आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी 2025 - Anganwadi Workers Salary 2025

by: Lalchand » Published: 2025-10-04

Anganwadi Workers Salary 2025 - नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी अपने राज्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलने वाली सैलरी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर आये है क्योंकि 2025 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा हाल ही में की गई घोषणाओं के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक वेतन पहले की तुलना में काफी बढ़ाया गया है.

Anganwadi Workers Salary 2025

पहले हर महीने सैलरी 10,000 रूपये थी, वहीं अब सितंबर 2025 से इसे बढ़ाकर 13,500 रूपये प्रति माह कर दिया गया है. राज्य और भूमिका के आधार पर वेतन 8,000 से 15,000 रूपये तक तय किया गया है, जबकि कुछ राज्यों ने इससे भी अधिक बढ़ोतरी की है. खासकर गुजरात में 1 अप्रैल 2025 से anganwadi karyakarta ki salary को 24,800 रूपये हर महीने कार दी गई है, जो देशभर में सबसे अधिक है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी 2025

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर महीने सरकार द्वारा एक निधारित सैलरी / वेतन दिया जाता है लेकिन सभी राज्यों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी एक सम्मान नही है सभी राज्यों में लगभग सैलरी कम और ज्यादा है. वर्तमान में मिल रहें आंकड़ो के अनुसार गुजरात राज्य में सबसे ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी 24,800 हर महीने दी जाती है. अगर अलग-अलग राज्यों की बात करें तो बिहार में आंगनवाड़ी सेविका को 7000 प्रति माह मिलता है, जबकि मध्य प्रदेश में यह वेतन 13,000 है.

मेघालय की बात करें तो वहां कार्यकर्ताओं को 11,500 का मासिक वेतन मिलता है. तमिलनाडु में शुरुआती साल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 7700 तय किया गया है. इन आंकड़ों से साफ है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतनमान राज्यों के हिसाब से अलग-अलग है, लेकिन 2025 में हुए बदलाव ने उनके आर्थिक स्तर में काफी सुधार किया है. आपको इस आर्टिकल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी 2025, anganwadi karyakarta salary 2025, Anganwadi Workers Salary 2025 State Wise के बारे में बताया गया है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी 2025 Gujarat

गुजरात राज्य में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं को मिलने वाले न्यूनतम मासिक वेतन की राशि को दोगुनी से ज्यादा कर दिया है. अदालत ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का न्यूनतम वेतन 10 हजार रुपए महीने से बढ़ाकर 24,800 रुपए कर दिया, वहीं सहायिकाओं का वेतन 5,500 रुपए से बढ़ाकर 20,300 रुपए कर दिया है. यानी अब इन कर्मचारियों को इससे कम वेतन नहीं मिलेगा. इस दौरान कोर्ट ने वेतन में 100 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी की है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी 2025 Rajasthan

राजस्थान सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका एवं साथिन के मानदेय में, वर्ष 2024 एवं 2025 में 10-10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.

  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता: 10,000 - 11,000 रुपये प्रति माह 
  • मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता: 6,500 - 7,000 रुपये प्रति माह
  • आंगनवाड़ी हेल्पर (सहायिका): 5,000 - 5,500 रुपये प्रति माह
  • आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक (यदि भर्ती किया गया हो): 20,000 - 25,000 रुपये प्रति माह (लगभग, राज्य-स्तरीय वेतन मैट्रिक्स के आधार पर)

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी 2025 Haryana

हरियाणा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 750 और सहायिकाओं के मानदेय में 400 रुपये मासिक की बढ़ोतरी की गई है. 10 वर्ष का अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 14 हजार 750 रुपये, 10 वर्ष से कम अनुभव वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 13 हजार 250 रुपये और सहायक को 7900 रुपये मानदेय दिया जाएगा.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी 2025 Bihar

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है. आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 7000 रुपये से बढ़ाकर 9000 रुपये और सहायिकाओं का मानदेय 4000 रुपये से बढ़ाकर 4500 रुपये करने का निर्णय लिया गया है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी 2025 Uttarakhand

उत्तराखंड आंगनवाड़ी सहायिका का वेतन प्रति माह 4,500 रुपये प्रति माह है और 2025 में कार्यकर्ता का वेतन प्रति माह 7,500 रुपये प्रति माह है. हालांकि, दूसरे सूत्र के अनुसार वेतन 8,000 से 12,000 रुपये के बीच हो सकता है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी 2025 छत्तीसगढ़ (CG)

छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10,000 रूपये का मानदेय मिलता है, जबकि मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 7,500 और सहायिकाओं को 5,000 रूपये का मासिक मानदेय मिलता है. यह सैलरी सीधे उनके बैंक खातों में ऑनलाइन भुगतान किया जाता है

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी 2025 उत्तर प्रदेश (UP)

उत्तर प्रदेश में एक आंगनवाड़ी सहायिका को लगभग 3,500 से 4,000 रुपये का मासिक मानदेय मिलता है. वहीं इसके अलावा उन्हें कई अन्य तरह की सुविधाएं भी दी जाती हैं. कार्यकर्ताओं को मिलने वाली सैलरी का भुगतान हर महीने सीधे उनके बैंक खाते में कार दिया जाता है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी 2025 मध्य प्रदेश (MP)

मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी हर महीने लगभग 11,500 से शुरू होती है और इसमें सरकार समय समय पर वृद्धि करती है, जबकि सहायिका को लगभग 7,000 का मासिक मानदेय मिलता है. इसके अतिरिक्त, कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन काम करने पर प्रोत्साहन राशि भी मिल सकती है, जिससे उनका कुल वेतन बढ़ सकता है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी 2025 Punjab

पंजाब में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वर्तमान में लगभग 10,500 रूपये का मासिक मानदेय मिलता है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के अनुदान शामिल होते हैं. यह मानदेय एक निश्चित वेतन नहीं है बल्कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है, जिसके अनुसार मासिक भुगतान तय होता है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी 2025 Maharashtra

महाराष्ट्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 7700 रुपये से 24,200 रुपये तक का वेतन मिलता है, जो वेतन स्तर 4 है. मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 5700 रुपये से 18000 रुपये (स्तर 3) के बीच वेतन मिलता है. आंगनवाड़ी सहायकों को 4100 रुपये से 12500 रुपये (स्तर 2) के बीच वेतन मिलता है. मासिक वेतन के साथ कुछ अतिरिक्त लाभ और भत्ते भी मिलते हैं.

Anganwadi Worker Salary 2025 In Odisha

In Odisha, Anganwadi workers get a salary of ₹10,000 per month, Mini Anganwadi workers get ₹7,250 per month and Anganwadi helpers get ₹5,000 per month.

Anganwadi Workers Salary 2025 Assam

In Assam, Anganwadi workers are set to receive a pay raise, with some sources suggesting the salary will rise from ₹10,000 to ₹13,500 per month from September 2025. While the exact figure for 2025 may vary, in the recent past, the monthly remuneration of an Anganwadi worker in Assam was around ₹6,500.

Anganwadi Worker Salary 2025 In Karnataka

In Karnataka, the monthly honorarium for Anganwadi workers ranges from ₹8,000-₹14,000, and for a helper, it ranges from ₹4,000-₹6,000. They were protesting in early 2025 demanding a minimum salary of ₹25,000, while their current salaries are very low and vary depending on the role and location.

Anganwadi Worker Salary 2025 In Meghalaya

In Meghalaya, the total monthly income of an Anganwadi worker in 2025 will be ₹13,000, which includes a central government honorarium of ₹11,500 and an additional state honorarium of ₹1,500.

Anganwadi Worker Salary 2025 In West Bengal

Anganwadi workers in West Bengal can earn a monthly salary between ₹8,000 and ₹12,000, while Anganwadi helpers can earn around ₹4,500 to ₹6,000. Supervisors' salaries range from approximately ₹12,000 to ₹25,000 per month. These figures include state-level honorarium, which excludes any allowances, bonuses, or potential future salary increases.

Anganwadi Worker Salary 2025, Central government News of Anganwadi workers salary 2025, Anganwadi worker salary 2025 punjab, Anganwadi Salary per month, Central Government news of Anganwadi workers salary 2025 pdf, Latest News of Anganwadi workers salary, Central government News of Anganwadi workers salary per month, Anganwadi worker salary 2025 in west bengal, Anganwadi Worker salary in Gujarat 2025, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी 2025, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी कितनी होती है,