आयकर गणना प्रपत्र 2025-26 PDF Download - Aayakar Ganna Form In Hindi 2025-26 PDF

by: Lalchand » Published: 2025-10-06

Aayakar Ganna Form In Hindi 2025-26 PDF Download - नमस्कार दोस्तों, भारत में हर सरकारी कर्मचारी को अपनी आय और देय कर (Income Tax) की गणना के लिए यह प्रपत्र भरना आवश्यक होता है, यह प्रपत्र हर वित्तीय वर्ष में फरवरी माह के आसपास भरा और विभाग को जमा कराया जाता है. अगर आप भी एक सरकारी कर्मचारी है और आप आयकर गणना प्रपत्र 2025-26 PDF Download करना चाहते है तो आपको मेने इस लेख में आयकर गणना प्रपत्र 2025-26 PDF Download करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है.

Aayakar Ganna Form In Hindi

जिससे आपको आयकर गणना प्रपत्र विभाग को भेजने में कोई समस्या नहीं आयेगी, लेकिन आपको बता दूँ, आयकर प्रपत्र उन सभी कर्मचारियों द्वारा दिया जाता है जो सरकार को वार्षिक कर देती है. इस लेख में आपको आयकर गणना प्रपत्र 2025-26 PDF Download कैसे करें, आयकर गणना प्रपत्र कैसे भरें, आवश्यक दस्तावेज आदि से जुडी पूरी जानकारी को बताने वाला हूँ.

आयकर गणना प्रपत्र PDF 2025-26

आयकर गणना प्रपत्र 2025-26 एक सरकारी फॉर्म है जिसे हर सरकारी कर्मचारी अपनी वार्षिक आय और देय कर की गणना के लिए भरता है. इस फॉर्म में कर्मचारी की कुल आय, कटौतियाँ और कर योग्य आय की जानकारी होती है. यह फॉर्म फरवरी माह में इनकम टैक्स विभाग को जमा किया जाता है. अगर आप भी सरकारी कर्मचारी है और आपने अभी तक सरकार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को आयकर गणना प्रपत्र नहीं दिया है तो आप आयकर गणना प्रपत्र 2025-26 PDF Download कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में आयकर जमा करवा सकते हैं.

नियोजक नियोजन प्रमाण पत्र फॉर्म PDF Download | Niyojak Niyojan Praman Patra PDF Download

नियोजक नियोजन प्रमाण पत्र फॉर्म PDF Download | Niyojak Niyojan Praman Patra PDF Download

Sarpanch Charitra Praman Patra PDF Download - सरपंच चरित्र प्रमाण पत्र PDF Download करें

Sarpanch Charitra Praman Patra PDF Download - सरपंच चरित्र प्रमाण पत्र PDF Download करें

Aayakar Ganna Form In Hindi 2025-26 PDF

Aayakar Ganna Form In Hindi 2025-26 PDF

Aayakar Ganna Form In Hindi 2025-26 PDF Download - Key Details

Form NameIncome Tax Computation Form
Form PDF In HindiDownload PDF
Form PDF In EnglishDownload PDF
Form TypePDF Format
Form Size429 KB
Department NameIncome Tax Department
EmployeeAll Government Employees
Calculation of Income TaxAnnually (February)

आयकर गणना प्रपत्र में किन जानकारियों की आवश्यकता होती है?

  • करदाता का नाम और पता - पूरा नाम, कार्यालय का नाम, विभाग, और वर्तमान पता
  • कुल वार्षिक आय - वेतन, भत्ते, बोनस, अन्य आय स्रोत आदि को मिलाकर
  • कर योग्य आय (Taxable Income) - छूट और कटौतियों के बाद बची हुई आय
  • आयकर की गणना (Income Tax Calculation) - नियमों के अनुसार देय कर की गणना)
  • भुगतान की जानकारी (Payment Details) - कितना कर जमा किया गया है, भुगतान की तारीख और रसीद नंबर

आयकर गणना प्रपत्र कैसे भरें? / How to Fill Aayakar Ganna Form 2025-26

  • सबसे पहले ऊपर दिए लिंक से आयकर गणना प्रपत्र 2025-26 PDF Download करें और प्रिंट आउट निकालें.
  • अब आवेदन फॉर्म में अपने व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, पता, PAN नंबर और विभाग का नाम भरें.
  • अब आवेदन फॉर्म में वेतन विवरण, अन्य आय और कुल आय आदि की जानकारी दर्ज करें.
  • अब आवेदन फॉर्म में धारा 80C, 80D, HRA जैसी कटौतियाँ (Deductions) जोड़ें.
  • इसके बाद अब कुल कर योग्य आय की गणना करें.
  • आयकर की गणना निर्धारित स्लैब के अनुसार करें.
  • हस्ताक्षर करके फॉर्म को विभाग या DDO कार्यालय में जमा करें.

आयकर गणना प्रपत्र कब जमा करें?

आयकर गणना प्रपत्र हर साल फरवरी महीने में जमा किया जाता है ताकि विभाग मार्च तक केतनाव से पहले आपके कर का आकलन कर सके. यदि फॉर्म समय पर नहीं दिया गया तो टैक्स डिडक्शन में त्रुटि या पेनल्टी लग सकती है.

ग्राम पंचायत का बजट कैसे चेक करें - Gram Panchayat Ka Budget Kaise Check Kare

ग्राम पंचायत का बजट कैसे चेक करें - Gram Panchayat Ka Budget Kaise Check Kare

Pm Kisan Yojana 21st installment Date - पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त कब आएगी

Pm Kisan Yojana 21st installment Date - पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त कब आएगी

Aayakar Ganna Form In Hindi 2025-26 PDF Download - Link

DocumentsLinks
Aayakar Ganna Form 2025-26 PDF In HindiDownload Hare
Aayakar Ganna Form 2025-26 PDF In EnglishDownload Hare

आयकर गणना प्रपत्र 2025-26 PDF Download, Aayakar Ganna Form In Hindi 2025-26 PDF Download, Aayakar Ganna Form 2025-26 PDF In Hindi, Aayakar Ganna Form 2025-26 PDF In English, Aayakar Ganna Form In Hindi 2025-26 PDF, आयकर गणना प्रपत्र 2025-26, आयकर गणना प्रपत्र 2025-26 डाउनलोड, आयकर गणना प्रपत्र 2025-26 पीडीऍफ़, Income Tax Calculation Form 2025-26, Income tax calculation form 2025 26 pdf download, Income tax calculator AY 2025-26, Income Tax Calculator AY 2025-26 Excel free Download, Income tax slab for AY 2025-26 pdf, Income tax slab for FY 2025-26, Income tax Calculator AY 2026-27, Income tax calculation form 2025 26 excel free download, Income tax calculation form 2025 26 online