Delhi Atal Canteen 2025 Location / Near Me - दिल्ली अटल कैंटीन योजना में मिलेगा 5 रुपये में शानदार खाना
Delhi Atal Canteen 2025 - नमस्कार दोस्तों, अगर आप दिल्ली के रहने वाले है तो ऐसे में आपके लिए अब दिल्ली सरकार ने नई स्कीम को मंजूरी दी है जिसकी तहत अब आपको मात्र 5 रूपये शानदार खाना मिलेगा, इसका नाम दिल्ली अटल कैंटीन योजना रखा गया है और दिल्ली कैबिनेट ने इसको मंजूरी दे दी गई है. इस योजना को राजधानी में सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए उदेश्य से लाया गया है.

दिल्ली सरकार ने योजना के तहत पहले चरण में कुल 100 कैंटीन खोलने की मंजूरी दी गई है, इसकी शुरुआत आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के जन्मदिन से की जाएगी. साथ ही अधिकारियों को इसके लिए तैयारियां शुरू करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. इस आर्टिकल में आपको में दिल्ली अटल कैंटीन, Delhi Atal Canteen near me, Delhi Atal Canteen 2025 location, Atal Canteen menu chart, Atal Canteen plate price आदि से जुडी जानकारी को बताने वाला हूँ.
Atal Canteen Delhi
दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी में लोगो को सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए उदेश्य से दिल्ली अटल कैंटीन योजना की शुरुआत की गई है जिसमे झुग्गी बस्तियों और स्लम आबादी वाले इलाकों 7 में मात्र 5 रुपये प्रति प्लेट में लोगों को भोजन उपलब्ध कराना है. दिल्ली सरकार से इस योजना को मंजूरी मिलने के बाद पहले चरण में 100 दिल्ली अटल कैंटीन खोलने का लक्ष्य रखा गया है.
इसी के साथ आपको बता दूँ, अब कैबिनेट ने तय किया है कि जहां जगह उपलब्ध नहीं होगी, वहां मोबाइल वैन के जरिए अटल कैंटीन योजना चलाई जाएगी. इस योजना के लिए सरकार ने बजट में पहले से ही 100 करोड़ रुपये का प्रावधान कर रखा है. अटल कैंटीन योजना को मंजूरी तो मिल चुकी है लेकिन इसकी शुरुआत आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के जन्मदिन से की जाएगी.
Atal Canteen Delhi Location - Key Details
| Artical Name | Atal Canteen Scheme Delhi |
|---|---|
| Launch Date | 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के जन्मदिन से |
| First Phase | दिल्ली कैबिनेट से मिली पहले चरण में 100 अटल कैंटीन खोलने की मंजूरी |
| Price | झुग्गी बस्तियों और स्लम आबादी वाले इलाकों 7 में मात्र 5 रुपये प्रति प्लेट |
| Location | झुग्गी बस्तियों और स्लम आबादी वाले इलाकों में होगी, |
| budget | 100 करोड़ रुपये का बजट |
Delhi Atal Canteen - दिल्ली कैबिनेट से मिली पहले चरण में 100 अटल कैंटीन खोलने की मंजूरी
दिल्ली कैबिनेट ने राजधानी में सस्ती दरों पर खाना उपलब्ध कराने के लिए अटल कैंटीन योजना के तहत पहले चरण में कुल 100 कैंटीन खोलने की मंजूरी दी है. योजना के तहत कैंटीन चलाने वाली कंपनियों को पैकेट बंद खाना बेचने की अनुमति भी होगी, ताकि उन्हें घाटा न हो. दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट तय किया है.
Atal Canteen Delhi - पैकेट बंद खाना बेचने की भी दी जाएगी मंजूरी
दिल्ली अटल कैंटीन योजना की शुरुआत आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के जन्मदिन से की जाएगी. इसी के साथ इस बार दिल्ली सरकार ने योजना के तहत कैंटीन चलाने वाली कंपनियों को पैकेट बंद खाना बेचने की अनुमति भी होगी, ताकि उन्हें घाटा न हो. लेकिन सरकार ने यह शर्त रहेगी कि वह अपने कैंटीन के आस-पास कूड़े का निपटारा खुद करेगी और तय मेन्यू के अलावा कुछ भी अन्य चीज बनाकर नहीं बेच पाएगी.
Delhi Atal Canteen Price - 5 रूपये में मिलेगी थाली
अटल कैंटीन योजना के तहत झुग्गी बस्तियों और स्लम आबादी वाले इलाकों 7 में मात्र 5 रुपये प्रति प्लेट में लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. अटल कैंटीन पर मिलने वाली थाली में रोटी, चावल, दाल और सब्जी जैसी चीजें शामिल होंगी. इसके अलावा ऐसी जगह
Delhi Atal Canteen Price
- Plate Price: मात्र 5 रूपये
- Menu Chart: रोटी + चावल + दाल + सब्जी
Atal Canteen Delhi Location / Near Me
पहले चरण में कैंटीनें मुख्य रूप से स्लम एरिया, झुग्गी बस्तियों और मजदूरों की अधिकता वाले इलाके में खोली जाएंगी. भविष्य में दिल्ली सरकार एक आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप भी लॉन्च कर सकती है, जहां से लोग नजदीकी कैंटीन की लोकेशन (Delhi Atal Canteen Near Me) देख पाएंगे. इसके आलावा आप गूगल मेप पर Delhi Atal Canteen Near Me चेक कर सकेगें.
पहले की योजनाओं से तुलना
- जन आहार योजना (कांग्रेस सरकार) – 10–15 रूपये प्रति थाली
- आम आदमी कैंटीन (AAP सरकार) – 5–10 रूपये थाली, लेकिन बंद हो गई
- हरियाणा अटल कैंटीन – 10 रूपये में थाली
- तमिलनाडु अम्मा कैंटीन – 5 रूपये थाली
- कर्नाटक इंदिरा कैंटीन – 2017 से चल रही
- ओडिशा आहार योजना – 2015 से संचालित
Delhi Atal Canteen 2025 - दोस्तों मैने आपको इस आर्टिकल में Delhi Atal Canteen 2025 Location / Near Me, दिल्ली अटल कैंटीन योजना में मिलेगा 5 रुपये में शानदार खाना से जुडी जानकारी को बताया है जिससे आप आगामी दिसम्बर 15 से नजदीकी अटल केंटिंग में जाकर के मात्र 5 रूपये खर्च करके भोजन कर सकेगे. अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.
दिल्ली अटल कैंटीन, Delhi Atal Canteen near me, Delhi Atal Canteen 2025 location, Atal Canteen menu chart, Atal Canteen plate price, Delhi Atal Canteen, Delhi Atal Canteen Scheme, Delhi Atal Canteen Menu, Delhi Atal Canteen List, Delhi Atal Canteen List pDF, Delhi Atal Canteen Time, Delhi Atal Canteen near me bus stand