छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस, आवश्यक दस्तावेज व पात्रता की जानकारी - CG Krishak Unnati Yojana

by: Lalchand » Published: 2025-07-11

Chhattisgarh Krishak Unnati Yojana 2025 - नमस्कार दोस्तों, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए नई योजना की शुरुआत की गई है इस स्कीम का नाम सरकार ने छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना 2025 रखा गया है. अगर आप भी छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी किसान है तो आप छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत आवेदन करके 10000 से 15351 रुपये प्रति एकड़ तक की सीधी आर्थिक सहायता राशी प्राप्त कर सकते है.

Chhattisgarh Krishak Unnati Yojana

कृषक उन्नति योजना 2025 के तहत सरकार किसानों को खेती करने के लिए बीज, खाद, कीटनाशक या कृषि यंत्र जैसी ज़रूरी चीजें खरीदने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. सरकार ने योजना के कार्यान्वयन के लिए विस्तृत दिशानिर्देश एकीकृत किसान पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट kisan.cg.nic.in पर जारी कर दिए गए है. हम इस लेख में आपको छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, उदेश्य, लाभ व विशेषताएं, Last Date, Official Website आदि के बारे में पूरी जानकारी को बताया गया है.

छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना 2025

छत्तीसगढ़ राज्य के आज भी अधिकांश क्षेत्र वर्षा पर आधारित होने से मौसमीय प्रतिकूलता एवं कृषि आदान लागत में वृद्धि के कारण कृषि आय में अनिश्चितता बनी रहती है, जिसके कारण से किसानों को फसल उत्पादन के लिए आवश्यक आदान जैसे उन्नत बीज, उर्वरक, कीटनाशक, यांत्रिकीकरण एवं नवीन कृषि तकनीकी में पर्याप्त निवेश नहीं कर पाते हैं. 

राज्य सरकार द्वारा कृषि में पर्याप्त निवेश एवं कास्त लागत राहत देने के लिये कृषक उन्नति योजना की शुरुआत की गई है. फसल विविधिकरण को प्रोत्साहन देने, दलहन तिलहन फसलों के क्षेत्र विस्तार तथा इनके उत्पादन में आत्म निर्भरता के लक्ष्य के साथ योजना के तहत शामिल की गई अन्य फसलों पर आदान सहायता राशि दिये जाने का निर्णय लिया गया है.

Chhattisgarh Krishak Unnati Yojana 2025 - Key Details

योजना का नामChhattisgarh Krishak Unnati Yojana 2025
इनके द्वारा शुरूछत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
कब शुरू हुई7 जुलाई 2025
उदेश्यखेती के लिए आर्थिक जरूरतों और तकनीकी उपकरण खरीदने के लिए आर्थिक सहयता प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के किसान
आर्थिक सहायता राशी 10000 से 15351 रुपये प्रति एकड़
कब से लागु हुईखरीफ 2025 से लागू
आवेदन प्रकिर्याऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://kisan.cg.nic.in/

Chhattisgarh Krishak Unnati Yojana 2025 की पात्रता मापदंड

  • कृषक उन्नति योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन कराया है. 
  • एकीकृत किसान पोर्टल पर ऐसे पंजीकृत किसान जिनके द्वारा खरीफ मौसम में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (लैम्पस सहित) अथवा छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड को धान अथवा धान बीज का बेचा है, तो वह पात्र होगें.
  • पिछली खरीफ मौसम में एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकृत ऐसे सभी किसान जिन्होंने धान फसल लगायी हो तथा प्रदेश की सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य पर धान बेचा हो व वर्तमान में धान के स्थान पर अन्य खरीफ फसल लेने हेतु पंजीयन कराया हो, तो वह पात्र होगें.
  • ऐसे किसान जिनके द्वारा खरीफ मौसम में दलहन, तिलहन, मक्का लघु धान्य फसल (कोदो, कुटकी एवं रागी) एवं कपास फसल हेतु पंजीयन कराया गया हो.
  • विधिक व्यक्तियों यथा ट्रस्ट/ मण्डल / प्राईवेट लिमि. कंपनी / शाला विकास समिति/केन्द्र एवं राज्य शासन के संस्थान / महाविद्यालय आदि संस्थाओं को योजना से लाभ लेने की पात्रता नहीं होगी.
  • जो किसान प्रमाणित धान बीज उत्पादन कार्यक्रम लेते है और सामान्य धान भी सहकारी समितियों मे खरीद करते है, उनके द्वारा कुल खरीद की जाने वाली धान की मात्रा, उनके कुल धारित रकबे की सीमा से अधिक नहीं होना चाहिये, इसे छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्या. (मार्कफेड) एवं छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड द्वारा आपसी समन्वय से सुनिश्चित किया जाएगा.
  • किसानों को आदान सहायता राशि का भुगतान कृषि भूमि सिलिंग कानून के प्रावधानो के अध्याधीन किया जाएगा.
    छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीयन पात्रता व दस्तावेज, @kisan.cg.nic.in Login

    छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीयन पात्रता व दस्तावेज, @kisan.cg.nic.in Login



छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • किसान का आधार कार्ड 
  • जमीन की जमाबंदी 
  • बैंक खाता की पासबुक 
  • मोबाइल नंबर 
  • खेती में बोई फसल की जानकारी
  • पासपोर्ट साइज की फोटो 
  • आवेदन फॉर्म 
  • आय प्रमाण पत्र

छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना 2025 का लाभ लेने के लिए किसानों को सबसे पहले एकीकृत किसान पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. अगर आप इस पोर्टल पर पंजीकृत नही है तो आपको इस योजना के तहत लाभ नही मिलेगा. एकीकृत किसान पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें. 

  • सबसे पहले आपको CG एकीकृत किसान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.
Chhattisgarh Krishak Unnati Yojana

Chhattisgarh Krishak Unnati Yojana

छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना 2025 महत्पूर्ण डाउनलोड

Download TypeDownload Link
CG एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन हेतु आवेदन पत्र PDFDownload
छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना 2025 दिशानिर्देश PDFDownload

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस, आवश्यक दस्तावेज व पात्रता की जानकारी - CG Krishak Unnati Yojana से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन के बारे में पूरी जानकारी समझ गए होगें. अगर आपको हमसे छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना 2025 के बारे में कुछ पूछना है तो निचे कोमेंट बॉक्स में कोमेंट करके पूछ सकते है.