Haryana Labour Card List 2025 - श्रमिक कार्ड लिस्ट हरियाणा - लेबर कार्ड लिस्ट हरियाणा में अपना नाम कैसे चेक करें

by: Lalchand » Published: 2025-07-05

Haryana Labour Card List 2025 - हरियाणा सरकार द्वारा अपने राज्य में असंगठित क्षेत्रों की श्रेणी में आने वालो मजदूरों के लिए श्रमिक कार्ड योजना चला रही है जिसमे मजदुर को हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर खुद का पंजीकरण करना होता है. पंजीयन के बाद मजदूरों को श्रमिक कार्ड दिया जाता है जिसे हरियाणा में मजदूरी डायरी/लेबर कार्ड के नाम से जाना जाता है. 

Haryana Labour Card List

अगर आपने हाल ही में हरियाणा श्रमिक कार्ड योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है या आप पहले से बोर्ड में पंजीकृत है तो सभी की हरियाणा सरकार ने श्रमिक कार्ड लिस्ट 2025 Haryana जारी कर दी है. अगर आपका नाम Haryana Labour Card List 2025 में शामिल है तो आप अपने नजदीकी सीएसी सेंटर पर जाकर के अपना श्रमिक कार्ड डाउनलोड करवाके प्रिंट आउट निकलवा सकते है. 

Haryana Labour Card List 2025

हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा हर साल पंजीकृत श्रमिकों के नाम से श्रमिक कार्ड लिस्ट हरियाणा जारी की जाती है इस सूचि में उन सभी मजदूरो का नाम शामिल होता है जिनका श्रमिक कार्ड बोर्ड द्वारा जारी कर दिया जाता है. श्रमिक कार्ड मजदुर की पहचान पत्र के रूप में काम करता है जिससे वह हरियाणा श्रम विभाग की विभिन्न प्रकार की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं का फायदा ले सकता है. 

श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर श्रमिक कार्ड लिस्ट हरियाणा में समय समय पर अपडेट होता रहता है जिसमे नए पंजीकृत श्रमिकों का नाम जुड़ता रहता है. अगर आप भी हरियाणा श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते है तो इस लेख में हम आपको हरियाणा श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें और हरियाणा श्रम विभाग की योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है. 

राहवीर योजना हरियाणा - आवेदन कैसे करें, जाने पात्रता, दस्तावेज और इनाम राशी के बारे में - Rahveer Yojana Haryana

राहवीर योजना हरियाणा - आवेदन कैसे करें, जाने पात्रता, दस्तावेज और इनाम राशी के बारे में - Rahveer Yojana Haryana



Haryana Labour Card List 2025 - हरियाणा श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

हरियाणा सरकार द्वारा Labour Card List 2025 Haryana को श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी कर दिया गया है आप निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करने के बाद हरियाणा मजदूरी डायरी सूचि में अपना नाम चेक कर सकते है. 

  • सबसे पहले हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा, जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा. 
Haryana Labour Card List 2025

हरियाणा श्रमिक विभाग की योजनाएं - Haryana Labour Departmant Scheme List

अगर आपका हरियाणा में शमिक कार्ड बना हुआ है तो आप श्रम विभाग हरियाणा के तहत आने वाली सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते है आपको हरियाणा श्रमिक विभाग की योजनाओं की सूचि निचे दी गई है.

  • मुख्यमंत्री पंजीकरण प्रोत्साहन योजना 
  • एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत ग्रैप IV निर्वाह भत्ता योजना(चरण-1) 
  • एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत ग्रैप IV निर्वाह भत्ता योजना (चरण-2) 
  • मुख्यमंत्री पंजीकरण प्रोत्साहन योजना 
  • मातृृत्व लाभ (नियम 50) 
  • पित्तृव लाभ (धारा 22(1)(h)) 
  • शिक्षा के लिए वित्तिय सहायता (नियम 60) 
  • प्रोफेशनल/टेक्निकल कोर्सेज के लिए वित्त्त्तीय सहायता व्यवसायिक/तकनीकी संस्थानों में हाॅस्टल सुविधा हेतु वित्तिय सहायता 
  • कामगारों के मेधावी बच्चों (छात्रों) के लिए प्रोत्साहन राशी
  • (10वी और 12वी) कोचिंग कक्षाओ के लिए वित्तिय सहायता 
  • मुख्यमंत्री श्रमयोगी प्रतिभावान विद्यार्थी योजना 
  • पंजीकृत निर्माण कर्मकार की पुत्री के लिए इलैक्ट्रिक स्कूटर की खरीद के लिए प्रोत्साहन 
  • औजार (टूल किट) खरीदने हेतु उपदान (नियम 55) 
  • सिलाई मशीन योजना (धारा 22(1)(h)) 
  • साईकिल योजना (धारा 22(1)(h)) 
  • मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना (धारा 22(1)(h)) 
  • पैतृक घर जाने पर किराया (धारा 22(1)(h)) 
  • मुफ्त भ्रमण सुविधा (धारा 22(1)(h)) 
  • सुपुत्री की शादी के लिए वित्तिय सहायता एवं कन्यादान सहायता 
  • कन्यादान एवं शादी हेतु वित्तिय सहायता (शादी के तीन दिन पूर्व ) 
  • बोर्ड की पंजीकृत महिला श्रमिक के स्व-विवाह के लिए वित्तीय सहायता 
  • बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता (सुपुत्र)(नियम 61) 
  • घातक बीमारियों के ईलाज के लिए वित्तिय सहायता (धारा 22(1)(h)) 
  • चिकित्सा सहायता(मजदूरी क्षतिपूर्ति) (नियम 59) 
  • अक्षम बच्चों को वित्तीय सहायता (धारा 22(1)(h)) 
  • पेंशन की योजना (नियम 51) 
  • विधवा पैंशन परिवारिक पेंशन (नियम 62) 
  • अंपगता पैंशन (नियम 54) 
  • अंपगता सहायता (नियम 59) 
  • मुख्यमंत्री श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना एवं अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहायता(नियम 57 एवं 56) 
  • मृत्यु एवं अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहायता (नियम 57 एवं 56) 
  • अपंजीकृत श्रमिक की मृत्यु पर (धारा 22(1)(h)) 
  • मकान की खरीद/निर्माण हेतु ऋण (नियम 53)

आपको उपर दी गई हरियाणा श्रमिक कार्ड की योजनाओं की सूची में से किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए पहले उसकी पात्रता जांचना जरुरी है, क्योंकि इन योजनाओं की भी पात्रता निर्धारित की गई है.

TAFCOP Portal Login 2025 | टैफकॉप पोर्टल - आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें @tafcop.dgtelecom.gov.in Aadhar Card

TAFCOP Portal Login 2025 | टैफकॉप पोर्टल - आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें @tafcop.dgtelecom.gov.in Aadhar Card



Haryana E- Shram Card List - ई श्रम कार्ड लिस्ट हरियाणा में अपना नाम कैसे देखें 

  • सबसे पहले ई श्रम पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
  • वेबसाइट के होम पेज में श्रमिक सूचि के लिंक पर क्लिक करना है. 
  • आगे के नए पेज में अपना राज्य, जिला, तहसील, वर्ष, क्षेत्र का चयन करके SUbmit कर देना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर ई श्रम कार्ड लिस्ट 2025 हरियाणा आ जाएगी. 
  • यहाँ से आप अपना नाम ई श्रम कार्ड लिस्ट हरियाणा में अपना नाम चेक कर सकते है.

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में हरियाणा लेबर कार्ड सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें के बारे में पूरी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से श्रम विभाग हरियाणा की वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन अपना नाम Haryana Labour Card List 2025 Check कर सकते है. अगर इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.