edisha Haryana Registration 2025 : ई-दिशा पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सर्टिफिकेट डाउनलोड @edisha.gov.in Login
edisha Haryana Registration 2025 - नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा सरकार द्वारा लांच किये गए edisha Haryana Portal के बारे में बताने वाले है. क्योंकि यह पोर्टल विशेष रूप से राज्य के सभी लोगो के लिए तैयार किया गया है क्योंकि अब आपको कोई भी दस्तावेज बनाने के लिए किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरुर नही पड़ेगी.

सरकार द्वारा edisha Haryana को लांच करने का मुख्य उदेश्य सरकारी दफ्तरों में दस्तावेज बनाने के लिए लगने वाली भीड़ को कम करना और लोगो का समय और पैसा दोनों की बचत करना है. नागरिकों को अब सरकार के लगभग सभी विभागों के दस्तावेज की प्रकिर्या को एक ही ई दिशा पोर्टल हरियाणा के माध्यम से उपलब्ध करवा दिया गया है. इस आर्टिकल में हम edisha Haryana Registration 2025, ई दिशा पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, edisha.gov.in Login, E disha certificate download, E disha certificate Status, E disha Form PDF, New Registration आदि के बारे में बताने वाले है.
edisha Haryana Registration 2025
दोस्तों जैसा हम सभी जानते है की सरकार अब सभी सरकारी सेवाओं और योजनाओं की जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रही है ताकि लोगो को किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर न काटना पड़े और घूसखोरी को कम किया जा सके. इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने ई दिशा पोर्टल 2025 की शुरुआत कर दी है. अब इस पोर्टल के माध्यम से सभी प्रमाण पत्र जैसे आय, जाति, विवाह, मृत्यु, जन्म प्रमाण पत्र आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेगें.
अगर आपने किसी भी प्रमाण पत्र के लिए edisha Haryana से आवेदन किया है तो आप इसी पोर्टल के माध्यम से edisha.gov.in Login करके आवेदन का स्टेटस और Income, Caste, Marriage, Death, Birth Certificate Download कर सकेगें.यानि मतलब साफ़ की अब आप edisha Haryana Portal के तहत राज्य अपने घर बैठे या कही से भी किसी मोबाइल या कंप्यूटर पर भी किसी भी दस्तावेज के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है.
www.edisha.gov.in New Registration 2025 - Key Details
Portal Name | edisha Haryana |
---|---|
इनके द्वारा लांच | हरियाणा सरकार द्वारा |
उदेश्य | ऑनलाइन माध्यम द्वारा प्रमाणपत्र बनाने की सुविधा प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
लाभ | प्रमाण पत्र के आलावा अन्य दस्तावेज ऑनलाइन बना सकेगें |
आवेदन प्रकिर्या | Online |
Official Website | https://edisha.gov.in/ |
edisha Haryana Registration 2025 का उदेश्य
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के सभी नागरिकों को घर बैठे ही जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र आदि के लिए आवेदन सुविधा उपलब्ध करवाने के उदेश्य से ई दिशा पोर्टल हरियाणा लांच किया गया है. इस पोर्टल पर आप राजमार्गों की संख्या, जारी किए गए फास्टैग, ऑनलाइन आवेदन किए गए और स्वीकृत ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण के आंकड़े भी चेक सकते है.
edisha Haryana Registration 2025 के माध्यम से नागरिक अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर से घर बैठे या कहीं से भी आसानी से सभी प्रकार के प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी घर बैठे e-disha Portal से certificate के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले E Disha Haryana पर new Registration करना होता है.
edisha Haryana पर राजस्व विभाग की सेवाएं
- अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र
- बीसी प्रमाण पत्र
- अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र
- विशेष पिछड़ा जाति प्रमाण पत्र
- निवासी / अधिवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाणपत्र
- मृत्यु प्रमाणपत्र
- ग्रामीण प्रमाण पत्र
- अनुमतियां
- भूमि का पंजीकरण
- भूमि के नामांतरण की स्वीकृति
- लैंड रिकॉर्ड की कॉपी
- विवाह पंजीकरण (ग्रामीण)
- प्रॉपर्टी डीलर लाइसेंस
- ईडब्ल्यूएस सामान्य जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षिक उद्देश्य के लिए आय प्रमाण पत्र
- राजस्व न्यायालय मामले आदि.
edisha Haryana पर उपलब्ध सामाजिक सेवाएं
- बौना भत्ता
- किन्नर भत्ता
- विकलांगता भत्ता
- वृद्धावस्था सम्मान भत्ता
- विधवा और निराश्रित महिला पेंशन
- निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता
- कश्मीरी प्रवासियों को वित्तीय सहायता
- 18 वर्ष तक के गैर-विद्यालय जाने वाले विकलांग बच्चों को वित्तीय सहायता व अन्य सेवाएं.
e-Disha Online Registration के लिए पात्रता
- आवेदक हरियाणा राज्य के मूल निवासी नागरिक होने चाहिए.
- आवेदक के पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए, जिससे वह स्वय का पंजीकरण कर सकेगें.
- किसी भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते समय उससे समन्धित सभी दस्तावेज होने चाहिए.
ई दिशा पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- परिवार पहचान आईडी
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- वोटर आईडी कार्ड
- इमेल आईडी
e-disha Haryana Online Registration करने की प्रक्रिया
हरियाणा ई दिशा पोर्टल पर किसी भी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आपको e-disha Haryana Registration ID बनानी होगी, आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके ई दिशा पोर्टल रजिस्ट्रेशन आईडी बना सकेगें.
- सबसे पहले आपको डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से सम्पर्क करना होगा.
- उसके बाद आपको वह जाकर ई-दिशा हरियाणा रजिस्ट्रेशन आईडी आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
- अब आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरनी होगी.
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ में जरुरी दस्तावेज की कॉपी को अटेच कर लेना है.
- इसके बाद आपको इससे समन्धित नजदीकी कार्यालय में जाकर के आधिकारिक के पास फॉर्म को जमा कर देना है.
- अब आवेदन फॉर्म एवं सभी दस्तावेजों को Verified करने के बाद ही आपको डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के द्वारा CSC Login ID दी जाएगी.
- जैसे ही आपको CSC Login ID मिलेगी, उसके बाद आप पोर्टल में उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ ले सकते है.
edisha Haryana पर Login कैसे करें
- सबसे पहले edisha Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट https://edisha.gov.in/ पर जाना होगा.
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा.

- यहाँ पर Login Form में आपको User Id और Password दर्ज करना होगा.
- अब आपको Login के बटन पर क्लिक करना है.
- इस तरह से edisha.gov.in Login करने की प्रकिर्या सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.
edisha Haryana पर Application Status Check कैसे करें
- सबसे पहले edisha Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट https://edisha.gov.in/ पर जाना होगा.
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा.

- यहाँ पर Status of Application के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर के आएगा.

- यहाँ पर Enter EDisha/Saral ID और Enter MobileNo. or CitizenID or FamilyID दर्ज करें.
- इसके बाद सामने दिए गए Search के बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार से आप E-Disha status Check कर सकते है.
edisha Haryana Portal पर Certificate Verification करने की प्रकिर्या
- सबसे पहले edisha Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट https://edisha.gov.in/ पर जाना होगा.
- होम पेज पर Verification of Certificate के लिंक पर क्लिक करें.

- नए पेज पर आपको सलेक्ट एप्लीकेशन, ई-दिशा ट्रांजैक्शन ID, CIDR ID और फॅमिली ID जैसी जानकारी भरनी होगी.
- इसके बाद आपको Print Certificate पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करते ही आपका Certificate Verification हो जाएगा
edisha Haryana Portal से Certificate Download कैसे करें
- सबसे पहले edisha Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट https://edisha.gov.in/ पर जाना होगा.
- होम पेज पर Download Saral Certificate के लिंक पर क्लिक करें.

- नए पेज पर आपको Saral ID और फॉर्म जमा करने की तारीख को सिलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद कैप्चा कोड डालें और Download Certificate के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपका Certificate आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- Download पर क्लिक करके आप यहाँ से Certificate Download कर सकते है.
edisha Haryana Form PDF Download कैसे करें ?
- सबसे पहले edisha Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- यहाँ पर आपको सभी फॉर्म डाउनलोड करने करने के लिए pdf प्रारूप में दिए गए है.
- यहाँ पर आप Download पर क्लिक करके edisha Form PDF Download कर स्सकते है.
दोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल में edisha Haryana Registration 2025, ई-दिशा पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सर्टिफिकेट डाउनलोड, edisha.gov.in Login आदि से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से edisha Haryana Registration 2025 के बारे में अच्छी तरह से जान गए होगें. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई ई-दिशा पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2025से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सबी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.
Saral Haryana, Edisha status, e-Disha download Certificate, E Disha, Edisha Form, edisha.gov.in login, E-Disha status download, Domicile Certificate haryana Download, edisha Haryana Registration 2025 : ई-दिशा पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सर्टिफिकेट डाउनलोड @edisha.gov.in Login,