E Kharid Haryana Farmer Registration 2025 : Farmer Record, ई खरीद हरियाणा पंजीकरण @ekharid.haryana.gov.in Login

by: Lalchand » Published: 2025-07-18

E Kharid Haryana Farmer Registration 2025 - नमस्कार दोस्तों, हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए नया पोर्टल लांच किया गया है जिससे किसान अब अपनी फसल को अच्छी कीमत पर सकरार को बेच सकते है सरकार ने इस पोर्टल का नाम E Kharid Haryana रखा है. यह पोर्टल मुख्य रूप से किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद के लिए बनाया गया है.

E Kharid Haryana

किसानों को E Kharid हरियाणा पोर्टल पर अपनी फसलों को बेचने के लिए खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद किसानों को E Kharid Haryana पर अपनी फसलों को बेचने की अनुमति मिल जाएगी. हम आपको इस आर्टिकल में E Kharid Haryana Farmer Registration 2025, Farmer Record, ई खरीद हरियाणा पंजीकरण कैसे करें और ekharid.haryana.gov.in Login से जुडी जानकारी को बताने वाले है.

E Kharid Haryana

हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को उनकी फसलो की अच्छी कीमत देने के उदेश्य से ई-खरीद हरियाणा पोर्टल लांच किया है. किसानों को हर सीजन में अपनी फसलों की बुवाई के समय ही E Kharid Haryana Portal पर अपना Farmer Registration करके फसलों की जानकारी देना होता है इसके बाद फसल कटाई होने पर सीधे पोर्टल पर फसल बेचने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेगें. 

हरयाणा E Kharid Portal किसानों को स्वयं से व्यापार करने का लाभ प्रदान करता है. राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी हरियाणा ई-खरीद का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वे इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना किसान पंजीकरण करा सकते हैं. E Kharid Haryana का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इस पर ना केवल किसान सही कीमत पर अपनी फसलें बेच सकेंगे बल्कि उनकी आय में वृद्धि भी होगी.

edisha Haryana Registration 2025 : ई-दिशा पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सर्टिफिकेट डाउनलोड @edisha.gov.in Login

edisha Haryana Registration 2025 : ई-दिशा पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सर्टिफिकेट डाउनलोड @edisha.gov.in Login

E Kharid Haryana Farmer Registration 2025 - Key Details

Portal NameE Kharid Haryana
इनके द्वारा लांचहरियाणा सरकार द्वारा 
कब लांच हुआ2017 
उदेश्यकिसानों को फसलों की अच्छी कीमत देना
लाभार्थीराज्य के सभी किसान
लाभफसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकेगें
आवेदन प्रकिर्याOnline
Official Websitehttps://ekharid.haryana.gov.in

E-Kharid Farmer Registration का उद्देश्य

किसानों को अपने गाँव या नजदीकी मंडी में फसल बेचने से सही कीमत नही मिल पाती है, साथी कई बार किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए बिचौलियों को कमीशन भी देनी पड़ता है लेकिन अब ऐसा नही होगा. क्योंकि इसी समस्या का समाधान करने के लिए ई खरीद हरियाणा पोर्टल की शुरुआत की गई है. अब सिर्फ किसानों को एक बार ई खरीद हरियाणा पंजीकरण करने के बाद फसलों की बुआई का बौरा देना है और फसलो को बेचना है. ई खरीद हरियाणा पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इस पर ना केवल किसान सही कीमत पर अपनी फसलें बेच सकेंगे बल्कि उनकी आय में वृद्धि भी होगी. E-Kharid Haryana पर पंजीकरण के बाद किसानों को और भी बहुत से लाभ प्रदान किए जाएंगे.

हरियाणा फ्री साईकिल योजना 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म : दस्तावेज व पात्रता जानें - Free Cycle Yojana Haryana

हरियाणा फ्री साईकिल योजना 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म : दस्तावेज व पात्रता जानें - Free Cycle Yojana Haryana

हरियाणा ई-खरीद पर पंजीकरण के लाभ व विशेषताएं

  • अब किसान सरकार को सीधे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी फसलो को बेच सकेगें. 
  • किसानों को पोर्टल पर अपना पंजीकरण करने के बाद सिर्फ हर साल सीजन में बोई जाने वाली फसलो का विवरण दर्ज करना होगा.
  • इस पोर्टल की शुरुआत से किसानों को अपनी फसलों की बिक्री के लिए सही बाजार प्राप्त हुए हैं.
  • किसानो को व्यपार के लिए संपर्क करने हेतु बिचौलियों के कारण होने वाली लापरवाही से छुटकारा मिलेगा.
  • अगर किसान द्वारा इस पोर्टल पर सही जानकारी भरी जाती है तो वह अन्य योजनाओ का भी लाभ प्राप्त कर सकता है.
  • यह पोर्टल किसानो की आय में वृद्धि करने तथा कृषि उत्पादों पर अधिक लाभ प्राप्त  करने में मदद करेगा.
  • किसानों को पोर्टल से सरकार को फसल बेचने से सही कीमत मिलेगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी.

हरियाणा ई-खरीद पोर्टल पर पंजीकरण के लिए दिशा-निर्देश

E-Kharid Haryana पर Registration करते समय आपको Form में जानकारी सही से भरनी होगी, इसके लिए सरकार ने पोर्टल पर दिशानिर्देश जारी कर रखें है जो इस तरह से है. - 

हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : Last Date, आवश्यक दस्तावेज व पात्रता जानें - Haryana Contractor Saksham Yuva Yojana

हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : Last Date, आवश्यक दस्तावेज व पात्रता जानें - Haryana Contractor Saksham Yuva Yojana

  • आपको आवेदन फॉर्म में अपना चिन्हित क्षेत्र भरना होगा.
  • आप का 12 अंकों का आधार नंबर भी एक अनिवार्य जानकारी है जो इस फॉर्म में भरी हुई होनी चाहिए.
  • एक 10 अंकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर की आवश्यकता भी आपको पंजीकरण के समय होगी, जो कि पंजीकरण के समय आपके पास होना चाहिए.
  • यदि आप अपना मोबाइल नंबर गलत भर देते हैं तो ऐसे में आपको काफी समस्या का सामना उठाना पड़ेगा क्योंकि योजना से जुड़ी सभी जानकारी आपके इस पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से आएगी.
  • अपने पहचान प्रमाण पत्र में लिखी अपनी जन्म तिथि के बॉक्स में सही से भरें.
  • सबमिट का बटन दबाते ही बीजारोपण फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा इस फॉर्म में आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी: योजना का नाम, फसल का साल, वस्तु, क्षेत्रफल एकड़ में, किला नंबर (किला नंबर जहां खेती की गई है, उदाहरण के लिए 101, 102, 103), उत्पादक श्रेणी (यहां आपको उत्पादक श्रेणी के प्रकार को भरना है जैसे भूमि मालिक, पत्तेदार, कश्तकार यां संयुक्त).
  • आपको अपने आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट वोटर आईडी कार्ड आदि में से किसी भी एक दस्तावेज की स्कैंड कॉपी या फिर फोटो कॉपी जमा करानी होगी.
  • बैंक डिटेल्स के लिए आपको अपनी बैंक पास बुक के पहले पेज का फोटो दिखाना होगा.
  • आपको अपना बैंक खाता नंबर खाता धारक का नाम, IFSC code आदि सभी जानकारी भरनी होगी एवं आवश्यक दस्तावेज भी Upload करनी होंगे.

हरियाणा ई-खरीद किसान पंजीकरण के लिए पात्रता मानदंड

  • आवेदक हरियाणा राज्य के मूल निवासी नागरिक होना चाहिए. 
  • इस पोर्टल पर राज्य के किसान पंजीकरण कर सकते है.
  • आवेदक किसान का बैंक खाता होना चाहिए, जो उसके आधार से लिंक हो.

E-Kharid Haryana के लिए आवश्यक दस्तावेज

E Kharid Haryana पर Farmer Registration (किसान पंजीकरण) कैसे करें ?

अगर आप भी अपनी फसल सरकार को अच्छे दामों पर बेचने के लिए ऑनलाइन किसान पंजीकरण करना चाहते है तो आपको हमने निचे आसान से स्टेप्स बताये है, इन स्टेप्स को फॉलो करके ई खरीद हरियाणा पर किसान पंजीकरण कर सकेगें.

  • सबसे पहले हरियाणा ई खरीद पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के सामने आएगा.
E Kharid Haryana Farmer Registration

  • होम पेज पर आपको मेनू में Farmer Gatepass का लिंक दिखाई देगा. 
  • इस लिंक पर क्लिक करना है, अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर के आएगा.
E Kharid Haryana Farmer Registration

  • नए पेज में आपको "Farmer Gatepass" के सेक्शन में दो विकल्प दिए गए है. 
  • आपको इसमें से "Farmer Gatepass" के लिंक पर क्लिक करना है.
E Kharid Haryana Farmer Registration

  • नए पेज में आपको दो Farmer Gatepass बनाने के लिए दो विकल्प दिए गए है. 
  • इसमें से आपको "Farmer Registration ID" के लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद निचे बॉक्स में केप्चा कोड डालकर के Proceed पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर किसान ऑनलाइन खरीद पंजीकरण फॉर्म खुलकर के आएगा.
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरे जैसे आपका नाम, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल फोन नंबर, गांव का नाम, तहसील, बैंक खाता नंबर, पता, आदि.
  • फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद भरी गई जानकारी को एक बार फिर से जांच लें और फिर Continue का बटन दबाएं.
  • पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप इस पोर्टल पर Login भी कर सकते हैं एवं अपने Application Status Check भी कर सकते हैं.
    प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें @pmayg.nic.in PM Awas List 2025

    प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें @pmayg.nic.in PM Awas List 2025

E Kharid Haryana Portal पर Login कैसे करें 

  • सबसे पहले आपको हरियाणा ई-खरीद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, यही पर लॉग इन फॉर्म दिया हुआ है.
E Kharid Haryana Portal

  • यहाँ पर आपको Login Form में पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद निचे दिए गए LETS'GO के बटन पर क्लिक करना है.
  • इस तरह से आप E Kharid Haryana पर Farmer Login कर सकते है.

E Kharid Haryana Portal पर Dashboard देखने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको हरियाणा ई-खरीद कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Dashboard” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
E Kharid Haryana Portal

  • अब आपके समाने पोर्टल का डैशबोर्ड खुलकर के आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 
  • यहाँ पर आप सभी जरुरी जानकारी को चेक कर सकते है.

E kharid Haryana पर Farmer & Aarthiya Details चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको हरियाणा ई-खरीद कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Farmer & Aarthiya Details” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
E Kharid Haryana Portal

  • नए पेज में आपको Farmer Details और Aarthiya Details में से एक पर क्लिक करना है, जिसकी आप डिटेल्स चेक करना चाहते है.
E Kharid Haryana Portal

  • नए पेज में आपको सीजन का चयन करना है इसके बाद आपको निचे बॉक्स में Farmer, Mobile, Gatepass या J-Form Number दर्ज करना होगा.
  • अब आपको सामने दिए गए Search के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर e-kharid farmer record की डिटेल्स आ जाएगी.

E kharid Haryana पर CMR Login करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको हरियाणा ई-खरीद कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “CMR Login” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
E kharid Haryana CMR Login

  • CMR Login Form में आपसे पूछी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे- यूज़र नेम, पासवर्ड, सीजन का चुनाव, कैप्चा कोड आदि दर्ज कर देना है.
  • अब आपको लॉगिन के लिंक पर क्लिक कर देना है, इस प्रकार आप CMR Login कर सकते है.

E Kharid Haryana App Download कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको हरियाणा ई-खरीद कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “eKharid Haryana App” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
E Kharid Haryana App Download

  • अब आपको गूगल प्ले स्टोर पर ले जायेगें, यहाँ से Instoll पर क्लिक करें.
  • अब आपके मोबाइल में ई खरीद मोबाइल एप्प डाउनलोड हो जाएगा, आप उपयोग करना शुरू कर सकते है.

E kharid Haryana पर Mandi List चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको हरियाणा ई-खरीद कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Notified Mandi List” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • नए पेज में आपकी स्क्रीन पर Notified Mandi List आ जाएगी. यहाँ से आप मंडियों की लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते है.

E Kharid Haryana Contact US

अगर आपको E Kharid Haryana Farmer Registration 2025 से समन्धित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप E Kharid Haryana Toll Free Number पर कॉल करके अधिकारी से बात करके पूछ सकते है.

  • 0172-2706014, 0172-2706031 
  • mailto:ekharidharyanawdm[at]gmail[dot]com
  • mailto:helpdesk.ekharid[at]gmail[dot]com

दोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल में E Kharid Haryana Farmer Registration 2025 : Farmer Record, ई खरीद हरियाणा @ekharid.haryana.gov.in Login से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से ई खरीद हरियाणा पर किसान पंजीकरण कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई E Kharid Haryana Farmer Registration से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

E kharid, Ekharid हरियाणा, Meri Fasal Mera Byora, e-kharid farmer record search, e-kharid haryana farmer registration, मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन चेक, E kharid Farmer Record online, fasal.haryana.gov.in login,