छत्तीसगढ़ गौधाम योजना 2025 ऑनलाइन पंजीकरण : पात्रता व दस्तावेज - CG Gaudham Yojana 2025 Online Registration

by: Lalchand » Published: 2025-08-09

CG Gaudham Yojana 2025 Online Registration - नमस्कार दोस्तों, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आज 9 अगस्त 2025 को नई योजना शुरू की गई है जिसका नाम गौधाम योजना 2025 रखा गया है. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में गौ सेवकों और चारवाहों की भर्ती की जाएगी. इसको लेकर वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है. योजना के तहत भर्ती किये जाने वाले गौ सेवकों और चारवाहों को हर महीने एक निर्धारित सैलरी / वेतन दिया जाएगा.

CG Gaudham Yojana

छत्तीसगढ़ सरकार ने आवारा और निराश्रित गौवंशों की बढ़ती मौतों को देखते हुए गौधाम योजना 2025 को बनाया गया है इसके तहत हर जिले में प्रशासन के प्रस्ताव पर गौधाम स्थापित किए जाएंगे, जो पंजीकृत गौशालाओं से अलग होंगे. सरकार द्वारा वित्त विभाग से अनुमति मिलने के बाद पशुधन विकास विभाग ने कलेक्टरों निर्देश जारी कर दिए गए है और अब गौधाम योजना के तहत हर एक गौ धाम में क्षमतानुसार अधिकतम 200 गाय-गौवंश रखे जा सकेंगे. 

छत्तीसगढ़ गौधाम योजना 2025 क्या है?

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य में बढ़ते आवारा पशुओं और निराश्रित गौवंशों की बढ़ती मौतों को देखते हुए 09 अगस्त 2025 को गौधाम योजना 2025 को शुरूआत की गई है. छत्तीसगढ़ गौधाम योजना 2025 के तहत गौवंश की सुरक्षा, संरक्षण और संवर्धन को ध्यान में रखते हुए गौधाम स्थापित किए जाएंगे. इन गौधामों में गायों के लिए चारा, पानी ओर अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी. गायों की सेवा के लिए गौसेवक नियुक्त किए जाएंगे व साथ ही चरवाहों की भी नियुक्ति होगी. 

CG Gaudham Yojana 2025 के तहत नियुक्त किये जाने वाले वालेचरवाहा को हर महीने 10916 रुपए सैलरी और गौसेवक को हर महीने 13126 रुपये की सैलरी दी जाएगी. इस आर्टिकल में हम आपको छत्तीसगढ़ गौधाम योजना 2025 ऑनलाइन पंजीकरण, पात्रता, दस्तावेज, सैलरी, भर्ती, अंतिम तिथि, ऑफिसियल वेबसाइट और आवेदन फॉर्म आदि से जुडी जानकारी को बताया गया है.

Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana 2025 Online Registration | App Download - छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना 2025 पात्रता व दस्तावेज जानें

Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana 2025 Online Registration | App Download - छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना 2025 पात्रता व दस्तावेज जानें

Chhattisgarh Gaudham Yojana 2025 Registration - Key Details

योजना का नामछत्तीसगढ़ गौधाम योजना 2025
इनके द्वारा शुरुआतछत्तीसगढ़ शासन द्वारा
लांच डेट9 अगस्त 2025
उदेश्यआवारा पशुओं और निराश्रित गौवंशों की बढ़ती मौतों को रोकना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
सैलरीवालेचरवाहा 10916 रूपये और गौसेवक को हर महीने 13126 रूपये
आवेदन प्रकियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://agriportal.cg.nic.in/

छत्तीसगढ़ गौधाम योजना 2025 का उदेश्य

छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने और पशुधन संरक्षण को नई दिशा देने के लिए उदेश्य से छत्तीसगढ़ गौधाम योजना 2025 को शुरू किया गया है. यह योजना न केवल पशुधन की सुरक्षा और नस्ल सुधार को बढ़ावा देगी, बल्कि जैविक खेती, चारा विकास और गौ-आधारित उद्योगों के माध्यम से गांव-गांव में रोजगार के नए अवसर भी खोलेगी. गौधाम योजना के ड्राफ्ट को वित्त एवं पशुधन विकास विभाग से भी मंजूरी मिल चुकी है. सरकार ने इस योजना को इस प्रकार से तैयार किया है की निराश्रित एवं घुमंतु गौवंशीय पशुओं की देखभाल के साथ-साथ चरवाहों और गौसेवकों को नियमित आय का स्थायी स्रोत उपलब्ध हो, जिससे ग्रामीण जीवन में आर्थिक स्थिरता और आत्मनिर्भरता आ सके.

CG Gaudham Yojana

छत्तीसगढ़ गौधाम योजना 2025 के तहत मिलने वाली सैलरी 

छत्तीसगढ़ गौधाम योजना 2025 के तहत सरकार द्वारा चरवाहों और गौशेवकों की भर्ती की जाएगी. चरवाहा को हर महीने 10916 रुपये की सैलरी मिलेगी, वहीं गौसेवक को हर महीने सैलरी के तौर पर 13126 रुपये दिए जाएंगे. योजना के तहत मिलने वाली यह सैलरी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में हर महीने DBT के माध्यम से भेजी जाएगी.

छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीयन पात्रता व दस्तावेज, @kisan.cg.nic.in Login

छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीयन पात्रता व दस्तावेज, @kisan.cg.nic.in Login

योजना के तहत स्थापित होगें गौधाम 

  • छत्तीसगढ़ में वित्त विभाग की तरफ से गौधाम योजना को स्वीकृति मिल चुकी है.
  • छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग नियम 2005 के तहत जिला प्रशासन की स्वीकृत्ति मिलने के बाद गौधाम स्थापित किए जएंगे. 
  • गौधाम की स्थापना उन शासकीय जमीनों पर की जाएगी, जहां सुरक्षित बाड़ा, पशु शेड, पर्याप्त जल आपूर्ति और बिजली की सुविधा उपलब्ध होगें.
  • योजना के तहत पहले चरण के तहत गौधाम  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों के आसपास स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में बनाने की योजना है.
  • योजना के तहत निराश्रित और घुमंतू गौवंशीय पशु के अलावा गृह विभाग द्वारा कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 (संशोधित 2011) और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण नियम 2014 के तहत जब्त गौवंश को रखा जाएगा.

गौधाम योजना 2025 की पात्रता 

  • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक को योजना के तहत भर्ती होने के लिए आवेदन करना होगा.
  • योजना के तहत आवेदक को गौ सेवकों और चारवाहों के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा.
  • आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए,

छत्तीसगढ़ गौधाम योजना 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • बैंक खाता की पासबुक 
  • चालू मोबाइल नंबर 
  • पेन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड 
  • शेक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज की फोटो 

छत्तीसगढ़ गौधाम योजना 2025 ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें / How to Apply Online

अगर आप भी छत्तीसगढ़ गौधाम योजना 2025 के तहत गौ सेवकों और चारवाहों के लिए आवेदन करना चाहते है तो ऐसे में आपको पशुधन विकास विभाग द्वारा निकाले जाने वाली भर्ती का फॉर्म भरना होगा. आपको पशुधन विकास विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर इस भर्ती के बारे में जानकारी देखने को मिलेगी, इसके बाद अंतिम तिथि से पहले भर्ती में आवेदन करना होगा. इसके बाद विभाग द्वारा अपनाई जाने वाली चयन प्रकिया से गुजरना पड़ेगा. इसके बाद अगर आप इस चयन प्रकिया में सफल हो जाते है तो आपको गौ सेवक और चारवाह के रूप में नियुक्ति मिलेगी.

Note - दोस्तों आज ही 9 अगस्त को सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ गौधाम योजना 2025 को शुरूआत की गई है इसी लिए अभी इस योजना के बारे में आवेदन प्रकिया और दिशानिर्देश के बारे में जानकारी आना बाकि है. अगर आप भी इस योजना में शामिल होने की इन्छा रखते है तो आपको में सरकार द्वारा इस योजना के बारे में आवेदन प्रकिया शुरू होने पर फिर से इस लेख को अपडेट करके जानकारी दूंगा, इसके आलावा आप पशुधन विकास विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाये रखें.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें @pmayg.nic.in PM Awas List 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें @pmayg.nic.in PM Awas List 2025

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, आवेदन पत्र PDF, पात्रता व दस्तावेज जानें - Rashtriya Parivarik Labh Yojana Form PDF

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, आवेदन पत्र PDF, पात्रता व दस्तावेज जानें - Rashtriya Parivarik Labh Yojana Form PDF

CG Gaudham Yojana 2025 - Important Links 

Action NameAction Links
छत्तीसगढ़ गौधाम योजना दिशानिर्देश https://agriportal.cg.nic.in/
छत्तीसगढ़ गौधाम योजना ऑफिसियल वेबसाइटhttps://agriportal.cg.nic.in/ahd/ahdHi/default.aspx
छत्तीसगढ़ गौधाम योजना आवेदन लिंकhttps://agriportal.cg.nic.in/ahd/ahdHi/default.aspx

दोस्तों मेने आपको इस आर्टिकल में छत्तीसगढ़ गौधाम योजना 2025 ऑनलाइन पंजीकरण, पात्रता व दस्तावेज, CG Gaudham Yojana 2025 Online Registration आदि से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से छत्तीसगढ़ गौधाम योजना 2025 के लिए आवेदन कर पायेगें. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई CG Gaudham Yojana 2025 Online Registration से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.