Haryana Lado Lakshmi Yojana Documents Required - दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
Haryana Lado Lakshmi Yojana Documents Required - नमस्कार दोस्तों, अगर आप हरियाणा राज्य की रहने वाली एक महिला है और आप सरकार की 2100 रूपये महिना वाली दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत आवेदन करना चाहती है तो ऐसे में अब आपको तैयार हो जाना चाहिए, क्योंकि दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा के लिए 25 सितंबर से मोबाइल एप्प और अधिकारिक पोर्टल के माध्यम से Online Registration Form चालू हो जाएगें.

लेकिन जैसे ही सरकार द्वारा 25 सितंबर से लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा के लिए आवेदन शुरू करने की घोषणा की गई है तभी से बहुत सारी महिलाओं के मन में बार बार यह सवाल आ रहा है की दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या होगें और कौनसे कागजात से फॉर्म भर सकेगी. मैं आपको इस आर्टिकल में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए, आय सीमा, आयु सीमा आदि से जुडी जानकारी को बताने वाला हूँ.
Haryana Lado Lakshmi Yojana Document Required
हरियाणा सरकार द्वारा दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 25 सितंबर को यानि आज Mobile App लांच करके 11 बजे से Online Apply की प्रकिया को शुरू कर दिया गया है, लेकिन दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का फॉर्म भरने से पहले आपको इसके लिए जरुरी दस्तावेज के बारे में पता होना चाहिए. अभी वर्तमान में आ रही लेटेस्ट अपडेट के अनुसार दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना फॉर्म भरने के लिए महिलाओ के पास PPO ID और Haryana Domicile Certificate दोनों होने अनिवार्य होगें, अगर आपके पास इन दोनों में से एक भी दस्तावेज नही है तो ऐसे में आप लाडो लक्ष्मी योजना का फॉर्म भरने से वंचित रह सकती है. इसी लिए अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर के जल्दी से इन दोनों दस्तावेज को बनवा लें.
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए योग्यता
- महिला की उम्र 23 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- 100000/- प्रति वर्ष तक की आय वाले परिवार की महिलाएं.
- कम से कम 15 वर्ष से हरियाणा निवासी होनी चाहिए.
- यदि कोई महिला पहले से निम्नलिखित सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभप्राप्त कर रही हैं तो वह महिला इनके साथ दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र हैं.
- (क) तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कैंसर पीड़ित महिला
- (ख) दुलर्भ बिमारियों से ग्रसित महिला
- (ग) हीमोफीलिया, थैलेसिमिया, सिकल सेल एनीमिया व अन्य कोई योजना जो हरियाणा सरकार द्वारा अधिसूचित की गई हो.

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- हरियाणा का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र
- मोबाईल नंबर जो कि आधार से लिंक हो
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
- अगर महिला विवाहित है तो ससुराल के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
- बिजली बिल का कनैक्शन नंबर
- हरियाणा कौशल वितरण रोजगार निगम (HKRN REGISTRATION NO.), अगर कोई निगम में सेवा में है
- महिला/परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर रजिस्टर वाहनों का विवरण
- महिला के नाम पर रजिस्टर बैंक खाता विवरण
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए जरूरी पात्रता
1. महिला जो पहले से ही निम्नलिखित में से किसी भी सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रही हैं वह महिला दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र नहीं है।
- (क) वृद्धावस्था सम्मान भत्ता
- (ख) विधवा / निराश्रित महिला के लिए वित्तिय सहायता
- (ग) दिव्यांग पैंशन
- (घ) लाडली सामाजिक सुरक्षा योजना
- (ङ) कश्मीरी विस्थापित परिवार के लिए वित्तिय सहायता
- (च) बौना भत्ता
- (छ) तेजाब पीड़ित महिला/लड़की को वित्तिय सहायता
- (ज) ब्रह्मचर्य महिला को वित्त सहायता
- (झ) पद्म पुरस्कार विजेताओं के लिए हरियाणा गौरव सम्मान योजना
- (ण) हरियाणा सरकार द्वारा अधिसूचित अन्य कोई योजना
Haryana Lado Lakshmi Yojana Document Required - दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- परिवार पहचान पत्र (PPP)
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर (आधार से लिंक)
- आवेदन पत्र (ऑफलाइन आवेदन हेतु)
Haryana Lado Lakshmi Yojana Domicile Certificate अनिवार्य होगा
लाडो लक्ष्मी योजना के लिए सभी महिलाओं को हरियाणा डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाना जरूरी है नहीं तो आवेदन ही नहीं होगा, इसी लिए जल्दी से जल्दी अपना नया हरियाणा डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवा लें.
Note - हरियाणा डोमिसाइल सर्टिफिकेट कैसे बनाएं, क्या क्या दस्तावेज लगेगें और कौनसा फॉर्म भरना होगा इन सभी की जानकारी के लिए आप आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Haryana Domicile Certificate Apply New
Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Download कैसे करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर एप्प खोलें.
- एप्प के सर्च बार में "Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App" टाइप करके सर्च करें.
- टॉप में आ रहें पहले एप्प पर क्लिक करें, अब एप्प इंस्टोल करने के लिए नया पेज खुलेगा.
- यहाँ पर इंस्टोल पर क्लिक करके Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana Download करें.
- App Download करने के बाद Login करें और आवेदन जमा करें.
लाडो लक्ष्मी पंजीकरण के लिए आवश्यक पूर्वापेक्षाओं और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची
- हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र पर अंकित सरल संख्या
- आपकी आधार आईडी एक सक्रिय मोबाइल नंबर से जुड़ी होनी चाहिए
- परिवार के सभी सदस्यों की आधार आईडी
- यदि विवाहित हैं तो ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों की आधार आईडी
- यूएचबीवीएन/डीएचबीवीएन से लिया गया बिजली कनेक्शन सेवा कनेक्शन संख्या/खाता संख्या
- यदि आप बेरोजगार हैं और एचकेआरएन में पंजीकृत हैं तो आपके हरियाणा कौशल रोजगार निगम पर अंकित एचकेआरएन संख्या
- आपके परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाले सभी वाहनों की वाहन पंजीकरण संख्या
- आपके अपने नाम से सक्रिय बैंक खाते का विवरण
- विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं से प्राप्त लाभों का विवरण, यदि कोई हो
Haryana Lado Lakshmi Yojana Portal
लाडो लक्ष्मी योजना के लिए ऑनलाइन एप्प के माध्यम से फॉर्म 11 बजे से शुरू हो गया है. इस योजना का लाभ लेने हेतु निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज़ तैयार रखें:
- हरियाणा निवास प्रमाण पत्र
- ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
- स्वयं का आधार कार्ड (अपडेटेड) – ताकि हर वर्ष जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा सके

What is Required Documents for Deendayal Lado Laxmi Yojana
- Family Identity Card (PPP)
- Income Certificate
- Aadhar Card
- Residence Certificate
- Bank Passbook
- Passport Size Photo
- Mobile Number (Linked to Aadhar)
- Application Form (For Offline Application)
Haryana Lado Lakshmi Yojana Document Required - Important Links
| Documents | PDF & Links |
|---|---|
| Haryana Lado Lakshmi Yojana Documents List Check | Click Hare |
| Haryana Lado Lakshmi Yojana Portal | Click Hare |
| Haryana Lado Lakshmi Yojana Online Registration Link | Click Hare |
| Haryana Lado Lakshmi Yojana Form PDF | Click Hare |
| Haryana Lado Lakshmi Yojana Official Website | Click Hare |
| Haryana Lado Lakshmi Yojana APP Download | Click Hare |
| Haryana Lado Lakshmi Yojana List | Click Hare |
Lado Lakshmi Yojana Haryana List Pdf, Lado Lakshmi Yojana Haryana Apply Online Date, Lado Lakshmi Yojana Haryana official website, Haryana Lado Lakshmi Yojana List, Lado Lakshmi Yojana official website, Lado Lakshmi Yojana Apply Online, Lado Lakshmi Yojana Haryana Eligibility, Haryana Lado Lakshmi Yojana Apply, Haryana Lado Lakshmi Yojana Documents List, दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज, Documents required Deendayal Lado Lakshmi Yojana, Deendayal Lado Lakshmi Yojana Documents required, Deendayal Lado Lakshmi Yojana Documents, लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज, लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स,
