उत्तराखंड जल सखी योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, मानदेय की पूरी जानकारी - Jal Sakhi Yojana Uttarakhand

by: Lalchand » Published: 2025-07-01

Jal Sakhi Yojana Uttarakhand 2025 - अगर आप भी उत्तराखंड राज्य के रहने वाली महिला है और अपने गाँव में ही रोजगार की तलाश में है तो आपकी लिए उत्तराखंड सरकार ने नई योजना लांच की है इसका नाम उत्तराखंड जल सखी योजना 2025 रखा गया है. यह स्कीम सिर्फ महिलाओं के लिए बनाई गई है. इसमें महिलाओं को गाँव में रोजगार के साथ हर महीने एक अच्छी सैलरी और पानी बिल की वसूली करने पर कमीशन दिया जाएगा. इस आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड जल सखी योजना 2025 क्या है?, उदेश्य, लाभ व विशेषताएं, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, मानदेय आदि के बारे में पूरी जानकारी बताई गई है.

Jal Sakhi Yojana Uttarakhand

उत्तराखंड जल सखी योजना 2025

उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के उदेश्य से जल सखी योजना 2025 को शुरू करने की घोषणा की है. सीएम पुष्कर सिंह धामी के अनुसार योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति, बिलिंग और रखरखाव का जिम्मा महिला स्वयं सहायता समूहों को सौंपा जाएगा. Jal Sakhi Yojana Uttarakhand न केवल महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी, बल्कि हर घर नल योजना को और प्रभावी बनाएगी.

इस योजना के तहत जल सखी महिलाओं को पानी बिल की वसूली के लिए प्रति बिल पर 10 रुपए का कमीशन और राजस्व में निश्चित हिस्सा देकर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का लक्ष्य है. इस पायलट प्रोजेक्ट से ग्रामीण महिलाओं को घर बैठे रोजगार मिलेगा. उत्तराखंड जल सखी योजना का लक्ष्य 5.07 लाख महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है.

Uttarakhand Jal Sakhi Yojana 2025 के बारे में जानकारी 

योजना का नामउत्तराखंड जल सखी योजना 2025
इनके द्वारा शुरुआतसीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा
कब शुरू हुई30 जून 2025 को घोषणा
उदेश्यग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए
लाभार्थीग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं
मानदेय / सैलरीप्रत्येक बिल पर 10 रुपये का प्रोत्साहन और राजस्व में निश्चित हिस्सा
योजना का लक्ष्य5.07 लाख महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना
आवेदन प्रकिर्याऑफलाइन / ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटजल्द लांच की जाएगी

उत्तराखंड जल सखी योजना 2025 का उदेश्य

जलसखी योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति से जुड़े कार्यों की जिम्मेदारी महिला स्वयं सहायता समूहों को दी जाएगी. इन कार्यों में नए जल कनेक्शन देना, पानी के बिल बांटना, बिलों की वसूली करना और जल योजनाओं का नियमित रखरखाव शामिल होगा। इन महिलाओं को नल जल मित्र के रूप में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे इन कार्यों को अच्छे से पूरा कर सकें.

इसके अलावा, सरकार ग्रामीण इलाकों में पेयजल की गुणवत्ता की जांच के लिए उन्हें टेस्टिंग किट्स भी उपलब्ध कराई जाएंगी. इन महिलाओं को प्रत्येक बिल पर 10 रुपए की प्रोत्साहन राशि और राजस्व का एक तय हिस्सा प्रदान कर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है. यह योजना महिलाओं को वित्तीय मजबूती और अपने घर के पास ही रोजगार उपलब्ध करवाएगी.

नव्या योजना 2025: 10वीं पास बेटियों को मिलेगा कौशल विकास का परीक्षण, जाने लाभ और पात्रता की पूरी जानकारी - Navya Yojana

नव्या योजना 2025: 10वीं पास बेटियों को मिलेगा कौशल विकास का परीक्षण, जाने लाभ और पात्रता की पूरी जानकारी - Navya Yojana



योजना का लक्ष्य 5.07 लाख महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना

लखपति दीदी योजना, जो वर्ष 2022 में शुरू की गई थी, उसके अंतर्गत अब तक उत्तराखंड की 1.63 लाख से अधिक महिलाएं सालाना एक लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर रही हैं. इस योजना का उद्देश्य 5.07 लाख महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है. योजना के अंतर्गत महिलाओं को कृषि, बागवानी, डेयरी, सिलाई-कढ़ाई, एलपीजी गैस वितरण, प्रारंभिक पशु चिकित्सा सेवाएं, बीमा क्षेत्र और डिजिटल लेनदेन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण और सहायता प्रदान की जा रही है. राज्य सरकार का लक्ष्य है कि वित्तीय वर्ष के अंत तक 3 लाख महिलाएं लखपति बनें, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रभावशाली पहल है.

जल सखी योजना में महिलाओं के कार्य 

  • जलसखी योजना के तहत, महिला स्वयं सहायता समूहों को पानी के नए कनेक्शन देने, बिल बांटने या पानी से संबंधित किसी भी तरह की समस्या के निवारण में मदद के काम सौंपे जाएंगे. 
  • पानी की क्वालिटी चेक करने के लिए उन्हें किट भी दी जाएगी. 
  • अगर कहीं पानी की आपूर्ति में किसी भी तरह की खराबी होती है, तो वह सूचना देंगी.
  • इस योजना के तहत जिन महिला समूहों को चुना जाएगा, उन्हें 'नल जल मित्र' के रूप में ट्रेनिंग भी दी जाएगी. 

जलसखी योजना के लाभ व विशेषताएं 

  • इस स्कीम के अंतर्गत महिला समूहों को प्रति बिल 10 रुपए की प्रोत्साहन राशी और राजस्व का एक निश्चित हिस्सा मिलेगा. 
  • महिलाओं को अपनी ही ग्राम पंचायत में रोजगार मिल जाएगा. 
  • जलसखी योजना के तहत, तहत ग्रामीण महिलाएं पेयजल आपूर्ति और बिलिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
  • यह योजना न केवल महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी, बल्कि हर घर नल योजना को और प्रभावी बनाएगी.
  • स्वयं सहायता समूहों में शामिल सभी महिलाओं को नल जल मित्र के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा.
  • इस योजना का लक्ष्य 5.07 लाख महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है.
  • महिलाओं को कृषि, उद्यान, डेयरी, सिलाई-कढ़ाई, रसोई गैस वितरण, प्रारंभिक पशु चिकित्सा, बीमा और डिजिटल लेनदेन जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

उत्तराखंड जल सखी योजना के लिए जरुरी पात्रता मापदंड 

  • सिर्फ उत्तराखंड राज्य की मूल निवासी महिलाएं पात्र होगी. 
  • आवेदक महिला आयु 18 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए. 
  • महिला स्वयं सहायता समूहों में शामिल महिलाएं पात्र होगी.
  • महिला का बैंक खाता होना चाहिए, जो इसके आधार से लिंक हो.

Note - उत्तराखंड सरकार ने जल सखी योजना को शुरू करने की घोषणा कर दी है जल्द ही योजना से समन्धित विभाग द्वारा योजना के लिए पात्रता मापदंड, दस्तावेज ओर्र आवेदन की जानकारी के लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी. इसे पढ़ने की बाद ही आवेदन करें.

TAFCOP Portal Login 2025 | टैफकॉप पोर्टल - आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें @tafcop.dgtelecom.gov.in Aadhar Card

TAFCOP Portal Login 2025 | टैफकॉप पोर्टल - आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें @tafcop.dgtelecom.gov.in Aadhar Card



उत्तराखंड जल सखी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • बैंक खाता की पासबुक 
  • पासपोर्ट साइज की फोटो 
  • शेक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र (मार्कशीट की कॉपी) 
  • ईमेल आईडी 
  • मोबाइल नंबर 

उत्तराखंड जल सखी योजना के लिए आवेदन कैसे करें / How To Apply

जल सखी योजना के लिए अभी उत्तराखंड सरकार ने शुरू करने की घोषणा की है इसी लिए अभी आवेदन के बारे में सरकार ने पूरी जानकारी नही दी है. लेकिन इस योजना के तहत सूत्रों के मुताबिक आवेदन ऑफलाइन होगें और महिला स्वयं सहायता समूहों में शामिल महिलाओं को जोड़ा जाएगा. जैसे ही सरकार द्वारा योजना के लिए आवेदन से जुडी जानकारी को दिया जाएगा, हम इस लेख को दोबारा से अपडेट करके सबसे पहले आपको जानकारी देगें.

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Apply Online 2025: वयोश्री योजना फॉर्म PDF, कागदपत्रे, Last Date @cmvayoshree

Mukhyamantri Vayoshri Yojana Apply Online 2025: वयोश्री योजना फॉर्म PDF, कागदपत्रे, Last Date @cmvayoshree