Gujarat Sant Surdas Yojana 2025 Online Registration | Eligibility and Documents - સંત સુરદાસ યોજના 2025
Gujarat Sant Surdas Yojana 2025 - नमस्कार दोस्तों, गुजरात सरकार द्वारा राज्य के दिव्यांगजन और विकलागं नागरिकों के लिए नई योजना की शुरुआत की गई है इस योजना का नाम सरकार ने - સંત સુરદાસ યોજના 2025 रखा है. સંત સુરદાસ યોજના 2025 के तहत गुजरात सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सामाजिक सुरक्षा निदेशक द्वारा राज्य के सभी 0 से 17 वर्ष की आयु के उन दिव्यांगजनों को मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिनकी विकलांगता 80% से अधिक है और जो गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) की सूची में पंजीकृत हैं. इस आर्टिकल में हम आपको Gujarat Sant Surdas Yojana 2025 Online Registration, Eligibility, Documents, સંત સુરદાસ યોજના Form PDF, Official Website, Age Limit और Helpline Number आदि से जुडी जानकारी को बताया गया है.

Gujarat Sant Surdas Yojana 2025 क्या है ?
गुजरात सरकार द्वारा राज्य के दिव्यांगजन और विकलांग नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से Gujarat Sant Surdas Yojana 2025 को लांच किया है इस योजना के माध्यम से ऐसे बच्चे जो विकलाग है उन्हें पढाई और वित्तीय जरुरतो को पूरा करने के लिए हर महीने 1000 रुपए के हिसाब से सालाना 12000 हजार रुपए की आर्थिक सहयता मिलेगी. सरकार ने राज्य के सभी गंभीर रूप से विकलांग व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की संत सूरदास योजना को को चालू करने का निर्णय लिय है.
Sant Surdas Yojana Gujarat Online Registration - Key Details
योजना का नाम | Gujarat Sant Surdas Yojana 2025 |
---|---|
इनके द्वारा शुरू | गुजरात सरकार द्वारा |
उदेश्य | गंभीर रूप से विकलांग व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | 60 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता वाला व्यक्ति |
सहायता राशी | 1000 रुपए प्रतिमाह |
समन्धित विभाग | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार |
आवेदन प्रकिया | Online Application |
Official Website | https://esamajkalyan.gujarat.gov.in/ |
Sant Surdas Yojana Gujarat का उदेश्य
विकलांग व्यक्ति को अपने जीवन में कुछ भी अपनी जरूरत का सामान लेने और बच्चों को पढाई के लिए दुसरो में निर्भर रहना पड़ता है इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 0 से 17 वर्ष के बिच की आयु वाले बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए સંત સુરદાસ યોજના 2025 को शुरू किया गया है. इस योजना के माध्यम से लाभार्थी को हर महीने सरकार 1000 रुपए की पेंशन देगी, जो सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में हर महीने DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी.
Gujarat Sant Surdas Yojana 2025 - Amount
गुजरात सरकार द्वारा संत सूरदास योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने 1000 रुपए की पेंशन दी जाती है यानि लाभार्थी को सालाना 12000 हजार रुपए की आर्थीक सहायता दी जाएगी. योजना के तहत मिलने वाली यह पेंशन राशी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है इसी लिए आवेदक का या बच्चो की अभिभावक का बैंक खाता होना जरुरी होता है.
Gujarat Sant Surdas Yojana 2025 Eligibility Required
- आवेदक गुजरात राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की आयु 0 से 17 वर्ष के बिच में होनी चाहिए
- 80 या उससे अधिक आयु के दिव्यांगजनों का प्रतिशत या वे लोग जो कृत्रिम अंगों की सहायता से भी स्वतंत्र रूप से नहीं चल सकते, पात्र होगें.
- आवेदक गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) सूची में पंजीकृत होना चाहिए तथा बीपीएल स्कोर 20 तक होना चाहिए.
- आवेदक के पास राज्य सरकार द्वारा जारी विकलांगता कार्ड होना चाहिए.
- आवेदक/लाभार्थी की आयु 18 वर्ष हो जाने पर सहायता राशि बंद कर दी जाएगी.
- आवेदक का बैंक खाता होना चाहियें जो उसके आधार कार्ड से लिंक हो.
- इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गुजरात के दिव्यांगजन (ग्रामीण क्षेत्र के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार से बीपीएल में शामिल दिव्यांगजन और शहरी क्षेत्र के लिए आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय, भारत सरकार) इस योजना का लाभ पाने के लिए पात्र हैं.
Sant Surdas Yojana 2025 Documents Required
- आवेदक का आधार कार्ड
- बीपीएल राशन कार्ड
- बैंक खाता की पासबुक
- पासपोर्ट साइज का फोटो
- ड्राइविंग लाइसेंस
- निवास प्रमाण
- वोटर आईडी कार्ड
- सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
- सिविल सर्जन से विकलांगता पहचान पत्र/विकलांगता प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र (स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र/जन्म प्रमाण पत्र)
- સંત સુરદાસ યોજના Form PDF
Gujarat Sant Surdas Yojana 2025 Online Registration की प्रकिया
अगर आप भी Gujarat Sant Surdas Yojana 2025 का लाभ लेने के लिए Online Registration करना चाहते है तो निचे बताये गए हमरे द्वारा असाम से स्टेप्स को फोल्लो करें. -
- सबसे पहले गुजरात सरकार के ई-समाज कल्याण पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://esamajkalyan.gujarat.gov.in/ पर जाना होगा.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- होम पेज पर दिए गए "Citizen Login" सेक्शन में के अंतर्गत, नए उपयोगकर्ता "Please Register Here" पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- अब आपके सामने पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का फॉर्म खुलेगा. फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- जानकारी आधार कार्ड के अनुसार अपना पूरा नाम, लिंग, जन्म तिथि, आधार कार्ड नंबर, ईमेल आईडी, जाति आदि दर्ज करें और फिर "Register" पर क्लिक करें.

- इसके बाद आपको Submit पर क्लिक करना होगा, अब सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, आवेदक अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं.
- अब, अपनी प्रोफ़ाइल अपडेट करने के लिए "User Profile" पर क्लिक करें.

- सभी अनिवार्य जानकारी भरें और फिर "Update" पर क्लिक करें.
- प्रोफाइल सफलतापूर्वक अपडेट करने के बाद होम पेज पर दिखाई दे रही योजना का चयन करें, एक आवेदन पत्र खुल जाएगा.

- आवेदन पत्र में सभी अनिवार्य विवरण भरें और सभी संबंधित दस्तावेज अपलोड करें.
- अब नियम एवं शर्तों से सहमत हों और "Save Application" पर क्लिक करे.

- आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंट निकाल लें.
- इसके बाद आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन करके आवेदन की स्थिति जानने के लिए आवेदन संख्या नोट कर सकते हैं.
Gujarat Sant Surdas Yojana Status Check कैसे करें
- सबसे पहले गुजरात सरकार के ई-समाज कल्याण पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://esamajkalyan.gujarat.gov.in/ पर जाना होगा.
- होम पेज पर Login Form दिया हुआ है आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना है.
- इसके बाद प्रोफाइल में View Application Status के लिंक पर क्लिक करना है.

- नए पेज में आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना है.
- अब जन्म तिथि भरें और View Status के लिंक पर क्लिक करना है.

- अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति आ जाएगी.
- इस तरह से आप Gujarat Sant Surdas Yojana 2025 Application Status Check कर सकते है.
Gujarat Sant Surdas Yojana 2025 Important Download and Links
Action Name | Download / Link |
---|---|
Official Website | Click Hare |
Scheme Details | Click Hare |
Scheme Details (Page No. 78) | Click Hare |
Scheme Details (Page No. 474) | Click Hare |
E Samaj Kalyan Portal | Click Hare |
Citizen Help Manua | Click Hare |
दोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल में Gujarat Sant Surdas Yojana 2025 Online Registration | Eligibility and Documents - સંત સુરદાસ યોજના 2025 से जुडी जानकारी को बताया है जिससे आप आसानी से Gujarat Sant Surdas Yojana 2025 Online Registration कर सकते है. अगर सी आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.
Gujarat sant surdas yojana online registration, Gujarat sant surdas yojana eligibility, Gujarat sant surdas yojana apply online, Sant surdas yojana form pdf, Sant surdas yojana age limit, Divyang Yojana Gujarat List, Divyang Pension Yojana Gujarat Online Registration, સંત સુરદાસ યોજના 2025, દિવ્યાંગ પેન્શન યોજના 2025, વિકલાંગ લોન યોજના 2025, વિકલાંગ નોકરી 2025, દિવ્યાંગ લગ્ન સહાય યોજના, વિકલાંગ પેન્શન યોજના ફોર્મ