अपना घर योजना 2025 : ट्रक ड्राइवर को मिलेगा 112 रुपये में 8 घंटे के लिए AC रूम, जाने कैसे करें बुकिंग - Apna Ghar Yojana App
Apna Ghar Yojana 2025 - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी एक ट्रक ड्राइवर है और आपको ट्रक चलाते समय आराम करने के लिए अच्छे रूम की तलाश करते है जिसमे AC लगा हुआ हो और पैसा भी कम लगे, तो आपके लिए केंद्र सरकार ने नई योजना शुरू की है इसका नाम अपना घर योजना 2025 रखा गया है. इस योजना में ड्राइवर्स को हाईवे पर आराम करने के लिए सस्ते कमरे उपलब्ध करवाए जायेगें साथ ही 50 लीटर डीजल भरवाने पर यह सुविधा मुफ्त होगी.

अपना घर योजना के तहत कमरे में पार्किंग, टॉयलेट, खाने और एसी कमरे जैसी सुविधाएं मिलेगी. Apna Ghar Yojana 2025 के तहत हाईवे पर चलने वाले ट्रक ड्राइवर्स महज 112 रुपये देकर एयर कंडीशन कमरे में आराम कर सकते हैं. यही नहीं अगर ट्रक ड्राइवर्स हाईवे पर 50 लीटर हाई स्पीड डीजल डलवाते हैं तो यह सुविधा फ्री में ही मिलेगी.
अपना घर योजना 2025 क्या है ?
अपना घर योजना केंद्र सरकार द्वारा ट्रक ड्राइवर के लिए शुरू की गई योजना है जिसमे ट्रक ड्राइवरों को हाइवे पर गाड़ी चलाते समय आराम करने के लिए सस्ते रूम उपलब्ध करवाए जायेगें. जैसा हम सभी जानते है की नींद पूरी न होने के करान काई बार जानलेवा घातक एक्सीडेंट का रूप ले लेता है यह सबसे ज्यादा उन ड्राइवर्स के लिए बेहद ही खतरनाक स्थिति हो जाती है, जिनकी जिंदगी का अधिकतर टाइम हाईवे पर ही बीतता है.
इसी को ध्यान मे रखते हुए केंद्र सरकार ने इसी समस्या का समाधान निकालते हुए अपना घर योजना 2025 को लांच किया है. सरकार की इस योजना के तहत ट्रक ड्राइवर को मिलेगा 112 रुपये में 8 घंटे के लिए AC रूम की सुविधा मिलेगी और इसके आलावा अगर ट्रक ड्राइवर्स हाईवे पर 50 लीटर हाई स्पीड डीजल डलवाते हैं तो यह सुविधा फ्री में ही मिलेगी.
Apna Ghar Yojana 2025 Key Details
योजना का नाम | Apna Ghar Yojana 2025 |
---|---|
इनके द्वारा लांच | Cकेंद्र सरकार द्वारा |
कब शुरू की गई | 1 जुलाई 2025 |
उदेश्य | हाइवे पर गाड़ी चलाते समय आराम करने के लिए सस्ते रूम उपलब्ध करवाना |
लाभार्थी | ट्रक ड्राइवर्स |
लाभ | ड्राइवर्स को सस्ते कमरे उपलब्ध करवाए जायेगें |
आवेदन की प्रकिर्या | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | जल्द लांच की जाएगी |
App Download Link | https://play.google.com/store/apps/details?id=com.clappia.vishramgreh&hl=hi |
अपना घर App Download
क्या आप भी हाईवे पर अपने आस पास आराम करने की जगह की तलाश कर रहे हैं और लंबी दूरी की यात्राओं के दौरान अपने ट्रक में सोने से थक गए हैं तो ऐसे में आपको अपना घर ऐप ट्रक ड्राइवरों, तेल टैंकर क्रू, कैब ड्राइवरों और लॉजिस्टिक्स कर्मचारियों को पूरे भारत में राजमार्गों पर स्वच्छ, सुरक्षित और किफ़ायती आराम करने की जगह खोजने और बुक करने में मदद करता है.
आप चाहे किसी ढाबे, पेट्रोल पंप, ट्रक स्टॉप या लॉजिस्टिक्स हब के पास हों, अपना घर आपको आपके स्थान या मार्ग के आधार पर वास्तविक समय के विकल्प दिखाता है. अपना घर तेल विपणन कंपनियों द्वारा स्वीकृत आधिकारिक रेस्ट स्टॉप बुकिंग ऐप है. डीलरशिप द्वारा प्रबंधित और आराम और सुरक्षा के लिए जाँचे गए आराम स्थान खोजें. यह एप्प अभी गूगल प्लये स्टोर पर Download करने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है.
Apna Ghar Yojana Room Booking Online
हाईवे पर अधिकांश दुर्घटना का कारण चालकों का आराम न करना, नींद का पूरी न होना होता है इसी लिए इसी का समाधान करने के लिए सरकार ने अपना घर योजना 2025 चालू की है. राजमार्गों पर एयर-कंडीशन 'अपना घर' उनकी इस समस्या का एक बड़ा समाधान बनकर उभरा है. यहाँ चालकों के लिए भोजन, स्वयं खाना पकाने का स्थान, हौदा-ठंडा/गर्म पानी, शौचालय-स्नान गृह, पार्किंग और बेड आदि की पूरी व्यवस्था है.
अपना घर में विश्राम करने के लिए चालकों को सिर्फ 112 रुपए (8 घंटे के लिए) देने होंगे. ट्रकों में 50 लीटर+ डीजल भराने पर उन्हें यह सुविधा निःशुल्क मिलेगी. देश की अर्थव्यवस्था को रफ़्तार देने वाले अब यूँही सड़क किनारे नहीं पड़े रहेंगे. चालक यह बुकिंग मोबाइल ऐप के माध्यम से/डायरेक्ट 'अपना घर' पहुंचकर कर सकते हैं.
अपना घर योजना 2025 के लाभ और विशेषताएं
- यह योजना सरकार द्वारा हाइवे पर चलने वाले ट्रक ड्राइवर्स को आराम करने के लिए अच्छी व्यवस्था देने के लिए शुरू की गई है.
- देश के सभी राजमार्गों पर एयर-कंडीशन 'अपना घर' उनकी इस समस्या का एक बड़ा समाधान बनकर उभरा है.
- इस योजना के तहत मिलने वाले कमरों में ड्राइवर्स के लिए भोजन, स्वयं खाना पकाने का स्थान, हौदा-ठंडा/गर्म पानी, शौचालय-स्नान गृह, पार्किंग और बेड आदि की पूरी व्यवस्था मिलेगी.
- ट्रक ड्राइवर्स को यहां ढाबे के अलावा खुद खाना बनाने की भी सुविधा मिलेगी.
- अपना घर में विश्राम करने के लिए चालकों को सिर्फ 112रुपए (8 घंटे के लिए) देने होंगे.
- ट्रकों में 50 लीटर+ डीजल भराने पर उन्हें यह सुविधा निःशुल्क मिलेगी.
- चालक यह बुकिंग मोबाइल ऐप के माध्यम से/डायरेक्ट 'अपना घर' पहुंचकर कर सकते हैं.
अब तक कितने - अपना घर
देश के नेशनल हाईवे पर अब तक तेल कंपनियों ने 368 अपना घर बनाए हैं. इनमें से चार दिल्ली -मुंबई एक्सप्रेसवे पर हैं. यहां 4400 से ज्यादा बेड उपलब्ध हैं. मार्च 2027 तक केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय की योजना ऐसे 1000 स्थल तैयार करने की है. अगर आप इन हाइवे पर ट्रक चलाते है तो आप यहाँ पर रुकने के लिए Apna Ghar App Download करके कमरा बुक कर सकते है.
अपना घर के लिए पांच गुना बढ़ गई बुकिंग
अपना घर योजना 2025 को अप्रैल में शुरू किया गया था और लगातार बुकिंग बढ़ रही है. अभी वर्तमान में न्यूज और पेपर के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक अप्रैल-मई में जहां 3348 बुकिंग हुई थी, वहीं जून में बढ़कर यह 16,559 हो गई है. 65000 से ज्यादा ट्रक ड्राइवर्स 'अपना घर' मोबाइल एप को डाउनलोड कर चुके हैं. अभी इस योजना को और बड़े लेवल पर बढ़ाने के लिए तेल कम्पनिया और कमरे बना रही है.
अपना घर योजना में कमरा / रूम बुक कैसे करें - Online Room Boking In Apna Ghar App
अगर आप भी अपना घर योजना के तहत हाइवे पर रूम / कमरा बुक करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले गूगल प्लये स्टोर से Apna Ghar App Download करना होगा. इसके बाद आप अपनी लोकेशन को चालू करें और इस एप्प में नजदीकी सुविधा को खोजें. इसके बाद आप इस एप्प के माध्यम से नजदीकी रूम बुक कर सकते है.
Apna Ghar App Download कैसे करें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store App खोलें.
इसके सर्च बार में Apna Ghar App टाइप करके सर्च करें.

- अब आपकी स्क्रीन पर Apna Ghar App आ जाएगा.
- यहाँ पर आप इंस्टोल करें पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल फ़ोन में Apna Ghar App Download हो जाएगा.
Apna Ghar App Download Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.clappia.vishramgreh&hl=hi
अपना घर एप्प से रूम की बुकिंग कैसे करें
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से Apna Ghar App को Download करें.
- ऐप इंस्टॉल करने के बाद, अपने मोबाइल नंबर से Login करें.
- मोबाइल नंबर दर्ज करने पर आपको एक OTP मिलेगा उसे सबमिट करें.
- सबमिट करते ही आप ऐप के होम पेज पर पहुंच जाएंगे.

- अब आप अपनी लोकेशन डालकर घर की खोज शुरू करें.
- जगह पसंद आने पर बुकिंग करें और UPI के जरिए पेमेंट करें.
दोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल में अपना घर योजना 2025, कैसे करें बुकिंग, Apna Ghar Yojana App Download से जुडी जानकारी को बताया है जिससे आप आसानी से अपना घर एप्प डाउनलोड करके रूम बुक कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई अपना घर योजना से जुडी जानकारी पसद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.