ग्राम सेवक की शिकायत कैसे करें - Gram Sevak Ki Shikayat Kaise Kare - Complaint Number
Gram Sevak Ki Shikayat Kaise Kare - नमस्कार दोस्तों, ग्राम पंचायत में हमें बहुत सारे काम करवाने की लिए ग्राम सेवक के हस्ताक्षर की आवश्यकता होती है इसके अलावा ग्राम पंचायत में होने वाले विकास के कार्यों में ग्राम सेवक की मुख्य भूमिका होती है. अगर आपके गाँव का ग्राम सेवक आपके किसी कागजात पर हस्ताक्षर करने के पैसे मांग रहा है या ड्यूटी के दौरान आपका काम नही कर रहा है सही होते हुए भी, तो ऐसे में आप अपने ग्राम सेवक की शिकायत ऑनलाइन कर सकते है.

राजस्थान सरकार ने प्रदेश की आमजन लोगो की समस्याओं का निवारण करने की लिए संपर्क पोर्टल लांच किया है इस पोर्टल पर राज्य में किसी भी अधिकारी या अन्य समस्या की शिकायत दर्ज करा सकते है, यह पोर्टल ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के साथ साथ आपको हेल्पलाइन नंबर पर उपलब्ध करवाता है साथ में आप इस पोर्टल पर की गई शिकायत की स्थिति भी ट्रेक कर सकते है.
ग्राम सेवक की शिकायत कैसे करें
बहुत सारे लोगो के मन में सवाल आता है की आखिर ग्राम सेवक या ग्राम विकास अधिकारी की शिकायत कैसे और कहाँ कर सकते है तो में आपको बता दूँ, अभी डिजिटल का जमाना है आप मिनटों में किसी भी अधिकारी या ग्राम सेवक की शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते है और वो भी शिकायत विवरण के साथ में. राजस्थान वाले नागरिकों के लिए सरकार का संपर्क पोर्टल उपलब्ध है जिस पर मिनटों में आप ग्राम सेवक की शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते है.
ग्राम सेवक की शिकायत करने के लिए आप अपने राज्य के ऑनलाइन सम्पर्क पोर्टल पर जाएँ या मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल करें. इसके अलावा आप "मेरी पंचायत" ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं. शिकायत दर्ज करते समय आपको ग्राम सेवक के विरुद्ध ठोस सबूत जुटाने होंगे और शिकायत विवरण के साथ उन्हें अटेच या ऑनलाइन अपलोड करना होगा इसके बाद आपको शिकायत करने के पर शिकायत नंबर मिल जायेगा.
ग्राम सेवक की शिकायत कैसे करें - Gram Sevak Ki Shikayat Kaise Kare
राजस्थान राज्य के नागरिक ग्राम सेवक की शिकायत ऑनलाइन संपर्क पोर्टल पर कर सकते है आपको सपर्क पोर्टल पर ऑनलाइन ग्राम सेवक की शिकायत करने के आसान से स्टेप्स बताये गए है, जो इस तरह से है.
- सबसे पहले राजस्थान संपर्क पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://sampark.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा.
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- होम पेज पर आपको "परिवाद पंजीकरण" के सेक्शन में "पंजीकरण" पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, जिसमे शिकायत दर्ज करने के लिए दिशानिर्देश दिए गए है.

- यहाँ पर आपको "नया परिवारवाद दर्ज करें " के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, और "ओटीपी प्राप्त करें" पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें और आगे बढ़ें.
- यहाँ पर ग्राम सेवक के बारे में शिकायत दर्ज कराएँ, शिकायत के बारे में पूरा विवरण दर्ज करें.
- अब शिकायत करने के बाद शिकायत नंबर का स्क्रीन शॉट लेकर जरुर रखें, ताकि भविष्य में शिकायत की स्थिति चेक कर सके.
- इस प्रकार से आप राजस्थान संपर्क पोर्टल पर अपनी ऑनलाइन ग्राम सेवक की शिकायत दर्ज करा सकते है.
Note - आप ऑनलाइन संपर्क पोर्टल पर ऊपर बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके ग्राम सेवक की शिकायत दर्ज करा सकते है इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज नही कर पा रहें है तो ऐसे में आप समर्पक पोर्टल पर दिए गए संपर्क सूत्र पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.
ग्राम सेवक के बारे में की गई शिकायत की स्थिति कैसे चेक करें / How to Check Status
- सबसे पहले राजस्थान संपर्क पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पर आपको "परिवाद पंजीकरण" के सेक्शन में "स्थिति देखें" पर क्लिक करना है.

- यहाँ पर आपको परिवाद सख्या या मोबाईल नंबर दर्ज करें और OTP प्राप्त करें पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करके स्थिति जांचे पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर ग्राम सेवक की शिकायत का विवरण आ जाएगा, जिसे आप चेक कर सकते है.
Note - जब आप ग्राम सेवक या अन्य किसी के बारे में शिकायत करते है तो ऐसे में आपको शिकायत के बाद शिकायत नंबर मिलता है जिससे आप उपर बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके शिकायत की स्थिति जाँच सकते है.
संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के दिशानिर्देश
- यथासम्भव पूर्ण सूचना बिंदुवार लिखे.
- अपना मोबाइल न. / फ़ोन न. / पहचान न. अवश्य भरे, ताकि आपको SMS से सूचित किया जा सके.
- यदि पूर्व में कभी परिवाद दे रखा हे तो उसका सन्दर्भ अवश्य दे.
- न्यायिक रूप से विचाराधीन वादो को दर्ज करने से बचे.
- अपने परिवाद की श्रेणी अवश्य दर्ज करें जैसे समस्या निजी है, या सार्वजानिक है या राजकीय कर्मचारी की है.
- अपने परिवाद का परिवाद संख्या का आगे सन्दर्भ हेतु ध्यान रखें.
- गलत परिवाद दर्ज करने पर परिवादी स्वयं उत्तरदायी होगा.
- दस्तावेज Output Resolution(ppi) 150 पर स्कैन करें.
- सूचना के अधिकार(RTI) के लिए यहाँ परिवाद दर्ज नहीं करे. एवं उसके लिए सम्बंधित विभाग(जन सूचना पोर्टल) से सम्पर्क करे.
- प्रवासी राजस्थानियों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Indian NRR.
Gram Sevak Ki Shikayat Kaise Kare - Important Links
Name | Links |
---|---|
Gram Sevak Complaint Online | https://sampark.rajasthan.gov.in/grievanceForm |
Gram Sevak Complaint Status | https://sampark.rajasthan.gov.in/status |
Official Website | https://sampark.rajasthan.gov.in/ |
ग्राम सेवक की शिकायत, ग्राम पंचायत शिकायत हेल्पलाइन नंबर, ग्राम पंचायत शिकायत हेल्पलाइन नंबर Rajasthan, ग्राम पंचायत सचिव की शिकायत कहां करें, ग्राम पंचायत सचिव की शिकायत कहां करें, ऑनलाइन शिकायत नंबर, 181 ऑनलाइन शिकायत, ग्राम पंचायत की शिकायत कहां करें, ऑनलाइन शिकायत दर्ज राजस्थान, ग्राम सेवक की शिकायत कैसे करें, Gram Sevak Ki Shikayat Kaise Kare, Gram Sevak Complaint Number