Bihar Jeevika Sadasy Kaise Bane: बिहार जीविका सदस्य बनने के लिए फटाफट ऐसे भरें फॉर्म,
दोस्तो, अगर आप बिहार राज्य की महिला हैं और घर बैठे अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत करना चाहती हैं, तो बिहार जीविका योजना (Bihar Jeevika Yojana) आपके लिए ही बनी है। यह योजना खासकर विवाहित महिलाओं के लिए शुरू की गई है, ताकि वे स्वयं सहायता समूह (Self Help Group – SHG) से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकें। इस योजना से जुड़ने पर आपको छोटे-छोटे लोन आसानी से मिल जाते हैं, साथ ही सरकार की तरफ से अलग-अलग ट्रेनिंग, रोजगार और आजीविका बढ़ाने का मौका भी मिलता है।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि महिलाओं को परिवार और समाज दोनों में सम्मान मिलता है और वह अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं। अगर आप भी सोच रही हैं कि Bihar Jeevika Sadasy Kaise Bane, तो इस आर्टिकल में आपको पात्रता से लेकर फॉर्म भरने तक की पूरी जानकारी स्टेप-बाय-स्टेप मिल जाएगी।
बिहार जीविका योजना का लाभ (Benefits of Bihar Jeevika)
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सुनहरा मौका।
बैंक से आसान किस्तों पर लोन की सुविधा।
छोटे व्यापार और रोजगार शुरू करने में मदद।
ग्रुप के ज़रिए बचत और निवेश का मौका।
महिलाओं को समाज में आर्थिक और सामाजिक मजबूती।
सरकारी योजनाओं का लाभ सबसे पहले।
बिहार जीविका सदस्य बनने की पात्रता (Eligibility)
अगर आप जीविका सदस्य बनना चाहती हैं तो ये शर्तें ज़रूरी हैं –
महिला बिहार राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
महिला की आयु 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
महिला विवाहित होनी चाहिए।
महिला या उनके पति सरकारी नौकरी में नहीं होने चाहिए।
पति आयकरदाता नहीं होने चाहिए।
परिवार में पहले से कोई और महिला जीविका सदस्य नहीं होनी चाहिए।
ज़रूरी दस्तावेज़ (Documents Required)
बिहार जीविका सदस्य बनने के लिए आपके पास ये कागज़ तैयार होने चाहिए –
आधार कार्ड
पैन कार्ड
बैंक पासबुक (आधार से लिंक)
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
बिहार जीविका सदस्य बनने की प्रक्रिया (Application Process)
ऑफलाइन आवेदन
सबसे पहले अपने क्षेत्र में काम कर रही जीविका (JEEViKA) यूनिट/संचालक के पास जाएं।
वहाँ पर आपको स्वयं सहायता समूह सदस्यता फॉर्म और स्वघोषणा पत्र मिलेगा।
इस फॉर्म को ध्यान से भरें और ज़रूरी दस्तावेज़ अटैच करें।
भरे हुए फॉर्म को वापस जीविका संचालक के पास जमा करें।
फॉर्म जमा करने के बाद आपको रसीद मिल जाएगी।
आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड (Application Form PDF Download)
अगर आप चाहें तो बिहार जीविका सदस्य बनने का फॉर्म ऑनलाइन पीडीएफमें भी डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले बिहार जीविका की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

वहाँ पर Notification / Download Section में जाएं।
“स्वयं सहायता समूह में सदस्य बनने हेतु स्वघोषणा एवं आवेदन पत्र” का पीडीएफ डाउनलोड करें।
उसका प्रिंट निकालकर भरें और अपने क्षेत्र के जीविका संचालक को जमा करें।

