Delhi Water Bill Wavier Scheme 2025: दिल्ली पानी बिल माफी योजना में मिलेगी 90% तक छुट, जाने कैसे करें आवेदन

by: Lalchand » Published: 2025-07-04

Delhi Water Bill Wavier Scheme 2025: अगर आप भी दिल्ली के रहने वाले है और आपने अभी तक अपना पानी का बिल नही भरा है तो आपके लिए सरकार ने पानी का बिल माफ़ करने के लिए पानी बिल माफी योजना 2025 को शुरू कर दिया है. इस योजना के तहत करीब 16 लाख घरेलू और सरकारी उपभोक्ताओं को उनके बकाया पानी के बिलों पर 90 फीसदी तक की छूट दी जा सकती है.

Delhi Water Bill Wavier Scheme

हाल ही में दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने जानकारी दी कि 'वन टाइम सेटलमेंट स्कीम' के अंतर्गत यह छूट केवल एक बार ही मिलेगी. Delhi Water Bill Wavier Scheme 2025 को पूरी तरह से लागू करने में लगभग दो महीने का समय लगेगा, क्योंकि वर्तमान में जल बोर्ड के बिलिंग सॉफ्टवेयर को अपडेट करने का कार्य चल रहा है. योजना से जुड़ा प्रस्ताव जल बोर्ड की अगली बैठक में पेश किया जाएगा.

Delhi Water Bill Wavier Scheme 2025

दिल्ली सरकार ने राजधानी में लाखों उपभोगताओं को पानी बिल से राहत देने के उदेश्य से दिल्ली पानी बिल माफी योजना को शुरू किया है. इस योजना के तहत सरकार ने राजधानी के 16 लाख घरेलू उपभोगताओं का पानी बिल माफ़ करने का प्लान बनाया है. यानि एक बार इस योजना के तहत सभी उपभोगताओं के पानी बिल पर 90 प्रतिशत तक की छुट दी जाएगी, साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को भी नियमित पानी कनेक्शन देने की मंजूरी दी है.

किसी का भी नही कटेगा पानी का कनेक्शन

हाल ही में दिल्ली के आम लोगों के बीच यह चिंता भी देखी जा रही है कि बकाया बिल न भरने पर कहीं उनका पानी का कनेक्शन न काट दिया जाए. लेकिन अभी हाल ही में  इस पर जल मंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी का भी पानी कनेक्शन नहीं काटा जाएगा. योजना लागू होने के बाद सभी उपभोक्ताओं को एक अवसर दिया जाएगा, जिसमें वे अपने पुराने बिल सेटल कर सकेंगे.

झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को भी नियमित पानी कनेक्शन देने की मंजूरी

दिल्ली जल बोर्ड ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को भी नियमित पानी कनेक्शन देने की मंजूरी दी है. इसी के साथ, पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार और हसनपुर इलाकों में सीवर सिस्टम को अपग्रेड करने की दो प्रमुख परियोजनाएं भी स्वीकृत की गई हैं. जल मंत्री ने बताया कि इन कॉलोनियों का सीवेज सीधे यमुना नदी में गिरता है, जिसे नई सीवर लाइन बिछाकर रोका जाएगा और ट्रीटमेंट के जरिए यमुना की सफाई सुनिश्चित की जाएगी.

विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम 2025, हर महीने मिलेगें 20000 रुपए, जाने आवेदन प्रकिर्या व पात्रता की शर्ते - Delhi Chief Minister Internship Program

विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम 2025, हर महीने मिलेगें 20000 रुपए, जाने आवेदन प्रकिर्या व पात्रता की शर्ते - Delhi Chief Minister Internship Program



दिल्ली पानी बिल माफी योजना के नही करना होगा आवेदन

पानी बिल माफी योजना के तहत उपभोक्ताओं को राहत पाने के लिए कोई आवेदन नहीं करना होगा. जल बोर्ड का अपडेटेड सॉफ्टवेयर खुद-ब-खुद पात्रता के अनुसार बिल में छूट तय करेगा और अंतिम बिल जारी करेगा, जिसे ग्राहक को भरना होगा. साथ ही ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली में मिलने वाला 200 लीटर मुफ्त पानी की सुविधा भी बदली जा सकती है. 

दिल्ली को A..B..C..D..E..F कैटेगरी में बांटा जाएगा

राजधानी को A से F श्रेणी में बांटा जाएगा, जिसमें F कैटेगरी के लोग 200 लीटर मुफ्त पानी के हकदार होंगे, जबकि A श्रेणी वाले इलाकों के उपभोक्ताओं को इसका भुगतान करना पड़ सकता है. लेकिन इस बारे में जैसे ही हमें कोई नया अपडेट मिलेगा, हम आप लोगो तक इसके बारे में सही ओर समय पर जानकारी इस पोस्ट को अपडेट करके देगें.

TAFCOP Portal Login 2025 | टैफकॉप पोर्टल - आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें @tafcop.dgtelecom.gov.in Aadhar Card

TAFCOP Portal Login 2025 | टैफकॉप पोर्टल - आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें @tafcop.dgtelecom.gov.in Aadhar Card



हमने आपको इस आर्टिकल में दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई पानी बिल माफ़ी योजना के बारे में जानकारी को बताया है जिससे आपके मन में आ रहें दिल्ली पानी बिल माफ़ी योजना से जुडे सवालों के जवाब मिल जायेगें, अगर आपको अब भी इस योजना से समन्धित कुछ पूछना है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.