ELI Scheme 2025 Apply Online : Last Date, ELI योजना 2025 आवेदन कैसे करें, जाने पात्रता व दस्तावेज PDF
ELI Scheme 2025 Apply Online - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी अगस्त तक किसी कंपनी या सरकार नौकरी की ज्वाइनिंग कर रहें है तो आपके लिए सरकार ने नई योजना शुरूआत की है इस योजना का नाम ELI योजना 2025 रखा गया है. ELI Scheme 2025 के माध्यम से सरकार देश के सभी बेरोजगार युवाओं को सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए ज्वाइनिंग करने पर 15000 रुपए दिए जायेगें.

ELI योजना 2025 के तहत सरकार पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वालों को सैलरी के अलावा 15000 रुपये देगी. इसमें सिर्फ कर्मचारी ही नहीं नौकरी के अवसर देने वाली कंपनियों को भी प्रति कर्मचारी पर 3000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. सरकार ने इसके लिए 99,446 करोड़ रुपये का बजट भी पास कर लिया है. इस आर्टिकल में हम आपको ELI Scheme 2025 Apply Online, Last Date, Official Website, PDF In Hindi, Eligibility Criteria, Full Form, Benefits और सभी जरुरी जानकारी देने वाले है.
ELI योजना 2025 क्या है?
ELI योजना 2025 युवाओं के लिए बनाई गई स्कीम है, इस योजना के माध्यम से युवाओं को सरकारी या प्राइवेट नौकरी ज्वाइन करने पर सैलरी के अतिरिक्त 15000 हजार रुपए दिए जायेगें. यह योजना सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी, दोनों की ज्वाइनिंग पर लागु होगी. लेकिन आपको एक जरुरी बात बता दूँ, ज्वाइन करने के बाद पहली सैलरी के साथ ही आपको यह 15000 रुपए नही दिए जायेगें.
क्योंकि यह पैसा 2 किस्तों में ज्वाइन करने के बाद मिलेगा, पहली किस्त 6 महीने की नौकरी पूरी करने के बाद और दूसरी किस्त 12 महीनों के बाद मिलेगी. इसी तरह कंपनियों को भी पैसा उन्हीं कर्मचारियों का मिलेगा, जो कम से कम 6 महीने तक काम करेंगे, यानि कंपनियों को भी 6 महीने का इंतजार करना पड़ेगा. सबसे जरुरी बात, केंद्र सरकार के मुताबिक पहली नौकरी उसे ही मानी जाएगी, जब पहली बार आपका पीएफ खाता खुलेगा.
ELI Scheme Launch Date - कब होगी ELI योजना 2025 की शुरुआत?
ELI योजना 2025 को भारत सरकार के द्वारा 1 अगस्त, 2025 से लागू किया जाएगा, सरकार के मुताबिक रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए ELI योजना 1 अगस्त, 2025 से 31 जुलाई, 2027 के बीच ज्वाइन करने वाले कर्मचारियों पर लागू होगी. इस तरह से ELI Scheme 2025 के तहत 1 अगस्त या उसके बाद नौकरी ज्वाइन करने वाले कर्मचारियों को ही इस योजना में शामिल किया जाएगा.
ELI Scheme 2025 In Hindi - Key Points
योजना का नाम | ELI Scheme 2025 |
---|---|
इनके द्वारा शुरुआत | केंद्र सरकार द्वारा 2024-25 के बजट में घोषणा |
लांच डेट | 1 अगस्त 2025 |
योजना में शामिल होने की अवधि | 1 अगस्त, 2025 से 31 जुलाई, 2027 के बीच |
उदेश्य | रोजगार के अवसर को बढ़ाना |
लाभार्थी | 1 अगस्त या उसके बाद नौकरी ज्वाइन करने वाले कर्मचारी |
लाभ | नौकरी की ज्वाइन करने पर 15000 रुपए मिलेगें |
Full Form | एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) योजना |
Apply Process | Online |
Official Website | https://www.epfindia.gov.in/ |
ELI योजना 2025 का उदेश्य
रोज़गार प्रोत्साहन (ELI) योजना केंद्र सरकार द्वारा बजट 2024-25 में शुरू की गई एक महत्पूर्ण योजना है, इसका मुख्य उद्देश्य देश में रोज़गार के अवसरों को बढ़ावा देना है. Employment Incentive (ELI) Scheme 2025 के तहत, नियोक्ताओं को ऐसे कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा जो पहली बार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में पंजीकृत हो रहे हैं. इससे न केवल नए रोज़गार सृजन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को संगठित क्षेत्र की ओर लाया जा सकेगा.
पहली बार नौकरी ज्वाइन करने पर ELI Scheme 2025 का लाभ उठाने के लिए, कर्मचारियों को EPFO में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा, साथ ही उन्हें अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) सक्रिय करना होगा और अपने आधार नंबर को बैंक खाते से जोड़ना होगा.
ELI Scheme Last Date
ELI योजना 1 अगस्त, 2025 से 31 जुलाई, 2027 के बीच ज्वाइन करने वाले कर्मचारियों पर लागू होगी, यानि आप ELI Scheme की Last Date 31 जुलाई, 2027 से पहले आवेदन कर सकेगें.
ELI स्कीम के अंतर्गत तीन योजनाएं
3 रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ELI) योजनाएं इस प्रकार हैं:
- योजना A - पहली बार रोजगार
- योजना बी - विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन
- योजना C - नियोक्ताओं को सहायता
ये 3 योजनाएं पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को मान्यता देने, कर्मचारियों और कम्पनीयों को सहायता प्रदान करने पर केंद्रित होंगी.
कब से ज्वाइन करने पर मिलेगा लाभ
1 अगस्त या उसके बाद नौकरी ज्वाइन करने वाले कर्मचारियों को ही इस योजना में शामिल किया जाएगा. ऐसे में अगर कोई कर्मचारी जुलाई में नौकरी ज्वाइन करना चाहता है तो वह प्रोत्साहन राशी प्राप्त करने की लिए अगस्त में ज्वाइन कर सकते है. ELI Scheme 2025 Apply Online करने की अवधि सरकार ने 2 वर्ष के लिए रखी है. आप इस योजना की तहत 1 अगस्त, 2025 से 31 जुलाई, 2027 तक अपना आवेदन कर सकेगें.
ईएलआई योजना पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)
ELI Scheme के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आपको सरकार द्वारा निर्धारित की गई पात्रता मापदंड की शर्तो को पूरा करना होता है जो इस प्रकार से है:
- आवेदक की मासिक आय 1 लाख या इससे कम होनी चाहिए.
- कर्मचारियों को EPFO में नामांकित होना चाहिए.
- आधार को बैंक खाते और यूएएन के साथ जोड़ा जाना चाहिए.
- नियोक्ताओं को पिछले वर्ष की ईपीएफओ आधार रेखा से अधिक शुद्ध नए रोजगार सृजित करने चाहिए.
- विनिर्माण-विशिष्ट प्रोत्साहनों के लिए, नियोक्ता को कम से कम 50 गैर-ईपीएफओ श्रमिकों या आधार रेखा के 25%, जो भी कम हो, को नियुक्त करना होगा.
कितनी सैलरी वालों को मिलेगें 15000 रुपए
ELI Scheme के मुताबिक 1 लाख रुपये तक की सैलरी वालों को भी इस योजना के तहत 15000 रुपये मिलेंगे. लेकिन आपको बता दे, अगर किसी को पहली ही नौकरी में ऑफर लेटर 1 लाख रुपये से ज्यादा की सैलरी का आता है तो भी उन्हें यह पैसा नहीं मिलेगा.

ELI Scheme 2025 Apply Online - ईएलआई योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
सरकार ने वर्तमान में ELI योजना के लिए Apply Online हेतु कोई अलग Portal लॉन्च नहीं किया है. हालांकि, कर्मचारी और नियोक्ता अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं -
कर्मचारियों के लिए:
- सबसे पहले EPFO सदस्य पोर्टल पर अपना UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) सक्रिय करें.
- आधार कार्ड को अपने UAN और बैंक खाते से लिंक करें.
- अपने नियोक्ता के माध्यम से EPFO में नामांकन कराएं.
- योजना A के तहत दूसरी किस्त प्राप्त करने के लिए अनिवार्य वित्तीय साक्षरता पाठ्यक्रम को पूरा करें.
नियोक्ताओं के लिए:
- कम से कम तीन वर्षों का वैध EPFO पंजीकरण रखें (योजना B के लिए आवश्यक).
- निर्धारित पात्रता मानदंडों के अनुसार नए कर्मचारियों की भर्ती करें.
- प्रोत्साहनों की वापसी से बचने के लिए कर्मचारियों को कम-से-कम 12 महीने तक बनाए रखें.
ELI योजना 2025 Apply Online कैसे करें
अगर आप भी ELI Scheme 2025 के लिए Apply Online करना चाहते है तो आपको अभी कुछ समय का इंतजार करना होगा, क्योंकि सरकार ने अभी ELI Scheme 2025 को शुरू करने के बारे में जानकारी दी है और 1 अगस्त से योजना पूरी तरह से लागु की जाएगी. योजना के लागु होने के बाद योजना के लिए आवेदन से समन्धित जानकारी देखने को मिलेगी. इसी लिए ELI Scheme 2025 Online Apply से जुडी नई Update के लिए हमारी वेबसाइट पर विजित करते रहें.
ELI Scheme 2025 Official Website
सरकार ने अभी तक ELI Scheme 2025 के लिए अलग से कोई Official Website लांच नही की है, लेकिन 1 अगस्त 2025 को योजना के लांच दिन पर पोर्टल की शुरुआत की जा सकती है. जैसे ही सरकार द्वारा ELI Scheme Official Website लांच या इसके बारे में कोई नई जानकारी मिलेगी, हम आपको सबसे पहले इसी लेख के माध्यम से अपडेट करेगें.
ELI Scheme 2025 Apply Online Date
सरकार द्वारा ELI Scheme 2025 के लिए Online Apply की प्रकिर्या 1 अगस्त 2025 से योजना की लांचिग के साथ ही शुरू कर दी जाएगी. अभी आपको एक महीने का और इंतजार करना होगा, जैसे ही सरकार ELI Scheme 2025 के लिए Online Registration शुरू किये जायेगें, हम आपको इस आर्टिकल को दोबारा से अपडेट करके सबसे पहले जानकारी देगें.
दोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल में ELI Scheme 2025 Apply Online, Last Date, ELI Scheme PDF In Hindi, Official Website, Eligibility Criteria, Full Form, Benefits, launch date आदि से जुडी जानकारी को बताया गया है, जिससे आपके मन में आ रहें ईएलआई योजना के बारे में सभी सवालों के जवाब मिल गए होगें. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई ईएलआई योजना से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें.
ELI Scheme Hindi, ELI scheme full form, Eli scheme epfo, Eli scheme benefits, ELI scheme launch date, ELI scheme last date, How to apply ELI scheme online, Eli scheme eligibility, ईएलआई योजना हिंदी, ईएलआई योजना का पूरा नाम, ईएलआई योजना ईपीएफओ, ईएलआई योजना के लाभ, ईएलआई योजना शुरू होने की तिथि, ईएलआई योजना की अंतिम तिथि, ईएलआई योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, ईएलआई योजना की पात्रता