हरियाणा फ्री साईकिल योजना 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म : दस्तावेज व पात्रता जानें - Free Cycle Yojana Haryana
Free Cycle Yojana Haryana - नमस्कार दोस्तों, हरियाणा सरकार द्वरा राज्य के श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों की लिए नई योजना शुरू की गई है इस योजना के तहत श्रमिकों को साईकिल खरीदने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है. इस योजना का नाम - हरियाणा फ्री साईकिल योजना 2025 रखा गया है जिससे श्रमिकों को एक जगह से दूसरी जगह काम पर जाने में आसानी होगी.

इस योजना का उदेश्य ऐसे मजदूरो को साईकिल हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है जो अपने घर दे दूर काम करने जाते है. हरियाणा श्रम विभाग में 1 वर्ष से नियमित पंजीकृत सदस्यों को साईकिल खरीदने के लिए 5000 हजार रुपए की मदद की जाएगी. अगर आपके पास भी श्रमिक कार्ड बना हुआ है और आप भी काम करने के लिए दूर जाते है तो आप श्रम विभाग hrylabour.gov.in login करके आज ही ऑनलाइन फॉर्म भरके जमा करें.
हरियाणा फ्री साईकिल योजना 2025 क्या है?
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के असंगठित क्षेत्र की श्रेणी में आने वाले मजदुर वर्ग के लिए श्रमिक कार्ड योजना चलाई जा रही है जिसमे श्रमिकों को बोर्ड में पंजीकरण करने पर श्रमिक कार्ड आईडी मिलती है जिससे उसे श्रम विभाग द्वारा शुरू की गई लाभकारी ओर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है. इन्ही योजना में से साईकिल सहायता योजना 2025 शामिल है.
इसके माध्यम से सरकार मजदुर को साईकिल खरीदने के लिए 5000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकृत श्रमिक की एक वर्ष की नियमित सदस्यता आवश्यक है इसी के साथ यह सहायता पंजीकृत श्रमिक को पांच सालो में एक बार और पुरे कार्यकाल में अधिकतम 5 बार दी जाएगी. हम इस आर्टिकल में हरियाणा फ्री साईकिल योजना 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म, दस्तावेज व पात्रता, Free Cycle Yojana Haryana Form PDF आदि से जुडी जानकारी को बताने वाले है.
Free Cycle Yojana Haryana 2025 - Key Details
योजना का नाम | Free Cycle Yojana Haryana |
---|---|
इनके द्वारा शुरू | हरियाणा सरकार द्वारा |
कब शुरू की गई | 2022 |
उदेश्य | श्रमिकों को साईकिल खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | बोर्ड में पंजीकृत श्रमिक |
समन्धित विभाग | श्रम विभाग, हरयाणा सरकार |
आर्थिक सहायता राशी | 5000 रुपए |
आवेदन प्रकिर्या | Online / Offline |
आवेदन फॉर्म PDF | Download PDF |
Official Website | https://hrylabour.gov.in/ |
हरियाणा फ्री साईकिल योजना 2025 का उदेश्य
हरयाणा सरकार द्वारा फ्री साईकिल योजना 2025 को शुरू करने का मुख्य उदेश्य बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को साईकिल खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है. क्योंकि बहुत सारे मजदुर है जिन्हें काम करने के लिए अपने घर से दूर आना जाना करना पड़ता है जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और साईकिल की कीमत अधिक होने से सभी श्रमिक साईकिल नही खरीद पाते है. इसी लिए हरियाणा सरकार ने पजीकृत मजदूरो को 5000 रुपए की आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया है जिससे सभी श्रमिक अपने लिए साईकिल खरीद सकते है.
Free Cycle Yojana Haryana के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाता की पासबुक
- श्रमिक कार्ड की कॉपी
- पासपोर्ट साइज की
- फोटो मोबाइल नंबर
- पिछले 5 वर्ष में योजना का लाभ नही लेने का घोषणा पत्र
- साईकिल सहायता योजना हेतु आवेदन पत्र
हरियाणा फ्री साईकिल योजना 2025 की पात्रता
- सिर्फ हरियाणा श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक इस योजना के लिए पात्र होगें.
- योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक की एक वर्ष की नियमित सदस्यता आवश्यक है.
- योजना के तहत साईकिल की कीमत, स्रोत तथा तिथि बताते हुए साईकिल की खरीद के लिए रसीद जमा करवानी होगी.
- यह सहायता पंजीकृत श्रमिक को पांच वर्ष में एक बार एवं कार्यकाल में अधिकतम पांच बार दी जाएगी.
- योजना के तहत आवेदन करने वाले श्रमिक का बैंक खाता होना चाहिए.
हरियाणा फ्री साईकिल योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें / How to Apply Online
- सबसे पहले श्रम विभाग, हरियाणा सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट hrylabour.gov.in पर जाएं.
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा.

- वेबसाइट के नेविगेशन मेंन्यू E-Services के बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद Hry Labour Welfare Board लिंक पर क्लिक करें.

- नए पेज में आपके सामने दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई है, यह अच्छे से पढ़ें.
- इसके बाद (मैनें ऑनलाइन सेवाओं के लिए उपरोक्त दिषा-निर्देष पूर्णतय पढ कर समझ लिए हैं.) पर चेक मार्क लगाएं.
- अब निचे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करना है, अब आपके सामने नया पेज खुलकर के आएगा.

- नए पेज में आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए Family ID दर्ज करनी है और Click Hare to Fetch Family Date पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर www.hrylabour.gov.in registration Form खुलकर के आएगा,

- इसमें मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है. और इसके बाद Login ID आपके मोबाईल नंबर या ईमेल आईडी पर आ जाएगी.
- अब आप लेबर डिपार्टमेंट हरियाणा की वेबसाइट पर श्रमिक लॉग इन कर सकेगें.

- यही पर आपको Login बटन पर क्लिक करना है और आईडी पासवर्ड दर्ज करके Login कर लेना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर यूजर डैशबोर्ड आ जाएगा, इसमें आपको Apply Scheme के बटन पर क्लिक करना है.

- अब नए पेज में आपको आवेदक का चयन और योजना का चयन करके Apply New पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होगें.
- इसके बाद फॉर्म को ऑनलाइन जमा करने के लिए Submit बटन पर क्लिक करना है.
- इस तरह से आप हरियाणा निशुल्क साईकिल योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
हरियाणा फ्री साईकिल योजना Form PDF Download कैसे करें
- सबसे पहले हरियाणा श्रमिक विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको BOCW Welfare Schemes के सेक्शन में "साईकिल योजना (धारा 22(1)(h))" के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, इसमें आपको फ्री साईकिल योजना से जुडी जानकारी को बताया गया है.
- यहाँ पर आपको निचे Download पर क्लिक करना है, अब आपके सामने साईकिल योजना का फॉर्म PDF प्रारूप में खलेगा.

- यहाँ से आप डाउनलोड पर क्लिक करके हरियाणा फ्री साईकिल योजना Form PDF Download कर सकते है.
- इसके बाद घोषणा पत्र का प्रिंट आउट निकालें और नजदीकी श्रम विभाग के कार्यालय में आवेदन जमा करें.
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में हमने आपको हरियाणा फ्री साईकिल योजना 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म, साइकिल योजना फॉर्म PDF, दस्तावेज व पात्रता, Free Cycle Yojana Haryana Form PDF Download से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से हरियाणा श्रमिक विभाग की साईकिल योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई हरियाणा फ्री साईकिल योजना 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.