DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025 Online Apply | Last Date | डीडीए जन साधारण आवास योजना 2025

by: Lalchand » Published: 2025-09-10

DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025 Online Apply - नमस्कार दोस्तों, अगर आपका भी दिल्ली में अपना खुद का घर खरीदने प्लान बना रहें है तो जल्दी कीजिए, क्योंकि दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी डीडीए (DDA) द्वारा DDA Jan Sadharan Awas Yojana 2025 लाई गई है. डीडीए जन साधारण आवास योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कल यानी 11 सितंबर से शुरू होने जा रहें है.

DDA Jan Sadharan Awaas Yojana

डीडीए जन साधारण आवास योजना 2025 की तहत पहले आओ पहले पाओ की प्रकिया को लागु किया गया है. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद 22 सितंबर से फ्लैट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. योजना की आखिरी तारीख 21 दिसंबर, 2025 तय की गई है. आपको इस आर्टिकल में DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025 Online Apply, Last Date, Registration Fee, Eligibility Criteria, Documents, Official Website, List, Helpline Number, Details PDF आदि से जुडी जानकारी को बाते गया है. 

DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025

DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025 को दिल्ली में आम लोगों को किफायती फ्लैट्स उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है. इस मौके का फायदा उठाने के लिए इच्छुक आवेदक डीडीए के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर 11 सितंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025 के तहत आवंटन पहले आओ, पहले पाओ (First Come, First Serve) के आधार पर किया जाएगा. 

DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन चार्ज 2,500 रुपये रखा गया है. ईडब्ल्यूएस/जनता फ्लैट की बुकिंग राशि 50,000 रुपये होगी. DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025 के तहत आवेदन करने वाले परिवार की सालाना आय 10 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए इसी के साथ आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल होना जरूरी है.

Delhi Water Bill Wavier Scheme 2025: दिल्ली पानी बिल माफी योजना में मिलेगी 90% तक छुट, जाने कैसे करें आवेदन

Delhi Water Bill Wavier Scheme 2025: दिल्ली पानी बिल माफी योजना में मिलेगी 90% तक छुट, जाने कैसे करें आवेदन

DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025 - Important Dates

EventDate
Registration Opens On11.09.2025
Booking commences From22.09.2025
Scheme Closes On21.12.2025

DDA Jan Sadharan Awaas Scheme 2025

As part of various initiatives to ensure affordable housing for all, Delhi Development Authority (DDA) has launched DDA Jan Sadharan Awas Yojana 2025 (FCFS) for sale of 1172 flats of EWS/Janta category in various areas of Delhi. The following flats will be made available on First Come First Served (FCFS) basis.

DDA Jan Sadharan Awaas Scheme 2025

The following flats are available on first come first serve (FCFS) basis

The following flats will be made available on First Come First Served (FCFS) basis:

S.No.LocalityFlat CategoryNo of flatsApprox. Range of Plinth area (sqm)Broad range of Tentative Price (Rs. in Lakh)
1NarelaEWS67234.76 to 61.999.18 to 27.86 (after 15% discount)
2LoknayakpuramEWS10855.35 to 61.17 29.60 to 32.62
3RohiniPeople9728.01 to 28.8114.59 to 15.00
4TodapurPublic322.28 to 25.0418.02 to 18.43
5Dwarka (Sector 14)EWS24157.94 to 58.9334.74 to 35.32
6Dwarka (Sector 19B)EWS350.0426.77
7Mangalpuri, DwarkaEWS4850.74 to 52.5032.32 to 33.43
8--TOTAL FLATS1172------

Booking amount of EWS/Janta flat is Rs 50,000

DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025 के तहत आवंटन पहले आओ, पहले पाओ (First Come, First Serve) के आधार पर होगी. DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025 के लिए Registration Charge 2500 रुपये रखा गया है. पहले से पोर्टल पर रजिस्टर्ड आवेदकों को यह चार्ज नहीं देना होगा. ईडब्ल्यूएस/जनता फ्लैट की बुकिंग राशि 50,000 रुपये होगी.

DDA Jan Sadharan Awaas Scheme 2025

DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025 Eligibility Criteria

  • आवेदक भारत देश का मूल निवासी होना चाहिए. 
  • आवेदक वयस्क हो चुका हो, अर्थात आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक उसकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी हो तथा वह अनुबंध करने के लिए कानूनी रूप से सक्षम हो.
  • दिल्ली में किसी भी भूमि/निर्मित संपत्ति के स्वामित्व के संबंध में कोई प्रतिबंध नहीं होगा.
  • ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के साथ-साथ संयुक्त/सह-आवेदक की पारिवारिक आय, दोनों परिवारों को अलग-अलग मानते हुए, 10 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस खंड के लिए पारिवारिक आय में आवेदक और उसके/उसके जीवनसाथी, यदि विवाहित हों, की आय शामिल है.
  • आवेदक को 'आवेदन पत्र' में केवल आवेदक के नाम से किसी भी बैंक में अपने बचत खाते का विवरण देना चाहिए.
  • आवेदक के पास आयकर अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत आवंटित स्थायी खाता संख्या (पैन) होना चाहिए तथा उसे आवेदन पत्र में उद्धृत किया जाना चाहिए.
  • दिव्यांगजनों के अंतर्गत संयुक्त आवेदन के मामले में, आवेदक स्वयं आरक्षित श्रेणी में आना चाहिए और संयुक्त आवेदक/सह-आवेदक परिवार का ही सदस्य होना चाहिए. इस खंड के लिए परिवार का अर्थ है एक व्यक्ति या उसके माता-पिता या उसके रक्त संबंधी या उसका पति/पत्नी या अविवाहित बच्चों सहित उसका कोई भी आश्रित संबंधी.
  • यह सलाह दी जाती है कि सह-आवंटी, यदि कोई हो, को आसान प्रक्रिया के लिए बाद के चरण के बजाय आवेदन चरण में ही जोड़ा जा सकता है.

Allotment Process

Allotment will be made on first-come-first-serve (FCFS) basis.  - डीडीए जन साधारण आवास योजना 2025 के तहत आवंटन पहले आओ, पहले पाओ (First Come, First Serve) के आधार पर होगी.

DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025 Online Apply Portal

DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025 Online Apply Portal

डीडीए के आवास पोर्टल (https://eservices.dda.org.in) पर पंजीकरण के लिए एकमुश्त पंजीकरण शुल्क 2500 रुपये है. आवास पोर्टल पर पहले से पंजीकृत आवेदकों को दोबारा पंजीकरण शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है. इसके अलावा, प्रत्येक ईडब्ल्यूएस/जनता फ्लैट की बुकिंग राशि 50000 रुपये है. योजना के नियमों और शर्तों वाला एक विस्तृत नोटिफिकेशन डीडीए की वेबसाइट www.dda.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है. यह डीडीए के उपाध्यक्ष के अनुमोदन से जारी किया जा रहा है.

Delhi Labour Card Application Form PDF Download - Labour Card Form PDF Delhi

Delhi Labour Card Application Form PDF Download - Labour Card Form PDF Delhi

Delhi Mitra App - Download Register Your Complaint - दिल्ली मित्र ऐप Download

Delhi Mitra App - Download Register Your Complaint - दिल्ली मित्र ऐप Download

DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025 - Important Links

DocumentsLinks
DDA Jan Sadharan Awaas Yojana Notification PDFhttps://eservices.dda.org.in/public/uploads/scheme_docs/JSAY25/circular_dda_jan_sadharan_awaas_yojana_2025.pdf
Online Application Linkhttps://eservices.dda.org.in/application
DDA Official Websitehttps://eservices.dda.org.in/
DDA Official Portal Loginhttps://eservices.dda.org.in/user

DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025, DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025 Apply Online, DDA Jan Sadharan Awaas Yojana Online Registration, DDA Jan Sadharan Awaas Yojana Apply Link, DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025 Last Date, DDA Jan Sadharan Awaas Yojana Online Form, DDA Jan Sadharan Awaas Yojana PDF, DDA Jan Sadharan Awaas Yojana List, DDA Jan Sadharan Awaas Yojana Fee, DDA Jan Sadharan Awaas Yojana Allotment List 2025, DDA Allotment List,