हिमाचल प्रदेश सहारा योजना 2025 : HP Mukhyamantri Sahara Yojana Online Apply - Form PDF | Peyment Status | Status | Login | पात्रता व लाभ

by: Lalchand » Published: 2025-09-12

HP Mukhyamantri Sahara Yojana Online Apply - Mukhyamantri Sahara Yojana Application Form PDF 2025 - नमस्कार दोस्तों, अगर अआप भी हिमाचल सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सहारा योजना 2025 के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर आए है, में आपको इस आर्टिकल में मुख्यमंत्री सहारा योजना क्या है, आवेदन कैसे करें, फॉर्म PDF Download कैसे करें, पात्रता मापदंड, दस्तावेज, ऑफिसियल वेबसाइट, स्टेटस और पेमेंट स्टेटस आदि से जुडी जानकारी को बताने वाला हूँ.

HP Mukhyamantri Sahara Yojana

हिमाचल प्रदेश सरकार ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उन रोगियों को हर महीने 3000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री सहारा योजना की शुरुआत की गई है यह वित्तीय सहायता राशी पार्किंसन, घातक कैंसर, लकवा, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हीमोफीलिया और थैलेसीमिया जैसी विशिष्ट बीमारियों से पीड़ित लोगो को मिलती है. मुख्यमंत्री सहारा योजना के अंतर्गत क्रोनिक रीनल फेल्योर या किसी अन्य बीमारी से पीड़ित रोगियों को भी शामिल किया गया है, जो व्यक्ति को स्थायी रूप से अक्षम बना देती है.

हिमाचल प्रदेश सहारा योजना 2025

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में घातक बीमारियों से पीड़ित रोगियों को सामाजिक सुरक्षा उपाय के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करने के उदेश्य से HP Mukhyamantri Sahara Yojana 2025 को चालू किया गया है ताकि लंबे समय तक इलाज के दौरान होने वाली कठिनाइयों को कुछ हद तक कम किया जा सके. राज्य के ऐसे लोग जो पार्किंसंस रोग, घातक कैंसर, लकवा, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हीमोफीलिया और थैलेसीमिया जैसी विशिष्ट बीमारियों से पीड़ित है वो सभी Mukhyamantri Sahara Yojana 2025 के तहत Online form भर सकते है और हर महीने 3000 रूपये की वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते है.

Mata Shabri Mahila Sashaktikaran Yojana 2025 : Online Apply, Last Date, माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना हिमाचल प्रदेश

Mata Shabri Mahila Sashaktikaran Yojana 2025 : Online Apply, Last Date, माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना हिमाचल प्रदेश

Mukhyamantri Sahara Yojana Application Form PDF 2025 - Key Details

योजना का नामहिमाचल प्रदेश सहारा योजना
इनके द्वारा शुरू की गईहिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा
कब शुरू की गई2020
उद्देश्यगरीब नागरिको को उनकी गंभीर बीमारी का इलाज करवाने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थीपार्किंसन, घातक कैंसर, लकवा, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हीमोफीलिया और थैलेसीमिया जैसी विशिष्ट बीमारियों से पीड़ित
लाभ राशी3000 रूपये हर महीने
आवेदन की प्रक्रियाOnline / Offline
आवेदन फॉर्मDownload PDF
Official Websitehttps://sahara.hpsbys.in/Home/Default

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सहारा योजना के फायदे - Benefits

  • हिमाचल प्रदेश सहारा योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को हर महीने 3000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी.
  • हिमाचल प्रदेश सहारा योजना के तहत लंबे उपचार के दौरान आने वाली कठिनाइयों को कम करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
  • सहारा योजना के तहत पार्किंसन, घातक कैंसर, लकवा, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हीमोफीलिया और थैलेसीमिया जैसी विशिष्ट बीमारियों से पीड़ित लोगों को लाभ मिलेगा.
  • इस योजना के अंतर्गत क्रोनिक रीनल फेल्योर या किसी अन्य बीमारी से पीड़ित रोगियों को भी शामिल किया गया है, जो व्यक्ति को स्थायी रूप से अक्षम बना देती है.

हिमाचल प्रदेश सहारा योजना के तहत वित्तीय सहायता राशी

मुख्यमंत्री सहारा योजना के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी पार्किंसन, घातक कैंसर, लकवा, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हीमोफीलिया और थैलेसीमिया जैसी विशिष्ट बीमारियों से पीड़ित लोगों को हर महीने 3000 रूपये की वित्तीय सहायता राशी प्रदान की जाएगी.

मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना 2025 - Himcare Card Apply Online, Download, Fee, Renewal, Hospital List and Status Check

मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना 2025 - Himcare Card Apply Online, Download, Fee, Renewal, Hospital List and Status Check

Mukhyamantri Sahara Yojana 2025 Eligibility Criteria

  • आवेदक हिमाचल प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित होना चाहिए.
  • आवेदक किसी अन्य सरकारी प्रायोजित पेंशन योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए, जो उसके आधार कार्ड से लिंक हों.
  • आवेदक को निर्दिष्ट रोगों जैसे पार्किंसंस रोग, घातक कैंसर, पक्षाघात, मांसपेशीय दुर्विकास, हीमोफीलिया और थैलेसीमिया, या क्रोनिक रीनल फेल्योर या किसी अन्य बीमारी से पीड़ित होना चाहिए जो किसी व्यक्ति को स्थायी रूप से अक्षम बना देती है.

HP Mukhyamantri Sahara Yojana 2025 Required Documents

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आपके परिवार का राशन कार्ड
  • ट्रीटमेंट रिकॉर्ड
  • बैंक खाता की पासबुक 
  • बीमारी का प्रमाण पत्र
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • चालू मोबाइल नंबर 

HP Mukhyamantri Sahara Yojana Online Apply - ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

अगर आप भी Mukhyamantri Sahara Yojana 2025 के लिए Online Application Form भरना चाहते है तो आप योजना की अधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक https://sahara.hpsbys.in/Home/Default पर जाकर के ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है. हिमाचल प्रदेश सहारा योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें. -

  • सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश सहारा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://sahara.hpsbys.in/Home/Default पर जाना होगा. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
HP Mukhyamantri Sahara Yojana

  • होम पेज पर दिए गए " New Registration " के लिंक पर क्लिक करें, अब आपके सामने नया खुलेगा. 
HP Mukhyamantri Sahara Yojana

  • नए पेज में आवेदक को अपना आधार नंबर दर्ज कर देना है, इसके बाद फिर से आधार नंबर दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर हिमाचल प्रदेश सहारा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म खुलकर के आयेगा. 
  • आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना है और दस्तावेज को अपलोड कर देना है.
  • अब आपको फॉर्म को ऑनलाइन जमा करने के लिए Final Submit कर देना है, इसके बाद आपको आवेदन नंबर मिलेगा. 
  • इसका आपको स्क्रीन शॉट लेकर के रखना है, ताकि भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति जाँच सके.
  • इस तरह से आप हिमाचल प्रदेश सहारा योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रकिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.

Note - आप उपर बताई गई आसान सी प्रकिया को फॉलो करके हिमाचल प्रदेश सहारा योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म भरके जमा कर सकते है, अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करने में असमर्थ है तो निचे दी गई ऑफलाइन आवेदन प्रकिया को फॉलो करें.

राशन डीलर कैसे बने 2025 - राशन डीलर हेतु आवेदन पत्र PDF Download | सैलरी | योग्यता व आवश्यक दस्तावेज जानें

राशन डीलर कैसे बने 2025 - राशन डीलर हेतु आवेदन पत्र PDF Download | सैलरी | योग्यता व आवश्यक दस्तावेज जानें

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सहारा योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें 

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सहारा योजना 2025 के तहत आवेदन की प्रक्रिया को ऑफलाइन भी रखा गया है, जिससे राज्य के नागरिक ऑफलाइन आवेदन अपने सहायकों के साथ मिलकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा. इसके साथ एक अभियान की शुरुआत भी इस योजना को लोकप्रिय बनाने के लिए की गई है, इस अभियान के अंतर्गत राज्य के लाभार्थियों की पहचान मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा की जाएगी. इसके साथ ही निर्धारित औपचारिकताओं के साथ उनकी सहायता भी सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा की जाएगी.

Mukhyamantri Sahara Yojana Application Form PDF Download कैसे करें 

  • सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश सहारा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://sahara.hpsbys.in/Home/Default पर जाना होगा. 
  • होम पेज पर आपको "Application Form" के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर हिमाचल प्रदेश सहारा योजना आवेदन फॉर्म PDF प्रारूप में खुलकर के आयेगा. 
  • यहाँ से आप Download पर क्लिक करके हिमाचल प्रदेश सहारा योजना आवेदन फॉर्म PDF Download कर सकते है. 
  • इसके अलावा आप यहाँ से सीधे हिमाचल प्रदेश सहारा योजना आवेदन फॉर्म PDF का प्रिंट आउट निकाल सकते है.

Mukhyamantri Sahara Yojana Application Status Check कैसे करें 

  • सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश सहारा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://sahara.hpsbys.in/Home/Default पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Know your status" की लिंक पर क्लिक करना होगा. 
HP Mukhyamantri Sahara Yojana

  • नए पेज में आपको अपना आधार नंबर या पंजीकरण नंबर दोनों में से एक का चयन करना लेना है. 
  • अब चयन की गई आईडी का नंबर दर्ज करें और Search के बटन पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर Mukhyamantri Sahara Yojana Application Status आ जायेगा.

HP Mukhyamantri Sahara Yojana Payment Status Check कैसे करें 

  • सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश सहारा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://sahara.hpsbys.in/Home/Default पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Check Payment Status" की लिंक पर क्लिक करना होगा. 
HP Mukhyamantri Sahara Yojana

  • नए पेज में आपको अपना आधार नंबर या सहारा नंबर दोनों में से एक का चयन करना लेना है. 
  • अब चयन की गई आईडी का नंबर दर्ज करें और Search के बटन पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर Mukhyamantri Sahara Yojana Payment Status आ जायेगा.

Sahara Card Download कैसे करें - सहारा कार्ड डाउनलोड कैसे करें 

  • सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश सहारा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://sahara.hpsbys.in/Home/Default पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Download Sahara Card" की लिंक पर क्लिक करना होगा. 
HP Mukhyamantri Sahara Yojana

  • नए पेज में आपको अपना आधार नंबर या सहारा नंबर दोनों में से एक का चयन करना लेना है. 
  • अब चयन की गई आईडी का नंबर दर्ज करें और Search के बटन पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर Mukhyamantri Sahara Card PDF प्रारूप में खुलकर के आ जायेगा.
  • यहाँ से आप Download पर क्लिक करके HP Sahara Card Download कर सकते है.

Life, BPL/Income, Medical Certificates Update कैसे करें

  • सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश सहारा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://sahara.hpsbys.in/ पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Update Life, BPL/Income, Medical Certificates" की लिंक पर क्लिक करना होगा. 
HP Mukhyamantri Sahara Yojana

  • नए पेज में आपको अपना आधार नंबर या सहारा नंबर दोनों में से एक का चयन करना लेना है. 
  • अब चयन की गई आईडी का नंबर दर्ज करें और Search के बटन पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर Mukhyamantri Sahara Yojana Form Edit हो जायेगा.
  • इसमें आप Life, BPL/Income, Medical Certificates आदि को Update कर सकते है.

HP Mukhyamantri Sahara Yojana Portal Login कैसे करें 

  • सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश सहारा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://sahara.hpsbys.in/ पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Login" के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
HP Mukhyamantri Sahara Yojana

  • नए पेज में आपको अपना User Name और Password दर्ज करके केप्चा कोड भरना है. 
  • इसके बाद आपको Login के बटन पर क्लिक करना है. 

HP Mukhyamantri Sahara Yojana 2025 - Important Links

DocumentsLinks
New Online Application Formhttps://sahara.hpsbys.in/Benificiary/AdharVerification
Application Statushttps://sahara.hpsbys.in/BenificiaryStatus/Know_Status
Payment Statushttps://sahara.hpsbys.in/CheckPaymentStatus/PaymentStatusInfo
Sahara Card Downloadhttps://sahara.hpsbys.in/SAHARA/DownloadCard?EncSAHARANo=K57w0GQIHqo%3D
Update Life, BPL/Income, Medical Certificateshttps://sahara.hpsbys.in/LifeCertificate/UpdateLifeCertificate
Application Form PDFhttps://sahara.hpsbys.in/forms
Portal Loginhttps://sahara.hpsbys.in/Home/Admin_Login
Official Websitehttps://sahara.hpsbys.in/Home/Default

Life Certificate For Sahara Yojana, Sahara Yojana Upload documents, Mukhyamantri SAHARA yojana payment Status, SAHARA pension Status Check online, Mukhyamantri Sahara Yojana hp, Sahara Card Download, Mukhyamantri Sahara Yojana Payment Status, हिमाचल प्रदेश सहारा योजना 2025, HP Mukhyamantri Sahara Yojana Online Apply, Sahara Yojana Peyment Status, Sahara Yojana Status, Sahara Yojana Login, सहारा योजना एप्लीकेशन फॉर्म, सहारा योजना पात्रता, सहारा योजना लाभ