छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीयन पात्रता व दस्तावेज, @kisan.cg.nic.in Login

by: Lalchand » Published: 2025-07-11

Chhattisgarh Ekikrit Kisan Portal Registration 2025 - नमस्कार दोस्तों, छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के किसानों के लिए  एकीकृत किसान पोर्टल 2025 लांच किया गया है, इस पोर्टल को मुख्य रूप से किसानों के लिए चलाई जा रही सब्सिडी योजनाओं के लिए आवेदन ओर जानकारी को एक ही जगह पर उपलब्ध करवाना है. kisan.cg.nic.in पर किसानों को स्वय का पंजीयन करना होगा.

Chhattisgarh Ekikrit Kisan Portal

लेकिन पोर्टल पर किसान को सिर्फ एक बार ही खुद का पंजीकरण करना होगा, इसके बाद किसान kisan.cg.nic.in Login करके सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सब्सिडी योजनाओं की लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है. इस आर्टिकल में हम आपको छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल 2025 क्या है, उदेश्य, लाभ व विशेषताएं, पात्रता, दस्तावेज, योजनायें और सेवाएं, किसान पंजीकरण और kisan.cg.nic.in Login कैसे करें से जुडी जानकारी को बताने वाले है. 

छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल 2025

छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के किसानों की आय को बढाने और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के उदेश्य से विभिन्न प्रकार की योजनायें चला रही है इन सभी योजनाओं को एक जगह पर उपलब्ध करवाने के उदेश्य से ही सरकार ने छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल 2025 की शुरुआत की गई है. किसान को इस पोर्टल से सेवाओं और स्कीम का लाभ उठाने के लिए सिर्फ एक बार ही रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

सभी श्रेणी के जमीन मालिक एवं वन पट्टाधारी किसानों को पोर्टल में पंजीयन की पात्रता रखी गई है. इस पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वन पट्टा धारक, ग्राम पंचायत एवं संयुक्त वन प्रबंधन समिति जो अपने उपलब्ध भूमि में वृक्षारोपण करते हैं, उन्हें पोर्टल में पंजीयन की पात्रता होगी. पिछले वर्षो से अब तक ओस पोर्टल पर 2796930 किसान ने अपना पंजीकरण करवाया है.

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना 2025 आवेदन फॉर्म PDF - पात्रता व दस्तावेज की जानकारी जानें

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना 2025 आवेदन फॉर्म PDF - पात्रता व दस्तावेज की जानकारी जानें

CG Ekikrit Kisan Portal Registration - Key Details

पोर्टल का नामछत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल 2025
इनके द्वारा लांच छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
कब लांच हुआ2021 में
उदेश्यकिसानों की योजनाओं और सेवाओं को एक मंच पर उपलब्ध करवाना
लाभार्थीसमस्त श्रेणी के किसान
आवेदन प्रकिर्याऑनलाइन पंजीयन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://kisan.cg.nic.in

CG एकीकृत किसान पोर्टल 2025 का उदेश्य 

छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल 2025 को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी पात्र किसानों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना है और एक ही किसान को बार बार लाभ लेने से रोकना है. इस पोर्टल के माध्यम से किसानों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाया गया है, जिससे उन्हें बार बार जानकारी देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. अब किसान छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए एक बार पंजीकरण करना होगा. इससे योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, प्रबंधन और निगरानी में सहायता मिलेगी. साथ ही, वास्तविक और प्रमाणिक डाटा तेजी से प्राप्त किया जा सकेगा.

CG Labour Card List 2025 - श्रमिक कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ - छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

CG Labour Card List 2025 - श्रमिक कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ - छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल 2025 पर योजनाएं और सेवाए

छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल 2025 पर पंजीयन की पात्रता

  • इस पोर्टल पर सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी किसान पंजीयन कर सकते है. 
  • राज्य में सभी श्रेणी के भू-स्वामी एवं वन पट्टाधारी किसान को पोर्टल में पंजीयन की पात्रता होगी.
  • वे सभी भूमिहीन किसान जो अधिया या रेगहा प्रणाली के अंतर्गत कृषि कार्य करते हैं, यदि उनके पास वैध रूप से उपयोग हेतु भूमि की अनुमति हो, तो वे भी पोर्टल में पंजीयन के लिए पात्र होंगे
  • मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत वन पट्टा धारक, ग्राम पंचायत एवं संयुक्त वन प्रबंधन समिति जो अपने उपलब्ध भूमि में वृक्षारोपण करते हैं, उन्हें पोर्टल में पंजीयन की पात्रता होगी.

एकीकृत किसान पोर्टल 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज

एकीकृत किसान पोर्टल के संचालन हेतु दिशा निर्देश

समिति स्तर पर किए जाने वाले कार्य

  • समिति स्तर पर किए जाने वाले प्रमुख कार्यों में पिछले साल के सभी पंजीकृत किसानों का विवरण कैरीफॉरवर्ड करना शामिल है, जिससे उनकी जानकारी इस वर्ष भी बनी रहे.
  • सभी संस्थागत पंजीयन का कैरीफॉरवर्ड करना शामिल है.
  • धान उपार्जन हेतु नवीन पंजीयन/संशोधन (भूमि/फसल)
  • PSS हेतु कृषकों का पंजीयन/संसोधन
  • निरस्तीकरण हेतु कृषकों को तहसील स्तर पर प्रस्तावित करना
  • RAEO द्वारा अस्तायापित कृषकों का संशोधन
  • नोमिनी (Nominee) का संशोधन

तहसील स्तर (तहसीलदार) पर किए जाने वाले कार्य

  • धान उपार्जन हेतु नवीन पंजीयन एवं संशोधन का अनुमोदन.
  • वारिसान (उत्तराधिकारी) पंजीयन करवाना होगा.
  • समिति द्वारा प्राप्त निरस्तीकरण प्रस्तावों की समीक्षा करनी चाहिए.
  • भूमिहीन किसानों का पंजीयन करवाना होगा.
  • संस्थागत / रेगहा / बटाईदार / लीज (lessee) / डुबान क्षेत्र के किसानों का पंजीयन एवं सनोधन करना

RAEO द्वारा किए जाने वाले कार्य

  • नवीन/संशोधित पंजीकृत किसानों का भौतिक सत्यापन करना.
  • व्यक्तिगत, आधार एवं बैंक संबंधित संशोधन हेतु SADO को प्रस्ताव भेजना.

SADO द्वारा किए जाने वाले कार्य

  • RAEO द्वारा प्रस्तावित संशोधन का अनुमोदन एवं निष्पादन

छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल 2025 पंजीयन रिपोर्ट

पंजीयन का प्रकारपंजीयन की सख्या
गत वर्ष पंजीकृत किसान2796930
कुल पंजीकृत RAEO3824
कुल पंजीकृत समिति2037
कुल पंजीकृत फसल207

छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल 2025 पर पंजीयन करने की प्रकिर्या 

  • सबसे पहले आपको CG एकीकृत किसान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा. 
Chhattisgarh Ekikrit Kisan Portal

Chhattisgarh Ekikrit Kisan Portal

  • यहाँ पर आपको Download पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है. 
  • इसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा. 
  • इसके बाद आपको फॉर्म साथ में सभी जरुरी दस्तावेज की कॉपी को अटेच कर लेना है. 
  • इसके बाद आपको भरे हुए फॉर्म को RAEO कार्यालय में सत्यापन के लिए जमा कर देना है.
  • इस प्रकार समिति के द्वारा आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.
  • इसके बारे में जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से मिल जाएगी.

एकीकृत किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का स्टेटस कैसे चेक करें

छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल Login कैसे करें 

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज में दिए गए Login के बटन पर क्लिक करना है.
Chhattisgarh Ekikrit Kisan Portal

  • अब लॉग इन फॉर्म मे आपको जरुरी जानकारी जैसे वर्ष, यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करना है. 
  • इसके बाद आपको केप्चा कोड डालकर के Login के बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार से आप किसान एकीकृत पोर्टल पर लॉग इन कर पायेगें.

एकीकृत किसान पोर्टल 2025 दिशानिर्देश देखने की प्रकिर्या 

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज में दिए गए "दिशा-निर्देश" के लिंक पर क्लिक करना है.
Chhattisgarh Ekikrit Kisan Portal

  • अब आपकी स्क्रीन पर एकीकृत किसान पोर्टल दिशानिर्देश की pdf खुलकर के सामने अ जाएगी. 
  • यहाँ पर आप पोर्टल से समन्धित सभी दिशानिर्देश पढ़ सकते है और Download पर क्लिक करके PDF में सेव कर सकते है.

CG Ekikrit Kisan Portal 2025 Important Download

डाउनलोड का नामDownload Link
CG एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन हेतु आवेदन पत्र PDFDownload
CG एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन हेतु दिशा-निर्देश PDFDownload
CG एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन हेतु यूजर मैन्युअल PDFDownload
CG एकीकृत किसान पोर्टल पंजीयन फ्लो-चार्ट PDF Download

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीयन पात्रता व दस्तावेज, @kisan.cg.nic.in Login से जुडी जानाकरी को बताया गया है जिससे आप किसान एकिकृत पोर्टल से जुडी जानाकरी अच्छे से प्राप्त कर सकते है. अगर आपको इस लेख में दी गई छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल 2025 ऑनलाइन पंजीयन से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

CG एकीकृत किसान पोर्टल, Chhattisgarh ekikrit kisan portal status check, Chhattisgarh ekikrit kisan portal registration, Chhattisgarh ekikrit kisan portal login, Cg kisan code 2025, Chhattisgarh ekikrit kisan portal 2025