E Shram Card Download PDF - ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल नंबर व आधार नंबर से
E Shram Card Download PDF - नमस्कार दोस्तों, अगर आपने भी केंद्र सरकार की ई श्रम कार्ड योजना के तहत अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा लिया है और आप अब अपना ई श्रम कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल नंबर व आधार नंबर की मदद से सीधे ई श्रम पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के E Shram Card Download कर सकते है.

आपको ई श्रम कार्ड Download PDF करने के लिए कोई पैसा नही नही देना है आप अपने घर बैठे मिनटों में अपना ई श्रम कार्ड पीडीऍफ़ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते है और इसके बाद प्रिंट आउट निकाल सके है. आज के इस आर्टिकल में आपको मैं E Shram Card Download PDF, ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें, E Shram card download by mobile number और E Shram Card download by Aadhaar number से जुडी जानकारी को बताने वाला हूँ.
E Shram Card Download PDF 2025
भारत सरकार द्वारा देश के असंगठित क्षेत्र की श्रेणी में आने वाले श्रमिकों के लिए ई श्रम कार्ड योजना की शुरुआत की गई है इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों को 14 अंकों की यूनिक आईडी दी जाती है जो श्रमिक के जीवनभर के लिए मान्य होती है. यह ई श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए मजदुर को ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, अगर आपके आधार नंबर से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप खुद से ई श्रम कार्ड बना सकते है.
अगर आपका आधार नंबर मोबाइल नंबर से लिक नही है तो ऐसे में आप सीएससी सेंटर या ई मित्र पर जाकर के अपना ई श्रम कार्ड बना सकते है. ई श्रम पोर्टल पर अभी तक लगभग एक करोड़ बीस लाख से अधिक श्रमिक पंजीकृत है. अगर आप भी ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर चुकें है तो ऐसे में आप मेरे द्वारा निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके Aadhaar Number और Mobile Number से E Shram Card Download PDF कर सकेगें.
E Shram Card Download PDF - ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल नंबर व आधार नंबर से
ई श्रम पोर्टल से पंजीकृत श्रमिक अपने आधार नंबर और लिंक मोबाइल नंबर की सहायता से ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है. ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन के लिए निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले ई श्रम पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. - यहाँ क्लिक करें
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पोर्टल का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- होम पेज पर आपको "Already Registered? LOGIN" का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने आगे का नया पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देने वाला है.

- नए पेज में आपको अपने ई श्रम कार्ड या आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना है.
- इसके बाद केप्चा कोड डालकर के Sand OTP पर क्लिक करना है.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें और कैप्चा कोड भरके Submit पर क्लिक करना है.

- नए पेज में आपको अपना आधार कार्ड नंबर या ई श्रम कार्ड नंबर में से एक का चयन कर लेना है.
- इसके बाद चयन की गई आईडी का नंबर दर्ज करना होगा ओर OTP का चयन करें.
- अब कैप्चा कोड डालकर के Submit करें, अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करें.
- अब कैप्चा कोड डालकर के Submit के बटन पर क्लिक करना है.

- अब आपकी स्क्रीन पर दो विकल्प मिलेगें, 1 - Download UAN Card- 2 - Update
- आपको Download UAN Card पर क्लिक करना है, अब आपकी स्क्रीन पर आपका ई श्रम कार्ड PDF प्रारूप में आ जायेगा.
- अब आप Download पर क्लिक करके E shram Card Download PDF कर सकते है.
E Shram Card Download by Aadhaar Number
ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको मोबाइल नंबर की आवश्यकता तो होगी ही होगी, साथ में आपको आपके आधार कार्ड का नंबर भी चाहिए, आप अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर दोनों से ही E Shram Card Download PDF कर सकते है. अगर आपके पास सिर्फ आधार नंबर है और मोबाइल नंबर नही है या OTP नही आ रहा है तो ऐसे में आप E Shram Card Download PDF नही कर सकते है. इसके लिए आपको CSC सेंटर या E mitra पर जाना होगा, वहां से आपको अपना ई श्रम कार्ड डाउनलोड करवाके प्रिंट आउट ले लेना है.
E Shram Card Download PDF - Important Links
Documents Name | Links |
---|---|
E Shram Card Download by Aadhaar number | https://register.eshram.gov.in/#/user/aadhaar-login |
E Shram Card download by Mobile number | https://register.eshram.gov.in/#/user/aadhaar-login |
E Shram Card download by Name | https://eshram.gov.in/indexmain |
E Shram Portal | Https://eshram.gov.in/indexmain |
E Shram Card PDF download by Mobile number, ए-श्रम कार्ड, E Shram card download by mobile number, E Shram Card Download online, श्रमिक कार्ड, E Shram Card download by Aadhaar number, E Shram gov in, E Shram gov in login, E Shram Card gov in, ई श्रम कार्ड पीडीएफ मोबाइल नंबर से डाउनलोड करें, ए-श्रम कार्ड, मोबाइल नंबर से ई श्रम कार्ड डाउनलोड करें, ई श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करें, E Shram Card Download PDF, ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल नंबर व आधार नंबर से