Himachal Pradesh Labour Card List 2025 - श्रमिक कार्ड लिस्ट हिमाचल प्रदेश @bocw.hp.nic.in List PDF

by: Lalchand » Published: 2025-07-09

Himachal Pradesh Labour Card List 2025 - नमस्कार दोस्तों, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र की श्रेणी में आने वाले मजदूरों के लिए श्रमिक कार्ड योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के लिए राज्य के 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले सभी मजदुर आवेदन कर सकते है. अभी तक इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश श्रम विभाग में 187565 श्रमिक पंजीकृत है.

Himachal Pradesh Labour Card List

सरकार ने बोर्ड में पंजीकृत मजदूरों की नई श्रमिक कार्ड लिस्ट हिमाचल प्रदेश को ऑनलाइन श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. जिन श्रमिको का नाम Himachal Pradesh Labour Card List 2025 में शामिल है उन मजदूरो को श्रम विभाग की विभिन्न प्रकार की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओ का लाभ प्रदान किया जाता है.

Himachal Pradesh Labour Card List 2025

श्रम विभाग द्वारा Himachal Pradesh Building and other Construction Workers Welfare Board में पंजीकरण करवाने वाले मजदूरो की हर साल नई हिमाचल प्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट 2025 जारी की जाती है इस लिस्ट में उन मजदूरो का नाम शामिल होता है जिनका बोर्ड द्वारा श्रमिक कार्ड / लेबर कार्ड जारी कर दिया जाता है. अगर आपका नाम Himachal Pradesh Labour Card List 2025 में शामिल होता है. 

तो आपको श्रम विभाग की योजनाओं जैसे शादी हेतु वित्तीय सहायता, शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता, चिकित्सा सहायता, मृत्यु सहायता (लाभ), पेंशन, बेटी जन्म उपहार योजना आदि का लाभ मिलता है. लेकिन सरकार ने इन योजनाओं का लाभ लेने की भी पात्रता निर्धारित की है. अगर आप इन योजनाओं की पात्रता मापदंड को पूरा करते है तो ऐसे में आप श्रम विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर करके लाभ प्राप्त कर सकते है.

मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना 2025 - Himcare Card Apply Online, Download, Fee, Renewal, Hospital List and Status Check

मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना 2025 - Himcare Card Apply Online, Download, Fee, Renewal, Hospital List and Status Check

HP Labour Card List 2025 - हिमाचल प्रदेश लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें 

हिमाचल सरकार द्वारा अपने राज्य के श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट bocw.hp.nic.in पर पंजीकृत श्रमिकों की लाभार्थी सूची को जारी कर दिया गया है आप निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके Himachal Pradesh Labour Card List 2025 में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है.

  • सबसे पहले हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा.
Himachal Pradesh Labour Card List 2025

  • आपको पेज को निचे स्क्रोल करके आना है, यहाँ पर आपको बोर्ड में पंजीकृत श्रमिको का विवरण दिखाई देगा.
Himachal Pradesh Labour Card List 2025

  • यहाँ आप बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों की सख्या और Approved Applications की सख्या देख सकते है.
  • इसके आलावा आप यहाँ पर Received Applications, Approved Applications, Incomplete Applications, Pending Applications, Aadhaar-Verified (Approved), Aadhaar-Verified (Not-Approved) की जानकारी को देख सकते है.

Note - अभी हिमाचल प्रदेश श्रम विभाग द्वारा बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों की सख्या के बारे में जानकारी दी गई है और जल्द ही यहाँ पर श्रमिकों के नाम वाइज लिस्ट अपडेट की जाएगी, इसके बाद आप Received Applications या Approved Applications पर क्लिक करके श्रमिक कार्ड लिस्ट हिमाचल प्रदेश में अपना नाम देख सकेगें.

अपना घर योजना 2025 : ट्रक ड्राइवर को मिलेगा 112 रुपये में 8 घंटे के लिए AC रूम, जाने कैसे करें बुकिंग - Apna Ghar Yojana App

अपना घर योजना 2025 : ट्रक ड्राइवर को मिलेगा 112 रुपये में 8 घंटे के लिए AC रूम, जाने कैसे करें बुकिंग - Apna Ghar Yojana App

Himachal Pradesh e-Shram Card List 2025 में अपना नाम कैसे चेक करें 

अगर आपने ई श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा लिया है तो आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके ई श्रम कार्ड लिस्ट 2025 हिमाचल प्रदेश में अपना नाम चेक कर सकते है. 

  • सबसे पहले E Shram Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको पंजीकृत श्रमिक सूचि के लिंक पर क्लिक करना है. 
  • आगे के नए पेज में अपना राज्य, जिला, तहसील, वर्ष, क्षेत्र का चयन करके Submit करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर Himachal Pradesh e-Shram Card List 2025 आ जाएगी. 
  • यहाँ से आप अपना नाम ई श्रम कार्ड लिस्ट 2025 में अपना नाम चेक कर सकते है.

Note -  यहाँ पर आपको हिमाचल प्रदेश राज्य से ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले श्रमिकों की सख्या और रिपोर्ट दी गई है. सरकार अब पंजीकृत श्रमिकों की नाम वाइज लिस्ट को अपडेट कर रही है, इसके बाद आप पंजीकृत श्रमिकों के नंबर पर क्लिक करके Himachal Pradesh E-Shram Card List 2025 में अपना नाम चेक कर सकेगें.

नरेगा मेट कैसे बनें 2025 - नरेगा मेट आईडी, सैलरी, कार्य, पात्रता और फॉर्म PDF की जानकारी - Nrega Mate ID Form PDF

नरेगा मेट कैसे बनें 2025 - नरेगा मेट आईडी, सैलरी, कार्य, पात्रता और फॉर्म PDF की जानकारी - Nrega Mate ID Form PDF

हिमाचल प्रदेश श्रम विभाग की योजनाएं - Himachal Pradesh Labour Department Schemes

अगर आपका हिमाचल में श्रमिक कार्ड बना हुआ है तो ऐसे में आप श्रम विभाग द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है हमने आपको श्रम विभाग हिमाचल प्रदेश की सभी योजनाओं की लिस्ट को निचे दिया है.

  • शादी हेतु वित्तीय सहायता
  • मातृत्व/पितृत्व प्रसुविधा
  • शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता
  • चिकित्सा  सहायता
  • अंतिम संस्कार  सहायता
  • मृत्यु सहायता (लाभ) 
  • पेंशन योजना 
  • विकलांगता पैंशन (रूल-275)  
  • बेटी जन्म उपहार योजना (रूल-298)
  • मानसिक रूप से मंद /अपंग बच्चों के लिए योजना (रूल-299)
  • विधवा पैंशन योजना (रूल-300)
  • होस्टल सुविधा योजना (रूल-301)
  • मुख्यमंत्री आवास योजना / पी.एम.ए.वाई (रूल-302)

Note - हिमाचल प्रदेश श्रमिक विभाग की इन योजनाओं के बारे में पात्रता और अन्य पूरी जानकारी को बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया है. आप इन योजना से जुडी पात्रता मापदंड और दस्तावेज की जानकारी प्राप्त करके स्वय ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

TAFCOP Portal Login 2025 | टैफकॉप पोर्टल - आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें @tafcop.dgtelecom.gov.in Aadhar Card

TAFCOP Portal Login 2025 | टैफकॉप पोर्टल - आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें @tafcop.dgtelecom.gov.in Aadhar Card

दोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल में Himachal Pradesh Labour Card List 2025 - श्रमिक कार्ड लिस्ट हिमाचल प्रदेश @bocw.hp.nic.in List PDF से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से Himachal Pradesh Shramik Card List में अपना नाम देख सकते है. अगर आपको इस लेख में दी गई श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.