Bihar Krishi Yantr Subsidy Yojana 2025- बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

by: Lalchand » Published: 2025-09-03

Bihar Krishi Yantr Subsidy Yojana Online Form - अगर आप बिहार के किसान है और कृषि यंत्रो पर सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है और जानना चाहते है की बिहार राज्य में कृषि यंत्रो पर कितना अनुदान मिलता है और किन किन यंत्रो पर अनुदान मिलता है जैसे ट्रेक्टर , थरेसर , रूप्वेटर , रिपर , बेलर आदि जैसे यंत्र पर कितनी सब्सिडी व किस तरह से मिलती है तो यह आर्टिकल आपके लिए है जिसमे हमने विस्तार से बताया है की बिहार राज्य के नागरिक किस तरह कृषि करने के लिए Krishi Yantr पर सरकार की और से मिलने वाली सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते है फॉर्म कहा से डाउनलोड करना है और दस्तावेज पात्रता लाभ आदि जाने |

Bihar Krishi Yantr Subsidy Yojana

Krishi Yantr Subsidy Yojana Bihar 2025

बिहार में किसानो के लिए शुरू कृषि अनुदान योजना में 50% से 80% तक कृषि यंत्रो पर अनुदान दिया जाता है और यह लाभ किसानो कृषि यंत्रो के अनुसार मिलता है यानी अलग अलग कृषि यंत्र पर अलग अलग सब्सिडी निर्धारित की गई है जिसे अगर किसान किसी स्ट्रा रिपर के लिए अनुदान प्राप्त करना चाहता है तो सामान्य व 40% subsdy दी जाती है वही SC/ ST को इसमें 50% तक सब्सिडी प्रदान की जाती है बिहार सरकार इसके लिए हर वर्ष अलग अलग फॉर्म प्राप्त करके किसानो को अनुदान वितरण करती है |

श्रेणी वाइज मिलता है किसानो को कृषि यंत्र योजना का लाभ

बिहार में जो कृषि यंत्र योजना है इसमें किसानो को अलग अलग श्रेणी के अनुसार लाभ मिलता है साथ में अलग अलग कृषि यंत्रो पर भी किसानो को लाभ दिया जाता है जिसमे स्ट्रा रिपर के लिए 50% अनुदान दिया जाता है जो अधिकतम 150000  रु तक लाभ मिलता है साथ में स्ट्रा बेलर में किसानो को 75% सब्सिडी दी जाती है जो अधिकतम 2,50000 रु तक का लाभ इसमें मिलता है और इसी में स्क्वायर बेलर पर 50% subsidy मिलती है जो अधितम 66,000  रु तक सब्सिडी योजना के तहत सरकार द्वारा दी जाती है |

Keypoint Bihar Krishi Yantr Yojana

नामविवरण
योजनाबिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना
राज्यबिहार
विभागकृषि विभाग बिहार
लाभकिसानो को कृषि यंत्रो पर अनुदान सहायता 
पात्रताबिहार राज्य के स्थाई निवासी किसान
दस्तावेजकिसानो द्वारा खरीद कृषि यंत्र व कृषि से सम्बन्धित दस्तावेज
आवेदनऑनलाइन /ऑफलाइन
आवेदन प्रोसेस
http://farmech.bihar.gov.in website के माध्यम 
ऑफिसियल वेबसाइटfarmech.bihar.gov.in

बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना का उदेश्य

राज्य के किसानो को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए बिहार सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गई है जिससे राज्य में आधुनिक तरीके खेती करने का लाभ गरीब किसान भी ले सके जो किसान महंगे कृषि यंत्र खरीद अहि सकते है उन्हें अर्तिक सहायता प्रदान सरकार द्वारा की जाती है जाती है ताकि बिहार के छोटे व गरीब किसान भी आसानी से उपयोगी कृषि यंत्र खरीद सके और अपनी खेती को आधुनिक तरीके कर सके जिसमे किसानो का समय बचे और किसान अधिक उत्पादन करके अधिक लाभ कमा सके |

Bihar Mahila Rojgar Yojana Form PDF 2025 - बिहार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना फॉर्म PDF Download कैसे करें

Bihar Mahila Rojgar Yojana Form PDF 2025 - बिहार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना फॉर्म PDF Download कैसे करें

Krishi Yantr Yojana Bihar के लाभ

बिहार में कई करशी यंत्रो पर अनुदान दिया जाता है जिनमे से यहा हम कुछ यंत्र के लाभ लिस्ट दे रहे है इसी तरह से किसानो को एनी यंत्रो पर लाभ मिलता है |

  • स्क्वायर बेलर - इसके लिए किसानो को 50% सब्सिडी प्रदान की जाती है जो सामान्य वर्ग के किसानो को 40% जो अधिकतम 52,800 रूपए है और SC/ ST अन्य को 50% सब्सिडी दी जाती है जो अधिकतम 66,000  रूपए है 
  • स्ट्रा बेलर - इस यंत्र पर किसानो को 80% तक सब्सिडी दी जाती है जिसमे सामान्य श्रेणी के किसानो को 75% सब्सिडी जो अधिकतम 2,25000  रूपए है और SC/ ST वर्ग को 80% सब्सिडी दी जाती है जो अधिकतम 2,50000 रु अनुदान मिलता है 
  • स्ट्रा रिपर - इसमें किसानो को 50% सब्सिडी दी जाती है जिसमे सामान्य जाती को 40% सब्सिडी मिलती है जो अधिकतम 1, 20000  रु मिलती है और SC/ST अन्य को 50% अनुदान मिलता है जो अधितम 1,50000 रु मिलता है 

इस तरह बिहार के किसानो बिहार के किस्नाओ को कृषि यंत्रो पर सब्सिडी प्रदान की जाती है जिसमे अन्य कृषि यंत्र जैसे ट्रेक्टर आदि सामिल होते है 

बिहार मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना : आवेदन प्रक्रिया - लाभ व पात्रता जानें - Gramin Peyjal Nishchay Yojana

बिहार मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना : आवेदन प्रक्रिया - लाभ व पात्रता जानें - Gramin Peyjal Nishchay Yojana

कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ बिहार के किसानो को ही दिया जाता है |
  • किसान के पास खेती करने के लिए भूमि होना चाहिय |
  • किसान बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिय |
  • किसानो के पास ख़रीदे गए कृषि यंत्रो की रसीद व एनी विवरण होना चाहिय |
  • आवेदक किसान की आयु 18  वर्ष व इससे अधिक होनी चाहिय |

बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • किसान का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड 
  • जमीन जमाबन्दी 
  • बैंक पास बुक 
  • ख़रीदे गए यंत्र की रसीद पक्का बिल 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 

Bihar Krishi Yantrik Yojana 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इन प्रोसेस को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
  • सबसे पहले बिहार कृषि विभाग के आधिकारिक पोर्टल farmech.bihar.gov.in पर जाएं। 
  • फिर वेबसाइट में होमपेज पर “Farmer Application” सेक्शन में जाएं।
Bihar Krishi Yantrik Yojana 2025
  • स अब इसमें किसान के सामने कई तरह के आप्शन होंगे जिसमे किसान "सब्सिडी प्रदान करने के लिए आवेदन करे" इस पर जाए 
  • जिसके बाद नया आप्शन होंगा "आवेदन" उस पर क्लिक करे जिसके बाद नया पेज ओपन होगा
Bihar Krishi Yantrik Yojana 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
  • स अब इस तरह का किसान के सामने entry Application फॉर्म खुलेगा जिसे किसान भरकर लॉग इन रजिस्ट्रेशन करके और अपना ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते है 
  • आवेदन होने के बाद मिले एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से स्टेटस आदि भी चेक कर सकते है |
  • तो यह थी आसान प्रोसेस Bihar krishi Yantr Subsidy Yojana Online Apply.

तो दोस्तों अगर आप भी बिहार राज्य की कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ लेना चाहते है जिसमे ट्रेक्टर आदि खरीदते है तो आप भी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करके आसानी इस योजना का लाभ ले सकते है जिसमे आपको भी 80% सब्सिडी का लाभ मिलेगा इस योजना के मुख्य तक इस प्रकार है DBT Agriculture Registration, कृषि अनुदान ऑनलाइन बिहार, DBT Agriculture Bihar Government in, कृषि अनुदान ऑनलाइन बिहार स्टेटस, DBT Agriculture beneficiary Status, DBT Agriculture Bihar gov in Registration Status, Bihar, Agriculture, Kisan Registration check,

बिहार कृषि यंत्र योजना से सम्बन्धी कोई भी जानकारी चाहिय तो आप इन नंबर पर कान्टेक्ट करके जानकरी प्राप्त कर सकते है 

तकनीकी सहायता हेतु संपर्क करने का समय सुबह 09:30 बजे से सायं 06:00 बजे तक (शनिवार, रविवार एवं अवकाश के दिन छोड़ कर ) Brijendra Nath (Senior Developer) 9386140408 statenodalmec18@gmail.com Sandip Kumar (Developer) 8987367077 statenodalmec18@gmail.com Sunil Kumar (For Manufacturer) (Clerk) 9122617886 jda.engg2012@gmail.com