अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना 2025 | ऑनलाइन आवेदन, पात्रता जानकारी, स्टेटस व लाभार्थी सूची - Antyodaya Anna Yojana Ration Card (AAY) Form PDF

by: Lalchand » Published: 2025-09-26

Antyodaya Anna Yojana Form PDF - नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आपके लिए में लेकर आया हूँ केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना 2025 के बारे में पूरी जानकारी, जिससे आपके मन में अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना 2025 को लेकर के जो भी सवाल आ रहा है, उन सभी सवालों के जवाब इस एक आर्टिकल में मिल जायेगें. अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना 2025 को केंद्र सरकार द्वारा उन गरीब परिवारों के लिए शुरू किया गया है जिनके पास आय का कोई संसाधन नही है.

Antyodaya Anna Yojana

जैसा हम सभी जानते है की आज भी हमारे भारत के बहुत से नागरिक अपनी आय का स्थिर साधन ना होने के कारण अपने लिए राशन भी नहीं खरीद पाते है ऐसे परिवारों को अब अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना 2025 के तहत शामिल करके हर महीने 35 किलो मुफ्त राशन दिया जायेगा, जिसमे 20 किलो गेहूं 2 रुपये प्रति किलोग्राम और 15 किलो चावल 3 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से दिए जायेगे.

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना 2025 क्या है ?

भारत सरकार द्वारा देश में विधवाओं या असाध्य रूप से बीमार व्यक्तियों या विकलांग व्यक्तियों या 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों या एकल महिलाओं या एकल पुरुषों के नेतृत्व वाले परिवारों को, जिनके पास निर्वाह या सामाजिक समर्थन का कोई सुनिश्चित साधन नहीं है ऐसे परिवारों को मामूली से पैसो में राशन सामग्री उपलब्ध करवाने के उदेश्य से अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना 2025 को शुरू किया गया है. 

केंद्र सरकार ने Antyodaya Anna Yojana को 25 दिसंबर 2000 को खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था.. सरकार द्वारा अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना के तहत सभी लाभार्थियों को एक अंत्योदय राशन कार्ड प्रदान किया जाएगा. इस राशन कार्ड के माध्यम से योजना के लाभार्थी 35 किलो राशन जिसमें 20 किलो के हो एवं 15 किलो चावल हर महिने प्राप्त कर सकते है. 

Antyodaya Anna Yojana Ration Card (AAY) - Key Details

योजना का नामअन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना 2025
इनके द्वारा शुरू की गईखाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा
कब शुरू की गई25 दिसंबर 2000
उदेश्यगरीब परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाना
लाभार्थीगरीब और बीपीएल सूचि में शामिल परिवार
लाभ35 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति माह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों
आवेदन फॉर्म PDFDownload PDF
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nfsa.gov.in/

Antyodaya Anna Yojana Ration Card (AAY) का उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा देश के गरीब और बीपीएल सूचि में शामिल ऐसे परिवार जिनके पास आय का कोई संसाधन नही है उन्हें हर महीने खाद्य सामग्री मुहैया करवाने की उदेश्य से अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना राशन कार्ड जारी करती है. अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना के तहत भूमिहीन कृषि मजदूर, सीमांत किसान, ग्रामीण कारीगर / शिल्पकार जैसे कुम्हार, चर्मकार, बुनकर, लोहार, बढ़ई, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले और अनौपचारिक क्षेत्र में दैनिक आधार पर अपनी आजीविका कमाने वाले व्यक्ति जैसे कुली, कुली, रिक्शा चालक, हाथ गाड़ी खींचने वाले, फल और फूल विक्रेता, सपेरे, कूड़ा बीनने वाले, मोची, निराश्रित और ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में अन्य समान श्रेणियां की गई है. 

भारत सरकार ने अंत्योदय अन्न योजना के तीसरे विस्तार के तहत महाराष्ट्र राज्य को 521500 लाभार्थियों का लक्ष्य दिया है. इसी के साथ केंद्र सरकार ने Antyodaya Anna Yojana के तहत सभी राज्यों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कोई भी दिव्यांग या अत्यंत गरीब परिवार इस योजना से वंचित ना रह सके एवं उन्हें आसानी से उनका भोजन मिल सके. अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना 2025 के तहत लाभार्थियों को हर माह प्रति परिवार 35 किलो अनाज प्रदान किया जाएगा.

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना 2025 के लिए पात्रता व शर्ते 

अगर आप भी अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना के तहत AAY Ration Card प्राप्त करना चाहते है तो ऐसे में आपको भारत सरकार द्वारा इसके लिए निर्धारित की गई पात्रता मापदंड की शर्तो को पूरा करना होगा, जो इस प्रकार से है.

  • भूमिहीन कृषि मजदूर, सीमांत किसान, ग्रामीण कारीगर / शिल्पकार जैसे कुम्हार, चर्मकार, बुनकर, लोहार, बढ़ई, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले और अनौपचारिक क्षेत्र में दैनिक आधार पर अपनी आजीविका कमाने वाले व्यक्ति जैसे कुली, कुली, रिक्शा चालक, हाथ गाड़ी खींचने वाले, फल और फूल विक्रेता, सपेरे, कूड़ा बीनने वाले, मोची, निराश्रित और ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में अन्य समान श्रेणियां की गई है.
  • 60 वर्ष या उससे अधिक आयु की विधवाओं या बीमार व्यक्तियों / विकलांगों / विकलांगों के परिवार जिनके पास निर्वाह या सामाजिक सहायता का कोई सुनिश्चित साधन नहीं है.
  • ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र के गरीब और बीपीएल सूचि में शामिल परिवार Antyodaya Anna Yojana Ration Card (AAY) के लिए पात्र होगें.

Antyodaya Anna Yojana 2025 के शहरी क्षेत्र के लाभार्थी

  • 15000 तक की वार्षिक आय मिलने वाले परिवार
  • झुग्गियों में रहने वाले लोग
  • दैनिक वेतन भोगी जैसे की रिक्शा चालक
  • फुटपाथ ऊपर फल और फूल बेचने वाले
  • घरेलू नौकर
  • निर्माण श्रमिक
  • विधवा या विकलांग
  • स्नेक चार्मर
  • रैग पिकर
  • कॉबलर

अंत्योदय अन्न योजना के ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी

  • 15000 तक की वार्षिक आय मिलने वाले परिवार
  • शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति
  • निरीक्षक विधवा
  • वृद्धावस्था पेंशन धारी
  • छोटे और सीमांत किसान
  • भूमिहीन खेतिहर मजदूर
  • ग्रामीण कारीगर या शिल्पकार जैसे कुमार, बुनकर, लोहार, बढ़ाई और झुग्गीवासी

Required Documents for Antyodaya Anna Yojana

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • संबंधित पटवारी द्वारा जारी किया लाभार्थी का आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक के इस आशय का एक हलफनामा कि उसने पहले कोई राशन कार्ड धारण नहीं किया है
  • अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना हेतु आवेदन पत्र 

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया / Antyodaya Anna Yojana Apply Online

अगर आप भी Antyodaya Anna Yojana Ration Card के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दूँ, आप अपने नजदीकी राशन कार्यालय पर जाएं, जहाँ से आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है इसके आलावा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने राज्य की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए नागरिक कॉर्नर मेनू से सेवा टैब में उपलब्ध राशन कार्ड प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से आवेदन करें.

Antyodaya Anna Yojana Ration Card Online Application

  • सबसे पहले आपको खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आयेगा. जो इस तरह से दिखाई देगा.
Antyodaya Anna Yojana

  • होम पेज पर दिए गए "Application Forms" के लिंक पर क्लिक करें, यहाँ से अंत्योदय अन्न योजना हेतु आवेदन पत्र PDF Download करके प्र्रिंत आउट निकालें.
  • अब इस आवेदन पत्र में पूछे गए सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पता, आय, मोबाइल नंबर आदि सही तरीके से भरे.
  • सभी जानकारी भरने के बाद इस आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करें.
  • अब इस आवेदन फॉर्म को संबंधित विभाग में जाकर जमा करवा दें.
  • विभाग के अधिकारी द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी और एक निर्णय लिया जाएगा कि वह इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए आपको पात्र मानता है या नहीं.
  • योजना के तहत एक बार आवेदन करने के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति एवं लाभार्थी सूची में अपना नाम भी देख सकते हैं.

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना राशन कार्ड कैसे बनाएं 

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जाना होगा. 
  • कार्यालय में जाने के बाद यहाँ से अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा.
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरें.
  • आवेदन फॉर्म के साथ में सभी जरुरी दस्तावेज की कॉपी को अटेच करें.
  • अब आवेदन फॉर्म को विभाग के कार्यालय में जमा करवा देना है.
  • इसके बाद आपके आवेदन की जाँच में पात्र होने पर आपका अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना के तहत राशन कार्ड जारी कर दिया जायेगा.

Antyodaya Anna Yojana State Wise List Official Website & Apply Link

आंध्र प्रदेशयहाँ क्लिक करे
बिहारयहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़यहाँ क्लिक करे
दिल्लीयहाँ क्लिक करे
गुजरातयहाँ क्लिक करे
हरियाणायहाँ क्लिक करे
हिमाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करे
जम्मू कश्मीरयहाँ क्लिक करे
झारखण्डयहाँ क्लिक करे
कर्नाटकयहाँ क्लिक करे
केरलायहाँ क्लिक करे
मध्य प्रदेशयहाँ क्लिक करे
महाराष्ट्रयहाँ क्लिक करे
ओडिशायहाँ क्लिक करे
पंजाबयहाँ क्लिक करे
राजस्थानयहाँ क्लिक करे
तमिलनाडुयहाँ क्लिक करे
उत्तर प्रदेशयहाँ क्लिक करे
उत्तराखंडयहाँ क्लिक करे
वेस्ट बंगालयहाँ क्लिक करे

Antyodaya Anna Yojana, अंत्योदय अन्न योजना 2000, अंत्योदय अन्न योजना pdf, अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड, अंत्योदय अन्न योजना कब शुरू हुई, अंत्योदय अन्न योजना महाराष्ट्र, अंत्योदय योजना 1977, अंत्योदय अन्न योजना मराठी माहिती, अंत्योदय योजना राजस्थान, Antyodaya Anna Yojana pdf, Antyodaya Anna Yojana Ration Card, Antyodaya Anna Yojana Maharashtra, Antyodaya Yojana Rajasthan,