Delhi Labour Card List 2025 - लेबर कार्ड लिस्ट दिल्ली - दिल्ली श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

by: Lalchand » Published: 2025-07-07

Delhi Labour Card List 2025 - दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी के शमिकों के कल्याण के लिए लेबर कार्ड योजना चलाई जा रही है जिसमे राजधानी के बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को दिल्ली भवन एवं सन्निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ मिलता है. अगर आप भी बोर्ड में पहले से पंजीकृत है या आपने अपना नया रजिस्ट्रेशन करवाया है. 

Delhi Labour Card List 2025

तो आपके बता दे, दिल्ली भवन एवं सन्निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट dbocwwb.delhi.gov.in पर Delhi Labour Card List 2025 जारी कर दी गई है. इस Delhi Labour Card List 2025 में जिन श्रमिकों का नाम शामिल है उन सभी मजदूरों को सरकार द्वारा पेंशन, मृत्यु लाभ, बिमा, बच्चो की पढाई के लिए स्कोलरशिप आदि योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. 

Delhi Labour Card List 2025

दिल्ली सरकार ने राज्य के असंगठित क्षेत्र की श्रेणी में आने वाले मजदूरों के लिए श्रमिक कार्ड योजना की शुरुआत की है यह योजना दिल्ली सरकार के भवन एवं सन्निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के द्वारा संचालित की जाती है. इसमें श्रमिकों को जुड़ने की लिए सबसे पहले श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के स्वय का पंजीकरण करवाना होता है लेकिन मजदुर ऑफलाइन भी नजदीकी श्रमिक विभाग के कार्यालय में जाकर के अपना आवेदन कर सकता है. 

इसके बाद विभाग में पंजीकृत मजदूरों को एक पहचान पत्र की तरह कार्ड मिलता है जिसे श्रमिक कार्ड / लेबर कार्ड / मजदुर कार्ड आदि अलग अलग नाम से जाना जाता है. यह कार्ड मजदुर को 5 साल की वैधता के लिए मिलता है इसके बाद फिर से श्रमिक को श्रम विभाग द्वारा निर्धारित अंशदान जमा करवाने पर Delhi Labour Card Renewal करवा सकता है. 

Viksit Delhi CM Internship Program Portal 2025 - Registration, Login, Eligibility, Timeline, Boot Camp Details @viksitdelhiyuva.org

Viksit Delhi CM Internship Program Portal 2025 - Registration, Login, Eligibility, Timeline, Boot Camp Details @viksitdelhiyuva.org

Delhi Labour Card List 2025 - दिल्ली श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

दिल्ली सरकार द्वारा भवन एवं सन्निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर लेबर कार्ड लिस्ट दिल्ली को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है आप निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके Delhi Labour Card List 2025 में अपना नाम चेक कर सकते है. 

  • सबसे पहले आपको दिल्ली भवन एवं सन्निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, पेज को स्क्रोल करके निचे जाना है.
Delhi Labour Card List

  • यहाँ पर आपको "लाभार्थी विवरण" का लिंक दिखाई देगा. इस लिंक पर क्लिक करना होगा. 
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
Delhi Labour Card List

  • नए पेज में आपको "पंजीकृत निर्माण श्रमिक का विवरण (लाइव)" का सबसे उपर सेक्शन दिखाई देगा. 
  • इसमें आपको "पंजीकृत श्रमिक (जीवित) जून-2024 तक" के सामने दिए गए "क्लिक" पर क्लिक करना है.
Delhi Labour Card List

Delhi e-Shram Card List 2025 - दिल्ली ई श्रम कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 

  • सबसे पहले ई श्रम पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
  • वेबसाइट के होम पेज में श्रमिक सूचि के लिंक पर क्लिक करना है. 
  • आगे के नए पेज में अपना राज्य, जिला, तहसील, वर्ष, क्षेत्र का चयन करके SUbmit कर देना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर Delhi e-Shram Card List 2025 आ जाएगी. 
  • यहाँ से आप अपना नाम ई श्रम कार्ड लिस्ट 2025 दिल्ली में अपना नाम चेक कर सकते है.

Note - यहाँ पर दिल्ली से ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों की सख्या और अन्य विवरण देख सकते है लेकिन आपको ई श्रम कार्ड की श्रमिकों के नाम सहित सूचि के लिए अभी कुछ दिनों का इंतजार करना है. क्योंकि श्रमिक के नाम वाइज सूचि जल्द ही अपडेट होगी.

नरेगा मेट कैसे बनें 2025 - नरेगा मेट आईडी, सैलरी, कार्य, पात्रता और फॉर्म PDF की जानकारी - Nrega Mate ID Form PDF

नरेगा मेट कैसे बनें 2025 - नरेगा मेट आईडी, सैलरी, कार्य, पात्रता और फॉर्म PDF की जानकारी - Nrega Mate ID Form PDF



दिल्ली श्रमिक विभाग की योजनाएं - Delhi Labour Department Schemes List 2025

  • मातृत्व (अधिनियम-271) 
  • गर्भपात(अधिनियम-271(ए))
  • पेंशन(अधिनियम-273)
  • मकान खरीदने या बनाने के लिए(अधिनियम-274)
  • विकलांगता पेंशन(अधिनियम-275)
  • विकलांगता सहायता(अधिनियम-275)
  • औज़ार की खरीद के लिए ऋण (अधिनियम-276)
  • औज़ार की खरीद के लिए अनुदान (अधिनियम-276-ए)
  • दाह-संस्कार पर (अधिनियम-277)
  • मृत्यु पर (अधिनियम-278)
  • चिकित्सा सहायता (अधिनियम-280)
  • शिक्षा सहायता (अधिनियम-281)
  • शादी के लिए (अधिनियम-282)
  • पारिवारिक पेंशन (अधिनियम-283)
  • डीटीसी नॉन एसी बसों में यात्रा पास, (नियम-283 {सी})
  • व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना -(नियम-283 {ए}) कौशल विकास के लिए निर्माण अकादमी-(नियम-283{ए})
  • जीवन बीमा के लिए प्रीमियम का भुगतान करने के लिए निकासी नीति (नियम 286)

दोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल में Delhi Labour Card List 2025 Online Check कैसे करें के बारे में बताया है जिससे आप आसानी से श्रमिक कार्ड लिस्ट दिल्ली में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई दिल्ली लेबर कार्ड लिस्ट 2025 से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.