Agniveer Bharti 2026 Online Form, Last Date, Age Limit, Notification PDF - अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

by: Lalchand » Published: 2025-08-08

Agniveer Bharti 2026 Online Form - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी आर्मी में जाना चाहते है और अब 2026 में आने वाली नई Agniveer Bharti 2026 का इंतजार कर रहें है तो में आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताउगा, की Ab agniveer bharti kab aayegi 2026. आर्मी भर्ती 2026 के लिए भारतीय सेना भर्ती कार्यालय द्वारा अब फरवरी के लास्ट सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में Notification जारी किया जायेगा.

Agniveer Bharti 2026

यानि अब आगे Agniveer Bharti 2026 के लिए आपको काफी लंबे समय का इंतजार करना होगा, क्योंकि हर साल अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026 का अधिकारिक अधिसूचना मार्च में जारी की जाती है इस बार भी अग्निवीर भर्ती के लिए 11 मार्च को नोटिफिकेशन जारी हुआ था. आर्मी भर्ती 2026 का एग्जाम जुलाई में होता है और इसके बाद अगस्त या सितम्बर में फिजिकल की प्रकिया पूरी की जाती है. 

Agniveer Bharti 2026 Notification Date

आर्मी अग्निवीर भर्ती 2026 के लिए सेना भर्ती कार्यालय द्वारा अपनी अधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx पर नोटिफिकेशन जारी किया जाता है. Agniveer Bharti 2026 Notification PDF अब फरवरी के लास्ट सप्ताह में या मार्च के पहले सप्ताह के बिच जारी किया जायेगा. भारतीय अग्निवीर सेना भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर ट्रेड्समैन और सोल्जर टेक्निकल जैसे विभिन्न पदों के लिए Agniveer Bharti 2026 Notification PDF अब मार्च 2026 में जारी किया जायेगा.

Join Indian Army Portal 2025 Login | Registration | Results and Notification @joinindianarmy.nic.in 2025 - ज्वाइन इंडियन आर्मी

Join Indian Army Portal 2025 Login | Registration | Results and Notification @joinindianarmy.nic.in 2025 - ज्वाइन इंडियन आर्मी

joinindianarmy.nic.in Online Form 2026 - Key Details

DepartmentJoin Indian Army
Scheme NameAgnipath scheme
Job LocationAll India
Notification DateMarch 2026
Online Form DateMarch 2026
Online Form Last DateApril 2026
Application ModeOnline 
Application Fee-----
Official Websitehttps://joinindianarmy.nic.in/

Agniveer Army Recruitment 2026

आर्मी भर्ती 2026 के लिए Join Indian Army की अधिकारिक वेबसाइट पर मार्च 2026 को Notification PDF जारी किया जायेगा. इसके बाद आप Agniveer Bharti 2026 Notification में दी गई योग्यता को पूरा करने वाले सभी उम्मीदवार Army Bharti 2026 के लिए निर्धारित तारीख के बिच में Join Indian Army की वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है.

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना 2025 : अप्लाई ऑनलाइन, लाभ, दस्तावेज व पात्रता जानें - PM Vidyalaxmi Yojana Portal Online Registration

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना 2025 : अप्लाई ऑनलाइन, लाभ, दस्तावेज व पात्रता जानें - PM Vidyalaxmi Yojana Portal Online Registration

Agniveer Army Bharti 2026 Notification

Join indian Army की ऑफिसियल वेबसाइट पर मार्च को जारी Agniveer Army Bharti 2026 Notification जारी किया जायेगा, इसमें Agniveer General Duty, Soldier Clerk, Soldier Tradesman, Soldier Technical सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार Agniveer Army Bharti 2026 Notification, Vacancy Details, Qualification & Eligibility, Online Apply Form, Selection Process, Age Limit, Admit Card, Result, Merit List और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है.

Indian Army Agniveer Bharti 2026 Eligibility Criteria

अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026 के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के लिए सेना भर्ती मुख्यालय द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है, जो निम्नानुसार है:

  • General Duty: अभ्यर्थी को कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसमें सभी विषयों में न्यूनतम 33% अंक और कुल मिलाकर कम से कम 45% अंक होना अनिवार्य है.
  • Soldier Clerk: अभ्यर्थी को न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • Soldier Tradesman: अभ्यर्थी को न्यूनतम 8वीं या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • Soldier Technical: अभ्यर्थी को न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

Army Bharti 2026 Education Qualification In Hindi

अगनिवीर सेना भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभियार्थी को बता दे की सेना भर्ती मुख्यालय की और से अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग (शैक्षणिक योग्यता) योग्यता रखी गई है, जो निम्न प्रकार से है. GD “जनरल ड्यूटी” के लिए अभियार्थी के पास कम से कम सभी विषयों मे 33% अंक होना जरूरी है, और कम से कम 45% अंक के साथ कक्षा 10 वी पास होना जरूरी है.

Berojgari Bhatta Yojana 2025 Online Registration : Last Date | Official Website - बेरोजगारी भत्ता योजना उत्तर प्रदेश

Berojgari Bhatta Yojana 2025 Online Registration : Last Date | Official Website - बेरोजगारी भत्ता योजना उत्तर प्रदेश

  • General Duty- Minimum – 10th Pass
  • Soldier Clerk- Minimum – 12th Pass
  • Soldier Tradesman- Minimum – 10,8th Pass
  • Soldier Technical- Minimum – 12th Pass

Agniveer Army Bharti 2026 Age Limit

अगनिवीर आर्मी भर्ती 2026 के लिए अभियार्थी की आयु सीमा कम से कम 17.5 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक रखी गई है, और सेना भर्ती 2026 के लिए GD को छोड़ कर अन्य पदों के लिए आयु सीमा को बढ़ाया जा सकता है.

  • General Duty- Minimum – 17.5 Years, Maximum – 21 Years
  • Soldier Clerk- Minimum – 17.5 Years, Maximum – 21 Years
  • Soldier Tradesman- Minimum – 17.5 Years, Maximum – 21 Years
  • Soldier Technical- Minimum – 17.5 Years, Maximum – 21 Years

Army Bharti 2026 Height and Chest

आर्मी भर्ती 2026 के लिए अलग-अलग क्षेत्र के अनुसार लंबाई और चेस्ट मे छूट भी सेना भर्ती की और से दी जा रही है, जो की इस प्रकार से है, जिन के बारे मे भी जानकारी को देखें.

  • Agniveer General Duty – Height-170 CM, Chest- 77 To 82
  • Agniveer Technical – Height-170 CM, Chest- 77 To 82
  • Agniveer Clerk/Store Keeper Technical – Height-162 CM, Chest- 77 To 82
  • Agniveer Tradesmen 10 Th & 8th Pass – Height-170 CM, Chest- 77 To 82

Selection Process Army Recruitment 2026

Rajasthan Agniveer Army Bharti 2026 Notification के अनुसार Selection Process (चयन प्रकीरिया) के लिए कई चरणों से गुजरना होगा जो की नोटिफिकेशन के अनुसार लिखित परीक्षा के आधार पर अभियार्थी का चयन किया जाएगा.

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व दस्तावेज जानें - PM Vikas Bharat Rozgar Yojana Apply Online

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व दस्तावेज जानें - PM Vikas Bharat Rozgar Yojana Apply Online

  • Written Exam
  • Physical Test
  • Medical Test
  • Final Merit List
  • Document Verification

Agniveer Army Recruitment 2026 Apply Online - Step By Step Process

Agniveer Army Recruitment 2026

  • अगर आपने पहले से पंजीकरण किया है, तो यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
  • अगर आप नए उम्मीदवार हैं और पहले पंजीकरण नहीं किया है, तो "रजिस्ट्रेशन" विकल्प पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को सही और ध्यानपूर्वक भरें.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद, लॉगिन करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
  • अपने फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
  • निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा. 

Agniveer Bharti 2026 - अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए में आपको आगे लिंक दे रहा हूँ, यहाँ पर आपको अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026 के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने और भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी जानकारी को बताया गया है. - Click Hare

Agniveer Army Bharti 2026 Notification PDF State Wise

State Wise NamePDF Link
राजस्थान अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
उत्तर प्रदेश अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
पंजाब अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
हरियाणा अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
मध्यप्रदेश अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
हिमाचल प्रदेश अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
उत्तराखंड अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
पश्चिम बंगाल अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
बिहार अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
छत्तीसगढ़ अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
आंध्रप्रदेश अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
तमिलनाडु अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
तेलंगाना अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
महाराष्ट्र अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
गुजरात अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
ओडिशा अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
मिजोरम अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
मेघालय अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
त्रिपुरा अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
असम अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
सिक्किम अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
दिल्ली कैंट अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
झारखंड अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
कर्नाटक अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification
केरल अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026Notification

Agniveer Bharti 2026 Online Form - FAQ's

2026 में आर्मी भर्ती कब आएगी?

आर्मी भर्ती 2026 के लिए अधिकारिक अधिसूचना मार्च 2026 के पहले या दुसरे सप्ताह में जारी की जाएगी, इसके बाद अप्रैल के पहले सप्ताह तक आप ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर फॉर्म भर सकेगें.

Agniveer Bharti 2026 Online Form Last Date क्या है ?

अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अप्रैल में 10 से 15 तारीख तक रखी जाएगी.

आर्मी भर्ती 2025 Notification कब आयेगा?

Agniveer Bharti 2026 Notification PDF फरवरी के लास्ट सप्ताह में या मार्च के पहले सप्ताह के बिच जारी किया जायेगा.

आर्मी भर्ती 2026 Age Limit कितनी है? 

आर्मी भर्ती 2026 के ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 17 साल 6 महीने व अधिकतम 21 वर्ष होनी चाहिए.

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, Last Date - PM Scholarship Scheme

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, Last Date - PM Scholarship Scheme

दोस्तों आपको मेने इस आर्टिकल में Agniveer Bharti 2026 Online Form, Last Date, Age Limit, Notification PDF,अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें आदि से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026 ऑनलाइन फॉर्म भर सकेगें. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई अग्निवीर आर्मी भर्ती 2026 से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

अग्निवीर सेना भर्ती 2025, Agniveer bharti kab aayegi 2026, Agniveer ki bharti kab niklegi 2026, 2026 mein agniveer bharti kab aaegi, अग्निवीर सेना भर्ती 2026 परीक्षा तिथि, आर्मी अग्निवीर भर्ती 2026 सरकारी रिजल्ट, Army agniveer 2026 kitni vacancy hai, Army ki vacancy kab niklegi 2026, Agniveer Bharti 2026 Online Form, आर्मी भर्ती 2026 Age Limit, आर्मी भर्ती 2026, आर्मी भर्ती 2025 Notification, Agniveer Bharti 2026 Online Form, Army Recruitment 2026 Age Limit, Army Recruitment 2026, Army Recruitment 2025 Notification,