Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Online Registration | Login | Apply Online | DDLLY App Login

by: Lalchand » Published: 2025-09-25

dDeen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Registration - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी हरियाणा सरकार की दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहती है तो आपको बता दूँ, आज 25 सितम्बर को सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना एप्प लांच कर दिया गया है, अब आप महिलाएं सीधे गूगल प्लये स्टोर पर जाकर केदीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना ऐप डाउनलोड कर सकती है. 

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App

जिन महिलाओं ने एप्प डाउनलोड कर लिया है उहें अपना आधार से लिंक या परिवार पहचान पत्र से लिंक मोबाइल नंबर डालकर के Login कर लेना है. अगर आपको Login करने में कोई समस्या आ रही है तो आपको दोबारा से प्रयास करना होगा. आज के इस आर्टिकल में आपको मैं Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Download, Online Registration, APP Login, Apply Online, DDLLY App Login, Official Website, Documents Required, eligibility criteria, Helpline Number आदि से जुडी जानकारी को दिया गया है.

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा आज 17 सितम्बर को लाडो लक्ष्मी योजना को लॉन्च हो गया है. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला से Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App को लॉन्‍च कर द‍िया है, अब महिलाएं Google Play Store App पर जाकर के Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Download कर सकती है.

यानि अब लाडो लक्ष्मी योनना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया को शुरू कर दिए गया है और आवेदन की प्रकिया को सिर्फ ऑनलाइन तरीके से चालू किया गया है. जिससे आप सिर्फDeen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Download करके ही Online Registration कर सकती है. आपको इस आर्टिकल में निचेDeen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Link और App Login करके Online Form भरने की पूरी जानकारी को बताया गया है.

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Launched

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वीरवार को पंचकूला के इंद्रधनुष स्टेडियम में सुबह 11 बजे दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की ऐप की शुरुआत स्वयं कुछ महिलाओं का पंजीकरण कर किया है. अब जो महिलाएं दिन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत आवेदन करना चाहती है वो सभी महिलाएं अब गूगल प्लये स्टोर से एप्प डाउनलोड करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकती है.

Haryana Lado Lakshmi Yojana Documents Required - दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

Haryana Lado Lakshmi Yojana Documents Required - दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

Lado Lakshmi Yojana App - लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन सिर्फ मोबाइल एप से

हरियाणा सरकार की दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन सिर्फ मोबाइल एप्प से ही होगें, यानि आपको अगर इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना है तो ऐसे में आपको अपने मोबाइल फ़ोन में लाडो लक्ष्मी योजना एप्प डाउनलोड करना होगा और Mobile Number से App Login करके Online Registration कर सकती है आपको इस योजना का आवेदन करने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नही है.

Haryana Deendayal Lado Lakshmi Yojana App Download - लाडो लक्ष्मी योजना ऐप डाउनलोड कैसे करें

Haryana Deendayal Lado Lakshmi Yojana App Download - लाडो लक्ष्मी योजना ऐप डाउनलोड कैसे करें

Eligibility Criteria for the Deen Dayal Lado Laxmi Yojana APP Registration

  • आवेदक महिला की उम्र 23 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • 100000 रूपये तक की सालाना आय वाले परिवार की महिलाएं पात्र होगी.
  • आवेदक महिला कम से कम 15 वर्ष से हरियाणा निवासी होनी चाहिए.
  • यदि कोई महिला पहले से निम्नलिखित सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभप्राप्त कर रही हैं तो वह महिला इनके साथ दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र हैं.
  • (क) तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कैंसर पीड़ित महिला
  • (ख) दुलर्भ बिमारियों से ग्रसित महिला
  • (ग) हीमोफीलिया, थैलेसिमिया, सिकल सेल एनीमिया व अन्य कोई योजना जो हरियाणा सरकार द्वारा अधिसूचित की गई हो

Documents Required for the Deen Dayal Lado Laxmi Yojana APP

  • हरियाणा का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नंबर जो कि आधार से लिंक हो
  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
  • अगर महिला विवाहित है तो ससुराल के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
  • बिजली बिल का कनैक्शन नंबर
  • हरियाणा कौशल वितरण रोजगार निगम (HKRN REGISTRATION NO.), अगर कोई निगम में सेवा में है
  • महिला/परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर रजिस्टर वाहनों का विवरण
  • महिला के नाम पर रजिस्टर बैंक खाता विवरण

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना App Download कैसे करें 

हरियाणा सरकार ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना अप्प Download करने के लिए ऑनलाइन Google Play Store पर उपलब्ध करवा दिया है आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना App Download कर सकते है. 

  • सबसे पहले आपको Google Play Stote पर जाना होगा.
  • सर्च बार में Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana लिखकर के सर्च करना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना सबसे पहले App पर क्लिक करना है.
Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App
  • अब आपको Install पर क्लिक करना हैं, अब आपके मोबाइल में एप्प डाउनलोड हो जायेगा. 
  • अब आप अपने मोबाईल नंबर से App Login करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकेगें.
App NameDeen Dayal Lado Lakshmi Yojana App
Lado Lakshmi Yojana App Linkhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.pragyaware.ladolaxmi
Google Play Storehttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.pragyaware.ladolaxmi

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Login कैसे करें 

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Login
  • अब आपके मोबाइल नंबर प्राप्त OTP दर्ज करें और Login के बटन पर क्लिक करें.
  • इस तरह से आप Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Login कर सकते है.

Note - आपको Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Login करने के लिए सिर्फ मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी, जब आप एक बार App Login कर लेगें, तो अपनी पात्रता की जाँच करके ऑनलाइन फॉर्म भरके सबमिट कर सकते है.

How to Check Eligibility on Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App

  • सबसे पहले आपको दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योनना अप्प Login कर लेना है.
  • इसके बाद एप्प के होम पेज पर दिए गए "पात्रता जांचें" पर क्लिक करना होगा.
  • अब कुछ जरुरी जानकारी को दर्ज करना है और "पात्रता जांचें" पर क्लिक करना होगा.
Check Eligibility on Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपकी पात्रता का विवरण आ जायेगा.
  • यहाँ पता चलेगा, की आप लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र है या नही.
  • अगर आप पात्र है तो आप " योजना के लिए आवेदन करें" पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है.

How to apply online through Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App

अगर आप भी Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App से Online Apply करना चाहती है तो आप एप्प डाउनलोड करके आसानी से 6 चरणों को पूरा करके लाडो लक्ष्मी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकती है. Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App से Online Apply करने के लिए निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को को फॉलो करें.

  • सबसे पहले उपर टेबल में दिए गए लिंक से Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Download करें.
  • अपना मोबाइल नंबर और 4 अंको का प्राप्त मोबाइल नंबर पर OTP दर्ज करके App Login करें.
How to apply online through Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App
  • अब आपको एप्प के होम पेज पर "योजना के लिए आवेदन करें " के लिंक पर क्लिक करना होगा.
How to apply online through Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App
  • नए पेज में आपको अपनी वैवाहिक स्थिति का चयन कर लेना है. 
  • अगर आप अविवाहित है तो ऐसे में अविवाहित को चुने और निचे दिए गए "आगे बढ़ें" पर क्लिक करें.
  • अगर आप विवाहित है तो ऐसे में विवाहित को चुने और निचे दिए गए "आगे बढ़ें" पर क्लिक करें.
How to apply online through Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App
  • नए पेज में आपको आवेदन करने के लिए कितने चरण को पूरा करना होगा, इनकी जानकारी को दिया गया है. 
  • चरणों को अच्छे से जाने और समझे, इसके बाद आपको निचे दिए गए "आगे बढ़ें" पर क्लिक करें.
How to apply online through Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App
  • अब आपके सामने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना ऑनलाइन फॉर्म खुलकर के आयेगा. 
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें और निवास प्रमाण पत्र का नंबर दर्ज करके सत्यापित करें. 
How to apply online through Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App
  • ठीक इसी तरह से आपको आगे के सभी चरणों को सही से भरना और अपनी लाइव फोटो अपलोड करनी होगी. 
  • इसके बाद फॉर्म को जमा करवा देना है. इसके बाद आपको आवेदन नंबर मिलेगा इसे नोट कर लेवें या स्क्रीनशॉट लेकर के रखें. 
  • इस तरह से दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना अप्प से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

Note - लाडो लक्ष्मी योजना के लिए सरकार ने आवेदन प्रकिया को सिर्फ एप्प के माध्यम से शुरू किया है इसी लिए आप उपर बताये गए तरीके को फॉलो करके मिनटों में लाडो लक्ष्मी योजना अप्प से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

Jio Coin Earn Kaise Kare - जिओ कॉइन कैसे कमाए फ्री में

Jio Coin Earn Kaise Kare - जिओ कॉइन कैसे कमाए फ्री में

How to check application status on Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App

अगर आपने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर दिया है तो आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana Status Check कर सकते है.

  • सबसे पहले Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App पर Login करें.
  • अब आपको एप्प के होम पेज पर "आवेदन की स्थिति देखें " के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब अपना आवेदन नंबर दर्ज करें और Check Status पर क्लिक करें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति खुलकर के आ जाएगी. 
  • इस तरह से आप लाडो लक्ष्मी योजना के आवेदन की स्थिति जाँच सकते है.

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App  - Important Links

App NameDeen Dayal Lado Lakshmi Yojana App
Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Downloadhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.pragyaware.ladolaxmi
Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Loginhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.pragyaware.ladolaxmi

Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Online Registration, Login, Apply Online, DDLLY App Login, Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App, Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App, Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Login, Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Download, Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App For PC And APK, Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Status, Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Login Problam, Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Login Password, Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Apply Online, Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana App Registration, दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना अप्प, दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना अप्प डाउनलोड, दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना APP, दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना App Login, दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना App Online Apply, दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना App Online Form, दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना Online Registration