Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration : Login, Check Status, Download, Camp Search at @rjfr.agristack.gov.in

by: Lalchand » Published: 2025-07-14

Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी राजस्थान के रहने वाले है और आप पीएम किसान व सीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ रहें है तो आपके लिए राजस्थान सरकार ने किसान रजिस्ट्री शुरू की शुरुआत की गई है इसके तहत, प्रत्येक किसान के लिए एक अद्वितीय किसान आईडी (किसान आईडी) बनाई जाएगी. यह 11 अंकों की किसान की एक यूनिक डिजिटल पहचान (Farmer ID Rajasthan) है.

Farmer ID Rajasthan

इस Farmer ID Rajasthan में किसान के जनसांख्यिकीय विवरण, स्वामित्व वाली भूमि का विवरण एवं उसमें बोई गई फसलों का व्यापक तथा उपयोगी डेटा शामिल होगा. यह रजिस्ट्री किसान के आधार से जुड़ी हुई होगी. राजस्थान सरकार ने सभी किसानों के लिए यह घोषणा की है की पीएम किसान / सीएम किसान सम्मान निधि के साथ-साथ अन्य सरकारी योजनाओं, सब्सिडी, और बीमा का लाभ उठाने के लिए Farmer ID Rajasthan 2025 Registration आवश्यक है.

Farmer ID Rajasthan 2025

राजस्थान सरकार ने राज्य में अलग से सभी किसानों का डेटा ऑनलाइन करने की लिए एक यूनिक आईडी की शुरुआत की है इस आईडी का नाम राजस्थान किसान फार्मर आईडी रखा गया है. राजस्थान के किसान किसानों के पास यह आईडी होगी, वो राजस्थान सरकार की सीएम किसान, सब्सिडी और बीमा योजनाओं के साथ साथ केंद्र सरकार की पीएम किसान समान निधि योजना का लाभ उठा सकता है. 

जिन किसानों के पास यह आईडी नही होगी, उन किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो जाएगा, अगर आपके पास यह आईडी नही बनी है तो आप अपने गाँव में लगने वाले शिविर / कैंप में जाकर के Farmer ID Rajasthan 2025 के लिए आवेदन कर सकते है. राजस्थान सरकार फार्मर आईडी के लिए सभी जिलों में शिविर का आयोजन कर रही है.

राज किसान साथी पोर्टल 2025 : रजिस्ट्रेशन, लॉगिन, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें - Raj Kisan Sathi Portal @rajkisan.rajasthan.gov.in

राज किसान साथी पोर्टल 2025 : रजिस्ट्रेशन, लॉगिन, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें - Raj Kisan Sathi Portal @rajkisan.rajasthan.gov.in

Farmer Registry Rajasthan Portal 2025

राजस्थान सरकार ने किसानों की फार्मर आईडी बनाने के लिए राज्य में कैंप लगाने शुरू कर दिए गए है साथ ही Farmer Registry Rajasthan की जानकारी आमजन तक पहुँचाने के लिए rjfr.agristack.gov.in पोर्टल लांच किया है. आप सभी राजस्थान सरकार के इस पोर्टल पर जाकर के कैंप / शिविर लिस्ट, समय सारणी, Search Enrollment और Farmer ID Rajasthan Download कर सकते है.

साथ ही पोर्टल पर आप Dashboard, Enrollment Status Check, Login with CSC आदि की सुविधाएँ उपलब्ध है. हम आपको इस आर्टिकल में Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration, CSC Login, Check Status, Download, Camp Search, rjfr.agristack.gov.in Login, Enrollment Status ओर Helpline Number आदि से जुडी जानकारी को बताने वाले है.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन 2025 - PM Awas Yojana Gramin Apply Online @pmayg.nic.in Apply

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन 2025 - PM Awas Yojana Gramin Apply Online @pmayg.nic.in Apply

Farmer ID Online Registration Rajasthan 2025 - Key Details

योजना का नामFarmer ID Rajasthan 2025
इनके द्वारा शुरुआतराजस्थान सरकार द्वारा
कब शुरू हुई 5 फरवरी 2025
उदेश्यकिसानों को तुंरत योजनाओं का लाभ प्रदान करना
लाभार्थी राजस्थान के किसान
कैंप का आयोजन5 फरवरी से 31 मार्च 2025 तक
कितने नंबर की होगी ID11 नंबर होगें
समन्धित विभागकृषि विभाग, राजस्थान सरकार
कैंप के बारे में सूचनाCheck Hare
आवेदन प्रकिर्याऑफलाइन कैंप के द्वारा
Official Websitehttps://rjfr.agristack.gov.in/

राजस्थान फार्मर रजिस्ट्री 2025 का उदेश्य 

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के सभी किसानों को एक डिजिटल पहचान आईडी देने के उदेश्य से Farmer ID Rajasthan 2025 की शुरुआत की जा रही है. इस आईडी में किसान के परिवार के सदस्यों की सख्या, जमीन का विवरण और बोई गई फसलों का व्यापक तथा उपयोगी डेटा शामिल होगा. फार्मर आईडी 11 यूनिक नंबर से बनी होगी, जो किसान के आधार से लिंक होगी.

फार्मर रजिस्ट्री से किसानो को सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान योजना, सीएम किसान योजना, बिमा योजना और अन्य सब्सिडी योजनाओं का लाभ तुरंत प्रभाव से मिलेगा. किसानों को भविष्य में योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अलग अलग दस्तावेज जमा करने की जरूरत नही पड़ेगी, सिर्फ अपनी फार्मर आईडी से ही पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेगें.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें @pmayg.nic.in PM Awas List 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें @pmayg.nic.in PM Awas List 2025

Farmer Registry से इन विभागों व योजनाओं का मिलेगा लाभ 

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री आईडी से अनेक प्रकार की सरकारी और सभी विभागों की योजनाओं का लाभ लिया जा सकेगा, फार्मर आईडी से इन विभागों व योजनाओं का लाभ मिलेगा

  • प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना
  • मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना 
  • मंगल पशु बीमा योजना
  • पशु टीकाकरण, 
  • पशु चिकित्सा
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
  • ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  • कृषि एवं उद्यानिकी विभाग 

राजस्थान फार्मर आईडी से उपर दिए गए विभागों के सहित अन्य विभागों की योजनाओं से भी किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है.

Rajasthan Krishi Yantra Yojana 2025 : राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन, आवेदन पत्र PDF, दस्तावेज व पात्रता जानें

Rajasthan Krishi Yantra Yojana 2025 : राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन, आवेदन पत्र PDF, दस्तावेज व पात्रता जानें

राजस्थान फार्मर आईडी के फायदे / Benefits

  • राजस्थान के सभी किसानों की फार्मर आईडी बनाई जाएगी, और उन्हें 11 अंकों की यूनिक आईडी दी जाएगी.
  • फार्मर आईडी राजस्थान से किसानों को पीएम किसान, सीएम किसान, सब्सिडी और बीमा योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.
  • किसान रजिस्ट्री में किसान के अलग बाकि एक सदस्यों का विवरण, जमीन का विवरण और जमीन पर बोई जाने वाली फसलो की जानकारी जोड़ी जाएगी.
  • फार्मर आईडी बनवाने के लिए राजस्थान सरकार 5 फरवरी से 31 मार्च तक शिविर का आयोजन कर रही है.
  • किसान फार्मर आईडी की लिए आवेदन पूरी तरह से निशुल्क है, शिविर में आपसे कोई पैसा नही लिया जाएगा.
  • किसानों को राज्य सरकार के लगभग सभी विभागों की सेवाओं और विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.
  • इस फार्मर आईडी से किसानों का डाटा ऑनलाइन करना है, ताकि तुरंत योजनाओं का लाभ दिया जा सकें.

राजस्थान फार्मर रजिस्ट्री के लिए पात्रता 

  • आवेदक किसान राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए. 
  • सिर्फ व्यक्तिगत किसान ही फार्मर आईडी के लिए पात्र होगें.
  • किसान को फार्मर आईडी के लिए अपने नजदीकी शिविर / कैंप में जाकर के आवेदन करना होगा. 
  • वर्तमान में कृषि जोत धारक किसान जिनका नाम जमाबन्दी (राजस्व रिकॉर्ड) में दर्ज हो, वहीं किसान आई.डी. बनवा सकते है.
  • किसान का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिक होना चाहिए.

Farmer ID Rajasthan 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • फार्मर आईडी बनवाने के लिए किसान का आधार कार्ड
  • नवीनतम खसरा / जमाबंदी की प्रति, 
  • आधार से जुड़े मोबाइल नंबर वाला फोन अपने साथ शिविर में लाना आवश्यक हैं

राजस्थान फार्मर आईडी कैसे बनाएं / Farmer ID Rajasthan Online Registration

  • राज्य में अभी फार्मर रजिस्ट्रेशन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर तीन दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं. 
  • आपको आपकी पंचायत में शिविर के दिन सभी जरूरी दस्तावेज (आधार कार्ड, नवीनतम खसरा / जमाबंदी की प्रति, आधार से जुड़े मोबाइल नंबर वाला फोन) लेकर के जाना है. 
  • इसके बाद आपको शिविर में किसान पंजीकरण करवा सकते हैं.
  • यहाँ पर अधिकारी स्वय आपका पंजीकरण करेगें, इसके लिए 10 से 15 मिनट का समय लगेगा.

Rajasthan Farmer ID Cmap List कैसे देखें 

राजस्थान सरकार द्वारा Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration के लिए सभी जिलो में Camp का आयोजन किया जा रहा है और Camp Search करने की सुविधा ऑनलाइन rjfr.agristack.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके Farmer ID Rajasthan Camp List and Timing चेक कर सकते है. 

  • सबसे पहले Rajasthan Farmer Registry Camp Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा. 
Rajasthan Farmer Registry Camp

  • आपको होम पेज पर दिए गए Search Camp के लिंक पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर आगे का न्य पेज खुलेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
Rajasthan Farmer Registry Camp

  • यहाँ पर आपको सर्च बार में अपने जिले का नाम सिल्केट कर लेना है. 
  • इसके बाद आपको "शिविर खोजें पर क्लिक करना है.
Rajasthan Farmer Registry Camp

  • यहाँ पर आपको तहसील की सख्या और आपकी तहसील में कितने कैंप लगेगें, उनकी सख्या दी गई है. 
  • कैंप की पूरी डिटेल्स चेक करने के लिए आपको आगे दिए गए "विवरण देखें" पर क्लिक करना है.
Rajasthan Farmer Registry Camp

  • नए पेज में आपके सामने कैंप के बारे में पूरी डिटेल्स आ जाएगी, जैसे जिला, तहसील, ग्राम पंचायत, गांव, कैम्प का स्थान, प्रारंभ तिथि, समाप्ति तिथि, अवधि (दिनों में) आदि जानकारी को चेक कर सकते है. 
  • इस तरह से आप अपनी ग्राम पंचायत में कैंप / शिविर की डिटेल्स ऑनलाइन राजस्थान फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर चेक कर सकेगें.

Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration कैसे करें 

अगर आप खुद से Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration करना चाहते है तो आपको निचे आसान से स्टेप्स में प्रकिर्या दी गई है, इसे फॉलो करके आप ऑनलाइन फार्मर रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

  • सबसे पहले राजस्थान फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Login Form दिखाई दे रहा होगा.
  • यहाँ पर आपको Farmer का चयन करके निचे दिए गए "Create New user Account" के लिंक पर क्लिक करना है.
Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration

  • आगे के नये पेज में आपको अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और आई अग्री पर टिक करके Submit पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करके Verify करना है.
Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration

  • आपको किसान कार्ड से जोड़ने के लिए एक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको Create My Account पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको लोगिन करने के लिए एक पासवर्ड सेट करना है एवं उसे कंफर्म करना है. इसके बाद आपको Create My Account पर क्लिक करना है.
Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration

  • इसके बाद आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा.
  • अब आपके लॉगिन करना होगा जिसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करना है. इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके Log In पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आप डैशबोर्ड पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे. यहां आप अपने आधार कार्ड से संबंधित सभी डेमोग्राफिक जानकारी देख सकते हैं. अब आपको किसान कार्ड बनाने के लिए “Register as Farmer” पर क्लिक करना है.
Farmer_ID_Rajasthan_9
  • इसके बाद आपको “ईमेल आईडी” दर्ज करके ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करना है. यहां आपका आधार कार्ड का नाम दिखाई देता है. अगर हिंदी में आपका नाम गलत लिखा है तो आप उसे सुधार सकते हैं. इसके बाद आपको अपनी “कैटेगरी” सेलेक्ट करना है.
  • इसके बाद आपको (मैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की मार्गदर्शिका अनुसार योजना हेतु पात्रता रखता हूं एवं आवेदन करना चाहता हूं।) के ऑप्शन में “Yes” सेलेक्ट करना है.
Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration

  • इसके बाद आपको Farmer Type वाले सेक्शन में “Own सेलेक्ट” करना है एवं Agriculture पर चेक मार्क करना है.
  • इसके बाद आपको कंसेंट देकर सेव पर क्लिक करना है. इसके बाद अगर कुछ अन्य जानकारी मांगी जाती है तो आपको दर्ज करना है. इसके बाद आपका राजस्थान फार्मर आईडी कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा.

Rajasthan Farmer ID Enrollment Status Check कैसे करें 

जब आप फार्मर आईडी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते है तो आपको Enrollment Number मिलता है इससे आप अपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते है, जैसे आपको निचे बताया गया है. 

  • सबसे पहले राजस्थान फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
Rajasthan Farmer ID Enrollment Status Check

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Check Enrollment Status दिखाई दे रहा होगा.
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
Rajasthan Farmer ID Enrollment Status Check

  • यहाँ पर आपको स्टेटस चेक करने के लिए Enrollment ID और Aadhaar Number दर्ज करना है.
  • इसके बाद Check के बटन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने नया पेज खुलेगा.
Rajasthan Farmer ID Enrollment Status Check

  • अब यहाँ पर आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी, जिसमे आपको अप्रूवल स्टेटस दिखाई देगा.
  • तुरंत चेक करने पर आपको Pendig दिखाई देगा, इसी लिए बाद में और चेक कर सकते है.
  • इस तरह से Rajasthan Farmer ID Enrollment Status Check चेक कर सकते है.

Rajasthan Farmer ID Portal Login कैसे करें @rjfr.agristack.gov.in Login

  • सबसे पहले राजस्थान फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको login Form दिखाई देगा.
Rajasthan Farmer ID Portal Login

  • इसमें आपको login का प्रकार सिलेक्ट करना है, अगर किसान है तो Farmer सिलेक्ट करें. 
  • अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और निचे Password या OTP में से का चयन करें.
  • इसके बाद OTP दर्ज करें और Login के बटन पर क्लिक करें. 
  • इस तरह से आप Rajfr Rajasthan gov in login कर सकेगें.

Farmer Registry Rajasthan List 2025 कैसे देखें?

  • सबसे पहले राजस्थान फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर जाएं. 
  • अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से Login करें. 
  • इसके बाद यहं पर दिए गए लिस्ट सेक्शन पर जाएं.
  • अपनी Farmer Registration ID दर्ज करें.
  • यहाँ पर फॉर्मर रजिस्ट्री राजस्थान लिस्ट डाउनलोड करें और अपना नाम चेक करें.

Farmer ID Download - राजस्थान फॉर्मर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

  • सबसे पहले राजस्थान फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से Login करें.
  • डैशबोर्ड में “Download Farmer ID Card” के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना Farmer Registration ID दर्ज करें और Download लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपका राजस्थान फार्मर आईडी कार्ड आ जाएगा.
  • यहाँ से आप Download पर क्लिक करके फार्मर आईडी कार्ड राजस्थान डाउनलोड कर सकते है.

Farmer ID Rajasthan 2025 Important Download

DocumentsDownload Link
Frequently Asked Questions(FAQ's) PDFDownload
IEC सामग्रीDownload
Farmer ID Rajasthan LoginClick Hare
Farmer ID Rajasthan Status CheckClick Hare
Farmer ID Rajasthan Camp ListWive Hare
Farmer ID Rajasthan Official WebsiteClick Hare

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration : Login, Check Status  Download, Camp Search at @rjfr.agristack.gov.in से जुडी जानकारी को बताया है जिससे आप आसानी से राजस्थान फार्मर आईडी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.