Chhattisgarh Atal Utkrishta Shiksha Yojana 2025 - अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना छत्तीसगढ़ आवेदन फॉर्म PDF | ऑनलाइन आवेदन | पात्रता व दस्तावेज जानें

by: Lalchand » Published: 2025-09-10

Chhattisgarh Atal Utkrishta Shiksha Yojana 2025 26 - नमस्कार दोस्तों, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना छत्तीसगढ़ की शुरुआत 10 सितंबर 2025 को की गई है. इस योजना के तहत श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरो के बच्चे जो कक्षा 6वीं से लेकर के 12 वीं में पढ़ रहें है उन बच्चों को पढ़ाई, रहना, खाना और जरूरी सुविधाएं फ्री में दी जाएगी.

Chhattisgarh Atal Utkrishta Shiksha Yojana

छत्तीसगढ़ सरकार ने निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए Atal Utkrishta Shiksha Yojana 2025 शुरू की है. अभी वर्तमान में योजना के तहत कक्षा 6वीं से 12वीं तक निजी आवासीय स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना छत्तीसगढ़ का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गरीब और श्रमिक वर्ग के बच्चे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें. कक्षा 6वीं से 12वीं तक बच्चों को शिक्षा, रहना, खाना और सभी आवश्यक सुविधाएं बिना किसी शुल्क के उपलब्ध होंगी.

Chhattisgarh Atal Utkrishta Shiksha Yojana 2025

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में श्रमिकों की बच्चो की अच्छी पढाई करवाने और उनका सिक्षा स्तर बढाने के साथ साथ पढाई के लिए रहने और खाने की सुविधा देने के उदेश्य से अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना 2025 को शुरू किया गया है. इस योजना के तहत श्रमिक के ऐसे बच्चें जो कक्षा 6 से लेकर के 12 वी के बिच में पढाई कर रहें है उन सभी छात्रों को शिक्षा, रहना, खाना और सभी आवश्यक सुविधाएं फ्री में दी जाएगी.

छत्तीसगढ़ के हर जिले में अनुबंधित निजी आवासीय विद्यालयों को योजना से जोड़ा गया है. इससे श्रमिकों के बच्चे आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ अच्छे वातावरण में पढ़ाई कर सकेंगे और अपने भविष्य को नई दिशा दे पाएंगे. हम सभी जानते है की वर्तमान समय में एकमात्र शिक्षा ही बच्चों को गरीबी के दायरे से बाहर निकालने का सबसे सशक्त साधन है. अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना के जरिए निर्माण श्रमिकों के बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और प्रतिस्पर्धा की क्षमता विकसित करने का अवसर मिलेगा.

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, Form PDF, Last Date - Naunihal Chatravriti Yojana Form PDF

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, Form PDF, Last Date - Naunihal Chatravriti Yojana Form PDF

Atal Utkrishta Shiksha Yojana Chhattisgarh - Key Details

Yojana Nameअटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना छत्तीसगढ़
Launched byChief Minister Shri Vishnu Dev Sai
Launch Date10 September 2025
PurposeFree education will be provided in private residential schools from class 6th to 12th
BeneficiaryStudents from class 6th to 12th
Application ModeOnline / Offline
Form PDFDownload PDF
Official Websitehttps://shramevjayate.cg.gov.in/
App Linkhttps://play.google.com/store/apps/details?id=raipur.nic.cglabour

अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना छत्तीसगढ़ के लिए पात्रता 

  • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए. 
  • योजना के तहत बोर्ड में पंजीकृत श्रमिक के बच्चों को ही पात्र माना जाएगा.
  • योजना के तहत एक श्रमिक के अधिक और पहले दो बच्चो को योजना का लाभ दिया जायेगा.
  • अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना छत्तीसगढ़ के तहत कक्षा 6वीं से लेकर के 12वीं तक की पढाई हेतु आवेदन कर सकते है.
  • आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए, जो उसके आधार से लिंक होना चाहिए.

छत्तीसगढ़ अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना के आवश्यक दस्तावेज 

  • श्रमिक पंजीयन कार्ड 
  • श्रमिक कार्ड का आधार कार्ड 
  • बच्चों का आधार कार्ड 
  • गत वर्ष अध्यनरत विधायल का नाम और टीसी 
  • बैंक खाता की पासबुक 
  • मोबाइल नंबर 
  • योजना का आवेदन फॉर्म - (भरा हुआ)
  • पासपोर्ट साइज की फोटो 

Chhattisgarh Atal Utkrishta Shiksha Yojana Apply Online Form - अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना छत्तीसगढ़ ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें 

अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना छत्तीसगढ़ के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा श्रम विभाग के श्रमेव जयते पोर्टल पर दी गई है आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना छत्तीसगढ़ आवेदन कर सकेगें.

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ श्रम विभाग के श्रमेव जयते पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के सामने आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
Chhattisgarh Atal Utkrishta Shiksha Yojana

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "संसाधन / Resources+" का सेक्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • इसमें दिए गए "योजनाओं / Schemes" के लिंक पर क्लिक करें. अब आपके सामने नया पेज खुलकर के आयेगा.
Chhattisgarh Atal Utkrishta Shiksha Yojana

  • नए पेज में आपके सामने श्रम विभाग की योजनाओं की लिस्ट आ जाएगी. 
  • इसमें आपको सबसे लास्ट में "अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना" का नाम दिखाई देगा, इसके आगे दिए गए "आवेदन करें" के लिंक पर क्लिक करें.
Chhattisgarh Atal Utkrishta Shiksha Yojana

  • नए पेज में आपको जिला, पूर्व पंजीयन क्रमांक और नया पंजीयन क्रमांक दर्ज करना है, अब निचे दिए गए "विवरण देखें" के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने श्रमिक कार्ड का पूरा विवरण आ जाएगा, यह पर सबसे पहले योजना का चयन कर लेना है. इसमें आपको "अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना" का नाम सिलेक्ट करना है.
  • अब आपको अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना Online form में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा. अब आपको योजना के दिशानिर्देश पढने है और आई अग्री पर टिक करना है 
  • इसके बाद दस्तावेज को अपलोड करना होगा, जैसे उपर फोटो में देख सकते है अब कैप्चा कोड भरें ओर फॉर्म को ऑनलाइन जमा करने के लिए Submit पर क्लिक करें. 
  • अब आपको पंजियन सख्या मिल जाएगी, जिससे आप भविष्य में आवेदन की स्थिति जाँच सकते है. इस तरह से अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना के लिए आवेदन की प्रकिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.

अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना छत्तीसगढ़ का फॉर्म कैसे भरें - Form PDF Fill Up

अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना

  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा.
  • इसके बाद सभी जरुरी दस्तावेज की कॉपी को फॉर्म के साथ में अटेच कर लेना है.
  • फॉर्म अच्छी तरह से भरने के बाद श्रम कार्यलय में आवेदन पत्र को जमा करना होगा.
  • आवेदन जमा हो जाने के बाद आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी द्वारा सत्यापित (Verify) किया जायेगा.
  • आवेदन पत्र को मंजूरी मिल जाने के बाद आवेदक को सूचित कर दिया जायेगा.
  • इस तरह से आप अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करने कर सकेगें.

अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना छत्तीसगढ़ आवेदन फॉर्म PDF Download कैसे करें ?

अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना छत्तीसगढ़ आवेदन फॉर्म PDF Download करने के लिए श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर निशुल्क उपलब्ध है आप निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना छत्तीसगढ़ आवेदन फॉर्म PDF Download कर सकेगें.

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर योजनाओं के सेक्शन में जाना है. 
  • इसके बाद "अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना छत्तीसगढ़ आवेदन फॉर्म" के सामने दिए गए "Download" पर क्लिक करें. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना छत्तीसगढ़ आवेदन फॉर्म PDF प्रारूप में खुलकर के आएगा. 
  • यहाँ से आप Download पर क्लिक करके अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना छत्तीसगढ़ आवेदन फॉर्म PDF Download कर सकते है.

Chhattisgarh Atal Utkrishta Shiksha Yojana Form PDF Download In Hindi

Chhattisgarh Atal Utkrishta Shiksha Yojana Form PDF

Chhattisgarh Atal Utkrishta Shiksha Yojana 2025 - Sources And References

Action NameAction Link
Chhattisgarh Atal Utkrishta Shiksha Yojana Form PDFClick Hare
Chhattisgarh Atal Utkrisht Shiksha Yojana Status CheckClick Hare
Chhattisgarh Atal Utkrisht Shiksha Yojana RegistrationClick Hare
Chhattisgarh Atal Utkrisht Shiksha Yojana Official WebsiteClick Hare

Chhattisgarh Atal Utkrishta Shiksha Yojana, Chhattisgarh Atal Utkrisht Shiksha Yojana form pdf, Atal Utkrishta Shiksha Yojana Apply Online, Atal Utkrishta Shiksha Yojana status, Atal Utkrishta Shiksha Yojana form in hindi, cg Atal Utkrishta Shiksha Yojana form pdf, Atal Utkrishta Shiksha Yojana last date, Atal Utkrishta Shiksha Yojana 2025 last date, Atal Utkrishta Shiksha Yojana pdf, Atal Utkrishta Shiksha Yojana in hindi, Atal Utkrishta Shiksha Yojana Chhattisgarh, छत्तीसगढ़ अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना, छत्तीसगढ़ अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना फॉर्म पीडीएफ, अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन करें,