राजस्थान डिग्गी योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म PDF, दस्तावेज, पात्रता, लिस्ट - Diggi Yojana Rajasthan

by: Lalchand » Published: 2025-07-09

Rajasthan Diggi Yojana Application Form PDF - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी एक किसान है और आपके पास भी सिंचाई वाली जमीन है और आप बारिश या नहर से पानी एकत्रित करके सिंचाई करना चाहते है तो आपके लिए राजस्थान सरकार ने नई योजना लांच की है इस योजना का नाम राजस्थान डिग्गी योजना रखा गया है. इस स्कीम के तहत किसानों को डिग्गी बनाने के लिए अनुदान दिया जा रहा है.

Diggi Yojana Rajasthan

राजस्थान सरकार ने किसानों को अपने खेत की सिंचाई वाली जमीन पर डिग्गी का निर्माण करने के लिए 3,00,000 रुपए से 3,40,000 रुपए तक की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी. Diggi Yojana Rajasthan के तहत, किसान अपने खेतों में रास्ते बनाकर पानी को एक जगह इकट्ठा कर सकते हैं और स्प्रिंकलर की मदद से अधिक सिंचाई कर सकते हैं. हम इस लेख में आपको राजस्थान डिग्गी योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, डिग्गी पर अनुदान (सब्सिडी के लिए आवेदन पत्र pdf), दस्तावेज, पात्रता, डिग्गी निर्माण 2025 list pdf, सब्सिडी, स्टेटस आदि की पूरी जानकारी को बताया गया है.

Diggi Yojana Rajasthan

राजस्थान सरकार राज्य के किसानों को अधिक से अधिक जमीन पर सिंचाई करने और किसानों की आय को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की सब्सिडी योजनायें चला रही है जिसमे से राजस्थान सरकार की डिग्गी अनुदान योजना मुख्य स्कीम है. इस योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को अपने खेत में डिग्गी बनाने के लिए लागत पर 50 से 80% तक की सब्सिडी दी जा रही है. 

डिग्गी सब्सिडी योजना राजस्थान की लिए सरकार ने राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की प्रकिर्या को शुरू कर दिया है अब किसान स्वय डिग्गी अनुदान की लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है. लेकिन डिग्गी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसान के पास कम से कम 0.5 ( आधा) हेक्टेयर सिंचित कृषि योग्य भूमि होना आवश्यक है.

PMFBY District Wise List PDF 2025 - फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें

PMFBY District Wise List PDF 2025 - फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें

राजस्थान डिग्गी योजना 2025 के बारे में जानकारी - Key Details

योजना का नामराजस्थान डिग्गी योजना 2025
इनके द्वारा शुरुआतराजस्थान सरकार द्वारा
उदेश्य अधिक से अधिक जमीन पर सिंचाई को बढ़ाना
लाभार्थी राजस्थान के किसान
अनुदान राशी3,00,000 रुपए से 3,40,000 रुपए 
आवेदन प्रकिर्याऑनलाइन व ऑफलाइन
डिग्गी अनुदान हेतु आवेदन पत्रDownload Hare
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://rajkisan.rajasthan.gov.in/Rajkisanweb/Kisan

डिग्गी योजना Rajasthan का उदेश्य 

डिग्गी योजना 2025 को शुरू करने का मुख्य उदेश्य प्रदेश में अधिक से अधिक सिंचाई वाली जमीन को बढ़ाना है. राजस्थान सरकार द्वारा किसान को न्यूनतम 4 लाख लीटर भराव क्षमता एवं इससे अधिक क्षमता की पक्की डिग्गी अथवा प्लास्टिक लाईनिंग डिग्गी का निर्माण करने पर छोटे व सीमान्त किसानों को डीगी निर्माण की लागत का 85 प्रतिशत या अधिकतम 340000 लाख रूपये जो भी कम हो तक का अनुदान दिया जाएगा, इसके आलावा अन्य किसानों को डिग्गी निर्माण की लागत का 75 प्रतिशत अथवा अधिकतम रूपये 300000 लाख रुपए जो भी कम हो अनुदान राशी दी जाएगी.

राज किसान साथी पोर्टल 2025 : रजिस्ट्रेशन, लॉगिन, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें - Raj Kisan Sathi Portal @rajkisan.rajasthan.gov.in

राज किसान साथी पोर्टल 2025 : रजिस्ट्रेशन, लॉगिन, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें - Raj Kisan Sathi Portal @rajkisan.rajasthan.gov.in

राजस्थान डिग्गी निर्माण योजना 2025 के लाभ व विशेषताएं

  • नहरी क्षेत्र में डिग्गी का निर्माण कर सिंचाई सुविधा को बढावा देने के लिए डिग्गी योजना की शुरुआत की गई है.
  • किसानों को डिग्गी निर्माण के लिए सरकार द्वारा श्रेंणी के मुताबिक 75 से 85 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है. 
  • किसान को न्यूनतम 4 लाख लीटर भराव क्षमता एवं इससे अधिक क्षमता की पक्की डिग्गी अथवा प्लास्टिक लाईनिंग डिग्गी का निर्माण करने पर छोटे व सीमान्त किसानों को डीगी निर्माण की लागत का 85 प्रतिशत या अधिकतम 340000 लाख रूपये जो भी कम हो तक का अनुदान दिया जाएगा,
  • योजना के तहत अन्य श्रेणी में शामिल किसानों को डिग्गी निर्माण की लागत का 75 प्रतिशत अथवा अधिकतम रूपये 300000 लाख रुपए जो भी कम हो अनुदान राशी दी जाएगी.
  • डिग्गी निर्माण पर सब्सिडी मिलने से किसान अधिक से अधिक जमीन पर सिंचाई कर सकेगें.
  • राजस्थान डिग्गी निर्माण योजना 2025 के तहत डिग्गी पर अनुदान प्राप्त करने के लिए किसान स्वय राज किसान साथी पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.
  • डिग्गी अनुदान योजना के तहत मिलने वाली अनुदान राशी का भुगतान सीधे लाभार्थी किसानों के बैंक खातो में किया जाता है.

डिग्गी निर्माण पर सब्सिडी की राशी 

डिग्गी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • जन आधार कार्ड 
  • जमाबंदी की नकल (6 महीने से अधिक पुरानी नही हो) 
  • बैंक खाता की पासबुक 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज की फोटो 
  • डिग्गी निर्माण हेतु अनुदान के लिए आवेदन पत्र

डिग्गी अनुदान योजना की लिए पात्रता मापदंड 

  • राजस्थान के मूल निवासी किसान ही डिग्गी अनुदान के लिए पात्र होगें. 
  • आवेदक किसान के पास कम से कम आधा हेक्टेयर सिंचाई वाली जमीन होनी चाहिए. 
  • आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए, जो उसके आधार कार्ड से लिंक हो.
  • एक किसान एक बार ही डिग्गी योजना के तहत अनुदान प्राप्त कर सकता है.
  • आवेदक किसान की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होना जरुरी है.
    SSO Portal Rajasthan 2025 – SSO ID Login, Registration - एसएसओ पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें

    SSO Portal Rajasthan 2025 – SSO ID Login, Registration - एसएसओ पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें

राजस्थान डिग्गी योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें - How to Apply

डिग्गी निर्माण हेतु सब्सिडी के लिए किसान स्वय राज किसान साथी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते है, आप निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. 

  • सबसे पहले राजस्थान सरकार राज किसान साथी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "किसान" का सेक्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
Diggi Yojana Rajasthan

  • इसमें आपको सेवाएं के कृषि विभाग में "डिग्गी" पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
Diggi Yojana Rajasthan

  • यहाँ पर आपको डिग्गी योजना के बारे में पूरी जानकारी जैसे पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रकिर्या और अन्य जानकारी दी गई है.
  • यहाँ से जानकारी पढने के बाद "आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें" के लिंक पर क्लिक करना है.
Diggi Yojana Rajasthan

  • नए पेज में आपको लॉग इन करना है, आप अपने जन आधार नंबर या SSO ID से Login कर सकते है. 
  • जन आधार से Login करने के लिए अपना जन आधार नंबर दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें. 
  • आपके जन आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें.
  • इसके बाद जन आधार में उस सदस्य का नाम चुने, जिसके नाम पर आवेदन कर रहें है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर डिग्गी योजना हेतु ऑनलाइन फॉर्म खुलकर के आएगा. 
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें. 
  • इसके बाद फॉर्म की जाँच करके फॉर्म को ऑनलाइन जमा कर देना है. 
  • अब आपको आवेदन सख्या मिल जाएगी, इसका स्क्रीनशॉट लेकर के रखना है ताकि भविष्य में आवेदन की स्थिति की जाँच कर सके.
  • इस तरह से आप डिग्गी अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिर्या सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.

Note - अगर आप डिग्गी अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है तो आप अपने नजदीकी ई मित्र या कृषि विभाग के कार्यलय में जाकर के ऑफलाइन आवेदन करवा सकते है. आपको निचे ई मित्र से आवेदन करने की प्रकिर्या भी दी हुई है.

कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज, पात्रता, Last Date, आवेदन फॉर्म PDF Download

कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज, पात्रता, Last Date, आवेदन फॉर्म PDF Download

डिग्गी योजना के आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें - Diggi Yojana Rajasthan Status Check

  • सबसे पहले आपको राज किसान साथी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • होम पेज पर आपको "किसान" का सेक्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना है. 
  • अब आपको इसमें "सेवाएं" के विकल्प में "कृषि विभाग" में "आवेदन की स्थिति जानें" के लिंक पर क्लिक करना है.
Diggi Yojana Rajasthan Status Check

  • यहाँ पर नए पेज में आपको स्टेटस का प्रकार, विभाग का चयन, योजना का नाम और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद आपको Submit पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी. 

डिग्गी पर सब्सिडी के लिए आवेदन पत्र PDF Download कैसे करें

डिग्गी पर सब्सिडी के लिए ई मित्र / कृषि विभाग में आवेदन कैसे करें 

अगर आप राजस्थान डिग्गी योजना 2025 के लिए ऑफलाइन आवेदन करवाना चाहते है तो आप ई मित्र और कृषि विभाग के नजदीकी कार्यालय में जाकर के ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. 

  • सबसे पहले नजदीकी ई मित्र या कृषि विभाग के कार्यालय पर सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ में जाना है. 
  • इसके बाद यहाँ से आपको राजस्थान डिग्गी योजना 2025 हेतु आवेदन पत्र लेना है. 
  • इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा. 
  • अब आपको फॉर्म के साथ में सभी जरुरी दस्तावेज की कॉपी को अटेच कर लेना है. 
  • अब आपको ई मित्र या कृषि विभाग के कार्यालय में फॉर्म को जमा करवा देना है. 
  • लेकिन साथ में आपको यहाँ से आवेदन जमा करवाने के बाद पंजीकरण की रसीद ले लेनी है.
    नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान - Nrega Job Card List 2025 Rajasthan - ग्राम पंचायत नरेगा सूचि यहाँ देखें

    नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान - Nrega Job Card List 2025 Rajasthan - ग्राम पंचायत नरेगा सूचि यहाँ देखें

दोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल में राजस्थान डिग्गी योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म PDF, दस्तावेज, पात्रता, लिस्ट - Diggi Yojana Rajasthan से जुडी पूरी जानकारी को इस आर्टिकल में बताया गया है जिससे आप आसानी से डिग्गी पर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई Diggi Yojana Rajasthan से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें. 

डिग्गी पर अनुदान (सब्सिडी के लिए आवेदन पत्र pdf), डिग्गी निर्माण प्लास्टिक, डिग्गी निर्माण 2025 list pdf, डिग्गी योजना राजस्थान 2025, खेत में डिग्गी निर्माण, डिग्गी निर्माण 2025 List pdf, Raj Kisan, Agriculture Department Rajasthan