हिम बस प्लस योजना 2025 : ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व दस्तावेज जानें - Him Bus Plus Yojana Online Apply

by: Lalchand » Published: 2025-07-31

Himachal Pradesh Him Bus Plus Yojana 2025 - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी HRTC की बसों में यात्रा करते है और हिमाचल प्रदेश के राज्य के रहने वाले मूल निवासी है तो आपके लिए सरकार ने नई योजना की शुरुआत की है जिसका नाम हिम बस प्लस योजना 2025 रखा गया है. इस योजना के तहत हिमाचल सरकार द्वारा HRTC की बसों में यात्रा करने पर किराए में 5% की छूट देगी.

Him Bus Plus Yojana

हिम बस प्लस योजना 2025 के शुरू होने से अब एचआरटीसी की बसों में सफर करना और सस्ता पड़ेगा. अब सरकार यात्राओं पर किराये में छुट के साथ साथ ज्यादा यात्रियों को आकर्षित करने के लिए सुपर लग्जरी बसों के किराए में 15% की कटौती की जाएगी. अगर कोई यात्री हिम बस प्लस कार्ड से सुपर लग्जरी बस में सफर करता है, तो उसे लॉयल्टी बोनस समेत कुल 20% तक का फायदा मिल सकता है. 

हिमाचल प्रदेश हिम बस प्लस योजना 2025 क्या है ?

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने 29 जुलाई 2025 को राज्य के सभी बस यात्रियों को राहत देने और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के उदेश्य से Him Bus Plus Yojana को शुरू करने की घोषणा की गई है. हिम बस प्लस योजना 2025 के अंतर्गत राज्य के सभी यात्रियों को किराए में 5% की सीधी छूट मिलेगी. इसके साथ ही एक लॉयल्टी प्रोग्राम भी शुरू किया गया है, जिसके तहत महीने भर में की गई यात्रा पर कैशबैक भी मिलेगा. यानी जितना ज्यादा आप सफर करेंगे, उतना ज्यादा फायदा आपको मिलेगा. इस आर्टिकल में हम आपको हिम बस प्लस योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व दस्तावेज, हिम बस प्लस कार्ड कैसे बनाएं, Him Bus Plus Yojana Online Apply, हिम बस प्लस कार्ड अप्लाई आदि से जुडी जानकारी को बताया गया है.

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना 2025 आवेदन फॉर्म PDF - दस्तावेज व पात्रता जानें - Indira Gandhi Pyari Behna Sukh Samman Nidhi Yojana Online Apply Form

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना 2025 आवेदन फॉर्म PDF - दस्तावेज व पात्रता जानें - Indira Gandhi Pyari Behna Sukh Samman Nidhi Yojana Online Apply Form

Him Bus Plus Yojana Online Apply - Key Details

योजना का नामहिम बस प्लस योजना 2025
इनके द्वारा शुरूउपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा
कब शुरू हुई29 जुलाई 2025
राज्यहिमाचल प्रदेश
उदेश्यबस यात्रियों को राहत देने और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना
लाभार्थीराज्य के बस यात्री
किराये में छुट5% की सीधी छूट व महीने भर में की गई यात्रा पर कैशबैक 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.hrtchp.com/hrtc_info/

Him Bus Plus Yojana 2025 का उदेश्य

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में बस के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत देने और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के उदेश्य से हिम बस प्लस योजना 2025 की शुरुआत की गई है. अब योजना के माध्यम से सरकार द्वारा एचआरटीसी की बसों में सफर करना और ज्यादा सस्ता बना दिया गया है. हिम बस प्लस योजना 2025 के तहत यात्रियों को किराए में 5% की सीधी छूट मिलेगी. सरकार ने योजना के तहत एक लॉयल्टी कार्यक्रम भी लांच किया है इसके अंतर्गत महीने भर में की गई यात्रा पर कैशबैक भी मिलेगा.

हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Last Date, एप्लीकेशन फॉर्म PDF - HP Berojgari Bhatta Yojana Online Apply

हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Last Date, एप्लीकेशन फॉर्म PDF - HP Berojgari Bhatta Yojana Online Apply

यात्रियों को मिलेगा हिम बस प्लस कार्ड 

हिम बस प्लस योजना 2025 के तहत यात्रियों को किराए में 5% की छूट और लॉयल्टी कार्यक्रम के अंतर्गत महीने भर में की गई यात्रा पर कैशबैक प्राप्त करने के लिए Him Bus Plus Card दिया जाएगा. इस कार्ड से यात्रियों की पहचान भी मैनेज होगी और नकद भुगतान की जरूरत नहीं रहेगी. Him Bus Plus Card का उपयोग करते हुए यात्री आसानी से बसों में चढ़ सकेंगे और किराया भी ऑटोमैटिक कटेगा. इससे ना सिर्फ सफर आसान होगा, बल्कि समय की भी बचत होगी.

सुपर लग्जरी बसों में मिलेगा दोगुना फायदा

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा ऐलान किया कि ज्यादा यात्रियों को आकर्षित करने के लिए सुपर लग्जरी बसों के किराए में 15% की कटौती की जाएगी. अगर कोई यात्री Him Bus Plus Card से सुपर लग्जरी बस में सफर करता है, तो उसे लॉयल्टी बोनस समेत कुल 20% तक का फायदा मिल सकता है. मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी निदेशक मंडल और बस स्टैंड प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण (BSMDA) की बैठक में इस योजना का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि एचआरटीसी की आय भी बढ़ेगी.

मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना 2025 - Himcare Card Apply Online, Download, Fee, Renewal, Hospital List and Status Check

मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना 2025 - Himcare Card Apply Online, Download, Fee, Renewal, Hospital List and Status Check

जल्द ही सभी प्रमुख रूटों पर लागू होगी योजना

हिमाचल सरकार द्वारा हिम बस प्लस योजना 2025 को जल्द ही राज्य की सभी प्रमुख बस सेवाओं, वॉल्वो और सुपर लग्जरी बसों में लागू कर दिया जाएगा, इससे पर्यटकों और रोजाना यात्रा करने वाले लोगों दोनों को फायदा मिलेगा.

हिम बस प्लस योजना 2025 की पात्रता मापदंड

  • आवेदक हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए. 
  • योजना के तहत महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकेगें. 
  • योजना के तहत हिम बस प्लस कार्ड वाले यात्रीयों को किराये में छुट दी जाएगी.
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए, जो उसके आधार कार्ड से लिंक हो.

हिम बस प्लस योजना 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • बैंक खाता की पासबुक 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • पासपोर्ट साइज की फोटो 

हिम बस प्लस योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें / How to Apply Online

अगर आप भी हिमाचल सरकार की हिम बस प्लस योजना 2025 का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहती है तो आपको अभी कुछ दिनों का इंतजार करना होगा, क्योंकि सरकार ने हाल ही में इस योजना को शुरू करने की घोषणा की है और जल्द ही इसके लिए आवेदन शुरू किये जायेगें, जैसे ही सरकार द्वारा हिम बस प्लस योजना 2025 के लिए जरुरी दिशानिर्देश जारी करके आवेदन शुरू किये जायेगे, हम आपको इस आर्टिकल को अपडेट करके सबसे पहले जानकारी देगें.