँव, खसरा नंबर, खाता सख्या या नाम से जमाबंदी नकल निकाल सकते है. यह पोर्टल हर समय चालू रहता है आप जब चाहे, तब इस पोर्टल पर जाकर के ऑनलाइन जमाबंदी निकाल सकते है.
जमाबंदी नक़ल निकालने के लिए आपको सिर्फ खसरा नंबर, खाता नंबर व नाम में से एक जानकारी होनी चाहिए, इन तीनों में से आपके पास जो जानकारी उससे आप मिनटों में अपना खाता पोर्टल से Jamabandi Nakal निकाल सकते है. आपको मैं इस आर्टिकल में जमाबंदी कैसे निकाले राजस्थान, Jamabandi Kaise Nikale Online, Apna Khata Rajasthan gov in से जुडी जानकारी को बताने वाला हूँ, तो चलिए शुरू करते है.
जमाबंदी कैसे निकाले राजस्थान - Jamabandi Kaise Nikale Online
राजस्थान के सभी जिलों की जमीनों की जमाबंदी ऑनलाइन अपना खाता पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट apnakhata.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके जमाबंदी नकल Rajasthan निकाल सकते है.
- सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार के अपना खाता पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट apnakhata.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पोर्टल का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देने वाला है.

- होम पेज पर आपको "जमाबंदी नकल" का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करना होगा.

- आगे के नये पेज में आपको सबसे पहले अपने जिले और तहसील के नाम को सिलेक्ट करना होगा.
- अब आपको तहसील में गाँव व ग्राम पंचायत वार निचे लिस्ट खुल जाएगी, यहाँ पर अपनी जमीन कहाँ है उस ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करना है.

- आगे के न्यू पेज में आपको दो विकल्प दिए गए है जिसमे पहला "जमाबंदी की प्रतिलिपि" व दूसरा "नामांतरण की प्रतिलिपि" का दिया गया है.
- यहाँ पर आपको "जमाबंदी की प्रतिलिपि" के लिंक पर टिक कर देना है.
- अब आपको जमाबंदी देखने के लिए समय सीमा दी गई है जिसमे आपको वर्तमान नकल, दिनांक से, गत नकल के तीन विकल्प मिलेगें.
- इसमें आपको वर्तमान नकल के लिंक पर क्लिक करना है, अब आपको तीन विकल्प दिए गए है जिनसे आप जमाबंदी देख सकते है.

- आप अपने खसरा नंबर, खाता सख्या और नाम से जमाबंदी निकाल व डाउनलोड कर सकते है.
- अब आप जिस तरीके से जमाबंदी देखना चाहते है उसके सामने टिक करें, जैसे नाम से देखने के लिए - नाम से - आगे क्लिक करें.
- अब आपको यहाँ पर - जमीन जिसके नाम पर है और जिसकी जमाबंदी देखनी है उसका नाम दर्ज करें और "ढूंढे" के बटन पर क्लिक करें.

- अब आपके सामने खाता सख्या और काश्तकार का नाम आ जाएगा, आपको बता दूँ, आप जिस नाम से सर्च करेगें, हो सकता है उस नाम से आपके गाँव में कोई और भी हो, इसी लिए अलग अलग नाम होने पर दो तीन नाम को देख लेवें.
- अब आपको खाता सख्या और काश्तकार का नाम दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है.

- अब आपकी स्क्रीन पर आपकी जमाबंदी की सुचना और जरुरी जानकारी आ जाएगी.
- इसमें आप खाता संख्या, खसरा, रकबा, सिंचाई के साधन, खेत का नाम, शामिल नंबर, रिमार्क , भूमि वर्गीकरण (भूमि-रकबा-दर-लगान), काश्तकार की सूचना में जमीन मालिकों के नाम की जानकारी देख सकते है.
- यहाँ से आप "सुचना नकल" पर क्लिक करें, यहाँ से आप सिर्फ सूचना वाली फ्री में जमाबंदी निकाल सकते है.
- अब आपके सामने आपकी जमाबंदी पिर्न्त आउट निकालने के लिए आ जाएगी.

- यहाँ से आप Print पर क्लिक करके सीधे जमाबंदी का प्रिंट आउट निकाल सकते है.
- अगर आप डिजिटल वाली जमाबंदी निकालना चाहते है तो ऐसे में आपको दुसरे "ई-हस्ताक्षरित अधिकृत सूचना" पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान करना है और जमाबंदी का प्रिंट आउट निकाल लेना है.
- इस तरह से आप राजस्थान जमाबंदी नकल ऑनलाइन चेक कर सकते है और डाउनलोड कर सकते है.
Jamabandi Kaise Nikale Online - Important Links
Documents | Links |
---|---|
जमाबंदी नकल ऑनलाइन Download | https://apnakhata.rajasthan.gov.in/Owner_wise/VillSelAll3.aspx |
Kisan Girdawari App | https://play.google.com/store/apps/details?id=com.risl.kisangirdawari&pcampaignid=web_share |
अपना खाता पोर्टल राजस्थान | https://apnakhata.rajasthan.gov.in/LrcLogin.aspx |
Kisan Girdawari, Apna Khata, अपना खाता नकल जमाबंदी, जमाबंदी ऑनलाइन, जमाबंदी नकल राजस्थान, अपना खाता खसरा नंबर, Apna Khata Rajasthan gov in, ऑनलाइन जमाबंदी देखना Rajasthan, अपना खाता डाउनलोड, jamabandi copy Rajasthan, Apna Account Khasra Number, अपना खाता नकल जमाबंदी, अपना खाता खसरा नंबर राजस्थान, ऑनलाइन जमाबंदी देखना, जमाबंदी कैसे निकाले राजस्थान, Jamabandi Kaise Nikale Online, Apna Khata Rajasthan gov in,