दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना में बिजली बिल और निवास प्रमाण पत्र किसका लगेगा - Electricity bill and residence certificate under Deendayal Lado Laxmi Yojana

by: Lalchand » Published: 2025-09-26

Deendayal Lado Laxmi Yojana Electricity Bill and Residence Certificate - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी हरियाणा राज्य के रहने वाली महिला है और आप दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का एप्प डाउनलोड करके ऑनलाइन आवेदन करना चाहती है तो आपको ऐसे में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन करते समय बिजली बिल और निवास प्रमाण पत्र का नंबर दर्ज करना होगा, अगर आपके पास यह दोनों है तबी आप ऑनलाइन फॉर्म एप्प से भर सकती है.

Electricity bill and residence certificate under Deendayal Lado Laxmi Yojana

बहुत सारी महिलाओं को दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना में एप्प से फॉर्म भरते समय बिजली बिल और निवास प्रमाण पत्र नंबर दर्ज करने में समस्या आ रही है, की बिजली कनेक्शन मेरे नाम तो नही है तो क्या मैं फॉर्म भर सकती हूँ, या फिर निवास प्रमाण पत्र महिला के पति का बना हुआ है तो क्या वह महिला दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना में कर सकती है इस आर्टिकल में इस तरह के आपके सभी सवालों का जवाब देने वाला हूँ, तो आखिर तक लेख पढ़ें.

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना में बिजली बिल नंबर देना आनिवार्य होगा 

जब आप दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना एप्प डाउनलोड करने के बाद आवेदन करेगी, तो आपसे आवेदन करते समय दुसरे चरण में ही बिजली बिल नंबर और बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है, उसका नाम पूछा जाता है. तो ऐसे महिलाए कन्फुज हो रही है की मेरे नाम पर तो बिजली कनेक्शन नही है तो ऐसे में क्या में फॉर्म भर सकती है, जी हाँ, आप फॉर्म भर सकती है. इसके लिए निचे दिए गए विकल्प को अच्छे से समझें.

Electricity bill and residence certificate under Deendayal Lado Laxmi Yojana

जैसे ही आप दुसरे में चरण के लिए आगे बढ़ेगें तो आपसे " वर्तमान निवास की स्थिति " के बारे में पूछा जाएगा -

  • सरकारी क्वार्टर फ्लैट - अगर आप फ्लेट में है तो आपको बिजली मीटर मिला होगा, उसका आपके पास जो बिल आता है उसमे बिजली उपभोक्ता का नाम और नंबर दोनों दिया गया है, आप वो यूज करे.
  • नियोजक द्वारा प्रदान किया गया आवास
  • स्व/पारिवारिक मलकीयत
  • किराये का मकान - अगर आप किराये के मकान में रहते है तो आप किरायेदार का बिजली बिल यूज कर सकते है.
  • पेइंग गेस्ट (पीजी)
  • छात्रावास/रायनागार
  • वृद्धाश्रम आश्रय गृह
  • रिश्तेदारों/दोस्तों के साथ रहना
  • कोई स्थायी निवास नहीं
  • बेघर
  • अन्य

Note - आप जिस तरह से अपने रहने की स्थिति का चयन करते है और वहां पर जो बिजली बिल आप भरते है उसके बारे में आप डिटेल्स भर सकते है. इसके आलावा अगर बिजली कनेक्शन आपके सास या ससुर के नाम पर है तो आपका उनका बिजली बिल यूज करें.

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Online Registration | Login | Apply Online | DDLLY App Login

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Online Registration | Login | Apply Online | DDLLY App Login


दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य 

जब आप लाडो लक्ष्मी योजना एप्प से ऑनलाइन फॉर्म भरते है तो आपको पहले चरण में ही निवास प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी पूछी जाएगी, तो आपको वहां पर अपना निवास प्रमाण पत्र का नंबर दर्ज करके सत्यापित करना होता है, इसके बारे में दो सवाल है जैसे - 



महिला का नही उसके पति का बना हुआ है निवास प्रमाण पत्र - 

बहुत सारी महिलाएं इस कनफूजन में है की उनके पति का निवास प्रमाण पत्र बना हुआ है तो क्या वो चलेगा, जी चलेगा क्यों नही चलेगा, योजना की पात्रता में साफ़ दिया गया है की अगर कोई महिला विवाहित है और उसका पति पिछले 15 वर्ष से हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए, तो ऐसे में आप अपने पति का भी निवास प्रमाण पत्र यूज कर सकती है, कोई दिक्कत नही होगी, इसके आलावा आप अपने मैरिज सर्टिफिकेट को भी काम में ले सकती है.

Haryana Deendayal Lado Lakshmi Yojana App Download - लाडो लक्ष्मी योजना ऐप डाउनलोड कैसे करें

Haryana Deendayal Lado Lakshmi Yojana App Download - लाडो लक्ष्मी योजना ऐप डाउनलोड कैसे करें

अगर अविवाहित है और आपका निवास प्रमाण पत्र नही बना है, तो क्या करें - 

अगर आप अविवाहित है और आपका निवास प्रमाण पत्र नही बना हुआ है तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपना निवास प्रमाण पत्र बनाना होगा आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर के अपना निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए अप्लाई कर सकती है इसके बाद ही आप आवेदन कर सकेगी.

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना आय प्रमाण पत्र की जरूरत नही होगी 

जब आप दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरेगें, तो ऐसे में आपको आय का विवरण दर्ज करना होगा, इसमें आपको आपके माता पिता की आय के बारे में पूछा गया है आपकी फैमली आईडी में आय दी गई है वही आय आपको यहाँ पर भरनी होती है, लेकिन आपको बता दूँ, आपकी फैमली आईडी से आय प्रमाण पत्र लिंक होना चाहिए, जिसमे आपकी आय का विवरण सही होना चाहिए.

Haryana Domicile Certificate Form PDF Download - हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र फॉर्म PDF Download

Haryana Domicile Certificate Form PDF Download - हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र फॉर्म PDF Download



Live Process Video - दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना में बिजली बिल और निवास प्रमाण पत्र किसका लगेगा


Electricity bill and residence certificate under Deendayal Lado Laxmi Yojana - Links


NamePDF Links
दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना App LinkDownload
निवास प्रमाण पत्र Online Apply LinkClick Hare

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना में बिजली बिल और निवास प्रमाण पत्र किसका लगेगा, दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना में बिजली बिल किसका लगेगा, दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना में निवास प्रमाण पत्र किसका लगेगा, Electricity bill and residence certificate under Deendayal Lado Laxmi Yojana, Deendayal Lado Laxmi Yojana Electricity bill, Deendayal Lado Laxmi Yojana residence certificate