Delhi Saheli Smart Card 2025 Apply Online - दिल्ली सहेली स्मार्ट कार्ड कैसे बनाएं जाने पात्रता व जरुरी दस्तावेज
Delhi Saheli Smart Card 2025 Apply Online - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी दिल्ली की रहने वाली महिला है तो आपके लिए सरकार ने नई योजना को शुरू किया है जिसके तहत आप दिल्ली की DTC और क्लस्टर बसों में बिना किराया दिए यात्रा कर सकती है इस योजना का नाम सरकार ने दिल्ली सहेली स्मार्ट कार्ड रखा है यानि महिलाओं को फ्री बस यात्रा करने के लिए सहेली स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा.

दिल्ली की सभी महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुगम, सुरक्षित और डिजिटल बनाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने सहेली स्मार्ट कार्ड (Delhi Saheli Smart Card 2025) को लांच किया है. अब इस कार्ड से राजधानी में 12 वर्ष या उससे अधिक आयु की मूल निवासी महिलाएं और ट्रांसजेंडर व्यक्ति दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और क्लस्टर बसों में बिना किसी किराए के यात्रा कर सकेंगे.
Delhi Saheli Smart Card क्या है?
राजधानी की 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिलाओं और ट्रांसजेंडरों के लिए सार्वजनिक परिवहन में यात्रा को सुलभ और सुरक्षित बनाने के उदेश्य से Delhi Saheli Smart Card 2025 की शुरुआत की गई है. इस कार्ड की मदद से महिलाएं और ट्रांसजेंडर बसों में फ्री सफर कर सकेगी. सहेली स्मार्ट कार्ड को DTC के ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम (AFCS) के माध्यम से सक्रिय करना होगा.
Delhi Saheli Smart Card केवल DTC और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा के लिए मान्य होगा, लेकिन अगर आप अन्य परिवहन सेवाओं के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको इसमें टॉप-अप करना होगा. महिलाओं को दिल्ली सहेली स्मार्ट कार्ड बनवाने की लिए DTC पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. इसके बाद उन्हें एक पार्टनर बैंक का चयन करना होगा, जहां जाकर पूर्ण KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी. KYC पूरी होने के बाद बैंक कार्ड को पंजीकृत पते पर भेजेगा.
सहेली स्मार्ट कार्ड दिल्ली की बारे में पूरी जानकारी
योजना का नाम | Delhi Saheli Smart Card 2025 |
---|---|
इनके द्वारा शुरू | सीएम रेखा गुप्ता जी द्वारा |
कब लांच हुआ | 8 जुलाई 2025 |
उदेश्य | महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देना है व ट्रांजिट को पेपरलेस, अधिक सुरक्षित और आसानी से सुलभ बनाना |
लाभार्थी | 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिलाए और ट्रांसजेंडर |
Apply Process | DTC पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन |
Official Website | https://dtc.delhi.gov.in/ |
Delhi Saheli Smart Card 2025 का उदेश्य
दिल्ली सरकार द्वारा सहेली स्मार्ट कार्ड को शुरू करने का उद्देश्य न सिर्फ मुफ्त यात्रा की सुविधा देना है, बल्कि ट्रांजिट को पेपरलेस, अधिक सुरक्षित और आसानी से सुलभ बनाना भी है. इस योजना के तहत सभी 12 वर्ष या इससे अधिक आयु सीमा वाली महिलाओं का दिल्ली सहेली स्मार्ट कार्ड बनाया जाएगा, और उन्हें बसों में फ्री यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी.
Saheli Smart Card Delhi कैसा होगा?
यह एक डिजिटल स्मार्ट कार्ड होगा, जिसमें कार्डधारक का नाम और फोटो दर्ज रहेगा. यह कार्ड नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के मानकों के अनुसार तैयार किया गया है और यह पहले से प्रचलित गुलाबी पेपर टिकटों की जगह लेगा.
Delhi women free DTC Bus Travel Card
महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुगम, सुरक्षित और डिजिटल बनाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ की शुरुआत की है. इस नई पहल के तहत अब 12 वर्ष या उससे अधिक आयु की दिल्ली निवासी महिलाएं और ट्रांसजेंडर व्यक्ति दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और क्लस्टर बसों में बिना किसी किराए के यात्रा कर सकेंगे.
Delhi Saheli Smart Card 2025 के लाभ
- दिल्ली सरकार द्वारा 12 वर्ष या इससे अधिक आयु वाली महिलाओं व लड़कियों के लिए यह योजना लागु की गई है.
- यह कार्ड केवल DTC और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा के लिए मान्य होगा.
- यदि कार्ड धारक मेट्रो या अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवाएं लेना चाहते हैं, तो उन्हें कार्ड में टॉप-अप (रिचार्ज) करना होगा.
- सहेली स्मार्ट कार्ड को DTC के ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम (AFCS) के माध्यम से सक्रिय करना होगा.
- इस कार्ड को बनाने के लिए महिलाएं स्वय DTC Portal की अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकती है.
दिल्ली सहेली स्मार्ट कार्ड 2025 के लिए पात्रता / Required Eligibility
- इस कार्ड के लिए सिर्फ दिल्ली की मूल निवासी महिलाएं आवेदन कर सकती है.
- राजधानी की 12 वर्ष या इससे अधिक आयु वाली महिलाएं कार्ड बनाने की लिए आवेदन कर सकती है.
- कार्ड बनवाने के लिए महिलाओं का बैंक खाता होना जरुरी है.
सहेली स्मार्ट कार्ड 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required Documents
sदिल्ली सरकार की इस योजना के तहत Saheli Smart Card 2025 Online Apply करने की लिए आपके पास निचे दिए गए सभी जरुरी दस्तावेज होने चाहिए.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास का प्रमाण
- बैंक खाता का विवरण
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज की फोटो
Delhi Saheli Smart Card 2025 Apply Online - दिल्ली सहेली स्मार्ट कार्ड कैसे बनाएं
दिल्ली सरकार द्वारा Delhi Saheli Smart Card 2025 Apply Online करने की सुविधा Delhi Transport Corporation के अधिकारिक पोर्टल पर दी गई है आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके दिल्ली सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकती है.
- सबसे पहले दिल्ली सरकार के DTC Portal की Official Website पर जाना होगा.
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा, पेज को स्क्रोल करके निचे आना है.

- यहाँ पर आपको "Our Services" का सेक्शन दिखाई देगा.
- इसमें आपको "Get a DTC Pass" के लिंक पर क्लिक करना है.

- नए पेज में आपको "Apply New" का सेक्शन दिखाई देगा.
- आपको इस लिंक पर क्लिक करना है. अब आपके सामने न्यू पेज खुलेगा.

- इस पेज में आपके सामने Bus Pass Apply Online Form खुलेगा.
- आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा.
- इसके बाद निचे दिए गए केप्चा कोड को भरके Submit कर देना है.
- इस प्रकार से आपका दिल्ली में बस पास कार्ड बन जाएगा.
दिल्ली सहेली स्मार्ट कार्ड कैसे बनाएं / How to Apply Delhi Saheli Smart Card 2025
अगर आप भी दिल्ली सहेली स्मार्ट कार्ड बनाना चाहती है तो आप निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके दिल्ली सहेली स्मार्ट कार्ड बना सकती है.
- इच्छुक महिलाओं और ट्रांसजेंडर को DTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- पंजीकरण करते समय महिलाओं को अपना एक सहभागी बैंक को चुनना होगा.
- इसके बाद आप अपनी संबंधित शाखा में जाकर पूर्ण KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
- जब आप एक बार केवाईसी पूरा कर लेगी, इसके बाद बैंक द्वारा यह कार्ड आपके पंजीकृत पते पर भेज दिया जाएगा.
इस प्रकार से आप दिल्ली सरकार की फ्री बस यात्रा योजना के तहत सहेली स्मार्ट कार्ड बनवा सकती है.
कार्ड के लिए मामूली चार्ज ले सकते हैं बैंक
सहेली स्मार्ट कार्ड के बारे में दिल्ली सरकार के अधिकारी ने बताया कि सरकार यात्रियों से यात्रा के लिए कोई शुल्क नहीं लेगी, लेकिन जारीकर्ता बैंक अपनी नीतियों के अनुसार मामूली कार्ड जारी करने या रखरखाव शुल्क लगा सकते हैं.
Delhi Saheli Smart Card खो जाने पर क्या करें
अगर भविष्य में आपका कार्ड खो या चोरी हो जाता है तो इस स्थिति में उपयोगकर्ताओं को इसकी सूचना जारीकर्ता बैंक को देनी होगी, जो अपनी शर्तों के अनुसार इसके बदले दूसरा कार्ड उपलब्ध करा सकते हैं. लेकिन आपको ध्यान रखना है की बैंक जब दोबारा आपका कार्ड जारी करेगा, तो आपसे इसका भी शुल्क कटा जा सकता है.
Delhi Saheli Smart Card Activate (सक्रिय) कैसे करें?
उपयोग से पहले कार्ड को DTC के ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम (एएफसीएस) के माध्यम से सक्रिय करना होगा. आप टॉप-अप के बाद कार्ड का उपयोग परिवहन की अन्य सुविधाओं पर भी किया जा सकता है, लेकिन इस योजना के तहत मुफ्त यात्रा का लाभ डीटीसी और क्लस्टर बसों तक ही रखा गया है.
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में Delhi Saheli Smart Card 2025 Apply Online, दिल्ली सहेली स्मार्ट कार्ड कैसे बनाएं जाने पात्रता व जरुरी दस्तावेज आदि से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से Delhi Saheli Smart Card 2025 Apply Online कर सकते है. अगर आपको इस लेख में दी गई Delhi Saheli Smart Card 2025 Apply Online से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.
Delhi saheli smart card price, Delhi saheli smart card registration, Delhi saheli smart card apply, Delhi Saheli Smart Card 2025 Apply Online , दिल्ली सहेली स्मार्ट कार्ड कैसे बनाएं जाने पात्रता व जरुरी दस्तावेज,