फ्री स्मार्टफोन योजना 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - Free Smartphone Yojana Rajasthan Online Registration | List PDF

by: Lalchand » Published: 2025-09-07

Free Smartphone Yojana Rajasthan Online Registration - नमस्कार दोस्तों, राजस्थान सरकार राज्य की महिलाओं को घर बैठे रोजगार देने और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के उदेश्य से फ्री स्मार्टफोन योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना को राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत द्वारा शुरू किया गया था और इसमें लगभग 50 लाख महिलाओं को फ्री मोबाइल का वितरण किया गया था.

Free Smartphone Yojana Rajasthan

लेकिन अभी भी बहुत सारी महिलाएं फ्री स्मार्टफोन योजना 2025 राजस्थान के तहत फ्री मोबाइल वितरण से वंचित रह गई थी वो अभी भी फ्री स्मार्टफोन वितरण का इंतजार कर रही है लेकिन मैं आपको बता दूँ, इस योजना को वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया है और इसे दोबारा से चालू करके वंचित महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन वितरण करने के बारे में कोई घोषणा नही की गई है.

फ्री स्मार्टफोन योजना राजस्थान 

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन वितरण करने के लिए इंदिरा गाँधी निशुल्क स्मार्टफोन योजना की शुरुआत की गई थी जिसमे राज्य की 1 करोड़ 30 लाख महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन देने का लक्ष्य रखा गया था और इसके पहले चरण की शुरुआत करके लगभग 50 से 60 लाख महिलाओं को फ्री मोबाइल का वितरण किया गया था, यह मोबाइल वितरण का कार्यक्रम हर तहसील में कैंप का आयोजन करके किया गया था. 

इसके बाद विधानसभा चुनाव सत्ता बदलने के बाद इस योजना को बंद कर दिया गया है. अभी वर्तमान सरकार द्वारा महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन देने से जुडी कोई अधिकारिक घोषणा नही की गई है जो महिलाएं फ्री मोबाइल योजना के तहत लाभ लेने से वंचित रह गई थी, उन्हें बाद में अगर योजना को फिर से शुरू किया जाता है तो सबसे पहले उन्हें फ्री स्मार्टफोन का वितरण किया जायेगा.

Rajasthan Jan Aadhar Card List 2025 - जन आधार कार्ड लिस्ट राजस्थान में अपना नाम कैसे देखें

Rajasthan Jan Aadhar Card List 2025 - जन आधार कार्ड लिस्ट राजस्थान में अपना नाम कैसे देखें

Free Smartphone Yojana Rajasthan Online Registration - Key Details

Yojana NameFree Smartphone Yojana Rajasthan
इनके द्वारा शुरू की गईराजस्‍थान सरकार के द्वारा
कब शुरू की गई10 अगस्‍त 2023
लाभार्थीराजस्‍थान राज्‍य के महिलाओं और छात्राओं को
लाभार्थी के संख्‍या1 करोड़ 30 लाख - पहले चरण में 60 लाख
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन तहसील कार्यालय में लगे कैंप के माध्यम से
Official Websitehttps://department.rajasthan.gov.in/home/dptHome
StatusClosed - सत्ता बदलने के बाद वितरण नही हुआ

Rajasthan Indira Gandhi Smartphone Yojana 2025

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना 2025 को राजस्‍थान के पूर्व सीएम अशोक जी गहलोत के द्वारा 2023 में महिलाएं और छात्राओं के लिए शुरु किया गया था, इस योजना का उदेश्य डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना और महिलाओं को घर बैठे रोजगार देना था. इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं में पढ़ रहें सभी बालिकों को फ्री मोबाइल के साथ-साथ तीन साल तक फ्री में इंटरनेट मिलता है. इस से सभी बालिकाओं को ऑनलाइन पढ़ाई करने में आसानी होगी ओर जितने भी योजना नए जानकारी हो उन सभी की जानकारी जल्‍द से जल्‍द मिल पाईगी. फ्री स्मार्टफोन योजना का लाभ लेने के लिए जन आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड होना अनिवार्य था.

Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration : Login, Check Status, Download, Camp Search at @rjfr.agristack.gov.in

Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration : Login, Check Status, Download, Camp Search at @rjfr.agristack.gov.in

फ्री स्मार्टफोन योजना 2025 राजस्थान के फायदे 

  • इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत राज्य के 1 करोड़ 30 लाख महिलाओं और छात्राओं को फ्री में स्मार्टफोन दिया जाऐगा.
  • योजना के तहत कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं में पढ़ रहें सभी बालिकों को फ्री मोबाइल के साथ-साथ तीन साल तक फ्री में इंटरनेट मिलेगा.
  • जो लाभार्थी विधवा और सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते है, उसे सबसे पहले प्रथामिकता दी जाऐगी.
  • जो महिला मनरेगा में काम करती है, वह भी इस योजना का लाभ ले सकती है.
  • मोबाइल वितरण करने के लिए आप के ग्राम पंचायत में कैंप लगाया जाऐगा.
  • योजना का पहला चरण 10 अगस्त को शुरू करके 60 लाख महिलाओं को निशुल्क स्मार्टफोन बाँटने का लक्ष्य रखा गया है.
  • पिछले साल हुए विधानसभा के चुनाव में सरकार बदलने के बाद योजना को रोक दिया गया है.

Free Smartphone Yojana Rajasthan के लिए पात्रता 

  • आवेदक राजस्थान की मूल निवासी महिला होना चाहिए.
  • योजना का लाभ सिर्फ महिलाओं और छात्राओं को दिया जायेगा.
  • इस योजना का लाभ 9वीं से 12वीं के छात्राओं को उच्‍च शिक्षा आसानी से प्राप्‍त करने के लिए दिया जाऐगा.
  • इस योजना का लाभ जो महिला विधवा हो और उसे पेंशन मिलता हो और जो एकल महिला हैं साथ ही साथ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में जो भी परिवार की महिला 100 दिन तक काम को पूरा कर ली हैं वे महिला भी इस योजना में भाग ले सकती हैं.

Free Smartphone Yojana Rajasthan Important Documents

  • जन आधार कार्ड 
  • मनरेगा जॉब कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर  
  • पासपोर्ट साइज फोटो  
  • राशन कार्ड 
  • जन्म प्रमाण पत्र  
  • छात्रों का एनरोलमेंट नंबर और आईडी कार्ड 
  • विधवा/एकल महिला को अपना मृत्यु लाभ निधि कार्ड लाना हैं

फ्री स्मार्टफोन योजना 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - Free Smartphone Yojana Rajasthan Online Registration

राजस्थान सरकार द्वारा फ्री स्मार्टफोन योजना 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया की जगह ऑफलाइन आवेदन को लागु किया गया है यानि आपको ऑफलाइन अपने नजदीकी कैंप में जाकर के आवेदन करना होगा. आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके फ्री स्मार्टफोन योजना राजस्थान के तहत आवेदन कर सकती है. 

  • सबसे पहले अपने जिला और ब्‍लॉक स्‍तर पर लगाऐ गए शिविरों / कैंप में जाना होगा.
  • कैंप में उपस्थित अधिकारियों को आवेदन करने के लिए पूछे जाने वाले सभी जानकारी व दस्तावेज दिखाएँ.
  • अधिकारी आप से महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज लेंगें और जरुरी जानकारी के साथ ऑनलाइन अपलोड करेगें.
  • अधिकारी को आवेदक की पूरी जानकारी मिल जाने के बाद शिविर सत्र में ही आवेदन की सारी प्रक्रिया को पूरा किया जाऐगा.
  • संपूर्ण प्रक्रिया पूरा होने के बाद अधिकारी के द्वारा आपको एक निश्चित राशि दे दी जाएगी. 
  • इसके बाद इस राशी से अपने लिए कोई भी कंपनी का मोबाइल खरीद सकते है या महंगा मोबाइल लेने के लिए इस राशी के साथ अपने पास से पैसे मिला सकते है.

फ्री मोबाइल योजना लिस्ट PDF Download Rajasthan

राजस्थान सरकार द्वारा फ्री मोबाइल योजना के तहत लाभार्थियों की पात्रता जांचने की सुविधा को ऑनलाइन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया था, जिससे आप अपना जन आधार नंबर डालकर के पात्रता सूची में अपना नाम जाँच सकती है. लेकिन आपको बता दूँ, फ्री मोबाइल योजना लिस्ट PDF Download करने के लिए उपलब्ध नही है और न ही सरकार ने लाभार्थी महिलाओं की कोई सूची जारी की थी.

Rajasthan Free Laptop Yojana List 2025 PDF - फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची 2025 राजस्थान यहाँ देखें

Rajasthan Free Laptop Yojana List 2025 PDF - फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची 2025 राजस्थान यहाँ देखें

फ्री मोबाइल योजना जिलेवार सूची PDF Download

District NameDistrict Name
AJMERALWAR
BALOTARABANSWARA
BARANBARMER
BEAWARBHARATPUR
BHILWARABIKANER
BUNDICHITTORGARH
CHURUDAUSA
DEEGDHOLPUR
DIDWANA-KUCHAMANDUNGARPUR
GANGANAGARHANUMANGARH
JAIPURJAISALMER
JALOREJHALAWAR
JHUNJHUNUJODHPUR
KAROULIKHAIRTHAL-TIJARA
KOTAKOTPUTLI-BEHROR
NAGAURPALI
PHALODIPRATAPGARH
RAJSAMANDSALUMBAR
SAWAI MADHOPURSIKAR
SIROHIUDAIPUR

फ्री मोबाइल योजना लिस्ट PDF Download, फ्री मोबाइल योजना लिस्ट PDF Download rajasthan, https //rajasthan.gov.in/ free mobile yojana, smartphone yojana, फ्री मोबाइल कैसे मिलेगा, फ्री स्मार्टफोन योजना 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Free Smartphone Yojana Rajasthan Online Registration, फ्री मोबाइल योजना List PDF 2025, Free Smartphone Yojana Rajasthan, Free Smartphone Yojana Rajasthan apply Online, Free Smartphone Yojana Rajasthan List, Free Smartphone Yojana Rajasthan Last Date, Free Smartphone Yojana Rajasthan Official Website, Free Smartphone Yojana Rajasthan