मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना 2025 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व आवश्यक दस्तावेज जानें - CG Mukhyamantri Nirman Shramik Dirghayu Sahayata Yojana

by: Lalchand » Published: 2025-08-06

CG Mukhyamantri Nirman Shramik Dirghayu Sahayata Yojana 2025 - नमस्कार दोस्तों, अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी नागरिक है और आपने श्रम विभाग में अपना पंजीकरण करवा रखा है तो आपके लिए सरकार ने नई योजना लांच की है जिसका नाम मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना 2025 रखा गया है, यह योजना बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को गंभीर बीमारी में चिकित्सा सहायता व चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाना है. 

CG Mukhyamantri Nirman Shramik Dirghayu Sahayata Yojana

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना 2025 का मुख्य उद्देश्य वित्तीय सहायता, चिकित्सा उपचार और चिकित्सा उपकरण प्रदान करना है. छत्तीसगढ़ श्रम विभाग में पंजीकृत 18 से 60 वर्ष की उम्र के मंडल में 3 वर्ष से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है. पंजीकृत श्रमिक दुर्घटना के कारण चिकित्सा उपचार के लिए 20,000 रुपये तक के एकमुश्त भुगतान के लिए पात्र होंगे.

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना 2025 क्या है ?

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्रम विभाग में पंजीकृत 18 से 60 वर्ष की उम्र वाले श्रमिकों को गंभीर बीमारी में वित्तीय सहायता, चिकित्सा उपचार और चिकित्सा उपकरण प्रदान करने के उदेश्य से 11 जनवरी 2012 को मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना की शुरुआत की गई थी. पंजीकृत श्रमिक दुर्घटना के कारण चिकित्सा उपचार के लिए 20,000 रुपये तक के एकमुश्त भुगतान के लिए पात्र होंगे. इसके अतिरिक्त, वे दृष्टि सहायता (चश्मा) के लिए 1000 रूपये, कृत्रिम दांतों के लिए 5000 रूपये और श्रवण सहायता के लिए 6000 के पात्र होंगे. मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना 2025 का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिक कम से कम पिछले 3 वर्षों से बोर्ड में पंजीकृत होना जरुरी है. 

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, Form PDF, Last Date - Naunihal Chatravriti Yojana Form PDF

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, Form PDF, Last Date - Naunihal Chatravriti Yojana Form PDF

CG Mukhyamantri Nirman Shramik Dirghayu Sahayata Yojana 2025 - Key Details

योजना का नामCG Mukhyamantri Nirman Shramik Dirghayu Sahayata Yojana
इनके द्वारा शुरूछतीसगढ़ सरकार द्वारा
कब शुरू की गई11 जनवरी 2012
उदेश्यगंभीर बीमारी में वित्तीय सहायता, चिकित्सा उपचार और चिकित्सा उपकरण प्रदान करना
लाभार्थीबोर्ड में पिछले 3 वर्षो से पंजीकृत श्रमिक
वित्तीय सहायता राशी5000 से 20,000 रुपये तक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आवेदन फॉर्म PDFDownload PDF
Official Websitehttps://shramevjayate.cg.gov.in/schemes.aspx

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना का उदेश्य

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना 2025 को चालू करने का मुख्य उदेश्य राज्य के श्रमिकों को गंभीर बीमारी में चिकित्सा उपचार व उपकरण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है क्योंकि ऐसे बहुत सारे श्रमिक है जो अपनी वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण अपना अच्छे से इलाज नही करवा पाने के कारण मृत्यु तक हो जाती है इसी को ध्यान में रखते सीजी सरकार ने राज्य भर के ऐसे श्रमिक, जो श्रम विभाग में पिछले 3 सालों से सदस्य है उन्हें गंभीर बीमारी में अपना इलाज करवाने के लिए अधिकतम 20000 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana 2025 Online Registration | App Download - छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना 2025 पात्रता व दस्तावेज जानें

Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana 2025 Online Registration | App Download - छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना 2025 पात्रता व दस्तावेज जानें

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना में शामिल गंभीर रोग 

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा Mukhyamantri Nirman Shramik Dirghayu Sahayata Yojana के तहत शामिल रोगो सूचि को निचे दिया गया है. जो इस तरह से है - 

  • कैंसर
  • लकवा
  • न्यूरो सर्जरी
  • हार्ट की सर्जरी
  • किडनी ट्रांसप्लांट सर्जर
  • रीड की हड्डी की सर्जरी
  • पैर के घुटने की सर्जरी
  • लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी आदि

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना के फायदे

  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बोर्ड में पंजीकृत श्रमिक दुर्घटना के कारण चिकित्सा उपचार के लिए 20,000 रुपये तक के एकमुश्त भुगतान के लिए पात्र होंगे.
  • श्रमिकों को दृष्टि सहायता (चश्मा) के लिए 1000 रूपये, कृत्रिम दांतों के लिए 5000 रूपये और श्रवण सहायता के लिए 6000 के पात्र होंगे.
  • यदि कोई श्रमिक 15 दिनों से अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती रहता है, तो वह उस अवधि के लिए घोषित न्यूनतम मजदूरी की दर से 15 दिनों के लिए मजदूरी की प्रतिपूर्ति के लिए पात्र होगा.
  • गंभीर बीमारी की स्थिति में पंजीकृत श्रमिक जो कम से कम तीन वर्षों से पंजीकृत हैं, वे गंभीर बीमारी से पीड़ित होने पर 20,000 रूपये तक के एकमुश्त भुगतान के लिए पात्र होंगे.
  • जो श्रमिक श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ में 3 वर्ष से अधिक अवधि तक पंजीकृत है वो इस योजना के तहत चिकित्सा सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना की पात्रता 

  • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए. 
  • आवेदक श्रमिक कम से कम पिछले 3 वर्षो तक बोर्ड में पंजीकृत होना चाहिए.
  • इस योजना के लिए सिर्फ बोर्ड में पंजीकृत श्रमिक पात्र होगें.
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बिच में होनी चाहिए. 
  • आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए, जो उसके आधार से लिंक हो.

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • श्रमिक कार्ड की कॉपी 
  • अस्पताल प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता की पासबुक 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना हेतु आवेदन पत्र 

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रकिया / How to Apply

छत्तीसगढ़ श्रम विभाग की मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रकिया ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीको से शुरू की गई है आप निचे बताये गए आसान से स्टेप को फॉलो करके CG Mukhyamantri Nirman Shramik Dirghayu Sahayata Yojana के लिए Online Registration कर सकते है. 

छत्तीसगढ़ श्री रामलला दर्शन योजना हेतु आवेदन पत्र PDF 2025 - Shri Ramlala Darshan Yojana Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ श्री रामलला दर्शन योजना हेतु आवेदन पत्र PDF 2025 - Shri Ramlala Darshan Yojana Chhattisgarh

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के सामने आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
CG Mukhyamantri Nirman Shramik Dirghayu Sahayata Yojana

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "संसाधन / Resources+" का सेक्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • इसमें दिए गए "योजनाओं / Schemes" के लिंक पर क्लिक करें. अब आपके सामने नया पेज खुलकर के आयेगा.
CG Mukhyamantri Nirman Shramik Dirghayu Sahayata Yojana

  • नए पेज में आपके सामने श्रम विभाग की योजनाओं की लिस्ट आ जाएगी. 
  • इसमें आपको निचे 17 नंबर पर "मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना" का नाम दिखाई देगा, इसके आगे दिए गए "आवेदन करें" के लिंक पर क्लिक करें.
CG Mukhyamantri Nirman Shramik Dirghayu Sahayata Yojana

  • नए पेज में आपको जिला, पूर्व पंजीयन क्रमांक और नया पंजीयन क्रमांक दर्ज करना है.
  • इसके बाद निचे दिए गए "विवरण देखें" के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने श्रमिक कार्ड का पूरा विवरण आ जाएगा, यह पर सबसे पहले योजना का चयन कर लेना है.
  • इसमें आपको "मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना" का नाम सिलेक्ट करना है.
  • अब आपको मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना Online form में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा.
  • अब आपको योजना के दिशानिर्देश पढने है और आई अग्री पर टिक करना है 
  • इसके बाद दस्तावेज को अपलोड करना होगा, जैसे उपर फोटो में देख सकते है.
  • अब कैप्चा कोड भरें ओर फॉर्म को ऑनलाइन जमा करने के लिए Submit पर क्लिक करें. 
  • अब आपको पंजियन सख्या मिल जाएगी, जिससे आप भविष्य में आवेदन की स्थिति जाँच सकते है. 
  • इस तरह से मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना के लिए आवेदन की प्रकिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.

Note - अगर आप ऑनलाइन आवेदन करने में समर्थ नही है तो ऐसे में आप अपने नजदीकी श्रम विभाग के कार्यालय में जाकर के मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकेगें.

Chhattisgarh Nrega Job Card List 2025 - नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ - नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें CG

Chhattisgarh Nrega Job Card List 2025 - नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ - नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें CG

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना का फॉर्म कैसे भरें - Offline Process

  • आप मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना के लिए CSC केंद्र या श्रम कार्यलय के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 
  • आवेदन करने के लिए सबसे इन कार्यालय से मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा. 
CG Mukhyamantri Nirman Shramik Dirghayu Sahayata Yojana

  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा.
  • इसके बाद सभी जरुरी दस्तावेज की कॉपी को फॉर्म के साथ में अटेच कर लेना है.
  • फॉर्म अच्छी तरह से भरने के बाद श्रम कार्यलय में आवेदन पत्र को जमा करना होगा.
  • आवेदन जमा हो जाने के बाद आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी द्वारा सत्यापित (Verify) किया जायेगा.
  • आवेदन पत्र को मंजूरी मिल जाने के बाद आवेदक को सूचित कर दिया जायेगा.
  • इस तरह से आप मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करने कर सकेगें.

Note - अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको कार्यालय खुलने के बाद अधिकारी से संपर्क करना है और योजना की बारे में जानकारी प्राप्त करके आवेदन फॉर्म भरके जमा करवा देना है. आवेदन करने जाते समय सभी जरूरी दस्तावेज को साथ में जरुर ले जाएँ.

CG Labour Card List 2025 - श्रमिक कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ - छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

CG Labour Card List 2025 - श्रमिक कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ - छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

Chhattisgarh Ration Card List 2025 - ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची छत्तीसगढ़ - राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें CG

Chhattisgarh Ration Card List 2025 - ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची छत्तीसगढ़ - राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें CG

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना Form PDF Download कैसे करें ?

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना आवेदन फॉर्म PDF Download करने के लिए श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर निशुल्क उपलब्ध है आप निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना हेतु आवेदन पत्र PDF Download कर सकेगें.

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर योजनाओं के सेक्शन में जाना है. 
  • इसके बाद मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना के सामने दिए गए PDF पर क्लिक करें. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना Form PDF प्रारूप में खुलकर के आएगा. 
  • यहाँ से आप Download पर क्लिक करके CG Mukhyamantri Nirman Shramik Dirghayu Sahayata Yojana Form PDF Download कर सकते है.

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना Status Check कैसे करें 

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर "भवन एवं अन्य सन्निर्माण" के निचे "देखें" पर क्लिक करें.
  • नए पेज में आप सर्विस चुनें, आप क्या करना चहतें हैं ? में स्थिति जांचे को चयन कर लेना है. 
  • इसके बाद आपको आगे बढ़ें के लिंक पर क्लिक करना है. 
CG Mukhyamantri Nirman Shramik Dirghayu Sahayata Yojana Status Check

  • नए में स्थिति जांचने के लिए सबसे पहले योजना के बॉक्स में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना का चयन करें.
  • अब निचे खाली बॉक्स में आवेदन सख्या दर्ज करनी है और "स्थिति देखें" पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना के आवेदन की स्थिति आ जाएगी. 
  • इस तरह से आप CG Mukhyamantri Nirman Shramik Dirghayu Sahayata Yojana Status Check कर सकते है.

CG Mukhyamantri Nirman Shramik Dirghayu Sahayata Yojana - Sources And References

Action NameAction Link
मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना Form PDFClick Hare
मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना Status CheckClick Hare
मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना RegistrationClick Hare
मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना Official WebsiteClick Hare

दोस्तों आपको मेने इस आर्टिकल में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व आवश्यक दस्तावेज, CG Mukhyamantri Nirman Shramik Dirghayu Sahayata Yojana Form PDF And Status Check के बारे में जानकारी को बताया है जिससे आप आसानी से मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना 2025 के लिए पंजीकरण कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना फॉर्म पीडीऍफ़ से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.