बकरी पालन लोन योजना 2025 - Bakari Palan Loan Yojana Online Apply
बकरी पालन आज के समय में किसानो को बहुत लाभ दाए साबित हो रहा है क्यों की सरकार बकरी पालन शुरू करने के लिए सब्सिडी भी प्रदान कर रही है जिसके कारण किसानो को बहुत ही कम लगत में बकरी पालन शुरू करने के लिए सहायता मिल जाती है बकरी पालन लोन लेना और भी आसान कर दिया है और सरकार इस पर 40% 50% तक की सब्सिडी प्रदान करटी है | अगर आप भी Bakari Palan Loan लेकर बकरी फार्म शुरू करना चाहते है तो आपको इसके बारे में कई बातो का पता होना चाहिय की सरकार किस तरह से सब्सिडी प्रदान करती है और इसकी पात्रता क्या होती है और बकरी पालन शुरू करने के लिए लोन आवेदन करे तो उसके साथ में क्या क्या दस्तावेज चाहिय |

Bakari Palan Loan Yojana क्या है?
सरकार द्वारा शुरू की गई यह एक आर्थिक सहायता है जिसमे सरकार पशु पालन के तहत किसानो व पशु पालको को बकरी पालन शुरू करने के लिए वितीय सहायता प्रदान करती है लोन के रूप में और लोन की राशी में सब्सिडी भी अनुदान के रूप में प्रदान करती है जिससे बकरी पालन को आसानी से शुरू किया जा सके और गरीब पशु पालक भी इसे शुरू कर सके
बकरी पालन लोन योजना का उद्देश्य
बकरी पालन योजना का मुख्य उद्देश्य पशु पालको को बकरी पालन शुरू करने के लिए कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराना जिससे गरीब लोग बकरी पालन शुरू कर अपनी आमदनी बड़ा सके भारत में पशु पालन करना आसन है लेकिन बकरी पालन जैसे रोजगार शुरू करने के लिए वितीय सहायता की आवश्यकता होती है जिससे गरीब परिवार अच्छी नसल की बकरी नहीं खरीद पाते है लेकिन अब Bakari Palan Loan Yojana नाबार्ड के माध्यम से 40% सब्सिडी भी प्राप्त कर पायंगे और बकरी पालन के लिए लोन भी ले सकेंगे बहुत कम ब्याज दर पर |
बकरी पालन योजना Keypoint
नाम | विवरण |
---|---|
योजना | बकरी पालन लोन योजना |
लाभ | कम ब्याज दर पर लोन व 40% सब्सिडी |
लोन प्रोसेस | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
लोन राशी | 1 लाख से 1.60 लाख तक |
टाइप | पशु पालन और दुग्ध उत्पादन |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.nabard.org |
बकरी पालन योजना में अधिकतम लोन राशी
बकरी पालन लोन योजना के तहत अगर कोई इसे शुरू करने के लिए लोन लेता है तो कितना लोन है इसके लिए कोई फिक्स नहीं यह अलग अलग बैंक लोन लेने कके तरीके पर निर्भर करता है लेकिन फिर भी अगर बड़ा बकरी पालन शुरू करने के लिए 10 लाख रूपए तक लोन लिया जा सकता है इसके लिए मुद्रा योजना ,SBI Bakari Palan , Nabard Pashu Palan Loan आदि में 1 लाख से 10 लाख तक लोन लिया जा सकता है |
Bakari Palan Loan योजना में लोन पर कितना ब्याज लगता है |
अगर बात करे बकरी पालन लोन पर कितना ब्याज लगता है तो यह भी अलग अलग बैंक जो लोन देता है उस पर निर्भर करता है लेकिन फिर भी यह लोन बहुत कम ब्याज दर पर मिल जाता है जैसे SBI द्वारा बकरी पालन लोन 7% ब्याज के अनुसार यह लोन दिया जाता है |
बकरी पालन योजना में सब्सिडी कितनी मिलती है ?
सरकार द्वारा जो bakari palan loan पर अनुदान मिलता है सब्सिडी के रूप में वह 25% से लेकर 40% होता है जो अलग अलग राज्यों के अनुसार मिलता है जैसे अगर 1 लाख का लोन लिया तो 40 हजार रु तक सब्सिडी मिल जाती है |
बकरी पालन लोन के लिए पात्रता मानदंड
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिय
- आवेदक के पास बकरीओ को चराने के लिए स्वय की जमीन या चारागाह होना चाहिय
- बकरीओ की संख्या के अनुसार बकरियो ली देख रेख के लिए प्राप्त सुविधा जैसे बाड़ा आदि
- बकरी पालन के लिए आवेदक बकरी नस्ल जो योजना के अंतर गत आती है उन्हें ही की खरीद के लिए लोन ले सकता है |
आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आवेदक के पास स्वय की जमीन है चारागाह के लिए तो उसके दस्तावेज
- आय प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
बकरी पालन के क्या लाभ हैं?
बकरी का मांस आम जनता के बीच बहुत लोकप्रिय है और इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है, जिससे बकरी पालन व्यवसाय लाभदायक बन रहा है। बकरियां न्यूनतम रखरखाव के साथ पूरे वर्ष मांस, दूध और खेतों के लिए खाद उपलब्ध कराती हैं। बकरियों को पालने के लिए बड़े फार्मों की आवश्यकता नहीं होती, बड़े जानवरों की तुलना में बकरियों को कम जगह की आवश्यकता होती है। खेतों और कृषि अपशिष्टों में चराई से बकरियों को पालना किफायती हो जाता है। बकरी के दूध में औषधीय गुण होते हैं और अन्य गुणवत्ता वाले दूध की तुलना में इसकी कीमत बेहतर होती है। बकरियां अन्य जानवरों की तुलना में बेहतर रोग प्रतिरोधक होती हैं बकरियां बहुत तेजी से प्रजनन करती हैं जिससे बकरियों की संख्या में वृद्धि होती है।
बकरी पालन योजना का आवेदन फॉर्म कैसे भरे ऑनलाइन
Bakari Palan Loan Yojana के तहत लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आप SBI Bank की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके अलावा आप अन्य अपनी नजदीकी बैंक के माध्यम से भी बकरी पालन लोन ले सकते है |