Budhapa Pension List Punjab 2025 - बुढ़ापा पेंशन लिस्ट पंजाब - District Wise Old Age Pension List PDF Punjab
District Wise Old Age Pension List PDF Punjab -नमस्कार दोस्तों, पंजाब सरकार द्वारा राज्य के बुजुर्ग महिला और पुरुषों को उनके बुढ़ापे में वित्तीय जरुरतो को पूरा करने के उदेश्य से बुढ़ापा पेंशन योजना 2025 की शुरुआत की गई है इस योजना के तहत राज्य के ऐसे सभी महिला और पुरुष नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है वो बुढ़ापा पेंशन पंजाब के तहत आवेदन कर हर माह 500 रुपये की पेंशन प्राप्त कर सकती है.

सरकार द्वारा हर वर्ष अपने DEPARTMENT OF SOCIAL SECURITY & DEVELOPMENT OF WOMEN & CHILDREN, Government of Punjab की अधिकारिक वेबसाइट पर बुढ़ापा पेंशन लिस्ट पंजाब ऑनलाइन जारी की जाती है इस बुढ़ापा पेंशन लिस्ट पंजाब मे जिन महिलाओं और पुरुषों का नाम शामिल होता है उन्हें योजना के तहत हर महीने 500 रूपये की पेंशन दी जाती है.
Budhapa Pension List Punjab 2025
सामाजिक सुरक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट socialsecurity.punjab.gov.in पर हर साल बुढ़ापा पेंशन लिस्ट पंजाब जारी की जाती है. पंजाब में वो सभी नागरिक जो बुढ़ापा पेंशन योजना के तहत लाभ ले रहें है या जिन्हें नये लाभार्थियों के रूप में आवेदन किया है उन सभी का नाम इस बुढ़ापा पेंशन लिस्ट पंजाब में शामिल होता है.
आपको विभाग की साईट पर जाने के बाद Beneficiary Search With Scheme के सेक्शन में अपने जिले, तहसील, गाँव और स्कीम का चयन करना होता है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर District Wise Old Age Pension List PDF Punjab आ जाती है. अगर आपका नाम बुढ़ापा पेंशन लिस्ट 2025 Punjab में शामिल है तो आपको हर महीने बैंक खाते में DBT के माध्यम से 500 रूपये की पेंशन जमा होती रहेगी.
Budhapa Pension List Punjab - पंजाब बुढ़ापा पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें
पंजाब सरकार के सामाजिक सुरक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट socialsecurity.punjab.gov.in पर बुढ़ापा पेंशन लिस्ट पंजाब ऑनलाइन जारी कर दी गई है अब आप मेरे द्वारा निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके बुढ़ापा पेंशन लिस्ट पंजाब में अपना नाम चेक कर सकते है.
- सबसे पहले पंजाब सामाजिक सुरक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर जाने के लिएय सीधे यहाँ क्लिक करें - https://socialsecurity.punjab.gov.in/

- अब नए पेज में आप जिस जिले के निवासी है उस जिले का नाम सिलेक्ट कर लेवें.
- अब आपकी तहसील और गाँव के नाम का चयन कर लेना है.
- इसके बाद Scheme के बॉक्स में OLD AGE PENSION SCHEME का चयन करें.
- अब केप्चा कोड दर्ज करें और Search के बटन पर क्लिक करना होगा.

- अब आपकी स्क्रीन पर आपके गाँव की बुढ़ापा पेंशन लिस्ट पंजाब आ जाएगी.
- यहाँ पर अपना नाम बुढ़ापा पेंशन लिस्ट पंजाब 2025 में चेक करें.
- आपको यहाँ पर जिला, ब्लॉक, गांव, पीएलए संख्या, योजना का नाम, पिता/पति का नाम, आधार संख्या, स्वीकृति तिथि, पेंशन प्रारंभ तिथि आदि की जानकारी को बताया गया है.
- इस तरह से आप पंजाब बुढ़ापा पेंशन योजना लिस्ट 2025 26 में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकेगें.
District Wise Old Age Pension List PDF Punjab
District Name | District Name |
---|---|
Amritsar | Barnala |
Bathinda | Fazilka |
Faridkot | Fatehgarh Sahib |
Ferozepur | Gurdaspur |
Hoshiarpur | Jalandhar |
Kapurthala | Ludhiana |
Mansa | Moga |
Mohali | Muktsar Sri / Muktsar Sahib |
Pathankot | Patiala |
Rupnagar | Sangrur |
Shahid Bhagat Singh Nagar | Tarn Taran / Tarn Taran Sahib |
Malerkotla | ------------- |
Note - आप उपर दी गई जिलेवार सूची में से सभी जिलों की बुढ़ापा पेंशन लिस्ट पंजाब को पंजाब सरकार के सामाजिक सुरक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट socialsecurity.punjab.gov.in पर जाकर के ऑनलाइन चेक कर सकते है.
बुढ़ापा पेंशन पंजाब 2025, बुढ़ापा पेंशन लिस्ट पंजाब, पंजाब में बुढ़ापा पेंशन कब आएगी, Punjab mein budhapa pension kab milegi, Punjab mein budhapa pension kitni milati hai, Budhapa pension kab aayegi punjab, Punjab budhapa pension kab aaegi, Punjab mein budhapa pension kitni aaegi, पंजाब में बुढ़ापा पेंशन कब मिलेगी, पंजाब में बुढ़ापा पेंशन कितनी मिलती है, बुढ़ापा पेंशन कब आएगी पंजाब,