हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : Last Date, आवश्यक दस्तावेज व पात्रता जानें - Haryana Contractor Saksham Yuva Yojana

by: Lalchand » Published: 2025-07-18

Haryana Contractor Saksham Yuva Yojana 2025 - हरियाणा सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए नई योजना शुरू की है इस योजना का नाम, हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना 2025 रखा गया है, जिसके तहत इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री योग्यता वाले 10,000 युवाओं को प्रशिक्षित और कुशल बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि वे अपने पेशेवर विकास के लिए इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नए कैरियर के अवसरों को खोल सकें, जिससे उन्हें बेहतर उद्यमी अवसर मिल सकें और वे कार्य ठेकेदार के रूप में काम करने में सक्षम हो सकें. इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना पोर्टल, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Last Date, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, Haryana Contractor Saksham Yuva Yojana Official Website Login आदि से जुडी जानकारी को बताया गया है.

Haryana Contractor Saksham Yuva Yojana

हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना 2025

प्रतिभा की पहचान और सरकार से वित्तीय सहायता के साथ समर्थन देने के उदेश्य से हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना 2025 को लांच किया गया है. इस योजना के माध्यम से स्व-रोजगार और उद्यमिता को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने के साथ साथ एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बनाना जो व्यक्तियों को अपनी व्यावसायिक आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए सशक्त बनाए तथा दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर प्रदान करके आर्थिक विकास में योगदान दे सके. हरियाणा राज्य में युवाओं के लिए स्वरोजगार और कौशल विकास के अवसर प्रदान करने के लिए एक सुसंगत लेकिन लचीली नीति तैयार करना है.

Haryana Contractor Saksham Yuva Yojana Portal 

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय ने हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना 2025 के तहत पात्र एवं इच्छुक इंजीनियरिंग युवाओं के पंजीकरण के लिए 17 जुलाई 2025 को वेब पोर्टल https://stt.itiharyana.gov.in लॉन्च किया गया है. श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, पलवल में निर्धारित 90-दिवसीय प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, युवा एचईडब्ल्यू पोर्टल पर सूचीबद्ध होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप 2025 : Central Sector Scholarship Apply Online Last Date, Eligibility Criteria, Documents, Status Check @scholarships.gov.in

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप 2025 : Central Sector Scholarship Apply Online Last Date, Eligibility Criteria, Documents, Status Check @scholarships.gov.in

Contractor Saksham Yuva Yojana Haryana 2025 - Key Details

योजना का नामContractor Saksham Yuva Yojana Haryana
इनके द्वारा लांचहरियाणा सरकार द्वारा
पोर्टल कब लांच हुआ17 जुलाई 2025
उदेश्य प्रतिभा की पहचान और सरकार से वित्तीय सहायता के साथ समर्थन देना
लाभार्थीइंजीनियरिंग में बी.ई./B.Tech/./डिप्लोमा, पीपीपी आईडी हो तथा जो कॉमन एंट्रेंस की मेरिट सूची में योग्य हो
लाभ युवाओं को स्वरोजगार और कौशल विकास के अवसर मिलेगें
आवेदन प्रकिर्याOnline
Official Websiteehttps://stt.itiharyana.gov.in/

हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना 2025 के लिए पात्रता 

  • आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • ऐसे युवा जिनके पास इंजीनियरिंग में बी.ई./B.Tech/./डिप्लोमा, पीपीपी आईडी हो तथा जो कॉमन एंट्रेंस की मेरिट सूची में शामिल है, वो पात्र होगें.
  • हरियाणा सरकार द्वारा ग्रुप 'सी' और 'डी' नौकरियों के लिए आयोजित परीक्षा (सीईटी) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं.
  • सिर्फ हरियाणा के मूल निवासी युवा ही इस योजना के पात्र होगें.

हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • परिवार पहचान आईडी 
  • CET ID
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी 
  • पासपोर्ट साइज की फोटो

हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना 2025 की विशेषताएं

  • योजना के तहत युवाओं को 3 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें सैद्धांतिक के साथ-साथ सरकारी विभागों के साथ नौकरी पर प्रशिक्षण भी शामिल होगा, जिससे वे ठेकेदार के रूप में काम करने में सक्षम होंगे.
  • सरकार इन प्रशिक्षित प्रमाणित युवाओं को एक वर्ष के लिए 3 लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त बैंक ऋण की सुविधा प्रदान करेगी. 
  • इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित युवा 25 लाख रुपये तक के काम के लिए अनुबंध ले सकेंगे.
  • SVSU प्रशिक्षण भागीदार होगा और एसडीआईटी विभाग के परामर्श से प्रशिक्षण बैच निर्माण और प्रशिक्षण केंद्र के चयन का निर्णय लेगा.
  • प्रशिक्षण अवधि के दौरान, युवाओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपनी फर्म के लिए पैन, टैन, जीएसटी, टिन आदि अवश्य प्राप्त करें, जो हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल पर पंजीकृत होगी.
  • प्रशिक्षित प्रमाणित युवाओं को हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा.

योजना के तहत प्रशिक्षण आयोजित करने पर शुल्क

हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना 2025 के अंतर्गत प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए निम्नलिखित शुल्क लिए जाएंगे

Haryana Contractor Saksham Yuva Yojana

Haryana Contractor Saksham Yuva Yojana 2025 Online Registration कैसे करें 

  • सबसे पहले युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट stt.itiharyana.gov.in पर जाना होगा. 
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
Haryana Contractor Saksham Yuva Yojana
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "REGISTRATION" के लिंक पर क्लिक करना है. 
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगी.
Haryana Contractor Saksham Yuva Yojana
  • नए पेज में आपको Family ID or CET ID को दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आपको "Display Members" के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको इसमें मेबर का चयन करके आगे बढ़ें पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना 2025 ऑनलाइन फॉर्म खुलकर के आएगा. 
  • इसमें मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करना है और फॉर्म को Submit कर देना है.

हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा पोर्टल Login कैसे करें 

  • सबसे पहले युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट stt.itiharyana.gov.in पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट का होम पेज पर दिए गए Officer Login के लिंक पर क्लिक करना है.
हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा पोर्टल Login

  • नए पेज में अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करें.
  • अब Login के बटन पर क्लिक करें.

Haryana Contractor Saksham Yuva Yojana - Contact Us

Office Location - Directorate of Skill Development and Industrial Training , Haryana, Kaushal Bhawan, Sector 3, Panchkula 

Email - itisharyana@gmail.com

Haryana Contractor Saksham Yuva Yojana Important Download And Links

NameDownload Link
Complete Detail about Scheme PDFClick Hare
Click Here for Apply Under Contractor Saksham Yuva SchemeClick Hare
Contractor Saksham Yuva Scheme LoginClick Hare
Contractor Saksham Yuva Scheme Contact DetailsClick Hare

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Last Date, आवश्यक दस्तावेज व पात्रता, Haryana Contractor Saksham Yuva Yojana, stt.itiharyana.gov.in से जुडी जानकारी को बताया गया है, अगर इस आर्टिकल में दी गई stt.itiharyana.gov.in पोर्टल से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

राहवीर योजना हरियाणा - आवेदन कैसे करें, जाने पात्रता, दस्तावेज और इनाम राशी के बारे में - Rahveer Yojana Haryana

राहवीर योजना हरियाणा - आवेदन कैसे करें, जाने पात्रता, दस्तावेज और इनाम राशी के बारे में - Rahveer Yojana Haryana

Haryana Contractor Saksham Yuva Yojana 2025 Online Registration, Haryana Contractor Saksham Yuva Yojana Last Date, Required Documents and Eligibility, Haryana Contractor Saksham Yuva Yojana 2025, stt.itiharyana.gov.in, stt.itiharyana.gov.in Registration, stt.itiharyana.gov.in login, www.stt.itiharyana.gov.in